गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 26 वां, सप्ताह (21 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017)

प्रिय पाठको,
  नमस्कार,
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
इस सप्ताह मैने मेरी पुस्तक के अनुसार 200 डीएमए चैक करनी शुरू की तो रैंक 1 से 40 तक के शेयरों की  स्थिति इस प्रकार थी इस पुरी एक्सेल शीट को डाउनलोड करने का पुरा लिंक इसी श्रखंला के पिछे के भागों में किसी भाग में दिया गया है आप एक्सेल शीट में रैकं 1 से 40 तक की  स्थिति देखिये 27 दिसम्बर को ऐसी थी:-
इनमें जो शेयर पीले रंग में दिये हैं वो हम लेकर बेच चुके हैं अब उन पर वापस विचार करने के लिये अगले साल 1 जुलाई 2018 तक इंतजार करना पड़ेगा जब इस पुस्तक का नया संस्करण आयेगा उसमें ये शेयर वापस आते हैं या नहीं किस रैंक पर आते हैं उस समय के के अनुसार इनको वापस लेना है ।
 जो शेयर लाल निशान में है उनमें हमनें रिवर्स ट्रेड कर रखी है ये जब भी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से उपर बंद होगें तब लेगें।
जो शेयर हरे निशान में है वो होल्ड है, 
तो आप देख सकते हैं कि इस सप्ताह रैंक 29 का शेयर आईएफसीआई लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 7.10 प्रतिशत उपर आ गया इसलिये हमने  IFCI Ltd के 225 शेयर 28.60 के भाव पर लेकर Brokeradge सहित 6486.76 का निववेश किया इस ट्रेड बुक में देखिये:-
अब बारी है 27 दिसम्बर की बैलेंस शीट दिखाने की तो ये देखिये  अभी भी 8 प्रतिशत लाभ में चल रहे हैं:-

 सादर। आपका 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव