गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 26 वां, सप्ताह (21 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017)

प्रिय पाठको,
  नमस्कार,
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
इस सप्ताह मैने मेरी पुस्तक के अनुसार 200 डीएमए चैक करनी शुरू की तो रैंक 1 से 40 तक के शेयरों की  स्थिति इस प्रकार थी इस पुरी एक्सेल शीट को डाउनलोड करने का पुरा लिंक इसी श्रखंला के पिछे के भागों में किसी भाग में दिया गया है आप एक्सेल शीट में रैकं 1 से 40 तक की  स्थिति देखिये 27 दिसम्बर को ऐसी थी:-
इनमें जो शेयर पीले रंग में दिये हैं वो हम लेकर बेच चुके हैं अब उन पर वापस विचार करने के लिये अगले साल 1 जुलाई 2018 तक इंतजार करना पड़ेगा जब इस पुस्तक का नया संस्करण आयेगा उसमें ये शेयर वापस आते हैं या नहीं किस रैंक पर आते हैं उस समय के के अनुसार इनको वापस लेना है ।
 जो शेयर लाल निशान में है उनमें हमनें रिवर्स ट्रेड कर रखी है ये जब भी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से उपर बंद होगें तब लेगें।
जो शेयर हरे निशान में है वो होल्ड है, 
तो आप देख सकते हैं कि इस सप्ताह रैंक 29 का शेयर आईएफसीआई लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 7.10 प्रतिशत उपर आ गया इसलिये हमने  IFCI Ltd के 225 शेयर 28.60 के भाव पर लेकर Brokeradge सहित 6486.76 का निववेश किया इस ट्रेड बुक में देखिये:-
अब बारी है 27 दिसम्बर की बैलेंस शीट दिखाने की तो ये देखिये  अभी भी 8 प्रतिशत लाभ में चल रहे हैं:-

 सादर। आपका 

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 23 वां, 24 वां, 25 वां, सप्ताह (23 नवंबर 2017 से 20 दिसम्बर 2017)

प्रिय पाठको 
जब मैने इस ब्लोग को मासिक अपडेट करने की घोषणा की तब आप लोगों के इतने कमेंट और इतने ई मेल आये की साप्ताहिक अपडेट ही उचित था तथा आपको समझाने व तदानुसार शेयर लेने में आसानी होती थी तथा आपने कहा कि मैं इसे मासिक अपडेट ना करके साप्ताहिक ही रखूं । 
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
आप जानते हैं कि मेरा दिल कितना नाजुक है आपके इस प्यार व स्नेह को देखकर मुझे वापस साप्ताहिक अपडेट जारी रखने पर विवश होना पड़ा है तथा अब में पिछले तीन सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं आगे से  पहले की भांति साप्ताहिक अपडेट होती रहेगी तथा आप साथ में शेयर लेतें हैं ये जानकार मैने निणर्य यह भी लिया है कि मैं बुधवार की शाम से ही इस ब्लोग को साप्ताहिक अपडेट रना प्रारंभ कर दुंगा ताकि रविवार तक इंतजार ही नहीं करना पड़े।
29 नवंबर 2017 को रैंक 33 का शेयर पैट्रोनेट एलएनजी  256 के भाव पर उसकी 200 डीएमए 222.89से 14.85 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमनें 25 शेयर 255.95 के भाव पर लेकर कुल 6447.27 रूपये का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
छह दिसम्बर को हमने Balmer Lawrie & Company कपंनी के 25 शेयर 262.75 के भाव पर लिये क्यों कि रेंक के अनुसार वो अपनी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था। इसी प्रकार 13 दिसम्बर को हिन्डालको व 20 दिसम्बर को आशेक लीलेंड में 6400 रूपये के लगभग का निवेश किया जो आप इन ट्रेड बुक में देख सकते हैंः-

इन तीन सप्ताह की अवधि में हमनें 23 नवबंर को जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक उसकी 200 डीएमए से कम होने के कारण बेचकर रिवर्स ट्रेडिंग कर ली इस ट्रेड बुक में देखिये:-


इसी प्रकार 5 दिसम्बर को जेके टायर व 20 दिसम्बर को बलरामपुर चीनी में रिवर्स ट्रेडिंग कर ली देखियेः-

तो 22 दिसम्बर की बैलेंस शीट देखिये सुखद आश्चर्य है कि अभी भी सीमा 8.16 प्रतिशत लाभ मैं है जा बैंक एफडी से ज्यादा है क्यों कि बैंक में हमें 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलता व पैसे भी एक साथ निवेश करने पड़ते यहां हमनें 96000 रूपये धीरेधीरे 6 माह में निवेश किये हैं तब भी 8.16 प्रतिशत लाभ है बीच में मार्केट टूटा या चढ़ा हमनें कभी चिन्ता नहीं की हम अपने अनुशासन से चलते गये ये लाभ और भी ज्यादा होता यदि हम SAIL में Reverse Trading करने के बाद वापस नुकसान की पूर्ति सहित प्रोफिट बुक करना भुले नहीं होते जैसा कि पिछले अध्यायों में बताया गया है।नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
Balance Sheet:-

आपके उदगार व्यक्त करने का समय आ गया आप कमेंट में आपने विचारों से अवश्य अवगत कराते रहें मैं पुरी कोशिश करता हुं ज्यादा से ज्यादा जबाब देने की, सादर
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 26 वां, सप्ताह (21 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017)

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निर्माण का छठा महिना ( मासिक अपडेट प्रारंभ)

प्रिय साथियो
अभी तक आप पर्याप्त सीख चुके हैं कि मेरी पुस्तक में बताये गये स्टोक्स को शोर्ट टर्म के लिये कैसे खरीदना है अब मेरा मानना है कि आपको महिने में एक बार पुरे महिने के चारों बुधवारों को हमनें कौनसे स्टोक लिये कौनसे स्टोक्स में रिवर्स ट्रेडिंग की तथा कौनसे स्टोक्स में रिवर्स ट्रेडिंग की अपडेट करना ठीक रहेगा।
क्यों कि मैं प्रत्येक रविवार की छुट्टी को इस ब्लोग को अपडेट करने की तैयारी करने लगता हुं तो मैं अन्य रिसर्च रिपोर्ट के प्रकाशन में समय नहीं दे पाता इससे आप लोगों की शिकायतें प्राप्त होती है कि ब्लोग रेगुलर अपडेट नहीं होते।
अतःअब महिने के आखरी रविवार को यानी 31 दिसबंर  2017को पुरे दिसंबर की कहानी एक साथ अपडेट करने से मुझे भी सुविधा रहेगी व आपको भी महिने में एक बार के परिवर्तन जानने में पढनें में भी आनंद आयेगा।
अतः इस ब्लोग पर अपडेट साप्ताहिक के स्थान पर मासिक अपडेट प्रत्येक माह के आखरी रविवार को किया जायेगा हालांकि हम प्रत्येक बुधवार को पहले की भांति शेयर लेते रहेगें पर ब्लोग पर पुरे महिने की कहानी एक साथ देनें से मैं मेरे अन्य ब्लोग अपडेट कर पाउंगा व रिसर्च रिपोर्ट में समय लगा पाउंगा।
सादर।
आपने मेरे नये वीडियो नहीं देखें हो तो देख सकतें हैंः-





सोमवार, 27 नवंबर 2017

शेयर बाजार के बन्दरों की कहानी /सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 22 वां सप्ताह (16 नवंबर 2017 से 22 नवबंर 2017)

यदि आप नये पाठक है आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह निम्न चित्र के अनुसार शेयरों की रेकंवार 200 डीएमए से स्थिति चैक करने पर Rank#8 राजेश एक्सर्पोट का शेयर उसकी 200 डीएमए से 14.70 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था:-

इनमें से जो शेयर हरे रंग में दिखायें हैं वो हमारे पास होल्ड है पीले रंग वाले में हम बेचकर प्रोफिट बुक कर चुके हैं तथा लाल रंग वालों में हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी है।इसलिए इस सप्ताह राजेश एक्सर्पोट के 8 शेयर 761 के भाव पर लेकर 6136.24 का नया निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखिये:-
इस सप्ताह में इतनी सी कहानी बताउंगा तो आपको कुछ नया सीखने का मजा नहीं आयेगा तो इसलिए आपको शेयर बाजार के बन्दरों की कहानी सुनातें हैं।
मेरे पास ऐसे ई-मेल सबसे ज्यादा आते हैं कि महेश सर मैने शेयर XYZ की नेट सेल प्रति शेयर चैक की तो वो 79.70 आयी शेयर XYZ अभी 890.75 पर ट्रेड कर रहा है ऐसा कैसे सभंव है मेरे से गणना में क्या गलती हुयी है?
पहली बात तो आप ये ध्यान रखें कि शेयर की नेट सेल प्रति शेयर 79.70 रूपये है तथा वो इससे नीचे के मूल्य पर ट्रेड  कर रहा है तो इसका अर्थ यह है कि शेयर अडंरवैल्यूड है तथा उपर ट्रेड  कर रहा है तो शेयर ओवरवैल्यूड है पर इसका अर्थ ये कदापि नहीं है कि शेयर उसकी नेट सेल प्रति शेयर से ज्यादा उपर ट्रेड  ही नहीं कर सकता। 
ज्यादातर शेयर जब मार्केट बुल रन में होता है तो तेजी पकड़ लेते हैं तथा ये नेट सेल पर शेयर से कितने भी उपर जा सकते हैं।
ऐसे शेयरों को खरीदते समय आपको मेरी बन्दरों की कहानी याद रखनी है कि आप शेयर खरीदें बन्दर नहीं खरीदें।
तो अब आप बन्दरों की कहानी सुनें।
एक गांव में एक कपंनी का ओफिस खुला उस कपंनी ने ग्राम वालों को कहा "प्रिय ग्राम वासियो हम बंदर के बालों से एक दवाई बनातें हैं इसके लिए बदंर की पीठ के थोडे़ से बाल ही काम में आते हैं आप हमारे को बंदर पकड कर लाकर दो तथा प्रति बंदर 500 रूपये ले लो। ग्राम वालों ने एक दो बंदर पकड़े तथा 500-500 रूपये के हिसाब से कपंनी को दे दिये कपंनी ने इनको एक पिजरें में डाल दिया ।
ग्राम के दूसरे लोगों को भी बिजनेस सरल लगा उन्होनें भी बंदर पकड़-पकड़ के 500 रूपये कमाना चालु कर दिया कपंनी लेती गयी पीठ के थोडे़ से बाल काट कर पिजरें में डालती गयी।
अब बंदर कम पड़ गये कपंनी बोली अब आपको 1000-1000 रूपये बंदर के देगें । ग्राम वालों में लालच बढ़ गया वो सारे काम धंधे छोड़ कर सारे दिन बन्दरों की तलाश करने लगे जैसे आप और मैं शेयरों का तलाश करते हैं। 
जब बंदर लगभग खत्म हो गये तब कपंनी ने कहा आप हमारे से बाल कटे बंदर 1500-1500 में ले लो इनको खिलाओ पिलाओ जब पीठ के बाल वापस उग जाये तब 3000-3000 में आपसे वापस ले लेगें। ग्राम वाले लाईन में लग गये पिजरें में एक-एक बन्दर 1500-1500 देकर ले जाने लग गये। कुछ मेरे जैसे ज्यादा होशियार थे वो तो बोले कंपनी भाग जायेगी इसलिए उन्होने बंदर नहीं लिये ।
परन्तु चमत्कार हो गया 7 दिन बाद कपंनी ने बदरों की पीठ में थोडे़ बाल देखकर वापस 3000-3000 में वो बदंर ले लिये तथा कहा आप इनको 3500-3500 में वापस खरीद लो सात दिन खिलाओ पिलाओ इनके बाल उगाओ अबके हम 5000-5000 में वापस ले लेगें।
अब के मेरे जैसे ज्यादा शयानें भी बन्दर ले गये तथा कपंनी ब्लूचिप थी उसने सबको 5000-5000 देकर बंदर वापस खरीद लिये।
अब कपंनी ने कहा आप चाहें तो 5500-5500 रूपये में बंदर वापस ले सकते हैं सात दिन खिला पिला के बाल उगा के दे देना हम अबके 10000-10000 रूपये देकर वापस लेगें क्योंकि अतंराष्ट्रीय मार्केट में इनके बालों की मांग बहुत बढ़ गयी है।
लोगों में होड़ मच गयी जैसी आज कल डी-मैट खाते खुलवाने की होड़ मची हुयी है कपंनी के बन्दरों का सारा स्टाॅक 5500-5500 रूपये में चला गया। लोग बन्दरों को खुब केले, चने खिला रहे थे रोज उनके बाल चैक कर रहे थे अबके जब बेचने गये तब कपंनी के कार्यालय पर ताला लटक गया था।
तो भाईयों आप चाहे नेट सेल पर शेयर से जितना भी उपर शेयर खरीदना पर बन्दर नहीं ले लेवें इसका ध्यान रखना नहीं तो ऐसे बन्दर वापस नहीं बिकेंगे 
 इस सप्ताह 22 Nov 2017 मार्केट बंद होेेने पर सीमा की बैलेंस शीट देखिये:-


जिन पाठको ने मेरी पुस्तक ” कैसे पहुॅंचा अब्दुल शेयर बाजार में शून्य से शिखर तक ” अभी तक नहीं ली है वो अब छपी हुयी पुस्तक (पेपरबैक संस्करण) 399 रूपये में फ्लीपकार्ट व अमेजन से भी ले सकतें हैं जिसका लिंक हैः-
फ्लीपकार्ट का लिंक:- Kese Pahuncha Abdul Share Bazar Main Shunya Se Shikhar Tak (Hindi Edition)
सादर ।

रविवार, 19 नवंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 20 वां व 21 वां सप्ताह (2 नवंबर 2017 से 15 नवबंर 2017)

यदि आप नये पाठक है आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः- सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया 
1. इस सप्ताह 3 नवम्बर 2017 को जैन इरीगेशन के शेयर वापस 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद हो गये ये शेयर इसलिये हमने पूर्व में हमारे रिवर्स ट्रेडिंग में बेचे हुये 59 शेयर 109.75 के मूल्य पर वापस लेकर ब्रोकरेज सहित 6524.28 का निवेश किया ये नया निवेश नहीं है ये वो शेयर वापस लिये हैं जो हमने रिवर्स ट्रेड कर रखे थे 
ऐसा जैन इरीगेशन में दुसरी बार किया है हम एक बार पहले भी जैन इरीगेशन इसी प्रकार बेचकर वापस ले चुके हैं। 
दरअसल शेयर कितना भी चकमा देकर उपर नीचे जाये पर रिवर्स ट्रेडिंग करने वालों के साथ वो हालत नहीं होगें जो आर कोम वालों के हुये हैं अब मेरे पास ई मेल आना चालु हो गये हैं जैसे महेश सर आर कोम में क्या करें 19000 शेयर 20.36 के भाव पर लिये थे अब 10 का प्राईस हो गया है। ऐसे निवेशक पहली बात तो ये सिद्वान्त मानते होते कि 200 डीएमए के नीचे कोई शेयर खरीदना ही नहीं हैं तो जब आर कोम की 200 डीएमए 26 रूपये के आसपास है तब वो 20.36 पर ये शेयर खरीदते ही नहीं। जिन्होने आर कोम 35 या 40 पर लिये थे वो भी 30 पर जब उसकी 200 डीएमए थी और वो 28 पर बंद हुआ था तब रिवर्स ट्रेड करके बेच कर निकल जाते तो आज 10 रूपये का भाव देखकर उनका खुन नहीं जलता। वैसे आर कोम अभी भी फयूचर एण्ड आॅप्शन में ट्रेड हो रहा है इसलिये हो सकता है इसमें खूब सारी शाॅर्ट पोजीशन बनी हो ये जब शाॅर्ट वाले कवर करेगें तब थोड़ा तेजी इसमें आ भी सकती है। 
जैन इरीगेशन वापस लेने का सबूत इस स्क्रीनशाॅट में देख सकतें हैं आपः- 
2. इस सप्ताह 7 नवबंर 2017 को वो स्थिति आयी जब एमएमटीसी के शेयर में पिछली रिवर्स ट्रेडिंग में हुये नुकसान की पूर्ति करते हुये हमें 20 प्रतिशत मुनाफा हो रहा था मैं आपको सारी कहानी वापस याद दिलाता हुं सबसे पहले हमनें एमएमटीसी 27 जुलाई को 103 शेयर 63 के भाव पर खरीद कर ब्रोकरेज के साथ 6538.12 का निवेश किया था। 
फिर ये शेयर 16 अगस्त 2017 को अपनी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गये तो हमने 56.35 के भाव बेचकर ब्रोकरेज कम करके अपनी बची हुयी राशि 5756.25 वापस ले ली हमने इस बची हुयी राशि का 2.5 महिने तक इस्तेमाल किया। 
तब 30 अक्टूम्बर 2017 को एमएमटीसी का शेयर वापस उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद हो गया तो हमने 66 के मूल्य पर वही 103 शेयर वापस लेकर 6850.17 का निवेश कर दिया अर्थात हमें 6850.17-5756.25 करने पर 1093.92 रूपये का ही नया निवेश करना पड़ा। 
अब हमारा टारगेट क्या था? 
 हमने एमएमटीसी के शेयर बेचकर रिवर्स ट्रेडींग में जो नुकसान किया था वो 6538.12-5756.25 अर्थात 781.17 रूपये का नुकसान हुआ था यदि 103 शेयर होने से प्रतिशेयर नुकसान निकालें तो हमने रिवर्स ट्रेड में 781.17/103= 7.59 रूपये प्रतिशेयर का नुकसान बुक किया था 
अब 66 पर नये शेयर खरीदे तो इनका टारगेट पहले तो 66 का 20 प्रतिशत उपर अर्थात 79.20 प्रतिशेयर बना अब इसमें रिवर्स ट्रेड का नुकसान 7.59 जोड़ने पर अतिंम टारगेट 86.79 बनता है अर्थात ये 66 पर खरीदे शेयर वापस 86.79 में बेचते तो हमें 20 प्रतिशत मुनाफा भी मिलता व रिवर्स ट्रेड में हुआ 781.17 का नुकसान भी वापस मिल जाता। 
हम भाग्यशाली रहे 30 अक्टूम्बर 2017 को वापस खरीदे शेयरों में 8 दिन में ही वो स्थिती आ गयी कि हमें 86.79 से उपर भाव मिल गया यहां 7 नवबंर को शेयर खुला ही 98.80 पर था पर जब तक सीमा ने बेचा भाव 96.70 थे इससे सीमा को 9883.92 रूपये वापस मिल गये अर्थात लगभग 3000 रूपये का फायदा हुआ ये सारा रायता इस स्क्रीनशोट में समझियेः-
 अब कहानी का ज्यादा विस्तार नहीं करूंगा आप भी बोर हो गये होगें। पिछले दो सप्ताहों में नये लिये गये 8 नवबंर 2017 को शेयर रेंक 20 का शेयर ट्राईडेन्ट लिमिटेड 71 शेयर 91.95 के भाव पर लिये तथा 15 नवबंर 2017 को शिपीगं कोरपोरेशन आफ इण्डिया के 72 शेयर 89.70 के मूल्य पर लिये जिसका स्क्रीनशोट देखियेः-
एक बात और भी है जो यहां बतानी है वो ये है कि सुप्रीम पैट्रो के जो हमारे पास 18 शेयर थे उनमें 2 नवबंर की रेकार्ड डेट को 1 रूपया प्रति शेयर से कुल 18 रूपये डीविडेंड मिलेगा जिसको बैलेंस शीट में अभी तक प्राप्त डीविडेंड में शामिल किया जा रहा है क्यों कि बूदं बूंद करके घड़ा भरता है।
अब सीधे 15 नवबंर की बैलेंस शीट आपको दिखायी जा रही है।
अब सीधे 15 नवबंर की बैलेंस शीट आपको दिखायी जा रही हैः- 


जिन भाईयों को ये नहीं पता कि मेरी हिन्दी की नयी पुस्तककैसे पहुँचा अब्दुल शेयर बाजार में शून्य से शिखर तक आ चुकी है वो इस लिंक पर पढेंः-
कैसे पहुँचा अब्दुल शेयर बाजार में शून्य से शिखर तक
Print book link:-
https://pothi.com/pothi/node/192792

Next:-शेयर बाजार के बन्दरों की कहानी /सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 22 वां सप्ताह (16 नवंबर 2017 से 22 नवबंर 2017)

शनिवार, 18 नवंबर 2017

कैसे पहुँचा अब्दुल शेयर बाजार में शून्य से शिखर तक

मेरे सभी पाठकों को ये सूचित करते हुये मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि आखिरकार मेरे आठ महीने के अथक परिश्रम से पूर्ण की गयी मेरी पुस्तक कैसे पहुँचा अब्दुल शेयर बाजार में शून्य से शिखर तक अब पूर्ण होकर अमेजन पर ई बुक के रूप में प्रकाशित हो गयी है।

अमेजन किन्डले ई बुक का लिंकः-
इस पुस्तक को आप अपने मोबाईल पर ई बुक के रूप में पढ़ सकते हैं इसके लिये आपको अपने मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर से अमेजन किन्डले एप डाउनलोड व इन्स्टाल करनी होगी उसके बाद आप अमेजन से किन्डले बुक खरीद सकते हैं।
पुस्तक का विवरणः- पुस्तक में अब्दुल नामक काल्पनिक पात्र के आधार पर ये समझाया गया है कि कैसे आप शेयर बाजार शून्य से शुरू करके उसमें आॅप्शन ट्रेडिंग तक के एक्सपर्ट स्तर तक जा सकते हैं। 164 पेज की ये पुस्तक अभी सिर्फ हिन्दी में ही उपलब्ध है। (English Translation will be publish but it will take time.)

ई बुक संस्करणः- अभी सिर्फ अमेजन से ई बुक संस्करण व पोथी डोट कोम से पैपरबैक संस्करण प्रकाशित हुआ है जो अमेजन के यू.एस., कनाडा, यू.के., जापान, भारत, ईटली सहित सभी देशों के स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है।
अमेजन किन्डले ई बुक का लिंकः-http://amzn.to/2jC9Bk2
अमेरिका में रहने वाले मेरे फोलोवरस के लिये अमेजन का लिंकः-http://amzn.to/2j5pJqg (Price $3.81)
कनाडा के लिये लिंकः- http://amzn.to/2BaaQv7
यू.के. के पाठकों के लिये लिंकः-http://amzn.to/2jEaatP
पेपरबैक संस्करण :- कुछ पाठक अभी भी छपी हुयी पुस्तक ही
पढ़ना चाहतें हैं हालांकि किन्डले एप से फोन पर पुस्तक पढ़ना ज्यादा सुविधाजनक व पेपरबैक से सस्ता भी होता है तथा आप फोन पर होने के कारण अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी पुस्तक पढ़ सकते हैं फिर भी  पेपरबैक चाहने वाले पाठकों कि सुविधा के लिये पोथी.कोम पर ये  पेपरबैक पुस्तक ओनलाईन आर्डर के लिये उपलब्ध हो हो गयी है
Link:-
https://pothi.com/pothi/node/192792
अमेजन फलीपकार्ट व पेटीएम पर पेपरबैक पुस्तक कब से  मिलेगीः- इसमें कम से कम 15 दिन से 30 दिन का समय लग सकता है क्यों कि पुस्तक छपने के बाद रिटेलर तक जायेगी उसमें इतना समय लगेगा।
क्या मैं पुस्तक बेचता हुं?:- मैं सिर्फ पुस्तक का लेखक हुं उसको बेचते अमेजन और पोथी.कोम है इसलिये आपको पुस्तक प्राप्ति से संबधित कोई भी जानकारी के लिये इनकी कस्टमर केयर से बात करनी चाहिये।
पुस्तक का मुल्य क्या हैः- मेरा उद्देश्य आपसे राॅयल्टी कमा कर धनवान बनना नहीं है शेयर बाजार व मेरी नौकरी मेरी आय के प्राथमिक स्त्रोत है इसलिये पुस्तक का पहला मूल्य बिल्कूल मुफ्त रखा है अर्थात यदि आप किन्डले अनलिमिटेड के सब्सक्राईबर हैं तो आप पुस्तक बिल्कुल फ्री में पढ़ सकतें हैं।
दुसरा मूल्य ई बुक का 249 रूपये हैं जिससे आप यदि किन्डले अनलिमिटेड के सब्सक्राईबर नहीं हैं तो ये किन्डले पुस्तक 249 रूपये चुका कर ई बुक के रूप में खरीद सकते हैं। 
कई नये पाठक ई बुक आर्डर करके मुझे ई मेल करते हैं कि अभी तक बुक आयी तो नहीं इसलिये वो कृपया ध्यान रखें कि ई बुक को आप सिर्फ किन्डले या फोन पर ही पढ़ सकते हैं
तीसरा मूल्य पेपरबैक पुस्तक का है जो 399 रूपये है इस मूल्य पर छपी हुयी पुस्तक आप खरीद सकते हैं इसका लिंक पोथी.कोम पर :-
https://pothi.com/pothi/node/192792
कृप्या पुस्तक पढ़ कर आपको कैसी लगी इसका रिव्यू अमेजन पर करना नहीं भुले उससे मुझे खुशी होगी।

रविवार, 12 नवंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 20 वां सप्ताह (2 नवंबर 2017 से 8 नवबंर 2017) Late Update Notice

इस सप्ताह हमने एमएमटीसी के शेयर बेचकर रिवर्स ट्रेडींग में हुये नुकसान की पूर्ति करते हुये 3000 के लगभग मुनाफा कमाया तथा बुधवार को रेंक 20 का शेयर Trident Ltd उसकी 200 डीएमए से 7.28 प्रतिशत उपर होने से उसके नये शेयर खरीदे पर ये सारी कहानी स्क्रीनशोट के साथ व इस सप्ताह की बैलेंस शीट के साथ में अगले सप्ताह एक साथ अपडेट करूंगा क्यों कि जैसा कि आप जानते हैं इस सप्ताह मैं अपनी अब्दुल वाली किताब को फाईनल सपांदित करके प्रकाशित कर रहा हुं इसलिये मैं इसके लग गया तो संपादन का कार्य छुट जायेगा तब तक आप ये मेरा नया विडियो यदि अभी तक नहीं देखा हो तो देख सकते हैं विडियो का सार आखरी भाग में ही है इसलिये पुरा देखने तक कोई निर्णय नहीं लेवें कृपया

सादर।

सोमवार, 6 नवंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 19 वां सप्ताह (26 अक्टूम्बर 2017 से 1 नवबंर 2017)

इस भाग में आपको 26 अक्टूम्बर 2017 से 01 नवम्बर 2017 तक की  कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 25 अक्टूम्बर को स्टील ओथोरटी आफ इण्डिया का शेयर जिसकी हमने रिवर्स ट्रेडिंग कर रखी थी 66.95 पर बंद हुआ।
आप यदि ये भुल गये हैं कि हमने स्टील ओथोरटी के शेयर की रिवर्स ट्रेड कब की थी तो आप इस लिंक पर जाकर पढ सकते हैंः-
इस रिवर्स ट्रेड में हमने स्टील ओथोरटी में ब्रोकरेज व कर मिलाकर 1002.54 का नुकसान हुआ था
तो 25 अक्टूम्बर को स्टील ओथोरटी आफ इण्डिया का शेयर जिसकी हमने रिवर्स ट्रेडिंग कर रखी थी 66.95 पर बंद हुआ जबकि उसकी 200 डीएमए 60.29 थी अर्थात वो उसकी 200 डीएमए से 11 प्रतिशत उपर बंद हुआ था तथा अगले दिन हमें ये शेयर नियमानुसार वापस खरीद लेना चाहिये था अगले दिन स्टील ओथोरटी का शेयर 67.40 पर खुला था तथा 66 तक नीचे भी गया था अर्थात हम आराम से वापस खरीद सकते थे तथा यदि 67.40 पर वापस खरीदा होता तथा यदि उसे 90 रूपये के आसपास बेचते तो हमें 20 प्रतिशत मुनाफे के साथ साथ रिवर्स ट्रेड का 1002.54 का नुकसान भी वापस मिल जाता।
परन्तु मैं इमानदारी से स्वीकार करता हुं कि मैं अपने कार्य में व्यस्त होने से इस बात का ध्यान नहीं रख पाया कि दिनांक 26 अक्टूम्बर को सैल वापस खरीदना था तथा जब 27 अक्टूम्बर को इसका ध्यान आया तो सैल उसकी 200 डीएमए से 26 प्रतिशत उपर बंद हो चुका था अब मैं वापस खरीदता तो ये उस नियम का उल्ल्धंन होता जिसमें हम नया शेयर तभी खरीदते हैं जब वो उसकी 200 डीएमए से 5 से 15 प्रतिशत ही उपर होता है।
इस चित्र में देखियेः-

तो अब क्या करें?
कुछ नही हम स्टील ओथोरटी को वापस उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत की रेंज में आने का इंतजार करेगें तथा जब भी आयेगा इस रिवर्स ट्रेड को उस समय कवर करेगें।
वैसे भी आप चाहें तो रिवर्स ट्रेड नहीं भी करें क्यों कि बुक के बताये सभी शेयर अच्छे हैं तथा ये गिरते भी हैं तो जल्दी वापस रिकवर हो जाते हैं मैं तो यहां आपको सीखाने के लिये रिवर्स ट्रेड कर रहा हुं।
दुसरा अभी मार्केट गिरा कहां है आज जो रिवर्स ट्रेड आपको बुरी लग रही है वो ही मार्केट गिरने पर आपको भगवान का दिया वरदान लगने लगेगी असल में जब मार्केट बेतहाशा बढने लगाता है तब नये निवेशकों को ऐसा ही लगता है पर मैं अपने सिद्धान्त नहीं छोड़ सकता कोई फर्क नहीं पड़ता सीमा जब भी स्टील ओथोरटी वापस 5 से 15 प्रतिशत के दायरे में आयेगा तब वापस ले लेगी तो उसका निवेश ज्यादा सुरक्षित रहेगा तब तक हम अपने बचे हुये कैश 5431.89 (जो स्टील ओथोरटी को बेचने से मिला था) पर महिने का 30 रूपया ब्याज तो कमा ही रहे हैं। 
अब 30 अक्टूम्बर को एमएमटीसी के 103 शेयर जिनमें हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी थी 66 रूपये पर वापस ले लिये इनकी रिवर्स ट्रेड में 687 रूपये का नुकसान हुआ था अर्थात यदि इनको 86 रूपये पर बेचेगें तो 20 प्रतिशत मुनाफा भी मिलेगा और 687 का नुकसान भी वापस मिल जायेगा।
इस सप्ताह हमने अरविंद लिमिटेड के शेयर नये लिये क्यों कि वो अपनी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहे थे इस सप्ताह की कहानी को इस ट्रेड बुक के स्क्रीनशोट के साथ विराम देते हैं:-

 इसमें जो एक अन्य शेयर दिख रहा है वो पराग मिल्क फुड का है जो मैने अपने शेयरजिनियस ब्लोग पर बताया था।
तो इस सप्ताह मार्केट बंद होने के बाद 1 नवबंर को सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-
मेरी शेयर बाजार की चौथी व हिन्दी में शेयर बाजार की पहली हिन्दी पुस्तक "कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर बाजार के शून्य से शिखर तक" का कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर चल रहा है इसलिये मैं आजकल ना तो आपके कमेंटस के पुरी तरह जबाब दे पा रहा हुं ना यूटयूब पर विडियो डाल पा रहा हुं मैं शीघ्र ही ये पुस्तक आपके बीच लाने वाला हुं आप इसे जरूर पढना।
Regards
Next Part:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 20 वां व 21 वां सप्ताह (2 नवंबर 2017 से 15 नवबंर 2017)


सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 18 वां सप्ताह (19 अक्टूम्बर 2017 से 25 अक्टूम्बर 2017)

इस भाग में आपको 19 अक्टूम्बर 2017 से 25 अक्टूम्बर 2017 तक की  कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह बुधवार को रैंक 24 का शेयर Prism Cement Ltd उसकी 200 डीएमए से 5.11 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इस पिक्चर में देखियेः-

पिक्चर में दिखाये गये शेयरों में जो पीले रंग से दिखाये हैं उनमें हम लेकर प्रोफिट बुक कर चुके हैं इन पर अब 1 जुलाई 2018 के बाद वापस विचार किया जायेगा इसलिये पीले रंग वालों के भाव भी शीट में अपडेट नहीं है।
जो शेयर हरे रंग में हैं वो पहले से हमारे पास होल्ड है ।
जो शेयर लाल रंग में हैं वो काल्पनिक रूप से होल्ड हैं इनमें रिवर्स ट्रेड कर रखी है जब भी ये वापस उनकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद होगें हम वापस ले लेगें।
बगैर रंग वाले शेयर उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की रेंज में नहीं आये हैं इसलिये इनको अभी तक लिया नहीं है जब भी आ जायेगें तब नियमानुसार लिये जा सकेगें।
इसलिये इस सप्ताह हमनें 114 के भाव पर प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड के 56 शेयर ले लिये चूंकि पिछले सप्ताह की बैलेंस शीट के अनुसार कैश में पहले से राशि रखी थी इसलिये नयी धनराशि का निवेश नहीं करना पड़ा।
ये ट्रेड बुक देखियेः-


और 25 अक्टूम्बर 2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 17 वां सप्ताह (12 अक्टूम्बर 2017 से 18 अक्टूम्बर 2017)

 इस भाग में आपको 12 अक्टूम्बर 2017 से 18 अक्टूम्बर 2017 तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै। 
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः- 
इस सप्ताह बुधवार को रैंक 31 का शेयर गैल इंडिया लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 13.46 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इस पिक्चर में देखियेः-


पिक्चर में दिखाये गये शेयरों में जो पीले रंग से दिखाये हैं उनमें हम लेकर प्रोफिट बुक कर चुके हैं इन पर अब 1 जुलाई 2018 के बाद वापस विचार किया जायेगा इसलिये पीले रंग वालों के भाव भी शीट में अपडेट नहीं है जो शेयर हरे रंग में हैं वो पहले से हमारे पास होल्ड है । 
जो शेयर लाल रंग में हैं वो काल्पनिक रूप से होल्ड हैं इनमें रिवर्स ट्रेड कर रखी है जब भी ये वापस उनकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद होगें हम वापस ले लेगें। 
बगैर रंग वाले शेयर उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की रेंज में नहीं आये हैं इसलिये इनको अभी तक लिया नहीं है जब भी आ जायेगें तब नियमानुसार लिये जा सकेगें। 
इसलिये इस सप्ताह हमनें 435 के भाव पर गैल इंडिया के 15 शेयर ले लिये चूंकि पिछले सप्ताह की बैलेंस शीट के अनुसार कैश में पहले से राशि रखी थी इसलिये नयी धनराशि का निवेश नहीं करना पड़ा। 
ये ट्रेड बुक देखियेः- 

और 18 अक्टूम्बर 2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-
Next Part:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 18 वां सप्ताह (19 अक्टूम्बर 2017 से 25 अक्टूम्बर 2017)

सोमवार, 16 अक्तूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 16 वां सप्ताह (5 अक्टूम्बर 2017 से 11 अक्टूम्बर 2017)

इस भाग में आपको 5 अक्टूम्बर 2017 से 11 अक्टूम्बर 2017 तक की  कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह हमने दो शेयरों में उनका टारगेट प्राईस खरीद मूल्य से 20 प्रतिशत उपर प्राप्त हो जाने से मुनाफा बुक कर लिया।
वो दोनो शेयर इस प्रकार से हैंः-
1. BASF India Ltd जो हमने 23 अगस्त 2017 को खरीदे थे इनका हमारा खरीद मूल्य 1420 रूपये था जो आप पिछले भागों में पढ चुके हैं। 9 अक्टूम्बर को इसे 1772.50 के भाव पर बेचकर प्रति शेयर 352.50 का मुनाफा कमाया हमारे पास कुल 5 शेयर BASF India थे इस प्रकार 9 अक्टूम्बर को हमें 1762.50 रूपये का मुनाफा हुआ परन्तु इसमें से खरीदने व बेचने का ब्रोकरेज कम करें तो हमें वास्तविक लाभ 1640.87 रूपये का ही हुआ ।
2. दुसरा मुनाफा HSIL में बुक किया इसके शेयर हमने 381.95 के भाव पर 17 शेयर लिये थे इसको हमने 468.90 के भाव पर बेचा अर्थात हमें ब्रोकरेज के बाद इसमें 1317.21 रूपये का लाभ हुआ।
कुल मिलाकर इस सप्ताह सीमा कौशिक ने शेयर बाजार से 2958.08 रूपये कमाये आप कह सकते हैं कि इन 2958.08 पर 15 प्रतिशत शोर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स के लगभग 600 रूपये भी तो भरने पड़ेगें पर ऐसे कहने वालों का अर्थ है कि उन्होने इस कहानी के पिछले सभी 15 भागों को ध्यान से नहीं पढा है इन सभी भागों को भाग एक से शुरू करके वापस पढिये यदि आप भुल गये हैं तो ये शोर्ट टर्म में बुक मुनाफा रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में बुक किये गये शोर्ट टर्म कैपिटल लोस में एडजस्ट किया जा सकता है एडजस्टमेंट के बाद जो नेट मुनाफा बचेगा उसी पर शोर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स देना है । 
यही कारण है कि हम रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम प्रयोग करते हुये डरते नही क्यों कि रिवर्स ट्रेडिंग करके बेचे हुये शेयरों में यदि वास्तव में कोई दमखम होगा तो वो जैसे ही उनकी 200 डीएमए से उपर आयेगें हम उन्हें वापस ले लेगें।
मैं आपकी जानकारी के लिये पुरे सप्ताह की ट्रेड बुक का स्क्रीनशोट एक साथ दे रहा हुंः-

इस सप्ताह नयी खरीददारी के लियें काफी मशक्कत करने के बाद रेंक 32 का शेयर बलरामपुर चीनी ऐसा शेयर मिला जो उसकी 200 दिन की मूविगं ऐवरेज से 14.32 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था तो हमने बलरामपुर चीनी के 39 शेयर 165.80 के भाव पर ले लिये जो आप उपर की ट्रेड बुक में देख सकते हैं।
अब आपको ये आश्चर्य भी हो रहा होगा कि ट्रेड बुक में तीन शेयर और भी दिख रहे हैं उनकी क्या कहानी है ये तीन शेयर है धुनसेरी पैट्रोकैमिकल सतलुज जल विधुत निगम लिमिटेड व कैन्टाबिल रिटेल लिमिटेड असल में आप जानते ही हैं कि मैं और मेरी पत्नी स्वयं भी उन्ही शेयरों में निवेश करते हैं जिनकी मैं सलाह देता हुं।
आप मेरे ब्लोग पर निम्न लिंक पर जायेगें तो आप देखेगें कि 8 नवम्बर 2014 में मैने धुनसेरी पैट्रो का शेयर 89.40 पैसे पर रिकमांड किया था:-

सीमा ने उस समय 10 नवम्बर 2014 को 32 शेयर 91 रूपये के भाव पर खरीदे थे चूंकि उस समय सीमा मेरे से उधार लिये गये 50000 रूपयों से शेयरों में निवेश करती थी इसलिये उसका लोट साईज कम था तथा वो एक शेयर में 2900 रूपये का अधिकतम निवेश करती थी।
2014 में मैं केवल फंडामेंटल आधार में विश्वास करता था तथा टैक्नीकल बिन्दूओं जैसे 200 डीएमए को अपनी रिसर्च रिर्पोट में स्थान नहीं देता था पर जब धुनसेरी पैट्रो जैसी मजबुत रिकमांडेशन भी फेल हुयी तब मैने माना की 200 डीएमए के बिन्दू को भी फंडामेंटल के साथ स्थान देना चाहिये आपको मैं एक एक्सेल सीट उपलब्ध करवा रहा  हुं जिसमें धुनसेरी पैट्रो के वर्ष 2014 से आज तक के भाव व उसकी 200 डीएमए है आप इस लिंक से शीट डाउनलोड कर लेवेंः-
आप देखेगें कि जब 8 नवबंर 2014 को शेयर 89.50 पर रिकमांड किया गया था तब उसकी 200 डीएमए 122.37 थी अर्थात शेयर पहले से उसकी 200 डीएमए से बहुत नीचे ट्रेड कर रहा था तब रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम की तो बात ही नहीं थी शेयर गिरते हुये 43 रूपये भी हो गया सीमा की निवेशित पूंजी 2900 रूपये अब आधे से भी कम हो गयी थी परन्तु उसे अपने पति की शोध पर विश्वास था तथा वो मेरी पहली पुस्तक में बतायी गयी शोपकीपर एप्रोच से शेयर को होल्ड करती रही।
आप उपर की सीट में 30 जुन 2015 को देखिये तब शेयर की 200 डीएमए 77.89 थी तथा शेयर 82.15 पर बंद हुआ था तब उसको खरीदने का सही समय था उसके बाद शेयर 10 अगस्त 2015 को 113 रूपये पर भी गया परन्तु तब सीमा को मैने बेचने नहीं दिया मैने मेरी होशियारी बतायी कि शेयर की नेट सेल पर शेयर बहुत ज्यादा है जल्दबाजी मत करो इतना कम मुनाफा मत कमाओ ये तो बहुत उपर तक जायेगा।
और नतीजा मैरे पर ज्यादा विश्वास करने वाले पहले भी भोग चुके हैं कि शेयर वापस गिर गया तथा 27 जनवरी 2016 को वापस उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे 77 रूपये तक गिर गया परन्तु सीमा ने रिवर्स ट्रेडिंग नहीं की क्यों कि मैं बता चुका हुं कि रिवर्स ट्रेडिंग के स्थान पर हम होल्ड ही करते हैं क्यों कि ज्यादा शेयर होने से सबको ट्रेक करना मुश्किल होता है।
ऐसे उपर नीचे गोते खाते खाते अबके जब धुनसेरी का शेयर 121.50 तक आ गया तो सीमा ने तीन साल से होल्ड उस शेयर में 32 प्रतिशत मुनाफा लेकर जान छुड़ायी आप समझ गये होगें कि अबके मेरी भी हिम्मत नहीं हुयी कि मैं उसको और होल्ड करने की सलाह दे सकूं।
इसी प्रकार उपर जो सतलुज जल विधुत निगम लिमिटेड व कैन्टाबिल रिटेल के शेयर लिये हैं वो मेरी ऐप रिकमांडेशन है आप देख सकते हैं कैसे हम सेबी के नियमों की पालना में हमारे खुद की रिकमांडेशन में कम से कम 5 ट्रेडिंग सेशन निवेश नहीं करते उसके बाद भी हमने थोड़े दिन ठडां होने दिया तथा जब ये श्योर हो गये कि ये अपनी 200 डीएमए से नीचे नहीं गिरे तब रिकमांडेशन प्राईस से भी कम पर ये शेयर हमने खरीद लिये इससे उनको सीखना चाहिये जो ये शिकायत करते हैं कि मेरे बताये शेयर जल्दी भाग जाने से वो ले ही नहीं पाते।
तो इस सप्ताह 11 अक्टूम्बर को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-

भाईयो कमेंट करने के पैसे नहीं लग रहे आपके पर आपके कमेंट पढकर मुझे बहुत खुशी होती है तथा नकारात्मक कमेंट भी हो तो मुझे सुधार करने का मौका मिलता है 
Next Part:-
सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 17 वां सप्ताह (12 अक्टूम्बर 2017 से 18 अक्टूम्बर 2017)
चलते चलते थोड़ा सीमा की रसोई का विज्ञापन कर दुं  उसने अपनी सीमा की रसोई की एप भी मेरी एप की तरह बनवायी है देसी घरेलु खाने के शौकिन मेर फोलोवर मेरी पत्नी जी कि इस एप को निम्न लिंक से इन्स्टाॅल कर लेगें तो उसको खुशी होगीः-

सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 15 वां सप्ताह

 इस भाग में आपको 28 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै। यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः- 
इस बार 29 सितम्बर को हमें स्टील आथोरटी एंव इण्डिया लिमिटेड एंव जैन इरीगेशन दोनो के शेयरों के उनके 200 डीएमए के 5 प्रतिशत नीचे बंद हो जाने से वापस रिवर्स ट्रेड करना पड़ा। 
हाल की के दिनों में मेरे फोलोवरस सबसे ज्यादा मुझसे नाराज इस रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से ही हुये हैं क्यों कि मुझे उनके नाराजगी के कमेंटस एंव ई मेल मिलते रहते हैं बात भी सही है यदि इस प्रकार छोटे से अप डाउन में रिवर्स ट्रेड करते रहे तो कमायेगें क्या? 
आप चाहें तो रिवर्स ट्रेड नहीं करके शेयर को सिम्पली होल्ड करके रख सकते हैं परन्तु यहां पुस्तक में बताये गये नियमों की मर्यादा बनाये रखने के लिये रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम जारी रहेगा आप जब पुरे वर्ष भर की कहानी देखेगें तब आपको इसका क्या महत्व है ये समझ में आने लगेगा अभी मार्केट में बड़ी व लम्बी गिरावट नहीं आयी है इसलिये ये सिस्टम अभी तो बेकार ही दिखेगा। 
कल के वाली रिसर्च रिपोर्ट में जो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में सुधार के बारे में लिखा है वो मेरी रिसर्च रिर्पोटों में बताये गये शेयरों के बारे में है क्यों कि वहां हम वो ही शेयर बताते हैं जिनमें सालाना उच्चतर व निम्नतर स्तर 2 या 2.5 से कम होता है परन्तु ये बात पुस्तक में बताये शेयरों पर लागु नहीं हो सकती क्यों कि यहां सालाना उच्चतम व निम्नतम का अनुपात वैसे ही 2 या 2.5 से ज्यादा है। 
जैन इरीगेशन में जो दुबारा रिवर्स ट्रेडिंग की है वो गलत भी नहीं लग रही क्यों कि आप देख सकते हैं इसमें प्रमोटर्स की होल्डीगं भी कम हुयी है जो खतरे का सकेंत है। 
इस सप्ताह की ट्रेड बुक देखियेः- 

इस सप्ताह नये शेयरों में रेंक 4 के शेयर जयप्रकाश ऐसोसियेट के 357 शेयर 18.15 के भाव पर लिये हैं क्यों कि वो अपनी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा था। इस सप्ताह मार्केट बंद होने के बाद 4 अक्टूम्बर 2017 को सांय 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 14वां सप्ताह

इस भाग में आपको 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै। 
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः- 
इस सप्ताह 25 सितम्बर 2017 को हमें नेशनल फर्टिलाईजर को रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में बेचना पड़ा। 
मैं यहां ये भी जानता हुं कि मेरे फोलोवर्स को ये रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम बिल्कुल पंसद नहीं आ रहा क्यों कि मुझे रोज ऐसे ई मेल प्राप्त हो रहें हैं कि महेश सर आपने अपनी पहली पुस्तक में जो शोपकीपर अप्रोच बतायी थी हम तो उसी को फोलो करना चाहतें हैं हम शेयर को नुकसान में बेचना नहीं चाहते आपके रिवर्स ट्रेडिंस सिस्टम से हमें सिर्फ नुकसान हो रहा है। इससे पहले की मैं अपनी सफाई में कुछ कहुं मैं इस श्रखंला के आठवें भाग से रिवर्स ट्रेडिगं सिस्टम के बारे में कुछ तथ्य वापस उदृत कर रहा हुं ताकि जिन लोगों ने बार बार कहने के बावजुद इस श्रखंला के पहले भाग से नहीं पढा है या जो आठवें भाग की बातों को भुल गये हैं उनकी याद कुछ ताजा हो जाये।
 नियम के अनुसार जो भी शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद होने के कारण उसमें हमें रिवर्स ट्रेडींग सिस्टम करना था। अर्थात हम इस शेयर को एक बार बेच देगें और लोस बुक कर लेगें परन्तु ये नुकसान वास्तविक नुकसान नहीं है क्यों कि हम इस शेयर को लगातार वाॅच करेगें तथा शेयर जब भी वापस उपर बढकर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाता है तो हम इसको वापस खरीद लेगें । 
ऐसा करने पर ज्यादातर शेयर हमें उस मूल्य से काफी कम पर मिल जाते हैं जिस मूल्य पर हमने शेयर बेचा था परन्तु यदि हमारा आकलन गलत साबित हो जाये व शेयर तेजी से वापस उपर बढ जाये तो हमें वापस उचें मूल्य पर भी खरीदना पड़ सकता है। 
ऐसा गलत आकलन आमतौर पर 20 शेयरों में से 5 शेयरों में होता है कि वो उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाने के बाद कम समय में वापस उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर आकर बंद हो जाते है नही तो प्रतिभा इण्डस्ट्रीज का शेयर मैने एक साल पहले इस विधी से बेचा था आज तक वो उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद नहीं हुआ तथा 26 रूपये से गिरता हुआ आज 7.90 रूपये पर आ गया तथा उसकी 200 डीएमए भी घटते घटते 11.11 रूपये हो गयी तो आप समझ गये होगें अब यदि प्रतिभा उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होता है तो ये 13 रूपये के आसपास होगा तथा ऐसी स्थिती में यदि प्रतिभा में वापस लुगां तो मुझे उलटा फायदा होगा ना कि नुकसान होगा क्यों कि मैने रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में 26 रूपये में बेचकर जो पैसा प्राप्त किया उसके आधे पैसों में मुझे उतने के उतने शेयर वापस मिल जायेगें। 
तो आप समझ गये होगें कि रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में 20 में से 5 शेयरों में हमारा आकलन गलत होने पर जब हम वो शेयर वापस लेते हैं तो हमें 600-700 का नुकसान होगा अन्यथा 20 में से 15 शेयरों गिरावट का दौर लम्बा चलता है और हमें चार फायदे होते हैंः- 
1. पहला पोर्टफोलयो में गिरता हुआ शेयर रखकर रोज खुन नहीं जलाना पड़ता। 
2. जो धनराशि वापस प्राप्त होती है उसको यदि हम बैंक के बचत खाते में भी रखते हैं तो हमें 3.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है वैसे हम आईसीआईसीआई बैंक में ऐसी एफ.डी कराते हैं जो मासिक ब्याज देती है इसमें हमें 50000 की एफ डी पर प्रतिमाह 6.75 प्रतिशत की दर से लगभग 280 रूपये ब्याज मिलता है इसलिये अण्डर प्रफोर्म करने वोले शेयरों को होल्ड करने की जगह उनका बचा हुआ कैश होल्ड करना चाहिये जो कि कभी कभी प्रतिभा इण्डस्ट्रीज जैसे मामले में तो ब्याज से ही नुकसान की पूर्ति हो जाती है। 
3. वापस बढने पर हम खरीद कीमत से भी काफी कम कीमत पर शेयर वापस खरीद सकते हैं। 
4.  सबसे बड़ा फायदा होता है कि जब हम कोई शेयर एक साल से कम होल्ड करके बेचते हैं तो उसपे हमें 15 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होता है परन्तु रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में जो काल्पनिक नुकसान होता है उसको हम इस मुनाफे में से कम कर सकते हैं तथा शेष बचे हुये लाभ पर ही 15 प्रतिशत इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। 
तो ये वो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम की विशेषतायें थी जो आपने आठवें भाग में पढी थी अब आप लोगों के ई मेल पर मेरी सफाई सुन लिजियेः- 
दरअसल पिछले 14 सप्ताह में एक बार भी मार्केट में ढंग से गिरावट नहीं आयी है जो भी गिरावट आयी वो वास्तविक नहीं होने से हमें कम समय में ही रिवर्स ट्रेड किये हुये शेयरों जैसे जैन इरीगेशन को वापस खरीदना पड़ गया था उससे आप लोगों को लगा कि फालतु में नुकसान बुक करने का क्या फायदा हुआ क्यों ने शोपकीपर अप्रोच करके शेयरों को होल्ड ही रखा जाये? 
यद्पि आप यदि शोपकीपर अप्रोच की तरह शेयर होल्ड करके रखना चाहे तो रख भी सकते हैं। 

जिन्होने मेरी पहली पुस्तक में शोपकीपर अप्रोच नहीं पढी है वो ये विडीयो देख सकते हैंः- 
                                        
परन्तु यदि मार्केट में बड़ी गिरावट आ गयी और ये गिरावट दो तीन महिने तक चल गयी तब आपको रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का वास्तविक महत्व समझ में आयेगा क्यों कि ऐसी स्थिति में शेयरों कि 200 डीएमए भी काफी नीचे आ जायेगी तथा जब भी हम शेयरों को 200 डीएमए से वापस 5 प्रतिशत उपर बंद होने पर खरीदेगें तब हमें बहुत जल्दी 20 प्रतिशत मुनाफा व हमारा नुकसान हमें वापस मिल जायेगा तथा हम बहुत जल्दी सभी रिवर्स ट्रेडिंग किये हूये शेयरों में 20 प्रतिशत मुनाफा बुक किये गये नुकसान की पूर्ति सहित वसूल कर लेगें वो भी उस प्राईस पर जब होल्ड करने वालों का मूल प्राईस भी वापस आना बाकी होगा। 
मैं वैसे अपने खुद के होल्ड शेयरों में आजकल रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम यूज नहीं करता क्यों कि मुझे मेरी रिसर्च पर विश्वास है तथा यदि शेयर 2-3 साल भी प्रफोर्म नहीं करता तो मुझे चिन्ता भी नहीं होती वैसे भी मैं एक साल होल्ड करने के बाद ही शेयर बेचता हुं आपको आश्चर्य होगा काम्पुकोम सोफटवेयर व बसन्त Agro के शेयर मेरे पोर्टफोलियो में आज भी है क्यों कि उनको अभी एक साल पुरा नहीं हुआ है। 
यहां सीमा की कहानी में भी जो शेयर बताये जाते हैं वो मेरी खुद की लिखी पुस्तक के शेयर हैं जो सब के सब ब्लू चिप व लार्ज कैप शेयर हैं इसलिये स्वभाविक है कि इनमें रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम नहीं भी करें तो चिन्ता की कोई बात नहीं परन्तु पुस्तक में छोटे निवेशकों के लिये जो नियम बताया गया था उसकी मर्यादा व ईमानदारी बनाये रखने के लिये मुझे भी यहां रिवर्स ट्रेडिंग करनी पड़ती है। 
तो इस ट्रेड बुक में देखिये नेशनल फर्टिलाईजर में की गयी रिवर्स ट्रेडिंगः- 

इस सप्ताह जो नया शेयर खरीदना था उसमें बड़ा भारी संशय पैदा हो गया क्यों कि रैंक 4 का शेयर जयप्रकाश ऐसासियेट की 200 डीएमए 15.59 से उसका 20 सितम्बर का बंद भाव 16.40 उससे 5.20 प्रतिशत उपर था परन्तु शेयर खरीदते समय शेयर का भाव 16.20 चल रहा था जो 200 डीएमए से मात्र 3.91 प्रतिशत ही उपर था इसलिये यदि सीमा 16.20 पर जयप्रकाश एसोसियेट के शेयर ले लेती तो नियम की मर्यादा भंग हो जाती इसलिये फिर उससे आगे के शेयरों की 200 डीएमए चैक करते करते रैंक 28 का शेयर सुप्रीम पेट्रोकैम मिला जो उसकी 200 डीएमए से 12.97 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये इस सप्ताह सुप्रीम पैट्रोकेम के 18 शेयर 367.14 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में देखियेः-

 इस सप्ताह कोई नयी धनराशि का निवेश नहीं करना पड़ा क्यों कि नेशनल फर्टिलाइजर की रिवर्स ट्रेडिंस से जो कैश मिला वो ही वापस काम में आ गया तो 27 सितम्बर 2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेसं शीट निम्न प्रकार से थीः-
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 15 वां सप्ताह

सोमवार, 25 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का तेरहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ है। यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 20 सितम्बर 2017 को हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्यों कि रेंक 3 का शेयर आन्ध्रा बैंक की 200 डीएमए 55.95 थी और 21 सितम्बर 2017 को वो उसकी 200 डीएमए 55.95 से 12.60 प्रतिशत उपर पर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने 6400 रूपये की नयी धनराशि का निवेश करके आन्ध्रा बैंक के 102 शेयर 63.00 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में देखिये :-

इस सप्ताह की एक अन्य प्रमुख विशेषता रही कि इस सप्ताह हमारे तीन शेयरों में हमें डीविडेन्ड भी मिले एक ही सप्ताह में तीन कम्पनियों के डीविडेन्ड मिलना काफी खुशी का अहसास करा सकता है वो भी तब जब सीमा कौशिक को पुस्तक के अनुसार शेयर लेते बेचते 3 माह का अल्प समय ही हुआ है।
यहां एक बात और याद आ गयी है कि  इस कहानी के पिछले भागेां में 14 अगस्त 2017 को चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर ने 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड घोषित किया था जिसकी राशि 378 रूपये मैने बैलेंस शीट में जोड़ ली थी पर मुझे मेरे एक फोलोवर का ईमेल आया कि आप कृपया चैक करके बतायें कि चेन्नई पेट्रोलियम का डीविडेन्ड सीमा जी के खाते में जमा हुआ या नहीं क्यों कि मेरे खाते में अभी तक जमा नहीं हूआ  वो फोलोवर काफी चिन्ता में थे तथा मैं उनको जबाब देना चाहता था पर बाद में अधिक ईमेल आ जाने से उनका ईमेल कहीं नीचे दब गया ओर मैं जबाब देना भूल गया ।
यहां मैं ये बताना चाहुंगा कि डीविडेन्ड रेकार्ड डेट को ही खाते में जमा नहीं होता रेकार्ड डेट को जिनके पास शेयर होते हैं उनके खाते में कंपनी द्वारा इसीएस से भेजा जाता है सीमा को चेन्नई पट्रोलियम का डीविडेन्ड 30 अगस्त 2017 को उसके खाते में मिला है अर्थात रेकार्ड डेट के 15 दिन के लगभग में डीविडेन्ड आपके खाते में क्रेडीट हो जाता है।
यदि वो फोलोवर इस कहानी को पढ रहें हो तो कमेंट में बतायें कि ये उनको उनका उतर/ डीविडेन्ड मिल गया है क्यों कि इससे मुझे उनको जबाब नहीं दे पाने का अफसोस खत्म हो जायेगा।
तो इस सप्ताह निम्न तीन शेयरों की डीविडेन्ड की रेकार्ड डेट थी उनका डीविडेन्ड निम्न प्रकार से बैलेंस शीट में लिया जा रहा है:-
1. नेशनल फर्टिलाईजर ने 85 पैसे प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 19 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 92 शेयर पर 78 रूपया 20 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा। 
2. BASF ने 1 रूपया प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 20 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 5 शेयर पर 5 रूपये  डीविडेन्ड मिलेगा।  
1. Jain Irrigation ने 75 पैसे प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 14 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 59 शेयर पर 44 रूपये 25 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा।  
तो इस सप्ताह हमने 127 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड से कमाये बूंद बूंद करके घड़ा भरता है अभी तक 505 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड की आय बैलेंस शीट में आ चुकी है इससे और नहीं तो ब्रोकेरेज तो निकल ही जाता है।
तो अंत में 20 सितम्बर 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट दिखाते हुये इस सप्ताह की कहानी को विराम देते हैं:-



रूकिये रूकिये जाईये नहीं कमेंट करके आपके उदगार तो व्यक्त करके जायें-

Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 14वां सप्ताह

सोमवार, 18 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का बारहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 11 सितम्बर को हमारे  Shoppers stop के शेयर जो हमने 30 अगस्त को ही खरीदे थे मात्र 12 दिन में 20 प्रतिशत मुनाफे में आ गये तो सीमा कौशिक ने उनको बेचकर निम्न ट्रेड बुक के अनुसार  1187.68 रूपये मुनाफा बुक कर लिया :-

आप इस ट्रेड बुक में एक शेयर और भी देख रहे हैं जो एचटी मिडीया के 41 शेयर 101.75 पर भी बेचे हैं ऐसा देख रहे होगें आप शायद यह भी सोचें की एचटी मिडीया का शेयर तो बुक में बतााया ही नहीं था फिर कब खरीदा व क्यों बेचा।
यहां जो मेरे रेगुलर फोलोवर है व मेरी एप यूज करते हैं उनको याद होगा कि 82 रूपये के लगभग एचटी मिडीया के शेयर मैने एप में रिकमांड किये थे और पूरी इमानदारी से मैं व मेरी पत्नी स्वयंम भी उन्ही शेयरों में निवेश करते हैं जो हम आपको बताते हैं।
इसलिये मेरी पत्नी ने भी एचटी मिडीया के शेयर खरीदे व ये मुनाफा Shoppers stop के साथ में कमा लिया।
जब मेरे बताये हुये शेयर जो एक साल या तीन से छह महिनों के लिये बताये हुये होते हैं और वो एक दो माह तक नहीं बढते तो मुझे इस प्रकार के कमेंट मिलते हैं आप जरा देखिये इन कमेंटस से भी आपको सीखने को मिलेगा।
कमेंटः-सर इस बार आपके बताये हुये शेयर इतनी तेजी से नहीं भागे जितनी तेजी से पहले भागते थे आपने मुझे लूट लिया सर
दूसरे फोलोवर का इस कमेंट पर जबाबः- भाई महेश कौशिक अपनी किताबें बेचकर हमारे से पैसा कमा चुका है तथा उसने हमें मंझधार में छोड़ दिया है उसकी ज्यादातर रिकमांडेशन फेल हो गयी है और वो शेयर बाजार से भाग गया है। इसलिये किसी को गुरू मत बनाओ अपनी अक्ल लगाओ।
मैने इस कमेंट पर जबाब दिया किः- भाई मैं शेयर बाजार से भागा नहीं हुं अभी तक जिदां हुं मैने आपको नहीं लूटा है आप किसी भी शेयर में बड़ी पूंजी थोड़े समय के लिये क्यों लगाते है तथा रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम प्रयोग में क्यों नहीं लाते हैं। तथा कोई भी रिकमांडेशन फेल नहीं हुयी है मैं खुद भी मेरे द्वारा बताये सभी शेयर होल्ड कर रहा हुं आप जैसे जो जल्दबाज व मना करने के बावजुद ज्यादा पूजीं एक साथ डाल देने वाले फोलोवर है उनके लिये ही रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम बताया हुआ है बाकी मैं खुद तो स्टोप लोस भी नहीं लगाता। तथा मेरी किताबें मैं स्वंय नहीं बेचता प्रकाशक बेच रहें हैं हां मुझे उससे कुछ रोयल्टी की आय होती है पर किताबें मैं रोयल्टी कमाने के लिये नहीं छोटे निवेशकों को सीखाने के लिये लिखता हुं आप धैर्य रखें सब ठीक होगा।
और उपर आप देख सकते हैं एचटी मिडीया मैं तो सब ठीक हो गया ।
तो चलिये ये तो हुयी मेरे कमेंटों की कहानी अब इस बुधवार 13 सितम्बर को हमें नया पैसा तो बाजार में लगाने की जरूरत नहीं पड़ी क्यों कि Shoppers stop बेचने से जो पैसा मिला उसी में से इस सप्ताह का शेयर खरीदा इस सप्ताह पुस्तक के शेयरों को चैक किया तो उनकी 200 डीएमए से स्थिति निम्न प्रकार से थीः-
इसमें जो पीले रंग वाले शेयर हैं उनमें मैं प्रोफिट बुक कर चुका हुं इन पर अगले साल जुलाई 2018 के बाद ये पुस्तक के नये एडीशन में जिस रेंक पर स्थान बना पाते हैं उनके अनुसार वापस विचार किया जायेगा।
हरे रंग वाले अभी हमारे पास होल्ड हैं।
लाल निशान वाले रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में हैं व काल्पनिक रूप से होल्ड है जब भी ये 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें वापस ले लेगें।
तो आपने देखा होगा रेंक 15 का शेयर जेके टायर उसकी 200 डीएमए से 7.50 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमने जेके टायर के 41 शेयर 154.50 पर ले लिये ये ट्रेड बुक देखिये।

इस सप्ताह 13 सितम्बर 2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-


आपने मेरा नया विडियो नहीं देखा हो तो इस लिंक पर जाकर देख लेवेंः-

आपके कमेंट मेरा उत्साह बढाते हैं व नकारात्मक कमेंट मुझमें सुधार लाते हैं इसलिये जबाब मिले या नहीं कमेंट करने में कजूंसी नहीं चलेगी।
सादर।

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव