इस भाग में आपको 26 अक्टूम्बर 2017 से 01 नवम्बर 2017 तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 25 अक्टूम्बर को स्टील ओथोरटी आफ इण्डिया का शेयर जिसकी हमने रिवर्स ट्रेडिंग कर रखी थी 66.95 पर बंद हुआ।
आप यदि ये भुल गये हैं कि हमने स्टील ओथोरटी के शेयर की रिवर्स ट्रेड कब की थी तो आप इस लिंक पर जाकर पढ सकते हैंः-
इस रिवर्स ट्रेड में हमने स्टील ओथोरटी में ब्रोकरेज व कर मिलाकर 1002.54 का नुकसान हुआ था
तो 25 अक्टूम्बर को स्टील ओथोरटी आफ इण्डिया का शेयर जिसकी हमने रिवर्स ट्रेडिंग कर रखी थी 66.95 पर बंद हुआ जबकि उसकी 200 डीएमए 60.29 थी अर्थात वो उसकी 200 डीएमए से 11 प्रतिशत उपर बंद हुआ था तथा अगले दिन हमें ये शेयर नियमानुसार वापस खरीद लेना चाहिये था अगले दिन स्टील ओथोरटी का शेयर 67.40 पर खुला था तथा 66 तक नीचे भी गया था अर्थात हम आराम से वापस खरीद सकते थे तथा यदि 67.40 पर वापस खरीदा होता तथा यदि उसे 90 रूपये के आसपास बेचते तो हमें 20 प्रतिशत मुनाफे के साथ साथ रिवर्स ट्रेड का 1002.54 का नुकसान भी वापस मिल जाता।
परन्तु मैं इमानदारी से स्वीकार करता हुं कि मैं अपने कार्य में व्यस्त होने से इस बात का ध्यान नहीं रख पाया कि दिनांक 26 अक्टूम्बर को सैल वापस खरीदना था तथा जब 27 अक्टूम्बर को इसका ध्यान आया तो सैल उसकी 200 डीएमए से 26 प्रतिशत उपर बंद हो चुका था अब मैं वापस खरीदता तो ये उस नियम का उल्ल्धंन होता जिसमें हम नया शेयर तभी खरीदते हैं जब वो उसकी 200 डीएमए से 5 से 15 प्रतिशत ही उपर होता है।
तो अब क्या करें?
कुछ नही हम स्टील ओथोरटी को वापस उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत की रेंज में आने का इंतजार करेगें तथा जब भी आयेगा इस रिवर्स ट्रेड को उस समय कवर करेगें।
वैसे भी आप चाहें तो रिवर्स ट्रेड नहीं भी करें क्यों कि बुक के बताये सभी शेयर अच्छे हैं तथा ये गिरते भी हैं तो जल्दी वापस रिकवर हो जाते हैं मैं तो यहां आपको सीखाने के लिये रिवर्स ट्रेड कर रहा हुं।
दुसरा अभी मार्केट गिरा कहां है आज जो रिवर्स ट्रेड आपको बुरी लग रही है वो ही मार्केट गिरने पर आपको भगवान का दिया वरदान लगने लगेगी असल में जब मार्केट बेतहाशा बढने लगाता है तब नये निवेशकों को ऐसा ही लगता है पर मैं अपने सिद्धान्त नहीं छोड़ सकता कोई फर्क नहीं पड़ता सीमा जब भी स्टील ओथोरटी वापस 5 से 15 प्रतिशत के दायरे में आयेगा तब वापस ले लेगी तो उसका निवेश ज्यादा सुरक्षित रहेगा तब तक हम अपने बचे हुये कैश 5431.89 (जो स्टील ओथोरटी को बेचने से मिला था) पर महिने का 30 रूपया ब्याज तो कमा ही रहे हैं।
अब 30 अक्टूम्बर को एमएमटीसी के 103 शेयर जिनमें हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी थी 66 रूपये पर वापस ले लिये इनकी रिवर्स ट्रेड में 687 रूपये का नुकसान हुआ था अर्थात यदि इनको 86 रूपये पर बेचेगें तो 20 प्रतिशत मुनाफा भी मिलेगा और 687 का नुकसान भी वापस मिल जायेगा।
इस सप्ताह हमने अरविंद लिमिटेड के शेयर नये लिये क्यों कि वो अपनी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहे थे इस सप्ताह की कहानी को इस ट्रेड बुक के स्क्रीनशोट के साथ विराम देते हैं:-
इसमें जो एक अन्य शेयर दिख रहा है वो पराग मिल्क फुड का है जो मैने अपने शेयरजिनियस ब्लोग पर बताया था।
इसमें जो एक अन्य शेयर दिख रहा है वो पराग मिल्क फुड का है जो मैने अपने शेयरजिनियस ब्लोग पर बताया था।
तो इस सप्ताह मार्केट बंद होने के बाद 1 नवबंर को सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-
मेरी शेयर बाजार की चौथी व हिन्दी में शेयर बाजार की पहली हिन्दी पुस्तक "कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर बाजार के शून्य से शिखर तक" का कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर चल रहा है इसलिये मैं आजकल ना तो आपके कमेंटस के पुरी तरह जबाब दे पा रहा हुं ना यूटयूब पर विडियो डाल पा रहा हुं मैं शीघ्र ही ये पुस्तक आपके बीच लाने वाला हुं आप इसे जरूर पढना।
Regards
Next Part:-
मेरी शेयर बाजार की चौथी व हिन्दी में शेयर बाजार की पहली हिन्दी पुस्तक "कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर बाजार के शून्य से शिखर तक" का कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर चल रहा है इसलिये मैं आजकल ना तो आपके कमेंटस के पुरी तरह जबाब दे पा रहा हुं ना यूटयूब पर विडियो डाल पा रहा हुं मैं शीघ्र ही ये पुस्तक आपके बीच लाने वाला हुं आप इसे जरूर पढना।
Regards
Next Part:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me