सोमवार, 28 अगस्त 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का नौवां सप्ताह

इस भाग में आपको 17 अगस्त से 23 अगस्त तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ है इस बार की कहानी थोड़ी लम्बी होने के कारण इस बार भी विलम्ब से सोमवार को अपडेट हो रही है।
English Translations of these Hidni updates is under-progress and will be published on my winningtheory blog in 3-5 days 
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः- 
इस सप्ताह 23 अगस्त 2017 को रेंक 25 का शेयर BASF India Ltd उसकी 200 DMA के 9.47 प्रतिशत उपर ट्रेड कर हा था नीचे दी गयी पिक्चर में देखिये:-

 इसमें जो शेयर हरे निशान में कर रखें हैं वो हम पहले से खरीद चुके हैं जो लाल निशान में है उनमें हमने रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम कर रखी है जिनको रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम अच्छे से समझनी हो वो इस आलेख का आठवां भाग जरूर पढे उसका लिंक निम्न हैः-
रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम 
तो 23 अगस्त को हमने रेंक 25 के शेयर  BASF India Ltd के मार्केट प्राईस से 7 शेयर खरीद कर 7153.84 रूपये का निवेश किया ट्रेड बुक का स्क्रीनशोट देखिये:-

इसके पश्चात 23 अगस्त 2017 को मार्केट बंद होने के पश्चात सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थी:-

अब हालांकि हमने चेन्नई पैट्रोलियम के शेयर भी दिनांक 24 अगस्त को 419.50 पर बेचकर के प्राईस पर बेचकर 1200 रूपये के लगभग प्रोफिट बुक कर लिया है पर नियमानुसार वो अगले सप्ताह की कहानी में दिखाये जायेगें।
इस सप्ताह मेरे म्यूचूअल फंड ब्लोग को भी अपडेट किया गया है वो आप निम्न लिंक से पढ सकते हैं:-
Sharegenius Ratio Of Nifty Technical Valuation
 डाटा बैंकमल्टीबैगर स्टोक्स 2018 के लिंक भी एक दो दीन में अपडेट कर दिये जायेगें आप मेरी स्थिति समझ सकते हैं कि मैं कोई कंपनी नहीं हुं जहां पर बहुत से कार्मिक काम कर रहे हों मुझे अकेले को ये लिंक अपडेट करने पड़ते है। जो काफी समय लगाने पर अपडेट होते हैं।
आज मैं आपको ये भी बताना चाहुगां कि मैं किन कार्यो में व्यस्त रहता हुंः-
1. मेरी राजस्व लेखाकार की सरकारी सेवा है। जिसमें मुझे समय देना पड़ता है।
2.तहसील से घर जाने के बाद प्रतिदिन 20-30 शेयर मैं चैक करता हुं ताकि आपके लिये नये शेयर तलाश कर सकूं कई बार वो नहीं भी कर पाता क्यों कि मैं इंसान होने के कारण कई बार थकान भी महसूस करता हुं।
3.मैं अपनी नयी आने वाली पुस्तक कैसे पहुंचा अब्दुल स्टोक मार्केट के शून्य से शिखर तक का लेखन भी करता हुं अभी तक 62 पेज लिखे गये हैं पुस्तक में 250 के लगभग पेज होगें।
4.मैं अपना डाटा बैंक अपडेट करने का कार्य भी करता हुं।
5.मेरे ई मेल पढने व ब्लोग तथा यूटयूब कमेंटस का जबाब देने का भी प्रयास करता हुं।
6.मुझे खुद भी पढने का शैक है इसलिये नयी नयी पुस्तकें भी पढता हुं हाल ही मै। मैने एक नयी पुस्तक पढी है जीवात्मा जगत के नियम ये पुस्तक बहुत ही अच्छी है जिसमें मृत आत्मायें ये बता रही है कि मरने के बाद हमारा क्या होगा।
इस पुस्तक का लिंक हैः- 
जीवात्मा जगत के नियम पुस्तक (Hindi)

The Laws of the Spirit World (Marathi) 

7.मै शाम को "तेनालीरामा", "तारक मेहता का उल्टा चश्मा", और "सजन रे फिर झूठ मत बोलो", धारावाहिक देखता हुं उस समय भी मेरे पास लैपटोप रहता है मैं  धारावाहिक देखने के साथ साथ मेरे ब्लोग रिसर्च रिर्पोट ईमेल कमेंटस आदि के कार्य करता हुं।

8. मैं सीमा की रसोई की मदद भी करता हुं ताकि उसके विडीयो को अपलोड करवाने में आदि में।

आपके इस सप्ताह के कमेंटस से अवश्य अवगत करवावें आपको क्या लगता है इस प्रकार से पोर्टफोलियो बनाने पर?
Next Part Link:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का दसंवा सप्ताह

सोमवार, 21 अगस्त 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का आठवां सप्ताह

इस भाग में आपको 10 अगस्त से 16 अगस्त तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ है इस बार की कहानी थोड़ी लम्बी होने के कारण इस बार भी विलम्ब से सोमवार को अपडेट हो रही है।
अब से इस कहानी के अपडेशन का ऐप नोटिफिकेशन भेजना बंद किया जा रहा है क्यों कि मेरी ऐप के 26000 के लगभग यूजर है जिनमें से ज्यादातर हिन्दी भाषी क्षेत्रों से नहीं है या इस कहानी में रूचि नहीं रखते हैं सिर्फ 5000 से 6000 यूजर इस कहानी को पढते हैं इसलिये जब 26000 यूजर को ये ब्लोग अपडेट होने का नोटिफिकेशन भेजा जाता है तो कुछ को खीझ महसूस होती है जैसा आपके कोई गुड मोर्निगं वाला व्हाटस अप आने पर आपको खीझ होती है ।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 10 अगस्त को जैन इरीगेशन के शेयर का भाव 91.95 पर जाकर बंद हुआ चूंकि 10 अगस्त को उसकी 200 डीएमए 97 के आसपास भी इसलिये जैन इरीगेशन उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद होने के कारण उसमें हमें रिवर्स ट्रेडींग सिस्टम करना था।
रिवर्स ट्रेडीगं सिस्टम की ज्यादा जानकारी आपने मेरी पुस्तक The Winning Theory In Stock Market  और How Chandu Earned And Chinki Lost In The Stock Market में पढी है परन्तु यदि नहीं पढी हो तो मैं यहां संक्षेप में बता देता हुं कि हम इस शेयर को एक बार बेच देगें और लोस बुक कर लेगें परन्तु ये नुकसान वास्तविक नुकसान नहीं है क्यों कि हम इस शेयर को लगातार वाॅच करेगें तथा यदि शेयर में गिरावट नहीं आती है तथा ये वापस उपर बढकर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाता है तो हम इसको वापस खरीद लेगें अर्थात ये शेयर हमने 18 जुलाई 2017 को 108.10 के मूल्य पर लिया था इसको हमने वापस 91.95 रूपये पर बेच दिया तथा एक बार हमारा बचा हुआ कैश वापस प्राप्त कर लिया अभी शेयर की 200 डीएमए 97 के आसपास है यदि शेयर उसके 5 प्रतिशत उपर अर्थात 102 के आसपास बंद होगा तो हम अपने 59 शेयर वापस खरीद लेगें तथा इस प्रक्रिया में जो घाटा होगा वो मात्र 688.09 रूपये का होगा कैसे देखियेः-
59 शेयर 108.10 के भाव पर लिये निवेशः- 6377.99़़ + 48.38  ब्रोकेरेज व कर ,कुल निवेश=6426.28
59 शेयर 91.95 के भाव पर बेचने से प्राप्त राशि-5425.05 में से ब्रोकरेज व कर 47.14 कम करने पर Net Amount प्राप्त= 5377.91
59 शेयर 102 के भाव पर वापस खरीदने पर नया निवेश होगा= 6018 रूपये ब्रोकरेज 48 माने तो कुल 6066 का ही नया निवेश होगा 
इसलिये एक प्रकार से हमें सिर्फ 6066.00-5377.91= 688.09 पैसे के नये निवेश पर हमारे 59 शेयर वापस प्राप्त होगें वो भी तब है कि हमारा आकलन गलत हो जाये और ये शेयर वापस उपर बढ जाये ऐसा 20 शेयरों में से 5 शेयरों में होता है कि वो उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाने के बाद कम समय में वापस उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर आकर बंद हो जाते है 
नही तो प्रतिभा इण्डस्ट्रीज का शेयर मैने एक साल पहले इस विधी से बेचा था आज तक वो उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद नहीं हुआ तथा 26 रूपये से गिरता हुआ आज 8 रूपये पर आ गया तथा उसकी 200 डीएमए भी घटते घटते 11 रूपये हो गयी तो आप समझ गये होगें कि ऐसी स्थिती में यदि में प्रतिभा इण्डस्ट्रीज का शेयर  वापस लुगां तो मुझे उलटा फायदा होगा ना कि नुकसान होगा क्यों कि मैने रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में बेचकर जो पैसा प्राप्त किया उसके आधे पैसों में मुझे उतने के उतने शेयर वापस मिल जायेगें।
तो आप समझ गये होगें कि रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में 20 में से 5 शेयरों में हमारा आकलन गलत होन पर जब हम वो शेयर वापस लेते हैं तो हमें 600-700 का नुकसान होगा अन्यथा 20 में से 15 शेयरों गिरावट का दौर लम्बा चलता है और हमें चार फायदे होते हैंः-
1. पहला पोर्टफोलयो में गिरता हुआ शेयर रखकर रोज खून नहीं जलाना पड़ता।
2. जो धनराशि वापस प्राप्त होती है उसको यदि हम बैंक के बचत खाते में भी रखते हैं तो हमें 3.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है वैसे हम आईसीआईसीआई बैंक में 6.75% interest rate  पर ऐसी एफ.डी कराते हैं जो मासिक ब्याज देती है इसमें हमें 50000 की एफ डी पर प्रतिमाह लगभग 250 रूपये ब्याज मिलता है जो प्रतिभा इण्डस्ट्रीज जैसे मामले में तो ब्याज से ही नुकसान की पूर्ति हो जाती है।
3. वापस बढने पर हम खरीद कीमत से भी काफी कम कीमत पर शेयर वापस खरीद सकते हैं।
4.  सबसे बड़ा फायदा होता है कि जब हम कोई शेयर एक साल से कम होल्ड करके बेचते हैं तो उसपे हमें 15 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होता है जैसे मेरी पत्नी ने पीटीसी इण्डिया के शेयर बेचकर जो लगभग 1100 रूपये का मुनाफा कमाया था उस पर उसको 15 प्रतिशत की दर से लगभग 165 रूपये आयकर देना पड़ता परन्तु रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में जो नुकसान हुआ 6426.28-5377.91= 1048.37 उसको हम इस मुनाफे में से कम कर सकते हैं अर्थात 1100 मुनाफे में से रिवर्स ट्रेडींग सिस्टम में हुये नुकसान 1048 को कम करने पर Net लाभ 52 रूपये का ही बचा जिस पर 15 प्रतिशत इनकम टैक्स भरना पड़ेगा।
तो हमने 11 अगस्त को जैन इरीगेशन के शेयर बेचकर अपना घाटा 1048.37 बुक कर लिया:-

अब 16 अगस्त को शेयरों के भाव व 200 डीएमए की स्थिति निम्न प्रकार से थी जिसमें रेंक 15 का शेयर जम्मू कश्मीर बैंक उसक 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इस स्क्रीनशोट में देखियेः-

 अतः हमने 78.07 के भाव पर जम्मू और कश्मीर बैंक के 82 शेयर खरीद कर का 6450.68 निवेश इस सप्ताह किया ये देखिये ट्रेड बुकः-

दुसरा इस दिनांक को एमएमटीसी का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गया इसलिये उसको बेचकर हमने रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम कर लिया जिससे इस सप्ताह हमें नया शेयर खरीदने के लिये नया निवेश नहीं करना पड़ा
इस सप्ताह 14 अगस्त 2017 चेन्नई पैट्रोलियम के डीविडेन्ड की रेकार्ड डेट भी थी अर्थात अब हमें 21 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से 18 शेयरों पर 378 रूपये लाभांश भी प्राप्त होगा जिसे बैलेंस शीट में अलग से दिखाया जा रहा है।
दिनांक 16.08.2017 को सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखिये इसमें रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से प्राप्त कैश को व डीविडेन्ड को कैश होल्डींग में शामिल करके फिर उसमें से इस सप्ताह लिये गये शेयर जम्मू कश्मीर बैंक मे निवेश किया गया है इसलिये इस सप्ताह कोई नयी धनराशि डालने की जरूरत नहीं पड़ी।

आपके कमेंट का मुझे भी इंतजार रहता है।
सादर।
महेश चन्द्र कौशिक
Next Part Link:-
http://hindi.maheshkaushik.com/2017/08/blog-post_28.html


रविवार, 13 अगस्त 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का सातवां सप्ताह

यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
लिंकः-
इस सप्ताह निम्न प्रकार से चैक करने पर अपार इण्डस्ट्रीज का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा था इस फोटो में देखियेः-

साथ ही मेरे अनेक फोलोवर्स ने तथा जिन्होने उक्त पुस्तक खरीदी है उन्होने ये मांग रखी है कि मैं पुस्तक में बताये गये सभी शेयर की एक्सेल शीट उपलब्ध करवाउं ताकि वो सीधे उसमें प्रतिदिन भाव व 200 डीएमए अपडेट कर सकें तो यहां मैं उकत एक्सेल सीट को डाउनलोड करने का लिंक आपको दे रहा हुं परन्तु याद रखें ये शीट पासवर्ड प्रोटेक्ट है तथा जिन्होन उक्त पुस्तक खरीदी है वो ही इस शीट को खोल सकेगें उनको पुस्तक में जो रेंक 100 पर शेयर दिया है उसका छह डीजिट का बीएसई कोड पासवर्ड के रूप में डालना है।
डाउनलोड करने का लिंकः-https://drive.google.com/file/d/0BwqVx444SxLaOXJsRWFwTG1JNnc/view?usp=sharing
पासवर्डः- रेंक 100 के शेयर का बीएसई कोड पुस्तक में देख कर डालें।
 यदपि जब मैने अपार इण्डस्ट्रीज की प्रमोटर्स होल्डींग चैक की तो मैने पाया कि प्रमोट्रस ने अपनी होल्डीगं 58.21 प्रतिशत से कम करके 57.96 प्रतिशत की है और घटती हुयी प्रमोट्रस होल्डींग मेरे नियमों के विपरीत है परन्तु चूंकि मैने उक्त टोप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स वाली पुस्तक में ऐसा कोई नियम नहीं बताया था इसलिय अपनीे इमानदारी की इज्जत करते हुये इस बार हमने घटती हुयी प्रमोट्रस होल्डींग के बावजुद अपार इण्डस्ट्रीज के 8 शेयर लेकर 6167.44 रूपये का निवेश कियाः-

हम वैसे निश्चिंत थे क्यों कि मार्केट में शेयरों के भाव हमेंशा नियम से नहीं चलते इसलिये चांस है कि हमें इसमें भी 20 प्रतिशत मुनाफा मिल सकता है और नहीं भी मिलता है तो हमारी रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम की तकनीक ने हमें भयमुक्त बना रखा है।
तो 09.08.2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-

कुछ पाठकों को ये हालत खराब लग सकते हैं पर अभी तो 1.75 माह ही हुआ है अभी तो ये शुरूआत ही है आपको जाते जाते बता देते हैं चेन्नई पैट्रोलियम के शेयर की कहानी जो हमने 349 रूपये में लिया था जिसमें 418.80 रूपये पर प्रोफिट बुक करने पर 20 प्रतिशत लाभ होता जो कि दिनांक 7 अगस्त को 422 तक गया व दिनांक 08 अगस्त को 424 तक भी गया चुंकि शेयर दिनांक 14 अगस्त 2017 को 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड देने वाला था इसलिये हमने इस लालच में नहीं बेचा कि यदि 21 रूपये डीविडेन्ड लेने के बाद शेयर 400 तक भी बेचेगें तो फायदे में ही रहेगें पर मार्केट में हमेंशा जैसा सोचते हैं वैसा नहीं होता शेयर टुट कर 375 रूपये पर आ गया अब हमें केवल 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड से ही काम चला कर इसको वापस 20 प्रतिशत मुनाफे में आने तक होल्ड करना पड़ेगा कितना भी सयाना क्यों न हो कभी कभी घीसू भाई की तरह ज्यादा खा जाता है घीसू भाई की कहानी आपने पिछले भाग में पढी है जो भुल गये वो वापस पढ लेवें।
अब 9 अगस्त के बाद की कहानी के लिये अगले रविवार का इंतजार करें इस बार ये भाग थोड़ा लेट हुआ इसका कारण उपर की 100 शेयरों वाली सूची के अपडेट होने में लगने वाला समय रहा है।
एक और महत्वपूर्ण सूचना इस आलेख का पहला भाग पढकर अनेक पाठक जानना चाहते थे कि यूटयूब पर चैनल खोलकर गृहणियां पैसे कैसे कमा सकती है इस बारे में बताया जाये मेरी पत्नी ने एक नया चैनल खोल कर उसमें इस बारे में जानकारी देने की एक श्रखंला प्रारंभ की है नये चैनल का लिंक में दे रहा हुं जिनकी इसमें रूचि हो वो इस चैनल को सब्सक्राईब कर सकते हैं।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का छठा सप्ताह

 यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें। 
अभी तक हम रेकं 1 रेंक 2 रेंक 9 व रेंक 13 व रेंक 23 के शेयर ले चुके हैं क्यों कि ये अपनी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से उपर परन्तु 15 प्रतिशत से कम पर ट्रेड कर रहे थे। इस सप्ताह वापस बचे हुये शेयरों को चैक करना प्रारंभ किया तो रेंक 10 का शेयर नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 13.78 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था:-

 इसलिये सीमा ने इस सप्ताह 92 शेयर नेशनल फर्टिलाईजर के लेकर 6423.96 का नया निवेश किया ये देखिये सबूतः- 

इस बार 02.08.2017 को शाम 5 बजे सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः- 

अब फिर मिलते हैं अगले सप्ताह आप सिर्फ देखते रहिये कि कैसे प्रति सप्ताह किया गया ये छोटा छोटा निवेश व प्रत्येक 20 प्रतिशत लाभ पर की गयी प्रोफिट बुकिंग शेयर बाजार में सुरक्षित रहकर निवेश करने का तरीका है छोटे निवेशक शेयर बाजार से डरते हैं कि इसमें घाटा हो जाता है अभी तक छह सप्ताह हो गये घाटा कहां हुआ है और जब भी मार्केट गिरेगा या कोई भी शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे बंद होगा हम उसे बेचकर रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम करेगें अर्थात बाद में जब भी शेयर वापस 200 डीएमके के 5 प्रतिशत उपर बंद होगा तब उसी शेयर की उतनी ही मात्रा वापस ले लगें जितनी पहले बेची थी। 
चैन्नई पेट्रोलियम 14 अगस्त 2017 को 21 रूपये प्रति शेयर लाभांश देने वाला है अतः यदि 14 अगस्त 2017 तक 20 प्रतिशत लाभ आ भी जाता है तो हमें इसे थोड़ा समझदारी से ट्रेड करना पड़ेगा ताकि हम लाभांश का भी मजा ले सकें और मुनाफा भी सुरक्षित रख सकें। इस बारे में अगले सप्ताह और सीखेगें। 
इस बार रक्षाबंधन के कारण आलेख प्रकाशित करने में एक दिन का विलम्ब हुआ इसके लिये क्षमा प्रार्थी हुं आजकल दफतर में काम ज्यादा रहने से आपके कमेंट के जबाब भी नहीं दे पा रहा उसके लिये भी क्षमा प्रार्थी हुं पर अब तहसील में कार्य में मदद करने के लिये एक असिस्टेंट मिल गया है तथा मेरे पास जो मेरे उच्च पद सहायक राजस्व लेखाअधिकारी का चार्ज था वो भी हट गया है इसलिये अब थोड़ा राहत मिली है अब शायद आपके ईमेल व कमेंट के जबाब ज्यादा मिल पायेगें।
Next:-सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का सातवां सप्ताह

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव