नमस्कार,
Click Here To Read English Translation Of This Series
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 28 दिसम्बर 2017 को जेपी ऐसोसियेट के जो शेयर हमने 18 रूपये 15 पैसे के भाव पर लिये थे उनमें 20 प्रतिशत मुनाफा मिल जाने के कारण उनको 22.70 के भाव पर बेचकर, ब्रोकरेज वगैरा कम करने के बाद Net 1512.96 रूपये मुनाफा कमाया ।
इस ट्रेड बुक में देखियेः-
इसी प्रकार एक जनवरी 2018 को नेशनल फर्टिलाईतजर का शेयर जो हमने रिवर्स ट्रेड कर रखा था वापस उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाने के कारण 92 शेयर वापस ले लिये।
इस बार हमारा टारगेट इसमें 20 प्रतिशत मुनाफे के स्थान पर Last ट्रेड में हुये नुकसान की पूर्ति सहित 20 प्रतिशत मुनाफा होगा।
यदि ये लाईन आपके समझ में नहीं आयी तो इसका मतलब है कि आपने इस कहानी को पहले भाग से एक एक भाग मन लगाकर नहीं पढा है, ये बहुत गलत बात है, नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस ट्रेड बुक में देखियेः-
अब इस सप्ताह 3 जनवरी 2018 को रेंक 34 का शेयर Future लाईफ स्टाईल फैशन लिमिटेड (FLFL) उसकी 200 डीएमए से 10 प्रतिशत के लगभग उपर, @361.95 पर ट्रेड कर रहा था तो बस नियमानुसार उसके 18 शेयर लेकर ब्रोकरेज सहित 6565.41 का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
अब इस सप्ताह 3 जनवरी 2018 को सीमा की बैलेसं शीट देखिये व कमेंट में अपने विचारों से अवगत करवायें:-
Next:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me