सोमवार, 25 दिसंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 23 वां, 24 वां, 25 वां, सप्ताह (23 नवंबर 2017 से 20 दिसम्बर 2017)

प्रिय पाठको 
जब मैने इस ब्लोग को मासिक अपडेट करने की घोषणा की तब आप लोगों के इतने कमेंट और इतने ई मेल आये की साप्ताहिक अपडेट ही उचित था तथा आपको समझाने व तदानुसार शेयर लेने में आसानी होती थी तथा आपने कहा कि मैं इसे मासिक अपडेट ना करके साप्ताहिक ही रखूं । 
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
आप जानते हैं कि मेरा दिल कितना नाजुक है आपके इस प्यार व स्नेह को देखकर मुझे वापस साप्ताहिक अपडेट जारी रखने पर विवश होना पड़ा है तथा अब में पिछले तीन सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं आगे से  पहले की भांति साप्ताहिक अपडेट होती रहेगी तथा आप साथ में शेयर लेतें हैं ये जानकार मैने निणर्य यह भी लिया है कि मैं बुधवार की शाम से ही इस ब्लोग को साप्ताहिक अपडेट रना प्रारंभ कर दुंगा ताकि रविवार तक इंतजार ही नहीं करना पड़े।
29 नवंबर 2017 को रैंक 33 का शेयर पैट्रोनेट एलएनजी  256 के भाव पर उसकी 200 डीएमए 222.89से 14.85 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमनें 25 शेयर 255.95 के भाव पर लेकर कुल 6447.27 रूपये का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
छह दिसम्बर को हमने Balmer Lawrie & Company कपंनी के 25 शेयर 262.75 के भाव पर लिये क्यों कि रेंक के अनुसार वो अपनी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था। इसी प्रकार 13 दिसम्बर को हिन्डालको व 20 दिसम्बर को आशेक लीलेंड में 6400 रूपये के लगभग का निवेश किया जो आप इन ट्रेड बुक में देख सकते हैंः-

इन तीन सप्ताह की अवधि में हमनें 23 नवबंर को जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक उसकी 200 डीएमए से कम होने के कारण बेचकर रिवर्स ट्रेडिंग कर ली इस ट्रेड बुक में देखिये:-


इसी प्रकार 5 दिसम्बर को जेके टायर व 20 दिसम्बर को बलरामपुर चीनी में रिवर्स ट्रेडिंग कर ली देखियेः-

तो 22 दिसम्बर की बैलेंस शीट देखिये सुखद आश्चर्य है कि अभी भी सीमा 8.16 प्रतिशत लाभ मैं है जा बैंक एफडी से ज्यादा है क्यों कि बैंक में हमें 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलता व पैसे भी एक साथ निवेश करने पड़ते यहां हमनें 96000 रूपये धीरेधीरे 6 माह में निवेश किये हैं तब भी 8.16 प्रतिशत लाभ है बीच में मार्केट टूटा या चढ़ा हमनें कभी चिन्ता नहीं की हम अपने अनुशासन से चलते गये ये लाभ और भी ज्यादा होता यदि हम SAIL में Reverse Trading करने के बाद वापस नुकसान की पूर्ति सहित प्रोफिट बुक करना भुले नहीं होते जैसा कि पिछले अध्यायों में बताया गया है।नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
Balance Sheet:-

आपके उदगार व्यक्त करने का समय आ गया आप कमेंट में आपने विचारों से अवश्य अवगत कराते रहें मैं पुरी कोशिश करता हुं ज्यादा से ज्यादा जबाब देने की, सादर
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 26 वां, सप्ताह (21 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content