रविवार, 28 अक्तूबर 2018

शेयर मार्केट की वर्तमान हालात पर कबीरदास जी की शैली में प्रेरणास्पद कविता

प्रिय पाठको
लम्बे समय के बाद हिन्दी ब्लोग अपडेट करने के लिये माफी चाहता हूं।
आप सब को जिज्ञासा होगी सीमा के पोर्टफोलियो का आखिर क्या हुआ।
नये पाठक जिन्होने पिछले साल से सीमा के पोर्टफोलियो की कहानी नहीं पढी वो शुरू से पढना चाहें तो इस लिंक से प्रारंभ करेंः-
How Seema Start Stock Market Portfolio
सीमा के पोर्टफोलियो पर आगे बढ़ने से पहले में शेयर बाजार की वर्तमान हालत पर कबीरदास जी की शैली में एक प्रेरणास्पद कविता सुनाना चाहता हूं पहले उसको इरशाद फरमाईयेः-
तेजी मे इन्वेस्ट सब करें...
मंदी में करें न कोय.... 
जो मंदी में इनवेस्ट करें.....
सदा करें एन्जॉय ॥

तेजी मंदी दोनों चलें....
तभी मार्किट कहलाय ...
तेजी में बेचे न कोय... 
मंदी आये घबराए ॥

आलसी - लालची और ऋणी
इस मार्किट में ना आये  ...
काबू रहें न खुद के ...
मार्केट  पे दोष लगाय ॥

बिजनेस न्यूज सुन सुन के 
मुआ पंडित भया ना  कोय ...
सब्र और समझ से काम ले....
वही खिलाडी होय ॥

बॉटम बॉटम सब कहे
बॉटम बना न कोय
जब असल में बॉटम आये
रोकड़ा बचा न होय ॥

गिरता निफटी देखकर 
महेश कौशिक दिया रोये
बुल बीअर के बीच में 
फोलोवर बचा न कोये।।
बस अब सीमा मेरे साथ रहती है मेरी पत्नी है तो स्वभाविक है उसको तो मैं ये कविता दिन में दो बार सुनाता हूं।
इसलिये सीमा मार्केट की गिरावट से कोई डरी नहीं उसकी खरीददारी मेरी पुस्तक के शेयरों के क्रमानुसार लगातार जारी रही 23 Aug 2018 के बाद उसकी ट्रेड बुक पर नजर फरमायें जराः-

अब आप सोच रहे होगें कि सर आखिर 10 Oct 2018 के बाद तो सीमा हिम्मत हार गयी उसने के बाद तो कोई शेयर नहीं खरीदा। नहीं ऐसा नहीं है आप उक्त कविता की इन लाईनों पर पुनः गौर फरमायेंः-
बॉटम बॉटम सब कहे
बॉटम बना न कोय
जब असल में बॉटम आये
रोकड़ा बचा न होय ॥
ऐसा ही उसके साथ हुआ जब वो लगातार हर बुधवार को 6900 रूपये एक नये शेयर में निवेश करती रही व पिछला लिया एक भी शेयर बिका नही तो आखिर उसकी पूंजी खत्म ही हो गयी तो नया लेती कहां से।
पर आपको याद होगा सीमा एक हाउसवाईफ है उसकी आय का स्त्रोत यूटयूब पर उसका कुकींग चैनल सीमा की रसोई है तो एक बार को पूंजी खत्म हो गयी पर उसके खाते में इस माह की एडसेन्स आय जमा हो गयी है अबके बुधवार से वो वापस शुरू हो जायेगी।
जो मेरे नये पाठक सीमा के चैनल के बारे में नहीं जानते वो इस लिंक पर उसकी बनायी एक दो रेसिपी देखकर बनाकर खा लेवें :-
Indian Hindi Recipes Cooking Channel Seema Ki Rasoi
ये चैनल भी उसने मेरे प्रोत्साहित करने से ही खोला था वरना वो कैमरे पर बोलने से बहुत डरती थी चैनल पर शुरू के पहले वीडियो व आखिर के वीडियो की क्वालिटी देखकर आप अदांजा लगा सकेगें कि कोई भी व्यक्ति जब कोई कार्य लगातार करता रहता है तो उसकी परफोरमेन्स में कितना सुधार आ जाता है। 
हम बस कार्य प्रारंभ करने से डरते हैं प्रारंभ कर लेवें जल्दी सफल नहीं होने पर बीच में ही बंद कर देते हैं  इसीलिये असफल होते हैं। सीमा ने भी पहले एक यूटयूब चैनल खोला था उस पर 7 से 8 वीडियो डालने के बाद उसको डीलीट कर दिया था पर वापस चैनल खुलवाकर उसको लगातार प्रोत्साहित करने का परिणाम अब आपकेा दिख ही रहा होगा अब तो वो मेरे से भी ज्यादा वीडियो अपलोड करती है सब्सक्राईबर जब उसके 0 थे तब मेरे 20000 थे मैने उसको घमंड से कहा मेरे बराबर आने में तो तुझे पता नहीं कितने साल लगेगें पर अब मेरे 65000 सबसक्राईबर ही हुये हैं उसके 2 लाख 40 हजार सबस्क्राईबर हो गये हैं।
मैं आशा करता हूं कि आप मेरी कहानियों से बोर नहीं होते होगें पर अब प्रसंग आ ही गया है तो एक कहानी और सुना देता हूं:-
मेरे पास एक कम्पयूटर ओपरेटर महोदय काम करते थे वो ओपरेटर कम मुझे वैज्ञानिक ज्यादा लगे विज्ञान में इतने होशियार व होनहार विधार्थी को देखकर मैने उनको आॅफर दिया आप मेरी नौकरी छोड़ दो मेरे 5000 रूपयों की जगह आपको एक कोचिंग सेंटर खोल लेना चाहिये आप 25000 से 30000 कमा सकते हो। पर वो जोब सिक्योरटी छोड़कर कोचिंग सेन्टर नहीं खोलना चाहता था और मुझे मेरे 9 वीं कक्षा के लड़के के लिये एक गणित व विज्ञान के उसके जैसे ही अध्यापक की आवश्यकता थी तो मैनें उसको आॅफर दिया मैं एक कोचिंग सेंटर खोल लेता हूं उसमें मेरे लड़के को मुफत पढ़ाना सेंटर का सारा खर्च पहले 3 माह तक मेरा रहेगा फिर चाहें तो आप कोचिंग सेंटर का पुरा मैनेजमेंट व उसकी आय सभांल लेना चाहें तो उसे बंद करके आप वापस मेरी जाॅब पर आ जाना।
डील पक्की हो गयी आखिर उसको भी बाबूगिरी से ज्यादा विज्ञान व गणित के अध्यापन में ज्यादा मजा आने वाला था हमने एक किराये का कमरा लिया जोर शोर से उसके बड़े बड़े फलेक्स बैनर छपवा कर लगाये  मेरे हाथों से धुमधाम से उसका उदघाटन किया मैने अखबार में न्यूज भी निकलवायी । पम्पलेट छपवाकर बंटवायें। डील के अनुसार ये सब खर्च मेरा था 3 महिने बाद तय होना था कि आगे क्या करना है।
पर 3 दिन बाद ही मेरे पास फोन आ गया कि सर आप अपना बचा हुआ सामान ले जायें मुझे ये सेन्टर नहीं चलाना मैं वापस जाॅब ही करना चाहता हूं।
मैं तुरंत गया उससे पुछा कि भाई क्या नाराजगी हो गयी?
उसने कहा सर ये कोचिंग सेंटर नहीं चलेगा अभी सिर्फ 2 विधार्थी आये हैं जिनमें एक तो आपका लड़का जिनियस कौशिक है ( जो फोकट में पढ़ेगा ऐसा उसने कहा नहीं मैने सोचा) दूसरा एक और आया है। अब 2 स्टूडेन्ट से कैसे किराया लाईट बिल व अन्य आय होगी सर आपका बहुत खर्चा हो गया है तथा आगे अपने चलाते रहे तो और भी हो जायेगा। इसलिये इसको बंद कर देते हैं सामान किसी को भंगार (कबाड़) में बेच देते हैं इससे आपका घाटा कम हो जायेगा तथा कम से कम और घाटा तो नहीं होगा।
अब ऐसे विचार मैने मार्केट की गिरावट में अनेक बार सुन रखें है इसलिये मैनें मुस्करा कर उसको कहा कि मैने तो एक बार कोचिंग सेन्टर खोल लिया है तो 3 दिन में बंद नहीं होगा आप डर गये हो तो आप इसको छोड़ कर कल से वापस कम्प्यूटर ओपरेटर बन सकते हो पर मैं इसमें दूसरे अध्यापक भर्ति करूंगा मेरे ये दो स्टूडेन्ट पढ़ते रहेगें बिजनेस में नफा नुकसान होता रहता है पर 3 दिन में नहीं मैं कम से कम 2 साल चलाकर फिर गणना करूंगा कि नफा हुआ या नुकसान 2 साल मेरा लड़का तो पढ ही लेगा वो भी नफा ही है।
आप चाहें तो आप भी सैलेरी ले सकते हैं और इसमें रह सकते हैं पर इस स्थिति में 3 माह बाद कोचिंग सेन्टर की सम्पूर्ण आय आपको नहीं मिलेगी फिर सिर्फ सैलेरी मिलेगी।
लड़का मेरी तरह ही सिद्वान्तों पर चलने वाला था बस थोड़ा घबरा गया था उसे मेरे शब्दों से सांत्वना मिली उसने सैलेरी लेना तो स्वीकार नहीं किया 3 महिने का इंतजार स्वीकार किया।
फिर क्या हुआ?
बस 2 महिने में ही 30-35 स्टूडेन्ट हो गये मैने सिर्फ 2 महिने का किराया ही दिया उसके बाद उसने आगे होकर कहा कि अब स्टूडेन्ट बढ़ते जा रहे हैं ये कमरा छोटा पड़ता है मैं दूसरा मकान ले रहा हूं अब आपको किराया देने की जरूरत नहीं है मैं आत्मनिर्भर हो गया हूं।
अब उसके 50 के लगभग स्टूडेन्ट है अभी 3 महिने ही हुये हैं अब उसका बिजनेस चल निकला है। इस प्रकार किसी भी बिजनेस में थोड़ा समय तो लगता ही है पर धैर्य से लगातार एक लाईन में कार्य करते रहते हैं तो सफलता जरूर मिलती है।
अब बात करते हैं डीविडेंड की सीमा ने पिछले 3 माह में भले ही शेयर बेचकर मुनाफा नहीं कमाया हो पर उसको निम्न प्रकार से डीविडेंड की आय हुयी जो आपकी प्रेरणा के लिये प्रस्तुत हैः-
1. 1 जुलाई से 15 अगस्त की डीविडेन्ड आय 339 के बारे में पिछले ब्लोग पोस्ट में बताया गया था उसको इस लिंक पर फिर से पढ़ सकते हैंः-  Income Tax Harvesting In Stock Market
2. 16 Aug 2018 Bajaj Electricles 42.00
3. 18 Aug 2018 Apar Industries 76.00
4. 20 Aug 2018 Trident Ltd 42.60
5. 28 Aug 2018 JK Tyre 61.50
6. 04 Sep 2018 Arvind Ltd 38.40
7. 11 Sep 2018 Himadri Speciality 04.40
8. 19 Sep 2018 Petronet LNG 112.50
9. 24 Sep 2018 Escorts Ltd 14.00
10. 25 Sep 2018 Hindalco 32.40
11. 29 Sep 2018 GAIL 28.80
12. 03 Oct 2018 Glenmark Pharma 22.00
13. 03 Oct 2018 Jindal Steel 61.20
14.05 Oct 2018 Oil India 33.00
15. 10 Oct 2018 BHEL 93.00
16. 12 Oct 2018 Rajesh Export 8.00
17.15 Oct 2018 Rural Electrical 112.00
18. 15 Oct 2018 Inderprastha Medical 99.00
अभी तक कुल मिलाकर 1219.80 रूपये कर मुक्त डिविडेंड आय हो चुकी है व जब भी तेजी आयेगी मंदी में खरीदे गये ये शेयर भी कम से कम 20 प्रतिशत मुनाफा बुक करके बेचेगें।
अभी तो दुकान में माल खरीदने का समय चल रहा है जब बेचने का समय आयेगा तब शेयर बिकेगें भी।
पर मैं नाहर इन्डस्ट्रीज में फस गया महेश जीः- अभी 2 दिन पहले ही मेरे पास एक ई मेल आया दुर्भाग्य से मैं उसका समय पर जबाब नहीं दे सका और वो ई मेल की भीड़ में नीचे दब गया। उसमें लिखा था महेश जी को नमस्कार सर मैने आपकी सलाह पर नाहर इन्डस्ट्रीज के शेयर 102 के भाव पर लिये थे अब भाव 52 हो गया मैं फसं गया हूं सर माफ करना मैने आपकी सलाह पुरी नहीं मानी थी मैने इसमें 5000 रूपयों का निवेश नहीं किया था मैने बहुत बड़ी राशि निवेश कर दी है मैं बहुत घबरा रहा हूं सर प्लीज बचाओ मुझे।
उसे देखकर पहले तो मुझे रोना आया और याद आयी उपर की कविता की ये लाईने:-
गिरता निफटी देखकर महेश कौशिक दिया रोये
बुल बीअर के बीच में फोलोवर बचा न कोये
फिर मैं उसको जबाब देता उससे पहले कोई काम आ गया उसके बाद जबाब के लिये ई मेल ही नहीं मिला इसलिये इस ब्लोग पोस्ट में लिया है ताकि वो फोलोवर बचा हो तो पढ़ लगा।
प्रिय फोलोवर
माफ करना मुझे।
मेरे पास नाहर इन्डस्ट्रीज के शेयर अभी भी है मेरी गलती इतनी ही थी कि मैं सबको अपने जैसा मान बैठा था मैने तो नाहर इण्डस्ट्रीज में अपनी मासिक आय के 10 प्रतिशत हिस्से का ही निवेश किया था हाल ही में मुझे दिनांक को उस पर डीविडेन्ड भी मिला मैं तो इससे राजी हूं अगली तेजी में मुनाफा कमा कर निकल भी जाउंगा पर आपने बड़ी राशि का निवेश कर दिया तो घबरायें नहीं मेरा एक वीडियो है जिसमें मैंने इससे बाहर निकलने का तरिका बता रखा है आप ये वीडियो देख लेवें:-

और दूसरे भी कोई निवेशक हो तो ऐसे ही उनके घाटे वाले शेयर प्रतिमाह बेच बेच कर राशि म्यूचूअल फंड में शिफट कर लेवें तथा सारी राशि शिफट होने के बाद भी उस म्यूचूअल फंड में प्रतिमाह हजार दो हजार की सिप भी जारी रखें जिससे जब भी कुल मिलाकर आपकी मूल राशि व उस पर कम से कम बैंक ब्याज 7 से 8 प्रतिशत के बराबर रिर्टन आ जाये तब बेचकर निकल जाना।
अब आपकी बारी है कमेंट करके अपने उदगार व्यक्त करने की मैं कम से कम 7 दिन तक इस ब्लोग के सभी कमेंट का जबाब देने का प्रयास करूंगा।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

शेयर बाजार में आयकर की खेती अर्थात इन्कम टैक्स हार्वेस्टिंग क्या है? What is Income Tax Harvesting In Stock Market?

साथियो नमस्कार
लम्बे समय के बाद आपसे मुखातिब होने के लिये माफी चाहता हूं।
आप ये आर्टिकल पूरा पढेगें तो आपके इतने दिन का इंतजार व्यर्थ नहीं जायेगा आज के आलेख में मैं आपको कुछ औपचारिक बातों व सीमा जी ( सीमा कौशिक मेरी पत्नी है व सीमा की रसोई यूटयूब चैनल पर खाना बनाना सीखाती है व उससे हुयी कमायी से निवेश करती है ये सब इस ब्लोग के पीछे के भागों में पुराने फोलोवर पढ चुके हैं) के पोर्टफोलियो की वर्तमान स्थिति बताने के बाद आपको इन्कम टैक्स की खेती कैसे करते हैं उसके बारे में बताउंगा।
जीं हा इन्कम टैक्स की खेती कैसे करते हैं ये एक जाना माना तरिका है जिसे अमेरिका में इन्कम टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं एक बार ट्रम्प साहब पर अमेरिका की राजनीति में आरोप लगे थे कि आप अपनी कमायी पर पुरा टैक्स नहीं देते तब ये मुददा सामने आया था कि उन्होने कोई गैर कानुनी काम नहीं किया उन्हानें जो किया था उसे टैक्स हार्वेस्टिंग अर्थात इन्कम टैक्स की खेती कहते है जो पूरी तरह कानूनी है जिसमें शेयर बाजार में हुये कैपिटल गेन्स पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता तो सीमा जी की कहानी के बाद आज इसी टैक्स हार्वेस्टिंग को आप लोग सीखेगें।
मेरे लम्बे समय तक ब्लोग लेखन व यूटयूब से दूर रहने का कारण मेरी व मेरी पत्नी की आयकर की विवरणीका का हिसाब तैयार करने व रिर्टन फाईल करने में व्यस्त रहना रहा है अब चूंकि दोनो इन्कम टैक्स रिर्टन फाईल कर दी है इसलिये मैं शांतिपूर्वक वापस ब्लोग लिख पा रहा हूं।
अब मैं आपको सबसे पहले सीमा के पोर्टफोलियो की एक जुलाई 2018 से लेकर आज तक की स्थिति बताता हूं।
जैसा कि आप जानते हैं कि काफी सारे शेयर हो जाने से सब की 200 डीएमए ट्रेक करने का समय नहीं मिलने से हमने रिवर्स ट्रेड में बेचे गये सभी शेयर वापस ले लिये थे। 
अब मैं आपको बार बार बैलेंस शीट तो बनाकर नहीं दिखा पाउंगा क्यों कि ऐसा करने पर मेरे दुसरे ब्लोग व रिसर्च रिपोर्टस अपडेट नहीं हो पाती है और मेरा सारा समय ये हिन्दी ब्लोग ही खा जाता है इसलिये आपको सीधे सीमा का पोर्टफोलियो शेयर कर रहा हूं आप देख सकते हैं कि अब उसकी शेयर बाजार की दुकान बन गयी है।
शेयर बाजार की दुकान क्या है?
जैसा कि मैने मेरी पुस्तक शेयर बाजार में सफल कैसे हों में बताया था कि आपको दुकानदार की तरह अलग अलग कंपनियों के शेयर होल्ड करके रखने चाहिये तथा जिसमें भी 20 प्रतिशत से उपर मुनाफा मिले उसको ले लेना चाहिये। 
बाकी होल्ड करके रखने चाहिये ये बचे हुये शेयर यदि अच्छी डिवीडेंट पेय करने वाली कंपनियों के होगें तो एक न एक दिन मुनाफे में बिक ही जायेगें तथा दुकानदार का सामान तो खराब होता है पर ये शेयर आपको रखे रखे डिविडेंड देते हैं।
जो ज्यादा जानकारी चाहें वो मेरी उक्त पुस्तक इस लिंक से खरीद सकते हैंः-
 तो अब ज्यादा समय बरबाद न करके सीमा की दुकान में रखा सामान सीधे देख लिजिये मैं आईसीआईसीआई के डीमेट खाते की इमेज शेयर कर रहा हूं आपको पता चल जायेगा कि हमने अनुशासनहीनता नहीं की है तथा सभी शेयर वो ही ले रखें हैं जो आपको बताये थे। 
तथा 1 जुलाई के बाद मेरी पुस्तक का जो 2018-19 का संस्करण आया था उसके अनुसार प्रत्येक बुधवार रेंक 1 से शेयर लिये हैं आप इस पोर्टफोलियो में वेदांता, हीरोमोटोकोर्प हिन्दूस्तान पैट्रोलियम के शेयर देख सकते हैं।
जिन्होनें अभी तक 2018-19 का ये संस्करण नहीं लिया है उनके लिये अभी भी लेट नहीं हुयी है इस पुस्तक का ई बुक संस्करण इस लिंक से ले सकते हैं:-https://amzn.to/2PaUSYv
 व पोथी डोट कोम से पैपरबैक संस्करण भी छपवा दिया है जो इस लिंक पर देखेंः-
ये रहा है सीमा जी की दुकान के माल का स्क्रीनशोट:-
 

1 जुलाई के बाद इस दुकान में रखे शेयरों ने निम्न प्रकार से डीविडेंड आय दी है जो कर मुक्त आय हैः-
14/08/2018 InterGlobe Aviation Dividend 42.00
09/08/2018 Blue Star Limited Dividend 80.00
08/08/2018 Magma Fincorp Dividend 26.00
03/08/2018 Exide Industries Dividend 20.80
02/08/2018 Bata India Dividend 32.00
30/07/2018 SKF Ltd Dividend 48.00
25/07/2018 Supreme Petrochem Dividend 63.00
02/07/2018 Dewan Housing Finance Dividend 27.50
कुल मिला कर 339.30 रूपये Dividend से भी कमाये 
साथ ही 8 Aug 2018 को सीमा ने बाटा इंडिया के शेयर बेच कर 20 प्रतिशत से उपर 1250 रूपये का लाभ भी बुक किया।
तो इस साल नियम क्या रहेगा? प्रत्येक बुधवार को 6900 रूपये का एक नया शेयर लेना। बुधवार को ही चैक करेगें जो जो शेयर 20 प्रतिशत से उपर लाभ में होगें उनको बेच लेगें। बाकी के होल्ड रखेगें व डीविडेंड का मजा लेगे।
होल्ड रखे शेयरों का क्या होगा?
अरे भाई उनसे तो खेती करेगी सीमा।
किस चीज की खेती करेगी ?
जिसकी खेती ट्रम्प साब करते थे या करते हैं।
लो आप समझ गये होगें इन होल्ड रखे शेयरों से ही इन्कम टैक्स की खेती करते हैं।
चलिये अब आपको इन्कम टैक्स की खेती करना सीखाते हैं।
पुरे साल हम किताब के हिसाब से हर बुधवार को शेयर लेगें व दुकान में रखे जो जो शेयर 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे में होगें उनको बेचते जायेगें।
साल के अतं में 20 March 2019 के बाद देखेगें सीमा के पोर्टफोलियो में कौनसे शेयर ऐसे हैं जो नुकसान में हैं।
हम नुकसान वाले सभी शेयरों को बेचकर नुकसान बुक कर लेगें व उसी दिन उसी समय उन्ही शेयरों को उतनी उतनी ही मात्रा में वापस खरीद लेगें।
इससे क्या फायदा होगा?
इससे हमारे शेयरों की संख्या में कोई अन्तर नहीं आयेगा क्यों कि हम उसी दिन उसी समय उतने ही शेयर वापस ले लेगें जितने बेच कर नुकसान बुक किया था।
पर जो नुकसान हमनें बुक किया था उस नुकसान को हम 20 प्रतिशत मुनाफा बुक करते रहने से जो शोर्ट टर्म कैपिटल गेन्स हुआ उसमें से कम कर सकते हैं।
कैसे?
मान लिजिये 20 मार्च 2019 तक सीमा 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे वाले शेयरों को बेचते बेचते कुल 60000 रूपये की कमायी करती है तो आयकर कानुन के तहत इस पर 15 प्रतिशत की दर से 9000 रूपये शोर्टटर्म कैपिटल गैन्स देना पड़ता।
अब 20 मार्च को हमारे पास मान लिजिये जो शेयर होल्ड रखे हैं उनमें हमें कुल मिलाकर 45000 का नुकसान हो रहा है तो हम इस नुकसान को बुक करके हाथों हाथ शेयर वापस खरीद लेगें तो ये 45000 का नुकसान 60000 के प्रोफिट में से कम करने पर साल का नेट प्रोफिट 15000 ही बचा अब इस पर ही शोर्ट टर्म कैपिटल गेन्स 15 प्रतिशत की दर से 2250 रूपये ही चुकाना पड़ेगा तो 9000 के स्थान पर 2250 ही टैक्स बना इसलिये ये हुयी 6750 के इन्कम टैक्स की खेती ।
तो है ना मजेदार बिजनेस जिसमें ना तो गोदाम खरीदना ना माल सड़ने का डर उल्टा माल पड़े पड़े डीविडेन्ड देता है सो अलग। तथा हमारे बिजनेस में ना कोई जीएसटी भरना पड़ता है इसमें आयकर भरना पड़ता है उसके भी ज्यादातर भाग की  खेती बचे हुये शेयरों से हो जाती है ।
जिनके टैक्स हार्वेस्टिंग समझ नहीं आयी उनके लिये शेयर बाजार में कैपिटल गैन्स टैक्स पर मेरा एक पुरा नया वीडियो मेरे यूटयूब चैनल पर आने वाला है।
Link of my channel
आप कमेंट करके बतायें आपको मेरा ये आलेख कैसा लगा। 
क्या किसी को ये रहस्य समझ में आया कि सीमा ने पिछले साल एक कंपनी के शेयर में 6400 निवेश किये पर इस साल के शेयरों जैसे वेदांता हीरोमोटोकोर्प, इन्टर ग्लोब एवियेशन आदि में 6900-6900 का निवेश क्यों किया है किसी को समझ में आ गया हो तो कमेंट करके बताये नही तो अगले भाग में इस पर प्रकाश डालूगां।
सादर। आपके प्यार से लबालब कमेंटों की प्रतिक्षा में यदि जबाब नहीं दे सकूं तो अग्रिम माफी मांगते हुये आपका
महेश चन्द्र कौशिक
Key Words:- Income Tax Harvesting In stock Market Mahesh Kaushik Knowledge About Income Tax harvesting, How to save long term and short term capital gain tax

रविवार, 15 जुलाई 2018

रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का फायदा व इसका मोडीफाईड रूप Benefits Of Reverse Trading System And Its Modified Version

प्रिय पाठको
नमस्कार
एक बार फिर से आप सबका मेरे ब्लोग पर स्वागत है।
My New Book
जैसा कि आप जानते ही होगें कि मैने 2018-19 के लिये भी टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स दे दिये हैं इस बार सभी स्टोक डीविडेन्ड पेय करने वाले ही रखे गये हैं तथा चयन करते समय आरओई के नये फिल्टर का प्रयोग भी किया गया है जिसका विवरण मैनें मेरी उक्त बूक में दे दिया है
 तथा इस वीडियो में भी आपको समझाया है कि जो बुक नहीं खरीदना चाहें वो घर बैठे 100 शेयरों की लिस्ट मुफत बना सकते हैं :-

बाकी जिनसे इतना झंझट नहीं होता तथा जो मेरी बुक से ही समझना चाहें वो अपने मोबाईल में किन्डल एप डाउनलोड करके 279 रूपये खर्च करके ये ई बुक उस एप पर पढ़ सकते हैं इसका प्रिन्ट वर्जन पोथी डाॅट कोम से आयेगा पर उसमें 7 दिन और लग जायेगें प्रिन्ट बुक का मुल्य लगभग 379 रूपये होगा।
जैसा कि मैने पिछले हफते बताया था कि हमारा पोर्टफोलियो बड़ा हो जाने व समय कम मिलने से सीमा और में रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम के लिये 200 डीएमए का ज्यादा ध्यान नहीं रख सकते इसलिये पिछले साल जो भी शेयर हमनें रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से बेचे थे वो अब वापस ले लेगें तो देखिये कैसे पिछले 20 दिनों में हमनें ये शेयर उस मूल्य से भी लगभग 20000 रूपये कम कीमत पर वापस ले लिये जिन पर हमनें इनको बेचा था।

नये पाठक पिछले साल का पुरा विवरण इस लिंक से पढें:-
इस प्रकार से यदि आपके पास समय है आप अपने स्टोक की 200 डीएमए ट्रेक कर पाते हैं तो आप अपने स्टोक के 200 डीएमए से नीचे गिरते ही एक बार अस्थायी रूप से बेच लेवें इस गिरावट व वापस बढ़ने के दौर में मैने रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में कुछ सुधार किया है वो मैं आज आपसे शेयर करने जा रहा हूं।
रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का मोडीफाईड रूप:-पहले हम रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में जो भी हमारा शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे गिर जाता था तब एक बार उसे बेच लेते थे तथा जब भी वो वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाता तब वापस खरीद लेते थे।
इस सिस्टम में कोई बुराई नहीं थी पर कई शेयर जैसे फेडरस इलेक्ट्रिक ने ऐसा किया कि वो अतिंम रूप से गिरने से पहले 2 से 3 बार 200 डीएमए से उपर नीचे हुये इससे मेरे फोलोवर जिन्हानें इनमें रिवर्स ट्रेडिंग की थी वो इस विधि से उक्ता गये उन्होनें सोचा फालतु ही 1000 से 500 का नुकसान होता है शेयर 200 डीएमए से नीचे गिरकर वापस चढ जाता है इससे तो होल्ड ही करना अच्छा रहेगा।
इसलिये इस सिस्टम में सुधार आवश्यक है।
पहली बात तो ये आप यदि कम मात्रा में निवेश करते हैं व एक शेयर में अपनी मासिक आय के 10 प्रतिशत से ज्यादा का निवेश नहीं करते हैं तो आपको रिवर्स ट्रेडिंग करने की जरूरत ही नहीं है जैसे फेडरस इलेक्ट्रिक में मेरा भी 6600 रूपये के लगभग निवेश था तथा मैं उसके गिरने से जरा भी नहीं हिला ज्यादा से ज्यादा क्या होगा कंपनी डीलिस्टेड हो जायेगी मेरे 6600 पुरे डूब जायेगें तो क्या हो गया हमनें अभी तक कितनी ही कंपनियों में कयी कयी गुणा मुनाफा कमाया है एक कंपनी में 6600 चले भी गये तो क्या फर्क पड़ता है कभी कभी तो सब्जी वाले के भी कोई कोई सब्जी सड़ जाती है तो उसे भी फेंकनी पड़ती है फिर हमारी सब्जियां तो ऐसी है इसमें कयी बार सड़ी हुयी सब्जी भी 2 से 3 साल बाद वापस ताजा हो जाती है ऐसे मेरे पास अनेक उदाहरण है।
अब उनकी बात जो रिवर्स ट्रेड का प्रयोग करना चाहते हैं इसमें सुधार इतना सा करना है कि आप 200 डीएमए के साथ 5 दिन की डीएमए भी निकाल लेवें यदि स्टोक उसकी 200 डीएमए और 5 दिन की डीएमए दोनों से नीचे हो जाये तो समझ लेना कि डाउनट्रेन्ड लम्बा है तथा आप एक बार अस्थायी रूप से बेचकर निकल जायें तथा जब भी स्टोक का प्राईस 200 डीएमए व 5 दिन की डीएमए दोनों से उपर निकल जाये तब समझ लेना गिरावट का दौर खत्म तब आप उसे वापस खरीद सकते हैं ऐसा करने पर यदि गिरावट सच्ची होगी तो आपको काफी नीचे खरीदने का मौका मिलेगा जैसे सीमा कौशिक को पिछले साल बेचे गये शेयर उतनी ही मात्रा में लगभग 20000 सस्ते में मिल गये।
यदि गिरावट झूठी होगी शेयर वापस उसकी 200 डीएमए व 5 डीएमए से उपर आ गया तो भी इसमें आपको मात्र ब्रोकरेज के अलावा 100 से 200 रूपये का ही फर्क पड़ेगा जो एक प्रकार से बीमा का चार्ज है। पहले वाले सिस्टम में  5 प्रतिशत नीचे बेचने व 5 प्रतिशत उपर खरीदनें में 1000 से 500 रूपये का अतंर आ जाता था जो फोलोवर को काफी बड़ा लगता था।
एडवाईजर मंडी में मेरा ब्लोगः- आपने एडवाईजर मंडी का नाम सुना होगा ये एक कंपनी है जो सीएनबीसी आवाज के साथ टाई अप करके प्रो एडवायजरी चैम्पियनशिप वगैरा आयोजित करती है इन्होनें अपने ब्लोग में मेरे आर्टिकल्स को स्थान देना प्रारंभ किया है आप निम्न लिंक से इनके ब्लोग पर मुझे पढ़ सकते व लाईक कर सकते हैं।
आप अपने विचार कमेंट में अवश्य बतायें इससे मुझे नया आर्टिकल जल्दी लिखने की उर्जा मिलती है आखिर आपके कमेंट ही हैं जो मुझे खुशी देते हैं व आपके नेगेटिव कमेंट मुझमें सुधार करते हैं तो कमेंट जरूर करके बतायें कि आप क्या सोचते हैं।
सादर आपके कमेंटों के इंतजार में आपका महेश कौशिक माफी चाहुंगा कभी कभी जबाब नहीं दे सकता क्यों कि मैं आपके लिये ही आॅप्शन व डे ट्रेड पर नये आविष्कार करने में लगा हुआ हूं।

गुरुवार, 21 जून 2018

वर्ष 2017-18 के लिये टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स की पिछले एक साल की पुरी प्रफोर्मेंस

साथियो नमस्कार
विगत वर्ष मैने 1 जुलाई 2017 को एक पुस्तक प्रकाशित की थी जिसका नाम था इस पुस्तक में आपको तत्समय के टाॅप 100 शेयर बताये गये थे सबसे पहले हम इन 100 शेयरों के तत्समय के बाजार मूल्य व आज के बाजार मूल्य की तुलना करके ये निर्णय ले लेते हैं कि इन शेयरों की मेरी परफोरमेंस क्या रही थी।
आईये इस चित्र में तुलनात्मक अध्ययन देखते हैं फिर आगे कि बात करते हैं।

तो मार्केट चाहे कितना भी गिरा हुआ रहा हो जिन्होने पुस्तक के आधार पर पोर्टफोलियो बनाया उनका पोर्टफोलियो आज लगभग 10.41 प्रतिशत लाभ में है तथा इसमें 1.6 प्रतिशत के लगभग डिविडेन्ड से आय जोड़ें तो जिन्होने बिल्कुल ट्रेड नहीं किया उनको आज लगभग 12 प्रतिशत रिर्टन एक साल में मिला है।
अब मैने पुस्तक में बतायी गयी विधि से मेरी पत्नी के वास्तविक पोर्टफोलियो निर्माण को प्रति सप्ताह इस ब्लोग पर अपडेट भी किया था जिसके भाग 1 से जो पढना चाहें उसका लिंक ये है
वर्तमान में 13 मई से 20 जुन तक की बैलेंस शीट व खरीद बिक्री की सूची मैने आपको शेयर नहीं की थी वो एक साथ शेयर कर रहा हुं। पहले 13इ मई से 20 जुन तक की ट्रेड बुक का स्नेपशोट देख लेते हैंः-
तो आपने देखा होगा हम प्रति सप्ताह एक शेयर लेते गये जो उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में उपर हो तथा पेार्टफोलियो का कोई भी शेयर यदि उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हो जाता उसको बेचते गये।
विगत माह में हमने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयर को बेचकर 1249.87 रूपये नगद प्रोफिट भी कमाया इस सप्ताह दीवान हाउसिंग ने 2-50 प्रति शेयर से हमें 27-50 रूपये डीविडेन्ड दिया रेमण्ड ने 21 रूपये डीविडेन्ड दिया
चूंकि मार्केट में मिड कैप की जोरदार पिटाई अभी जारी है इसलिये अब हमारे पास जो शेयर होल्ड हैं व जो मुनाफा या घाटा है वो आपके सामने आप इस बैलेसं शीट में देख सकते हैं:-

तो इस प्रकार आपने देखा कि मेरी पिछली पुस्तक में अनुशंसित शेयरों का पोर्टफोलियो कुल मिलाकर 12 प्रतिशत आज भी लाभ में है परन्तु हमने प्रति सप्ताह एक एक शेयर लिया तथा रिवर्स ट्रेड भी की तो बैलेंस शीट में सिर्फ 6.21 प्रतिशत नुकसान है।
अब एक बार हम इस सिस्टम से ट्रेड बंद कर देगें तथा मैं अपना पुरा ध्यान 1 जुलाई 2018 को उपलब्ध करवाये जाने वाले वर्ष 2018-19 के टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स पर दूंगा इस बार जो फिल्टर यूज करूगां उसमें एक नया फिल्टर स्टोक का डीविडेन्ड पेयिंग होना भी शामिल किया जायेगा  इससे पिछली बार जो बाॅम्बे रेयान, श्रीराम इपिक  जैसे गलत शेयर मेरे फिल्टर में आ गये थे वो निकल जायेगें तथा पिछली बार रही कमियां इस बार दूर हो जायेगी।
ऐसा इसलिये भी जरूरी है कि मेरे ज्यादातर फोलोवर इतनी गुणा भाग नहीं रख पा रहे है सब ये ही मांग कर रहे हैं कि मेरी Shopkeeper अप्रोच की तरह उनको शेयर होल्ड करने का सिस्टम ही पसंद है रिवर्स ट्रेड के लिये 200 डीएमए का हिसाब किताब रखना व रोज रोज ट्रेक करना उनके बस की बात नहीं है तो कोई बात नहीं 
हमनें अभी तक जो भी शेयर रिवर्स ट्रेड किये थे वो उस प्राईस से काफी नीचे उपलब्ध है जिस पर हमने रिवर्स ट्रेड की थी तो अब यदि मै सीमा जी के अभी तक रिवर्स ट्रेड किये सभी शेयर उतने के उतने वापस ले लूें तो मुझे उस भाव से भी लगभग 20 हजार रूपये सस्ते में वो सभी शेयर वापस मिल रहे हैं जो मैने रिवर्स ट्रेड में बेचे थे।
तो अब मैं पहले तो रिवर्स ट्रेड में बेचे गये सभी शेयर वापस ले लूंगा फिर 2018-19 की जो 100 शेयर की बुक आयेगी उसमें प्रति सप्ताह रेंक 1 से वापस जांच की जायेगी तथा जो भी शेयर पहले से होल्ड नहीं होगा उसे बगैर 200 डीएमए की जांच किये ले लिया जायेगा तथा जो भी शेयर कभी भी 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे में आयेगा उसे Shopkeeper Aproch की तरह बेच कर प्रोफिट बुक किया जाता रहेगा तो अगले माह 1 जुलाई को नयी बुक आने के बाद 4 जुलाई 2018 से हम नये सिरे से खरीददारी शुरू करेगें तब तक हम अभी तक रिवर्स ट्रेड में बेचे हुये सभी शेयर वापस ले लेगें इसकी पुरी जानकारी 4 जुलाई के बाद प्रकाशित कर दी जायेगी सादर।
मेरी शादी के वीडियो की जानकारी 
एक बार हमने मेरी पत्नी के यूटयूब चैनल पर हमारी शादी का वीडियो अपलोड किया था ताकि आपको मेरी उस समय की सामाजिक व आर्थिक परिस्थिति का अनुमान लग सके परन्तु वीडियो पर कोपीराईट स्ट्राईक आ जाने से वीडियो बाद में हटा दिया था पर अभी भी मेरे व सीमा के दोनो के फोलोवर वो वीडियो वापस मांग रहे थे इस पर हमें यूटयूब से पता चला कि हम कोपीराईट गानों वाला वीडियो डालते हैं तो सिर्फ हमें विज्ञापनो से आय नहीं होगी ये आय उन कंपनियों को मिलेगी जिनके गाने इस वीडियो में है बाकी कोई समस्या नहीं है तो आपकी मांग पर ये वीडियो वापस मेरी पत्नी के चैनल पर आ या है जो उस समय की हमारी सामाजिक व आर्थिक स्थिति देखना चाहे या वैसे ही 22 साल पहले की Hindu शादी देखना चाहे तो इस लिंक पर देख सकता है हां कमेंट करना नहीं भूले हमें बहुत अच्छा लगेगा 

यदि आपको मेरी एप पर नोटिफिकेशन नहीं आ रहे हैं तो एक बार आप गूगल पले स्टोर पर जाकर एप अपडेट कर लेवें नोटिफिकेशन आने लगेगें उसके बाद
Play Store Link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sharegenius.sharegenius&hl=en_IN

शनिवार, 12 मई 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 43 वां, 44 वां एवम 45 वां सप्ताह (21 अप्रैल 2018 से 12 मई 2018 तक) How To Make Stock Portfolio Hindi Part 43 to 45

प्रिय साथियो
इस बार तीन सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं।
नये पाठक भाग 1 से पढे तो उनको पुरा समझ में आयेगा भाग एक का लिंक हैः-
इन तीन सप्ताह में नियमानुसार प्रत्येक बुधवार को नये लिये गये शेयर
Date 25 April 2018 
Avanti Feeds के तीन शेयर 2434.65 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7359.98 का निवेश हुआ
Date 2 May 2018
SKF India  के 4 शेयर 1887.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7610.64 का निवेश हुआ
Date 9 May 2018
Inox Laser के 22 शेयर 293.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 6517.04 का निवेश हुआ

इस सप्ताह पेट्रोनेट एलएनजी और जिन्दल सा के शेयर उनकी 200 डीएमए से नीचे बंद हो जाने के कारण एक बार अस्थायी रूप से बेच लिये हम इनको काल्पनिक रूप से होल्ड ही मानेगें  जब भी ये वापस 200 डीएमए के उपर बंद होगें तब वापस ले लेगें

Hindalco के 27 शेयर जो रिवर्स ट्रेड करके बेच दिये थे वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाने से 23 अप्रेल को 27 शेयर वापस ले लिये।

इसमें आप Parag Milk Food के 24 शेयर बेचे हैं वो भी देख रहे होगें ये उनके लिये एक सबक है जो Bhageria Industries बढेगा या नहीं मेरे को पुछ रहे हैं क्यों  की मेरी हाल ही की रिकमांडेशन Bhageria Industries जो 307.50 पर थी के जिसका टारगेट 370+ था परंतु स्टोक 364 तक ही जाकर वापस घूम गया और अब 292 पर Trade कर रहा है

Read It here:-
May 2018 Trading Stock Bageria Industries
क्यों कि बाजेरिया की तरह 21 अक्टूम्बर 2017 को मेनै Parag Milk Food का शेयर 273.40 पर बताया था जैसा कि आमतौर पर होता है अगले दिन शेयर उपर ही खुला और 290 तक गया पर बाद में बाजेरिया की तरह गिरकर 15 नवंबर 2017 को 232 रूपये पर ही आ गया था पर सीमा को मुझ पर विश्वास था इसलिये उसने ये शेयर अपने पोर्टफोलियो में लिये तथा 20 प्रतिशत मुनाफा मिलने पर बेच दिये 
Read Parag Milk Food Recommendation here:-
Parag Milk Food

11 मई 2018 को मार्केट बंद हो जाने के बाद सीमा की बैलेस शीट देखिये

आप कहेगें कि महेश भाई ये सिस्टम तो फेल ही है 45 हफते में क्या कमाया सिर्फ 73 रूपये?
इस पर मेरा जबाब ये हैः-
1. कोई फैक्ट्री बनती है तो पहले दिन से ही मुनाफा नहीं देती चार से पांच साल तो उसको बनते बनते लगते हैं फिर कहीं जाकर मुनाफा चालु होता है उसी प्रकार पोर्टफोलियो अभी बन रहा है एक बार जब रिवर्स ट्रेड वाले काल्पनिक शेयरों में गिरावट थमने के बाद जब वो वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें व वापस ले लिये जायेगें जब उनकी तेजी से जो मुनाफा बैलेस Sheet में दिखेगा वो शायद बहुत ज्यादा होगा।
2. दूसरी बात ज्यादातर छोटे निवेशकों की तो मूल पूजीं भी मार्केट में डूब जाती है सीमा जी ने मूल तो अभी तक नहीं खोया इसकी मूल की सुरक्षा भी इस विधि की विशेषता है।
3. तीसरा रिवर्स ट्रेड से इनकम टैक्स भी बच रहा है।
आगे आगे देखते हैं होता है क्या आप क्या सोचते हैं ये सिस्टम फेल है क्या?
Recent update:-
3 Multibagger Penny Stocks 2018
Last Update:-

वर्ष 2017-18 के लिये टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स की पिछले एक साल की पुरी प्रफोर्मेंस


शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 40 वां, 41 वां एवम 42 वां सप्ताह (1 अप्रैल 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक) How To Make Stock Portfolio Hindi Part 40 to 42


प्रिय साथियो
इस बार तीन सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं।
नये पाठक भाग 1 से पढे तो उनको पुरा समझ में आयेगा भाग एक का लिंक हैः-
इस बार मैं इतना लेट क्यों हुआ?
क्यों काफी दिनों से ब्लोग अपडेट व यूटयूब वीडियो नहीं आ रहे?
क्यों मैं रिसर्च रिपोर्ट एंव टिप देने में इतना समय ले रहा हूं?
असल में सेबी के नियम से एनआईएसएम के रिसर्च एनालिस्ट एक्जाम की वैलिडीटी सिर्फ 3 साल होती है 2015 में मैने ये परीक्षा 67 प्रतिशत अंक से उतीर्ण करके सेबी से रिसर्च एनालिस्ट का पंजीकरण करवाया था पर अब देखते ही देखते 3 साल बीत गये और 11 मई 2018 को मेरा उक्त सर्टिफिकेट एक्सपायर हो रहा था इसलिये ये जरूरी हो गया था कि मैं सारे काम छोड़कर वापस परीक्षा की तैयारी करूं ताकि मैं आपको लगातार सेवायें दे सकूं।
आप पुछेगें कि मुझे तैयारी क्यों करनी चाहिये मैं तो पहले भी रिसर्च एनालिस्ट सर्टिफिकेट पास कर चुका था वापस बगैर तैयारी के हि पास कर लेता क्यों कि मैं तो शेयर बाजार में एक्सपर्ट हूं?
मेरा जबाब यह है कि ये सर्टिफिकेशन पास करना इतना आसान नहीं है एक तो इसमें पास होने के लिये कम से कम 60 प्रतिशत अकं लाने होते हैं दुसरा इसमें नेगेटिव मार्किगं भी है अर्थात गलत उतर के लिये अंक काटे भी जाते हैं। तीसरा हर तीन साल में परीक्षा वापस पास करने का अर्थ ही ये है कि तीन सालों में फायनेशियल मार्केट में हुये नये अपडेट आदि के साथ सलेबस भी रिवाईज किया जाता है इसलिये नये सलेबस के साथ तैयारी करनी आवश्यक थी क्यों कि मैं फेल होकर आप लोगों से दूर नहीं होना चाहता था।
आपको जानकर खुशी होगी कि मेरी मेहनत रंग लायी आज 20 अप्रैल 2018 को मैने एनआईएसएम उदयपुर के सेटंर पर ये परिक्षा 82.50 प्रतिशत अकों से उतीर्ण कर ली है पिछली बार मेरे 67 प्रतिशत ही अकं आये थे।
अब मेरा सर्टिफिकेशन वापस 3 साल के लिये हो गया है अब मैं आपको पुरा समय देकर ब्लोग अपडेट कमेंट ई मेल जबाब यूटयूब वीडियो पर ध्यान दे सकता हूं।
इस सप्ताह सीमा ने हर बुधवार के नियम से निम्न शेयर लिये थे।
4 अप्रैल को सुर्दशन कैमिकल
11 अप्रैल को लिन्डे इंडिया
18 अप्रैल को एक्साईड इण्डस्ट्रीज
मार्केट के हर स्तर पर खरीददारी करने का यही फायदा होता है कि जब तक बाकी छोटे निवेशक अपने पिछले नुकसान से संभल पाते सीमा का 4 अप्रैल को लिया गया सुर्दशन कैमिकल 17 अप्रैल को ही 20 प्रतिशत मुनाफे में आ गया तथा सीमा ने इसमें 1221.80 रूपये कमाये साथ ही इस सप्ताह फयूचर लाईफ साईसं रिटेल में भी मुनाफा बुक करके 1389.16 रूपये कमाये ।
 आप इस ट्रेड बुक में भी देख सकते हैं कि कैसे सीमा ने उक्त 2 शेयरों में प्रोफिट बुक करके इन तीन सप्ताह में लगभग 2610.96 का प्रोफिट भी बुक किया।

तथा पहले के रिवर्स ट्रेड किये हुये दो शेयर अरविन्द लिमिटेड व दीवान हाउसिंग भी वापस ले लिये हिन्डालको भी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो चुका है उसे सोमवार को वापस ले लेगें।
बस अब ज्यादा विस्तार नहीं करके 20 अप्रैल की सीमा की बैलेंस शीट पर एक नजर डाल लेते हैं।
आपके कमेंट का इंतजार रहेगा अब कल परसों में महेश कौशिक चैनल पर वीडियो भी अपडेट कर दूंगा। डाटा बैंक भी नया जल्दी ही शेयर कर रहा हूं।
हाल ही का अपडेट आपने नहीं पढा हो तोः-

With Regards Your

Mahesh Kaushik

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 38 वां एवम 39 वां सप्ताह ( 17 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018)

प्रिय पाठको
यदि आप अभी अभी मेरे साथ नये जुड़े हैं तो ये कहानी आपको इसके पहले भाग से पढ़नी चाहिये जिसका लिंक ये हैः-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया?
इस बार भी मैं दो सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हूं।
इन दो सप्ताह में सीमा की ट्रेड बुक का स्क्रीनशेट देखियेः-
आप उपर के लिंक में देखेगें कि 26 मार्च को राजेश एक्सपोर्ट का शेयर उसकी 200 डीएम से 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाने के कारण उसको बेचकर रिवर्स ट्रेड कर ली यदि आप पीछे के भागों को पढते पढते आयें हैं तो आप समझ गये होगें कि रिवर्स ट्रेड का अर्थ क्या है।

इस सप्ताह 21 मार्च को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और 28 मार्च 2018 को हिमाद्री केमिकल के नये शेयर लिये थे जो आप उपर की ट्रेड बुक में देख रहे होगें।
अब कुद लोगों को ये जिज्ञासा भी हो रही होगी कि ट्रेड बुक में एक शेयर CUBTUB और भी है जो 21 मार्च 2018 को खरीदा है उसकी क्या कहानी है असल में ये शेयर Cubex Tubings Ltd उक्त पुस्तक में दिया हुआ शेयर नहीं है ये तो मेरे ब्लोग My Penny Share पर  मैने दिनांक 01.06.2017  को अभिशंषित किया था।
जो इस लिंक पर भी देखा जा सकता है:-
मेरे द्वारा 14 रूपये पर अभिशषित करने के बाद ये शेयर 43 रूपये 90 पैसे तक गया था मैने खुद भी अभिशषां करने के कुछ समय बाद जब ये शेयर वापस गिरा था तब लिया था  परन्तु मैं एक साल से पहले बेचता नहीं इसलिये जब ये 43.90 पर था तब मैने नहीं बेचा अभी भी मेरे पास ये शेयर है तथा कभी कभी छोटी मात्रा लेता रहता हूं ।
मैने मेरी पत्नी को भी प्रात्साहित किया कि कंपनी कापर वायर बनाती है आगे कभी AC वगैरा की मांग बढेगी तब यदि कापर वायर की मांग भी बढ गयी तो ये शेयर अपने को मोटा मुनाफा दे सकता है इसलिये गिरावट के समय सस्ता देख्राकर मैने उससे भी इसमें निवेश करवा दिया पर आप लोगों को मैं चेतावनी देता हु कि ये शेयर अभी उसकी 200 डीएम से नीचे ट्रेड कर रहा है यदि आप हमारी तरह रोज भाव देखकर Tension नहीं करते व आपको छोटी राशि डालने व उसके डूबने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो ही इस शेयर में छोटी राशि Part me निवेश करना नहीं तो देखा देखी मत करना 
मेरा ये डिस्कलोजर भी याद रखना कि Cubex Tubings में मेरी व मेरी पत्नी दोनो की होल्डीगं है तथा ये कोई अभिशषां नहीं है ये प्रसंगवश आया उल्लेख है इसके आधार पर कोई लेता है या लाालच में बड़ा निवेश करता है तो कृपया मुझे प्रश्न नहीं करे कि ये कब तक उपर जायेगा ।
मेरी नयी टिप क्यो नहीं आ रही

अब बस आने वाली ही है इतने दिन मार्केट में जो करेक्शन का दौर था उसमें टिप देकर आपको फसाना नहीं था अब जैसे जैसे अच्छे शेयर 200 उीएमए के उपर ब्रेकआउट करेगें नयी टिप आती रहेगी।
गैल का बोनस ईश्यू

इस सप्ताह 27 मार्च को गैल का शेयर जिसके पास भी होल्ड था उसको 3 शेयरों पर एक शेयर का बोनस मिलेगा हलांकि बोनस शेयर अभी खाते में नहीं आये हैं फिर भी 27 मार्च को गैल का भाव बोनस के अनुसार समायोजि हो गया है इसलिये सीमा कौशिक की बैलेसं शीट में जो गैल के 15 शेयर थे उनके स्थान पर 20 शेयर बैलेस शीट में दिखये जाकर गणना की जा रही है गैल के लिये अब टारगेट भी उसका 393 प्रति शेयर रहेगा
अभी तक की बैलेंस शीट:-
Next Part Link

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 40 वां, 41 वां एवम 42 वां सप्ताह (1 अप्रैल 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक) How To Make Stock Portfolio Hindi Part 40 to 42

शनिवार, 17 मार्च 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 36 वां एवम 37 वां सप्ताह ( 03 मार्च 2018 से 16 मार्च 2018)

प्रिय पाठको
यदि आप अभी अभी मेरे साथ नये जुड़े हैं तो ये कहानी आपको इसके पहले भाग से पढ़नी चाहिये जिसका लिंक ये हैः-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया?
इस बार भी मैं दो सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं इसका कारण यह है कि एक तो मेरे तहसील में मार्च महिना चल रहा है और आप जानतें ही है कि सरकारी नौकरी में रेवन्यू एकाउंटेंट के लिये मार्च का महिना कितना व्यस्तता से भरा होता है जब वर्ष भर के बकाया राजस्व की वसूली एक साथ की जाने की कौशिश की जाती है।
वेसे मैं आपको ये खुशखबरी भी दे देता हुं कि मेरा तहसील रेवन्यू एकाउंटेंट अर्थात टीआरए से सहायक राजस्व लेखाअधिकारी ग्रेड ।। में भी स्थायी प्रमोशन हो गया है परन्तु मार्च का महिना देखते हुये राज्य सरकार ने मेरा स्थानांतरण एंव पदस्थापन अभी तक नहीं करके मुझे मार्च में पुराने पद पर ही कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
दुसरा में एक साथ दो पुस्तकों का लेखन भी कर रहा हूं एक आॅप्शन ट्रेडिंग पर लिख रहा हुं जिसमें आपको सुरक्षित तरिके से आॅप्शन में निवेश करना सीखाने के लिये मै पुरी मेहनत कर रहा हूं 
दुसरी तरफ प्रभात प्रकाशन ने भी मुझे जिम्मेदारी दी है कि मैं उनके लिये एक स्पेशल पुस्तक लिखूं जो सिर्फ और सिर्फ प्रभात प्रकाशन से ही प्रकाशित हो। 
मुझे नहीं पता कि प्रभात प्रकाशन ने मेरी जो पिछली पुस्तकों के अग्रेंजी व हिन्दी संस्करण के लिये मुझसे अनुबंध किये थे वो कब तक प्रकाशित होगी इस बार उन्होने मुझे 15 मार्च 2018 की तारिख बतायी थी शायद अब शीघ्र ही उनके संस्करण छपने वाले होगें।
चलिये अब सीमा के पोर्टफोलियो की कहानी आगे बढाते हैं मैं आपको पिछले दो सप्ताह की सीमा की ट्रेड बुक के स्क्रीनशोट को दिखाता हूंः-

इस स्क्रीनशोट से आप देख रहे होगें कि इस सप्ताह सीमा ने मार्केट कितना भी गिर रहा हो उसकी अशोक लैलेंड की होल्डींग को बेचकर  1174.70 रूपये का मुनाफा बुक किया 
कितने लोग हैं जो गिरते हुये मार्केट में प्रोफिट बुक कर रहे हैं असल में छोटे निवेशक मार्केट को व्यापार की तरह एक स्थायी नियम से नहीं करते जब मार्केट गिर रहा होता है तो वो नया खरीदने से डरते हैं गिर रहा हो तो बेचने से डरते हैं पर जब बढ रहा हो तो महगें स्तरों पर खरीदने से नहीं डरते 
इस श्रखंला का उददेश्य आपकी इसी धारणा को तोड़ना है देखिये हम हर स्तर पर नयी खरीद कर रहें हैं जब शेयर 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाता है तो बेचने से बिल्कूल नहीं डरते ये नुकसान बुकिंग नहीं है हम सभी शेयर काल्पनिक रूप से होल्ड कर रहें है
 जैसे आन्ध्रा बैंक का उदाहरण देखें हमने 23 अगस्त को आन्ध्रा बैंक के 102 शेयर 63 रूपये की दर से खरीदे तथा जब आन्ध्रा बैंक उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गया तो 102 शेयर 56 की दर से वापस बेच दिये अब ये शेयर 41 रूपये पर ट्रेड कर रहा है उसकी 200 डीएमए 56 रूपये है हमारे पास आज भी आन्ध्रा बैक के 102 शेयर काल्पनिक रूप से होल्ड है पर इसमें दम हो तो ये इसकी 200 डीएमए के उपर बंद होकर दिखाये तब हम वापस ये 102 शेयर ले लेगें आप समझ रहे होगें जितने दिन आन्ध्रा बैंक नीचे रहेगा उसकी 200 डीएमए भी गिरती जायेगी जब ये 200 डीएमए से उपर बंद होगा तो जिस 56 पर हमने बेचा था उससे भी कम पर यानी 50 से 55 के बीच में ही वापस इसके शेयर ले लेगें एक प्रकार से इसमें भी हमें मुनाफा ही होगा।
 आप रोज ई मेल करके व कमेंट मे पुछते हैं मनीकन्ट्रोल पर 200 डीएमए चैक करना या स्वंय गणना करना बहुत मुश्किल भरा कार्य है कोई शोर्ट कट हो तो बताओ अरे भाई मैं इतना व्यस्त होकर भी ये कर पा रहा हूं तो आप क्यों नहीं कर पा रहे हैं बाजार में एक दुकानदार को देखिये सुबह आठ बजे से रात 9 बजे तक कितना कठिन परिश्रम करता है
 योगेन्द्र उर्फ योगेश रावल को मैं रोज देखता हूं ऐसे दुकानदारी करते हुये फिर वो भी कितना हिसाब रखता है उसने अपनी दुकान में जो आलुू चावल दाल रेवड़ी 50 प्रकार की अगरबती 30 प्रकार की साबून 25 प्रकार के हेयर आयल 5 प्रकार की दालें सभी प्रकार के मसाले जर्दे के पैकेट सिगरेट बीड़ी खाने के तेल घी अटरम पटरम शटरम जो भी रखा है वो भी तो ध्यान रखता है कि कितने में लिये थे कितने में बेचने पर मुनाफा मिलेगा कितना मुनाफा लेना है आदि आदि क्या उसकी मेहनत की तुलना में आपको जो मेहनत करनी पड़ रही है वो ज्यादा है या कम है आप दिल पर हाथ रखकर कमेंट में बताईयेगा।
असल में आप अपने आप को जुआरी मानकर शेयर बाजार में काम करेगें तो मुहं की खानी ही पड़ेगी और व्यापारी मानकर गर्व से बगैर डरे बगैर लालच के करेगें तो जीत आपकी ही होगी।
आपके कमेंट आजकल कम आते हैं आप जानते हैं कि आपके कमेंट से मुझे भी नया सीखने को मिलता है व आपसे जुड़ाव महसूस होता है फिर आप कमेंट करने में कजूसीं क्यों करते हैं समझ से बाहर है मेरे।
उक्त ट्रेड बुक में आप देख सकते हैं कि दीवान हाउसिंग जिन्दल स्टील हिसार हिन्डालको भी रिवर्स ट्रेड की चपेट में आ गये पर हम उल्टा खुश हो रहे हैं क्यों कि अभी मार्च में सीमा को सीमा को इन्कम टैक्स भरने के लिये व 80 सी में टैक्स सेविग्सं के लिये एक्सीस लोग टर्म इक्वीटी फंड में डालने के लिये कैश की जरूरत भी है जो हमें इस रिवर्स ट्रेड से मिल रहा है मार्केट उल्टा ज्यादा गिरेगा तो बाद में जब भी ये शेयर उनकी 200 डीएमए से उपर बंद होगें तो हमें ये जिस भाव पर बेचे थे उससे भी सस्ते मिल सकते हैं कोई कोई 400 या 500 रूपये महंगा भी मिल गया तो इतने दिन कैश का मजा लेकर जो ब्याज कमाया है वो भी तो है 
साथ में इस सिस्टम की ये भी तारिफ है कि जब से मार्केट गिर रहा है इसमें नया कैश जाना एकदम बंद हो गया है शेयर हम हर सप्ताह नया खरीद भी रहें है जिसमें रिवर्स ट्रेड से मिला कैश ही काम में आ रहा है।
इन दो सप्ताह में नयी खरीददारी ग्रीन प्लाई इण्डस्ट्रीज व जिन्दल सा में की आप 16 मार्च को मार्केट बंद होने के बद बैलेंस शीट का हाल देखियेः-


चलो मजा आ गया अभी भी 0.03% मुनाफे में ही है। 
शुक्रवार को मेरे फोलोवरस ने अपडेट देखने के लिये मेरी शेयरजिनियस मल्टीबैगरस स्टोक्स एप खोली तो वो ओपन ही नहीं हुयी उसमें एकांउट सस्पेंट सीएटल कलाउड डोट कोम एरर आ रही थी इस पर मेरे फोलोवरस के मुझे इतने ई मेल आये कि मैं भी घबरा गया मैने मेरे इंजीनीयर को जो मेने एक फ्री लांसर को यूगोस्लोवाकिया से हायर कर रखा था उसको चेट किया तो उसने टका सा जबाब दे दिया कि मेरा एकाउंट क्लाउड स्टोरेज से संस्पेंड हो गया है अब कुछ नहीं हो सकता आपको नयी एप बनवानी पड़ेगी मुझे लगा कि मुझे उसने लूट लिया क्यों कि मुझे शक हुआ कि शायद वो मेरे से अतिरिक्त आय करना चाहता है इसलिये उसने जानबुझकर एप के डाटा डीलीट कर दिये होगें। ऐसे चीटर के साथ मैं नयी एप भी नहीं बनवाना चाहता था इसलिये मैने टेलिग्राम पर चैनल बना लिया कि आयंदा आपको अपडेट की सूचना इस चैनल से ही दे दूंगा। Link:-https://t.me/maheshkaushik
पर आज जब मैने पुछा कि आप नयी एप की कितनी फीस लेगें तो उसका रिप्लाई आया है कि मैं आपको नयी एप बिल्कूल मुॅफत बना कर दुगां सिर्फ मुझे पुरानी एप हटाकर नयी पब्लिश करनी पड़ेगी इससे मुझे इस बात का और यकिन हो गया कि दुनिया में ईमानदारी जिदां है तथा अच्छे लोगों के साथ भगवान कुछ भी गलत नहीं होने देता।
Update 19 March 2018:-जब मैने जब मैने मेरी शेयरजिनियस मल्टीबैगरस स्टोक्स एप की होस्टीगं कपंनी Seattle Clouds को ई मेल करके इस घटना की जानकारी दी तो उन्होनें एप को मेरा खाता बनाकर उसमें स्थानांतरित करने के बारे में जानकारी दी और मैने हसंते हसंते एप की होस्टीगं फीस जमा करवा दी है  Seattle Clouds ने मेरे से एप होस्टींग की फीस लेकर एप को मेरे खाते में स्थानांतरित कर दिया है इसलिये अब एप फिर से काम करना प्रारंभ हो गयी है Thanks God , God Always Help Me
चलिये आपको पुरानी एप को अनइस्टांल करना पड़ेगा नयी एप जब स्टोर पर आ जायेगी तो मैं सूचित कर दूंगा तब तक आप मेरे टेलिग्राम चैनल को इस लिंक से सब्सक्राईब कर सकते हैंः-https://t.me/maheshkaushik
मैं बाकी ब्लोग इसलिये अभी अपडेट नहीं कर रहा क्यों कि गिरावट पूरी तरह स्थिर नहीं हुयी है।
कमेंट में कजूंसी नहीं चलेगी इस बार 

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 34 वां एवम 35 वां सप्ताह ( 17 फरवरी 2018 से 02 मार्च 2018)

प्रिय पाठको, नमस्कार,
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया 
इस बार दो सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हूं।
इस सप्ताह 21 फरवरी 2018 को सुप्रीम पैट्रोकेम का शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गया इसलिये उसमें रिवर्स ट्रेड कर ली अर्थात उसको एक बार अस्थायी रूप से बेच दिया मन ही मन उसको काल्पनिक रूप से होल्ड रखा है जब भी वो वापस उसकी 200 दिन की मूविगं ऐवरेज के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जायेगा तब उसको वापस ले लेगें।

इसी दिन बुधवार था जिस दिन हम कोई नया शेयर लेते हैं इसलिये इस सप्ताह की रेंक के अनुसार पुस्तक टोप 100 डायवर्सिफायड स्टोक्स में बताये अनुसार VRL लोजीस्टीक्स का शेयर खरीददारी की रेंज में आ रहा था इसलिये 419.55 पर उसके 15 शेयर लिये तथा इसी प्रकार 28 फरवरी वाले बुधवार को गुजरात गैस का शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की रेंज में आ रहा था इसलिये उसके 7 शेयर लिये। दोनो सप्ताह की ट्रेड बुक आप इस लिंक पर देख सकते हैं:-
आज शनिवार है तथा मेरी छुटटी भी है आज में शाम को 8.30 पर वापस यूटयूब पर लार्ईव आ रहा हुं आपके जो भी सवाल हो मुझसे पुछ सकते हैं हालांकि मै ओर आप दोनो समझते हैं कि 1 घंटे के लाईव शो में 47000 फोलोवरस में से में कितनों के सवाल ले पाउंगा और कितनो के जबाब दे पाउंगा पर आप निराश मत होना क्यों कि यदि आपका सवाल नहीं भी लिया जाये तो भी आप दूसरों के प्रश्नो के उतर से अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं क्यों कि इतने वर्षे के अनुभव से मैं समझता हूं कि ज्यादातर लोग एक जैसे ही सवाल करते हैं।
तो इस सप्ताह 1 मार्च 2018 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखिये जरा :-

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव