सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 16 वां सप्ताह (5 अक्टूम्बर 2017 से 11 अक्टूम्बर 2017)

इस भाग में आपको 5 अक्टूम्बर 2017 से 11 अक्टूम्बर 2017 तक की  कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह हमने दो शेयरों में उनका टारगेट प्राईस खरीद मूल्य से 20 प्रतिशत उपर प्राप्त हो जाने से मुनाफा बुक कर लिया।
वो दोनो शेयर इस प्रकार से हैंः-
1. BASF India Ltd जो हमने 23 अगस्त 2017 को खरीदे थे इनका हमारा खरीद मूल्य 1420 रूपये था जो आप पिछले भागों में पढ चुके हैं। 9 अक्टूम्बर को इसे 1772.50 के भाव पर बेचकर प्रति शेयर 352.50 का मुनाफा कमाया हमारे पास कुल 5 शेयर BASF India थे इस प्रकार 9 अक्टूम्बर को हमें 1762.50 रूपये का मुनाफा हुआ परन्तु इसमें से खरीदने व बेचने का ब्रोकरेज कम करें तो हमें वास्तविक लाभ 1640.87 रूपये का ही हुआ ।
2. दुसरा मुनाफा HSIL में बुक किया इसके शेयर हमने 381.95 के भाव पर 17 शेयर लिये थे इसको हमने 468.90 के भाव पर बेचा अर्थात हमें ब्रोकरेज के बाद इसमें 1317.21 रूपये का लाभ हुआ।
कुल मिलाकर इस सप्ताह सीमा कौशिक ने शेयर बाजार से 2958.08 रूपये कमाये आप कह सकते हैं कि इन 2958.08 पर 15 प्रतिशत शोर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स के लगभग 600 रूपये भी तो भरने पड़ेगें पर ऐसे कहने वालों का अर्थ है कि उन्होने इस कहानी के पिछले सभी 15 भागों को ध्यान से नहीं पढा है इन सभी भागों को भाग एक से शुरू करके वापस पढिये यदि आप भुल गये हैं तो ये शोर्ट टर्म में बुक मुनाफा रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में बुक किये गये शोर्ट टर्म कैपिटल लोस में एडजस्ट किया जा सकता है एडजस्टमेंट के बाद जो नेट मुनाफा बचेगा उसी पर शोर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स देना है । 
यही कारण है कि हम रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम प्रयोग करते हुये डरते नही क्यों कि रिवर्स ट्रेडिंग करके बेचे हुये शेयरों में यदि वास्तव में कोई दमखम होगा तो वो जैसे ही उनकी 200 डीएमए से उपर आयेगें हम उन्हें वापस ले लेगें।
मैं आपकी जानकारी के लिये पुरे सप्ताह की ट्रेड बुक का स्क्रीनशोट एक साथ दे रहा हुंः-

इस सप्ताह नयी खरीददारी के लियें काफी मशक्कत करने के बाद रेंक 32 का शेयर बलरामपुर चीनी ऐसा शेयर मिला जो उसकी 200 दिन की मूविगं ऐवरेज से 14.32 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था तो हमने बलरामपुर चीनी के 39 शेयर 165.80 के भाव पर ले लिये जो आप उपर की ट्रेड बुक में देख सकते हैं।
अब आपको ये आश्चर्य भी हो रहा होगा कि ट्रेड बुक में तीन शेयर और भी दिख रहे हैं उनकी क्या कहानी है ये तीन शेयर है धुनसेरी पैट्रोकैमिकल सतलुज जल विधुत निगम लिमिटेड व कैन्टाबिल रिटेल लिमिटेड असल में आप जानते ही हैं कि मैं और मेरी पत्नी स्वयं भी उन्ही शेयरों में निवेश करते हैं जिनकी मैं सलाह देता हुं।
आप मेरे ब्लोग पर निम्न लिंक पर जायेगें तो आप देखेगें कि 8 नवम्बर 2014 में मैने धुनसेरी पैट्रो का शेयर 89.40 पैसे पर रिकमांड किया था:-

सीमा ने उस समय 10 नवम्बर 2014 को 32 शेयर 91 रूपये के भाव पर खरीदे थे चूंकि उस समय सीमा मेरे से उधार लिये गये 50000 रूपयों से शेयरों में निवेश करती थी इसलिये उसका लोट साईज कम था तथा वो एक शेयर में 2900 रूपये का अधिकतम निवेश करती थी।
2014 में मैं केवल फंडामेंटल आधार में विश्वास करता था तथा टैक्नीकल बिन्दूओं जैसे 200 डीएमए को अपनी रिसर्च रिर्पोट में स्थान नहीं देता था पर जब धुनसेरी पैट्रो जैसी मजबुत रिकमांडेशन भी फेल हुयी तब मैने माना की 200 डीएमए के बिन्दू को भी फंडामेंटल के साथ स्थान देना चाहिये आपको मैं एक एक्सेल सीट उपलब्ध करवा रहा  हुं जिसमें धुनसेरी पैट्रो के वर्ष 2014 से आज तक के भाव व उसकी 200 डीएमए है आप इस लिंक से शीट डाउनलोड कर लेवेंः-
आप देखेगें कि जब 8 नवबंर 2014 को शेयर 89.50 पर रिकमांड किया गया था तब उसकी 200 डीएमए 122.37 थी अर्थात शेयर पहले से उसकी 200 डीएमए से बहुत नीचे ट्रेड कर रहा था तब रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम की तो बात ही नहीं थी शेयर गिरते हुये 43 रूपये भी हो गया सीमा की निवेशित पूंजी 2900 रूपये अब आधे से भी कम हो गयी थी परन्तु उसे अपने पति की शोध पर विश्वास था तथा वो मेरी पहली पुस्तक में बतायी गयी शोपकीपर एप्रोच से शेयर को होल्ड करती रही।
आप उपर की सीट में 30 जुन 2015 को देखिये तब शेयर की 200 डीएमए 77.89 थी तथा शेयर 82.15 पर बंद हुआ था तब उसको खरीदने का सही समय था उसके बाद शेयर 10 अगस्त 2015 को 113 रूपये पर भी गया परन्तु तब सीमा को मैने बेचने नहीं दिया मैने मेरी होशियारी बतायी कि शेयर की नेट सेल पर शेयर बहुत ज्यादा है जल्दबाजी मत करो इतना कम मुनाफा मत कमाओ ये तो बहुत उपर तक जायेगा।
और नतीजा मैरे पर ज्यादा विश्वास करने वाले पहले भी भोग चुके हैं कि शेयर वापस गिर गया तथा 27 जनवरी 2016 को वापस उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे 77 रूपये तक गिर गया परन्तु सीमा ने रिवर्स ट्रेडिंग नहीं की क्यों कि मैं बता चुका हुं कि रिवर्स ट्रेडिंग के स्थान पर हम होल्ड ही करते हैं क्यों कि ज्यादा शेयर होने से सबको ट्रेक करना मुश्किल होता है।
ऐसे उपर नीचे गोते खाते खाते अबके जब धुनसेरी का शेयर 121.50 तक आ गया तो सीमा ने तीन साल से होल्ड उस शेयर में 32 प्रतिशत मुनाफा लेकर जान छुड़ायी आप समझ गये होगें कि अबके मेरी भी हिम्मत नहीं हुयी कि मैं उसको और होल्ड करने की सलाह दे सकूं।
इसी प्रकार उपर जो सतलुज जल विधुत निगम लिमिटेड व कैन्टाबिल रिटेल के शेयर लिये हैं वो मेरी ऐप रिकमांडेशन है आप देख सकते हैं कैसे हम सेबी के नियमों की पालना में हमारे खुद की रिकमांडेशन में कम से कम 5 ट्रेडिंग सेशन निवेश नहीं करते उसके बाद भी हमने थोड़े दिन ठडां होने दिया तथा जब ये श्योर हो गये कि ये अपनी 200 डीएमए से नीचे नहीं गिरे तब रिकमांडेशन प्राईस से भी कम पर ये शेयर हमने खरीद लिये इससे उनको सीखना चाहिये जो ये शिकायत करते हैं कि मेरे बताये शेयर जल्दी भाग जाने से वो ले ही नहीं पाते।
तो इस सप्ताह 11 अक्टूम्बर को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-

भाईयो कमेंट करने के पैसे नहीं लग रहे आपके पर आपके कमेंट पढकर मुझे बहुत खुशी होती है तथा नकारात्मक कमेंट भी हो तो मुझे सुधार करने का मौका मिलता है 
Next Part:-
सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 17 वां सप्ताह (12 अक्टूम्बर 2017 से 18 अक्टूम्बर 2017)
चलते चलते थोड़ा सीमा की रसोई का विज्ञापन कर दुं  उसने अपनी सीमा की रसोई की एप भी मेरी एप की तरह बनवायी है देसी घरेलु खाने के शौकिन मेर फोलोवर मेरी पत्नी जी कि इस एप को निम्न लिंक से इन्स्टाॅल कर लेगें तो उसको खुशी होगीः-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव