शनिवार, 8 जून 2019

मेरे एक फोलावर श्री विपिन अग्रवाल ने भी स्विंग ट्रेड की सहायता से जीता जीरोधा का 60 डे विनिंग ट्रेडर का अवार्ड Swing Trading Zerodha

एक कक्षा में गुरूजी अनेक विधार्थियों को पढ़ाते हैं पर उनमें से होनहार विधार्थी ही गुरू के ज्ञान को आत्मसात करके उसे पचा पाते हैं किसी कक्षा के विधार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी नहीं लाते क्यों कि उनमें गुरू के कथनों को सुनने व उस पर अमल करने की हिम्मत व लग्न नहीं होती। 
मेरे एक होनहार शिष्य श्री विपिन अग्रवाल जी पहले इन्टरा डे करते थे जिसमें कभी उनको फायदा होता कभी नुकसान कुल मिलाकर गाड़ी नुकसान में ही चल रही थी जब से स्विंग ट्रेड पर मेरे वीडियो देखे उन्होनें इन्टराडे को तिलाजंली दे दी व स्विंग ट्रेड शुरू कर दी जब उन्होनें स्विंग ट्रेड में जीरोघा का 60 डे विनिगं ट्रेडर का अवार्ड जीत कर प्रमाण पत्र मुझे शेयर किया तो मेरा सीना गर्व से 56 इन्च का हो गया है:-

 क्या पता बाकी शिष्य भी जाग जाये इसलिये मै उनका प्रमाण पत्र आप सब से शेयर कर रहा हूं। आप सब भी ज्यादा से ज्यादा विनिगं ट्रेडर बनें व अपने प्रमाण पत्र मेरे साथ शेयर करें आखिर एक गुरू को अपने शिष्यों की कामयाबी से ही खुशी मिलती है। 
विपिन जी ने मेरी विधि की अक्षरक्षः पालना नहीं की उन्होने अपने दिमाग से स्विंग ट्रेड का कुछ मोडीफायड रूप इस्तेमाल किया था विपिन जी ने स्विंग ट्रेड कैसे की ये  मैं अपने ब्लोग पर शेयर कर रहा हूं :-
विपिन जी इन्टराडे में शेयरों के प्राईस मूवमेंट से इतने डरे हुये थे कि मैंने स्विंग ट्रेड में बढ़ते शेयर चयन करने की जो विधि इस वीडियो में बताई थी उससे वो अभी तक सहमत नहीं हैं व सिर्फ गिरते शेयर जो उनके 52 वीक लो के आसपास हैं उनको ही चूज करते हैं।
निफ़्टी के बढते शेयर चूज करने की विधि का वीडियोः-

मेरे एक फोलोवर ने पुछा भी था कि जो शेयर 52 वीक लो पर ट्रेड कर रहा हो उसमें स्विंग ट्रेड करने की मैथ्ड बताये तो विपिन जी की ये विधि उनके लिये भी अच्छी है जो गिरे हुये शेयर में ट्रेड करना चाहते हैं।
यहां एक बार फिर से दोहरा दूं कि याद रखें स्विंग ट्रेड सिर्फ निफटी 50 के शेयरों में ही करनी है क्यों कि ये यदि अधिक गिरे हुये भी हो तो इनमें फयूचर एण्ड आप्शन की एक्सपायरी के समय इनमें शाॅर्ट कवरिंग आने से इनमें स्विंग गेन मिल ही जाता है।
विपिन जी की विधि बहुत ही सरल है व मेरी समझ में आज तक ये नहीं आया कि जब शेयर मार्केट में पैसा कमाना इतना सरल है तो लोग अन्धाधूंघ ट्रेड करके पैसा हारते क्यों हैं ?ये ही मेरी जिदंगी का मिशन भी है कि कोई भी छोटा निवेशक शेयर बाजार से पैसा कमाये ना कि डूबाये।
विपिन जी ने निफटी के 10-11 गिरते हुये 52 वीक लो के आसपास वाले कम कीमत वाले शेयरों का चुनाव किया जैसे यस बैंक, हिंडालको, पावर ग्रिड, गैल, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्लयू स्टील, जी लिमिटेड, एनटीपीसी आदि।
अब विपिन जी की कुल पूंजी 50000 ही बची थी बाकी तो इन्टराडे में डीलीवरी ले लेने से फसं गयी थी इसलिये मेरे बताये अनुसार वो चाहते थे कि उन्हे प्रतिदिन इतनी पूंजी का निवेश करना है कि मार्केट गिरे तो भी वो लगातार 25 दिन ऐवरेज आउट करने की क्षमता में रहे।
उनकी विधि में वो रोज इन 10 से 12 शेयरों में लिमिट आर्डर लगाते थे पर वो लिमिट आर्डर उस शेयर की पिछले दिन की VWAP  पर ना लगाकर विपिन जी पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे लगाते थे जिसके आने की संभावना बहुत कम मामलों में होने से वो भले ही 10 से 12 शेयरों में लिमिट आर्डर भरते पर इनमें से कभी 1 कभी 2 या कभी मार्केट गिरा हो तो 3 आर्डर ही एक्जीक्यूट होते थे। कुल मिलाकर 12 शेयरों में रोज ऐसा लिमिट आर्डर लगाने पर औषतन रोज 2 शेयर आते हैं ऐसा मुझे विपिन जी ने बताया।
जैसे शेयर का पिछले दिन का लो यदि 188 हो तो वो इससे दो प्रतिशत नीचे अर्थात 184.25 का लिमिट ओर्डर भरते थे इस प्राईस पर शेयर आना होता तो आ जाता नहीं तो ओर्डर कैसंल हो जाता।
इसका मतलब वो रोज 2 शेयर लेगें तो 25 दिन लगातार एक भी शेयर मुनाफा नहीं देवे तो भी उनकी खरीदने की क्षमता बनी रहे इसके लिये उन्हे रोज 2000 रूपये के लगभग ही निवेश करना था।
विपिन जी के खाते में 50000 रूपये हैं वो रोज 12 शेयरों में मार्केट खुलने के पहले आफटर मार्केट ओर्डर में पिछले दिन के लो के 2 प्रतिशत नीचे के प्राईस पर लिमिट ओर्डर डालते थे व प्रत्येक ओर्डर में 1000 रूपये के लगभग शेयर आ जाये इतनी क्वांटीटी भरते थे।
अब औषतन 2 आर्डर रोज एक्जीक्यूट हो जाते अर्थात 2000 का निवेश हो जाता।
अगले दिन वापस इन्ही 12 शेयरों में फिर पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे लिमिट ओर्डर लगाते अर्थात वो रोज इन 12 शेयरों में ही लिमिट ओर्डर लगाते जिससे जो भी शेयर पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे गिर जाता वो ऐवरेज आउट अपने आप हो जाता।
इस प्रकार जो भी शेयर आते उनकी ऐवरेज प्राईस पर उन्होने कम से कम 4 प्रतिशत का फिक्स मुनाफा तय कर रखा था जब भी शेयर 4 प्रतिशत से उपर रिर्टन देता वो बेच लेते बस धीरे धीरे शेयर अपने न्यूनतम प्राईस पर आते जाते वो 4-4 प्रतिशत मुनाफा कमाते जाते कभी कोई शेयर 10 बार भी ऐवरेज आउट हो गया तो भी 10000 ही ब्लोक होते पर इतना ऐवरेज आउट होने पर हल्के से बाउंस बैक में ऐवरेज प्राईस पर 4 प्रतिशत मुनाफा मिलता रहा वो रोज कमाते रहे।
 60 दिनों में कभी उन्होने 1000 रूपये के शेयर पर 4 प्रतिशत मुनाफा बुक किया तो सारे खर्च काट कर 20 रूपये ही बचे कभी 60 कमाये कभी 100 कमाये तो भी 200 कमाये कभी 400 भी कमाये कभी 700 से उपर लाभ भी एक ही दिन में हो जाता ऐसे करते करते औषतन रोज 100 रूपये भी कमाये तो 60 दिवस में 6000 की कमायी 50000 की पूंजी पर कर डाली जो 6 प्रतिशत मासिक रिर्टन है व 48 प्रतिशत सालाना रिर्टन है इस दर से उनके 50000 रूपयों से 1 करोड़ 20 लाख 94 हजार 784 रूपये बनते 14 वर्ष समय लगेगा।
विपिन जी को मेरी अग्रिम शुभकामनायें।
विपिन जी के लिये आपके उदगार कमेंट में आमत्रिंत है।
मैं व्यक्तिगत रूप से इस विधि का समर्थक अभी भी नहीं हूं मेरा मानना है कि गिरते शेयरों की जगह बढ़ते शेयरों में पिछली VWAP पर लिमिट ओर्डर डाल कर सप्ताह में एक दिन वाली विधि से ज्यादा कमायी होती है तथा इसमें इतना पैसा ब्लोक करके रखने की जरूरत भी नहीं है पर विधि अपनी अपनी है मम्मी दाल चावल रोटी सब्जी सब प्रकार के व्यंजन बनाती है जिसको जो रूचिकर होता है वो वही खाता है आपको विपिन जी की विधि रोचक लगे तो आप उसे आजमायें। 
पर कमायी करके मुझसे प्रोग्रेस शेयर करते रहना उससे मुझे खुशी मिलेगी सादर।
zerodha, 60 day challange,year low trading,share trading,swing trading hindi.


रविवार, 2 जून 2019

शेयरजिनियस डयूल बेनिफीट स्विंग ट्रेडिंग सिस्टम सीखें व कमायें दोहरा लाभ एक माह की शेयर होल्डिंग पर Dual Benefit Swing Trading System

नमस्कार दोस्तो
कैसे हैं आप? लम्बे समय के बाद ब्लोग लिखने के लिये माफी चाहता हूं। आज के ब्लोग पोस्ट में मैं आपको शेयरजिनियस ड्यूल ट्रेडिंग सिस्टम के बारे में बताउंगा। आजकल डीस्कांउट ब्रोकर आने के बाद चूंकि ब्रोकेरेज चार्ज बहुत कम हो गया है इसलिये वो जमाना चला गया जब लोग शेयर खरीदकर होल्ड करते थे व कम से कम 15 प्रतिशत रिर्टन मिलनें पर बेचते थे अब चूंकि ज्यादातर लोग स्विंग ट्रेड कर रहे हैं इसलिये हमें भी सिस्टम मोडीफाई करना होगा क्यों कि जब तक हम 15 प्रतिशत  शाॅर्ट टर्म गैन्स का इंतजार करेगें तब तक स्विगं ट्रेड वालों की बिकवाली आ जायेगी व शेयर वापस गिर जायेगा।
स्विंग ट्रेड के बारे में पिछले पोस्ट में बता दिया है जिन्होनें पिछला पोस्ट नहीं पढ़ा वो पहले इस लिंक पर पढ़ लेवें-
अब बात करते हैं स्विंग ट्रेडिंग सिस्टम के एक एंडवासंड रूप की जिसे हम शेयरजिनियस ड्यूल बेनिफिट ट्रेडिंग सिस्टम के नाम से संबोधित करेगें।
असल में ये एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एक माह की होल्डिंग में ही डीविडेन्ड भी मिलता है व ट्रेडिंग गेन्स भी मिलते हैं इसलिये दोहरा लाभ होने से इसे ड्यूल बेनिफिट सिस्टम कहा गया है।
ये सिर्फ निफ़्टी50 के 50 शेयरों में ही करना है क्यों कि जब हम निफ़्टी 50 के शेयरों में स्विंग ट्रेड करते हैं तब इनमें ज्यादा वोल्यूम का लाभ मिलने के साथ साथ ये सभी शेयर चूंकि फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में भी शेयर करते हैं जिससे यदि शेयर पुरे महिने गिरता भी रहा तो आखिर एक्सपायरी के पास में शाॅर्ट कवरिंग आने से हमें ट्रेडिंग गेन्स भी मिल जाते हैं।
ये पूरी विधि इस वीडियो में समझाई गयी है आगे का ब्लोग पोस्ट पढ़ने से पहले आप ये वीडियो देख लेवें तो ज्यादा बेहतर रहेगाः-


संक्षेप में इस विधि के मुख्य बिन्दू निम्न हैः-
1. इसे सिर्फ निफ़्टी 50 के शेयरों में इस्तेमाल करना है।
2. आप गूगल पर इकोनोमिक टाईम्स अप कमिंग डिवीडेंड लिखकर सर्च करके निफटी की कंपनियों की आगामी एक्स डिवीडेंड डेट का पता कर सकते हैं उपर के वीडियो में प्रैक्टीकल भी दिखाया है कि कैसे पता करना है।
3. अब एक्स डीविडेंड के 4 सप्ताह पहले वाले सप्ताह के दिन से खरीददारी शुरू करनी है जैसे यदि आपका शेयर 28 मई को एक्स डिविडेंड हो रहा है तो आप 30 अप्रैल, 7मई, 14 मई, 21 मई को खरीददारी करेगें।
4. ये खरीददारी 4 भाग में करनी है अर्थात आपको 20 शेयर खरीदनें है तो 5-5-5-5 शेयर 30 अप्रैल, 7मई, 14 मई, 21 मई को खरीदेगें अर्थात सप्ताह में केवल एक बार एक ही दिन खरीदने हैं।
5. आपको खरीददारी लिमिट Order से करनी होती है जैसे आज रविवार है मैं सोमवार को इस विधि से एक्सिस बैंक का शेयर खरीदना चाहता हूं तो मैं पिछले ट्रेडिंग सेषन शुक्रवार के एक्सिस बैंक के वोल्यूम वेजड ऐवरेज प्राईस पर मार्केट खुलने से पहले ही इस प्राईस पर लिमिट Order डाल दूंगा इस चित्र में दिखाया गया है कि कैसे आप पिछले दिन का वोल्यूम वेजड ऐवरेज प्राईस देख सकते हैं:-

 ज्यादा जानकारी आप इस वीडियो से भी ले सकते हैं इसमें सब प्रैक्टिकल दिखाया हैः-

6. अब डिविडेंड की रेकार्ड डेट को आपके पास शेयर होल्ड होने से आपको डिविडेंड तो मिल ही जायेगा उसके बाद एक्स डिविडेंड होनें के अगले दिन हमें देखना है कि क्या हमें शेयर की ऐवरेज प्राइस पर 4.5 प्रतिशत  मुनाफा हो रहा है? यदि हां तो हम बेचकर ये 4.5 प्रतिशत  मुनाफा ले लेेगें व प्राप्त मूल राशि को अगले ऐसे स्टाॅक में लगायेगें जो एक माह बाद एक्स डीविडेंड होगा।
7. यदि डीविडेंड मिलने के अगले दिन शेयर गिरा हुआ है और आपको 4.5 प्रतिषत मुनाफा नहीं मिल रहा तो अगले सप्ताह वापस उसी वार को आप 5 शेयर और लेकर ऐवरेज कर लेगें इस बार मुनाफे का टारगेट कम करके 4 प्रतिशत रखेगें
8. यदि अभी भी मुनाफा नहीं मिला तो अगले सप्ताह फिर से इसी विधि से 5 शेयर और लेगें व मुनाफे का टारगेट वापस कम करके 3.5 प्रतिशतकर देगें।
9. तो आपने उपर के वीडियो में देख ही लिया होगा कि जैसे जैसे ऐवरेज करें वैसे वैसे मुनाफे का टारगेट कम करते जायें ये 3 प्रतिशत फिर 2.5 प्रतिशत फिर 2 प्रतिषत तक कम हो जायेगा मेरा अनुभव कहता है कि इससे ज्यादा कम करने की कभी आवष्यकता ही नहीं हुयी पर यदि हो भी जाये तो ऐवरेज करते जायें मुनाफे का टारगेट कम करते जायें 1.5 प्रतिशतअगली ऐवरेज पर 1 प्रतिशत व आखिर में कम से कम 0.5 प्रतिशत इससे आप कभी भी फसेंगें नहीं ज्यादा से ज्यादा क्या होगा एक महिने की जगह दो महिने लग जायेगें आप पहले से ये मानकर चलें कि आपको इतनी बार और भी ऐवरेज करना पड़ सकता है व इतना Cash मैन्टेन करके चलें पर इसकी जरूरत नहीं होती क्यों कि निफटी के स्टोक्स में एक्सपायरी के पास इतना उतार चढ़ाव मिल ही जायेगा कि आप 4.5 प्रतिशत नहीं तो 3 से 2 प्रतिशत मुनाफा ले ही लेगें।
10. तो इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम अब आपकी बारी है उदगार व्यक्त करने की याद रखें कमेंट नहीं आने पर मेरा मन खट्टा हो जाता है व मेरी फिर आगे मेहनत करने की इच्छा नहीं होती मैं सोचता हुं जब कोई पढ़ता ही नहीं तो क्या फायदा बतानें का....सादर। आपका महेश चन्द्र कौशिक
Duel benefit swing trading system in Hindi. get short term gains and tax free dividends on nifty stocks.

Matched Content