सोमवार, 17 अप्रैल 2023

ETF की दुकान वाली मेरी विधि की वास्तविक बैकटेस्टिंग

 साथियो नमस्कार

मैनें मेरे यूटयूब चैनल Mahesh Chander Kaushik ( You Tube) पर ETF की दुकान बनाकर नियमित मुनाफा कमानें की एक विधि बतायी थी। इस विधि के 2 वीडियो मेरे यूटयूब चैनल पर है। यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं तथा आपने ये दोनो वीडियो नहीं देखें हैं तो पहले इन लिंकों पर जाकर दोनो वीडियो देखकर इस विधि को समझ लिजिये।

Link of Part 1 ( ETF Shopkeeper approach)



Link of Part 2 ( ETF Shopkeeper approach)


अब जैसा कि आपको पता है मैं आपको जो विधि बताता हूं उसी में मैं खूद भी कार्य करता हूं। इस विधि के लिये भी मैने 2 लाख रूपये अलग से आवंटित कर दिये तथा मैं मेरे जीरोधा के खाते में इस विधि का प्रयोग कर रहा हूं।


मेरे फोलोवर्स ने इस विधि का बैकटेस्ट कोई किया हो तो उसके डाटा जानने की प्रार्थना की थी इसलिये मैने सोचा मैं इस विधि का जो रियल प्रयोग कर रहा हूं उसकेा ही इस व्लोग पर कुछ दिनों तक सूचीबद्ध करता रहूं तो मेरे फॉलोवर्स के लिये यह एक रिअल बैकटेस्ट ही बन जायेगा।

इसलिये कुछ दिनों तक जो भी मैं रिअल ट्रेड मेरे खाते में लूंगा वो इस ब्लोग पर अपडेट करता रहूंगा।

दिनांक 10.04.2023

आज इस विधि का प्रांरभ किया आज दोपहर लगभग 2.30 पर TNIDETF ईटीएफ मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर था तथा 53.14 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 63 शेयर खरीद लिये।

दिनांक 11.04.2023

आज  दोपहर लगभग 2.30 पर  मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर TNIDETF था जो मेरे पास पहले से ही है इसलिये रैंक 2 का शेयर SBIETFIT जो 298.68 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 12 शेयर खरीद लिये।

दिनांक 12.04.2023

आज  दोपहर लगभग 2.30 पर  मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर SBIETFIT व रैंक 2 पर TNIDETF था जो मेरे पास पहले से ही है इसलिये रैंक 3 का शेयर MONQ50 जो 53.54 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 63 शेयर खरीद लिये।

दिनांक 13.04.2023

आज  दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर KOTAKIT था जो 29.39 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 114 शेयर खरीद लिये।

दिनांक 14.04.2023, 15.04.203, 16.04.203 को मार्केट बंद था

दिनांक 17.04.2023

आज  दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर KOTAKIT  था जो मेरी पिछली खरीद से 4.83 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा था। तो क्या 2.50 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होने के कारण क्या इसे ऐवरेज करना है?

इसका उतर है नहीं।

क्यों कि यदि रैंक 2 व 3 में कोई नया शेयर है जो पहले से पोर्टफोलिओ में नहीं है तो पहले उसे खरीदने को प्राथमिकता देनी है। क्यों कि जब भी आईटी सेक्टर में तेजी आयेगी तो जो ईटीएफ हमने सबसे आखरी में लिया था पहले उसमें प्रोफिट बुक होगा ये बिन्दू हमने एलकेमिस्ट विधि के वीडियोज में समझ लिया था। ऐवरेज तभी करेगें जब 1,2,3 तीनों में कोई नया ईटीएफ नहीं हो तब हम देखेगें कि यदि कोई ईटीएफ 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है तो उसको ऐवरेज करेगें।


यहां रैंक 2 पर ICICITECH था जो मैनें अभी तक लिया हुआ नहीं है इसलिये आज इसके 27.99 के भाव पर 120 शेयर ले लिये।

रैंक 3 पर SBIETFIT था ये भी मेरी पहली खरीद से 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ था परन्तु जब तक रैंक 1 या 2 या 3 में कोई नया शेयर मिल रहा है तब तक ऐवरेज नहीं करना है जब तीनों रैंक पर खरीदे हुये ईटीएफ में से ही हो तथा उनमें 1 या 2 या तीनों ETF 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हुये हो उस दिन उस ईटीएफ को ऐवरेज के लिये खरीदना है जो सबसे ज्यादा नीचे मिलेगा।

दिनांक 18.04.2023

आज 3 बजे के करीब गूगल शीट में निम्न प्रकार से ईटीएफ थे

1. SBIETFIT

2. ITBEES

3. AXISTECETF

अब इनमें से रैंक 2 का ईटीएफ ITBEES मेरे पास नहीं है इसलिये आज 3333 के निवेश के हिसाब से के बाजार भाव 28.33 पर इसके 118 शेयर ले लिये।

आजकल आईटी सेक्टर गिरा हुआ है इसलिये इसी सेक्टर के ईटीएफ आ रहे हैं। मुझे इस बात का कोई डर नहीं है कि ये आगे और भी गिर जायेगें क्यों कि अभी तक एक भी ईटीएफ ऐवरेज नहीं हुआ है तथा मैं 3333 इतनी छोटी राशि लेकर चला हूं कि 4 बार ऐवरेज हो भी जायेगा तो भी एक ईटीएफ में कुल निवेश 13332 ही होगा तथा 4 बार ऐवरेज होने के लिये उस ईटीएफ को टॉप 3 सबसे ज्यादा गिरे हुये में आना व लास्ट खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ दोनो शर्तें पूर्ण करनी होगी जो काफी गिरने के बाद पूर्ण होगी इसलिये अभी दुकान में माल आ रहा है बिकने का टाईम आयेगा उस समय जब आईटी सेक्टर में बहुत तेजी होगी। 

बेचने के समय भी हम रोज एक ईटीएफ बेचेगें जो 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा हुआ हो तथा उस दिन हमारी ईटीएफ की दुकान का सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ हो। बेचते समय भी रोज सिर्फ 1 ही ईटीएफ बेचेगें। आगे आगे देखिये होता है क्या?

दिनांक 19.04.2023

आज 2.51 पर उक्त गूगल शीट में निम्न प्रकार से ईटीएफ थेः-

1. AXISTECETF

2. SBIETFIT

3. KOTAKIT

अब स्वभाविक है कि अभी तक मेरे पास रैंक 1 वाला ईटीएफ AXISTECETF नहीं था इसलिये आज 3333 के निवेश के हिसाब से 276.90 के बाजार भाव से इसके 13 शेयर ले लिये

दिनांक 20.04.2023

आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-

1. AXISTECETF

2. SBIETFIT

3. KOTAKIT

उक्त तीनों ही ईटीएफ मेरे पास पहले से मौजूद थे तो अब मैने देखा कि तीनों में से कौनसा ईटीएफ ऐसा है जो मेरी पिछली खरीद के 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ है?

तो AXISTECETF ऐसा था जो अभी हाल ही में लेने के कारण मात्र 0.38 प्रतिशत ही गिरा हुआ था परन्तु पहले के खरीदे हुये दो ईटीएफ SBIETFIT, KOTAKIT 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हुये थे। इनमें KOTAKIT 6.09 प्रतिशत गिरा हुआ था व  SBIETFIT 7.15 प्रतिशत गिरा हुआ था इसलिए SBIETFIT के ज्यादा गिरा हुआ होने के कारण आज इसमें ऐवरेज करने का समय आ गया है।

आज पहली ऐवरेज हुयी है जो 277.33 के भाव पर SBBIETFIT के 13 शेयर ले लिये हैं।

दिनांक 21.04.2023

आज 2.58 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-

1. KOTAKIT

2. SBIETFIT

3. ICICITECH

उक्त तीनों ही ईटीएफ मेरे पास पहले से मौजूद थे तो अब मैने देखा कि तीनों में से कौनसा ईटीएफ ऐसा है जो मेरी पिछली खरीद के 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ है?

 इनमें KOTAKIT 5.65 प्रतिशत गिरा हुआ था  इसलिए आज इसमें ऐवरेज करने का समय आ गया है।

आज 27.73 के भाव पर KOTAKIT के 121 शेयर ले लिये हैं।

दिनांक 24.04.2023

आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-

1. Axistechetf

2. Icicitech

3. kotakit

उक्त तीनों शेयर पहले से ही मेरे पास है व कोई भी उसकी अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरा हुआ है। अतः आज हम कोई ईटीएफ नहीं खरीदेगें। उक्त वीडियेा में जैसा कि मैने गाया है

कल भी सुरज निकलेगा कल भी पंछी गायेगें.....कल भी मार्केट खुलेगा कल भी ईटीएफ आयेगें

इसलिए आज कुछ नहीं खरीदा कल का ईतंजार करेगें

दिनांक 25.04.2023

आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-

1. Mahktech

2. Sbietfit

3. Axistecetf

उक्त तीनों इनमें से हैंगसेंग टेक टोटल रिर्टन इण्डेक्स पर आधारित MAHKTECH ईटीएफ मेरे पास नहीं होने से 13.84 के प्राईस पर इसके 242 शेयर ले लिये

दिनांक 26.04.2023

आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-

1. Mahktech

2. Sbietfit

3. Axistecetf

उक्त तीनों शेयर पहले से ही मेरे पास है व कोई भी उसकी अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरा हुआ है। अतः आज हम कोई ईटीएफ नहीं खरीदेगें। उक्त वीडियेा में जैसा कि मैने गाया है

कल भी सुरज निकलेगा कल भी पंछी गायेगें.....कल भी मार्केट खुलेगा कल भी ईटीएफ आयेगें

इसलिए आज कुछ नहीं खरीदा कल का ईतंजार करेगें

दिनांक 27.04.2023 व 28.04.2023

उक्त दोनों दिनों में 2.50 पीएम के आस पास गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ ही आ रहे थे

MAHKTECH

KOTAKIT

AXISTECETF

जो तीनों ही पहले से मेरे पास है व कोई भी उनकी पिछली खरीद से ज्यादा गिरा हुआ नहीं है। अभी दुकान में कतिपय ईटीएफ 3 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा भी दिखाने लगे हैं परन्तु पहली मुनाफा बुकिंग के लिये कम से कम 6 प्रतिशत टारगेट का इंतजार है।

दिनांक 02.05.2023

आज HNGSNGBEES के 12 शेयर 283.74 के भाव पर लिये।

दिनांक 03.05.2023

आज शीट में कोई नया शेयर नहीं आने व पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं होने से कोई शेयर नहीं लिया

दिनांक 04.05.2023, 05.05.2023, 08.05.2023

पिछले 3 दिनों से शीट में कोई नया शेयर नहीं आने व पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं होने से कोई शेयर नहीं लिया

पिछले कुछ दिनों से शीट में लिये हुये शेयर ही आ रहे हैं व कोई भी शेयर ऐसा नहीं है जो पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हो। इसलिये कुछ फोलोवर्स व्यथित हो गये हैं उनके प्रश्न आने लगे हैं कि सर ऐसा चला तो रोज मुनाफा कैसे होगा?

आपकी बात सही है पर व्यथित नहीं होना है जब कोई सेक्टर गिरेगा तो कुछ दिनों तक लगातार खरीददारी भी ट्रिगर करेगा हमें उस समय भी व्यथित नहीं होना है व सिस्टम से काम कर रहें है तो अच्छा है कि अगले दिन का इंतजार करें।

जब कोई सेक्टर बढेगा व उसके ईटीएफ मुनाफा देने लगेगें तब भी हमें एक दिन में एक ही ईटीएफ में मुनाफा बुक करना है जिसमें 6 प्रतिशत से उपर मुनाफा हो व सबसे ज्यादा मुनाफा हो। आज AXISTECETF  4 प्रतिशत से उपर मुनाफा दिखा भी रहा है परन्तु हम 6 प्रतिशत का इंतजार कर रहे हैं।

इसलिये सब्र रखें विधि पर श्रद्धा व टारगेट आने के इंतजार तथा खरीददारी के लिये ट्रिगर नहीं होने पर सबूरी इस विधि के मूल मन्त्र है।

दिनांक 09.05.2023

कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ

दिनांक 10.05.2023

आज 2.50 पर  MONQ50 द्वितीय स्थान पर था जो उसकी पिछली खरीद से 2.50 प्रतिशत गिरा हुआ था इसलिये 52.10 पर इसके 65 शेयर ले लिये

दिनांक 11.05.2023

कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ

दिनांक 12.05.2023

विश्व भर में चांदी के दामों में भारी गिरावट आ जाने से आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से प्रथम रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ HDFCSILVERआज 71.34 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।

दिनांक 15.05.2023

 आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से 2nd रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ SILVERBEES आज 71.82 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।

दिनांक 16.05.2023

 आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से 1st रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ DSPSILVETF  आज 71.62 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।

दिनांक 17.05.2023

कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ

दिनांक 18.05.2023

आज लिस्ट में दूसरे स्थान पर SILVER नामक ईटीएफ नया आया। पहले के कोई भी ईटीएफ 2.50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरे हुये हैं। इसलिये आज SILVER ईटीएफ के 73.18 के औषत मूल्य पर 46 शेयर ले लिये।

आज कमेंट में एक प्रश्न अच्छा पुछा गया कि यदि लिस्ट में प्रथम 3 स्थान पर कोई नया शेयर हो तथा पिछले में से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ भी प्रथम 3 स्थान में कहीं हो तो पहले नया शेयर लेना है या ऐवरेज पहले करना है।

इसका सीधा सा उतर है नये शेयर को हमेंशा पहले प्राथमिकता देनी है। ऐवरेज को तभी करना है जब नया शेयर लिस्ट में नहीं हो। व ऐवरेज के लिये अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे होने की शर्त तो है ही।

दिनांक 19.05.2023

आज लिस्ट में प्रथम 3 स्थानों पर कोई नया शेयर नहीं था ना ही कोई शेयर पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ था। परन्तु आज दुकान का एक ईटीएफ AXISTECHETF टारगेट क्रोस करके 6.10 प्रतिशत मुनाफे में था आप इस तस्वीर में देखियेः-



अब मैं यदि पुरे 6 प्रतिशत का मुनाफा कमाता तो मुझे लिमिट प्राईस 293.51 रखना था क्यों कि मार्केट प्राईस पर यदि में बेचता तो मैने निम्न तस्वीर के अनुसार देखा कि मार्केट में खरीदने वाले आर्डर 293.01 पर है। इसलिये मैं कम से कम 293.51 पर बेचना चाहता था अतः मैनें भी लालच किया तथा तथा 6.10 प्रतिशत के अतिंम ट्रेडिंग प्राईस पर 293.79 पर ही लिमिट आर्डर डाला जो कि ट्रेडिंग का आखरी आधा घंटा बचा था व ट्रिगर ही नहीं हुआ।



अब कुछ फोलोवर्स मुछं मरोड़ेगें कि देखो हम तो पहले ही कहते थे ईटीएफ में लिक्वीडीटी प्रबोलम होती है आप जब बेचना चाहतें हैं तो बिकता नहीं। परन्तु अरे मेरे ज्यादा होशियारो ऐसा नहीं है ये सिर्फ आपके वहम डाला गया है। ये लिक्वीडीटी प्रोब्लम नहीं है उपर की तस्वीर में आपने देखा ही है कि मार्केट में बायर के आर्डर हैं 292.17 पर बेचो तो 9989 शेयर भी कोई खरीदना चाहता है मुझे तो सिर्फ 13 ही बेचनें है। समस्या लिक्वीडीटी की नहीं है समस्या वेल्यूएशन की है यहां आजकल लाईव आई एनएवी भी आप जीरोधा पर देख सकते हैं जो मैने उस समय देखी व उसका स्क्रीनशॉट ले लिया आप भी देखियेः-



अर्थात 293.58 इसकी एनएवी के अनुसार ईसका फेयर वैल्यूएशन है मैं इसके एक पैसा भी कम करके आर्डर डालता अर्थात 293.57 भी डालता से मेरी पुस्तक एसआईपी के चम्तकार से आर्थिक आजादी कैसे पायें में बताये अनुसार इन्टरमीडिएटरीज की एल्गोरीदम से अपने आप मेरे लिये बॉय आर्डर लग जाता।

परन्तु मैने ऐसा किया नहीं क्यों कि मैं भी एनएवी से उपर ही बेचना चाहता था कोई बात नहीं मैं कल का ईतंजार करूंगा।

दिनांक 22.05.2023

आज राजस्थान में महाराणा प्रताप जयंति की छुट्टी थी इसलिये मैं यह भूल गया कि आज मार्केट खुला है मैने आज शेयर मार्केट की भी छुट्टी ही मान ली व दिन में परिवार के साथ अच्छा लंच करके सो गया बाद में याद आया महाराणा प्रताप जयंति की छुट्टी सिर्फ राजस्थान में होती है व आज शेयर मार्केट बंद नहीं था परन्तु अब क्या कर सकते हैं कल देखते हैं।

दिनांक 23.05.2023

आज अपना ईटीएफ AXISTECETF 9.41 प्रतिशत प्रोफिट में आ गया आप निम्न तस्वीर में देख सकतें हैंः-



इसलिये मार्केट प्राईस पर ही बेच दिया जो एलटीपी से थोड़ा सा कम अर्थात 302.97 की जगह 302.01 पर ही बिका परन्तु फिर भी 9 प्रतिशत से ज्यादा पहला प्रोफिट मिला। 

वाह दुकान अब प्रोफिट देना चालु हो गयी है इस पहले प्रोफिट को गणेश जी के मदिंर में अर्पित किया जायेगा जिसका व्लोग बनाकर महेश चन्द्र कौशिक सीमा की रसोई  चैनल पर डाल Diya Hai। आप लोग जरूर देखना व इस पहले प्रोफिट वाले गणपति मदिंर के व्लोग के नीचे कमेंट करना ताकि मुझे पता लगे कि कितने लोग ये पढ़ते व सीखते हैं।

Video Link:- https://youtu.be/ePReyYLeO8c

आप उक्त तस्वीर में देख सकते हैं कि ICICITECH 8.72 प्रतिशत प्रोफिट पर व ITBEES 7.70 प्रतिशत प्रोफिट पर था परन्तु इनको आज नहीं बेचना दुकान का सिस्टम है कि एक दिन में सिर्फ एक ही शेयर बिकेगा ताकि रोज कमाई चालु रहे इसलिये यदि ये प्रोफिट में बने रहते हैं तो इनको आगामी 2 दिनों में बेचा जायेगा।

जो रोज आईटी सेक्टर में निवेश से परेशान हो रहे थे उनको अब सिस्टम समझ आ गया होगा।

साथ ही आज 23 मई 2023 को ही सिल्वरबीज ईटीएफ प्रथम तीन स्थानों पर भी था व 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ भी था। याद रखें ऐवरेज करने के लिये 3 शर्तें पूर्ण होनी चाहिये अर्थात 1. अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा होना व 2. शीट में प्रथम 3 रैंक पर होना व 3. प्रथम 3 रैंक वाले पहले से खरीदे हुए होने से आज खरीद हेतुकोई नया ईटीएफ उपलब्ध नहीं होना।

ये तीनो शर्तें पूर्ण होने से आज सिल्वरबीज ईटीएफ के 48 शेयर 69.96 के भाव पर ले लिए

दिनांक 24.05.2023

आज  ICICITECH बेचा जो 7.40 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 248.40 प्रोफिट मिला

दिनांक 25.05.2023

आज ITBEES बेचा जो 6.25 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 208.86 प्रोफिट मिला

दिनांक 26.05.2023

आज  KOTAKIT बेचा जो 6.08 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 407.66 प्रोफिट मिला इस पर ज्यादा प्रोफिट मिलने का कारण इसमें निवेश एक बार ऐवरेज किया हुआ था जो 6705.79 का निवेश था।

अब दुकान चालु हो गयी है रोज प्रोफिट होने लगे हैं। अभी भी दो आईटी ईटीएफ 6 प्रतिशत से ज्यादा प्रोफिट में है परन्तु दुकान का नियम है रोज एक ही ईटीएफ बेचेगें। यदि ऐवरेज किया हुआ हो तो ऐवरेज सहित एक ETF  बेचेगें जैसे जो आज KOTAKIT बेचा वो एक बार ऐवरेज हुआ था परन्तु ऐवरेज चाहे कितनी ही बार हो बेचते समय एक साथ बेचेगें जैसे आज एक साथ बेचा है।


अब आपके पूर्ण विधि समझ आ गयी होगी इसलिये आगे मैं इस ब्लोग पोस्ट को अपडेट नहीं करूंगा। परन्तु आगे इस विधि में कम्पाउंडिंग के तड़के के साथ 2 लाख से 10 करोड़ बनानें की पूर्ण विधि डवलप कर ली है जिसका वीडियो मेरे चैनल पर अलग से आने वाला है।

अमेजन पर मेरी पुस्तकों का लिंकः- https://amzn.to/3KzEYEM

मेरे यूटयूब चैनल का लिंकः- https://www.youtube.com/channel/UC8AhWQSB09yTlNVp6Y4aACw

मेरी पत्नी सीमा की रसोई के कुकिंग चैनल का लिंकः- https://www.youtube.com/@SeemaKiRasoi

हमारे व्लोग महेश चन्द्र कौशिक सीमा की रसोई का लिंकः-https://www.youtube.com/@MaheshKaushikSeemaKiRasoiVlogs


122 टिप्‍पणियां:

  1. Sir प्रणाम
    आपकी तब्येत कैसी है
    ये.विधी बहुत अ्छा है
    पर एक शंका हे इसे B.OH. filter लगा ये
    ? केंकी ये etf ओर भी गिर सकते है
    Pls peply sir

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नमस्कार सर, मेरी तबियत अब एकदम अच्छी है। मेरे अनुसार बीओएच फिल्टर की जरूरत नहीं होगी क्यों कि इसमें आगे चलकर ईटीएफ ऐवरेज भी होगें व अलग अलग ईटीएफ होने से नीचे के स्तरों वाले जल्दी प्रोफिट देगें

      हटाएं
    2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    3. Parnam sir, ek bat puchni h. Last purchase se 2.5% Kam par buy karna h. Ya same etf ki last 2.5% girawat par buy karna h

      हटाएं
    4. Same ETF yadi 1 se 3 rank me ho and koi naya ETF kharidane ke liye nahi ho means 1 se 3 tino hi pahale se hold ho to jo ETF uski last purchase se 2.5 percent se jyada gira ho vo kharidna hai

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. I m a working professional and don't have time to analyse stocks.I am also an impulsive buyer and seller and tend to buy a lot of stocks at one level and also sold many of them in loss.I have incurred a loss of Rs 1.32 lakh as yet.This is a wonderful technique by you Sir, in which I can invest In a safe instrument In a systematic scientific way.Now, I don't need to follow any youtube channel everyday for news on stocks.I found this as the best from all your techniques Thankyou Sir.

      हटाएं
  3. अभी तक तो बहुत शानदार लग रही है बाकी तो प्रॉफिट आना शुरू होगा तब पता चलेगी।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी वीधी (ट्रिक ) परफेक्ट समझ आ गई सर जी

    जवाब देंहटाएं
  5. Thank you Mahesh ji. I appreciate your all the techniques, which you teached us. I am thankful for your hand work for us. I wish that you keep posting videos on YouTube. Best regards Pawan Kumar Chohan

    जवाब देंहटाएं
  6. बहूत ही बढ़िया सर ज़ी

    जवाब देंहटाएं
  7. नमस्कार सर,
    ईश्वर सदा आपको सुखी ओर स्वस्थ रखे....
    जैसे मैने पीचले व्हिडिओ मे कमेंट किया था की कोई ऐसी विधी हो जिसमे एक तो एकमुश्त (lumsum) नीवेश हो, निरंतर (SIP) निवेश हो, समय समय पर लाभ (SWP) भी मिलता रहे ओर आखिर मे बचे हुये निवेष पर कॅपिटल appreciation भी मिले. जैसे की जिंदगी के साथ भी ओर बाद भी. ओर एक वक्त ऐसा भी आये की ओर निवेश् करणे की जरुरत ना पढे...
    कृपया रिप्लाय दे कोई गलती हो तो माफ करे.
    धन्यवाद
    राज

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. maine jabab diya tha ki meri SIP ke chamatkar se aarthik aajadi kaise paye book pade usme esi vidhi di huyi hai

      हटाएं
  8. Hope you doing well Mr. Mahesh, I am following up on from last year's via YouTube video, your videos are very informative and fruitful to everyone. Can I invest with 1000 Rs a monthly basis ETF or particular stocks kindly suggest long-term investment in this topic. Kindly guide us, like us many of lower middle class family are to willing to invest in their future goals and dreams. Waiting for your email.
    Thanks
    Balasubramani
    universestarsinternational@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Sir this time you see IT sector is down so you may start a 1000 monthly SIP in any IT ETF and review it after 1 Year

      हटाएं
  9. 20Dma se upr jane pr sell ka indication bhi add kre thanks

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Nice Suggestion but es method me hum daily sirf 1 etf sell karenge jo 6 % se jyada profit me ho and us din ki hamari holding me sabse jyada profit me ho

      हटाएं
    2. Sir, I am noting down the etf, quantity and rate of etf in which I investing datewise.

      हटाएं
  10. धन्यवाद श्रीमान आपकी नई विधि देने के लिए और इस ब्लॉग अपडेट के लिए। इस ब्लॉग में रोजाना कैसे खरीददारी करनी है वो बिल्कुल स्पष्ट हो गया। पुनः धन्यवाद और प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  11. Sir, I liked the way you teach. Normally people transact with noppon etf to avoid liquidity problem. How we can tackle liquidity issue at later stage with diversified portfolio. Please guide.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. already choose liquid ETF and as per my SIP book due to unit creation and redemption process liquidity problem is a notional problem only

      हटाएं
  12. नमस्कार श्रीमान जी आपकी ये विधि को हमने प्रतिदिन 33333 रुपये से आरंभ किया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय श्रीमान जी जो भी नए ईटीएफ आएंगे अच्छे वॉल्यूम वाले वो भी ऐड करते रहिएगा इस शीट में। आपकी ये विधि हमें सबसे अच्छी लगी।

      हटाएं
  13. Sir esame me sirf 3 ETF lu jese ke nifty bees,bankbees,aur U.S. ka aur isme pahele hi din jobhi prise he us par 500000/- lack lagadu aur gtt order me 3% jyada lagake chod du aur yahi vidhi me continue karata rahu 3% giravt pe kharidi 3%giravat pe sale to kesa rahega કૃપીયા batayega.

    जवाब देंहटाएं
  14. Sir, I am using it along with you. Hopefully we will get good returns in a year time. Sir, can you tell the success rate of SuperBreakout strategy?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. meenu.marjara ji super breakout ka naya updated version step breakout aa gaya hai me jaldi hi us par video launga

      हटाएं
    2. Sir, eagerly waiting for the same. Please post asap. Hare Krishna!

      हटाएं
    3. Mahesh sir...

      Pichli khareed sey 2.5% gira etf google sheet khud sey top 123 mein dhoond ke show kregi, ya alag sey calculator use kreinge?

      हटाएं
  15. Guru ji, one problem in ETF shop strategy. We get nudge for international ETFs. When searched the reason, it says they are at premium due to RBI limitations on investment. Shall we still invest in them at premium prices if they appear. Example Miraes Hangseng technology

    जवाब देंहटाएं
  16. नमस्कार महेश जी ! २५/०४/२०२३ को शीट में MAHKTECH पहले स्थान पर आया था। उसको ख़रीदते समय Zerodha वार्निंग दे रहा था की "There may not be active market-making in this ETF due to RBI restrictions on overseas investment limits. The ETF may be trading significantly above or below its fair value (iNAV). Please check the iNAV on the AMC website before placing an order."
    ऐसे समय क्या करना चाहिए? कृपया मार्गदर्शित करे

    जवाब देंहटाएं
  17. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  18. Sir, why sharegenius swing trading Google sheet not updating stocks. I also using new sheet. But no stocks are showing

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Web page view ki jagah raw sheet with formulas khole and 5 minutes wait kare morning me 9 AM tak naye share aate hain

      हटाएं
  19. @Mahesh sir, kya ye stretegy large cap stocks me use kr sakte hai?

    जवाब देंहटाएं
  20. सर इंडेक्स etf में इंडेक्स के शेयर होते है। Silver ETF या Gold ETF में सिर्फ Silver या Gold होने से ये ETF कैसे काम करते है?

    जवाब देंहटाएं
  21. कृपया profit booking होने तक या 1 month aur post daalte रहेंगे तो अच्छा रहेगा , धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  22. Sir, result post करते रहे, ताकि हम sikhte रहे. Ganesh ji के mandir के भी hmne दर्शन कर लिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Thank you sir regular update karna hard padta hai aage Nifty ki dukan la raha hun uska blog post launga

      हटाएं
  23. महेश सर जी नमस्कार..
    आपने 'ETF की दुकान' ये वाली बहुत बढ़िया सिस्टम डेवलप की है.. इस सिस्टम के अनुसार जो भी कोई शेयर मार्केट के काम करेगा.. उसे लंबे समय मे Compounding का बहुत बढ़िया - सा फायदा होगा... बहुत बहुत धन्यावाद सर... 🙏 🙏

    जवाब देंहटाएं
  24. Yes sir I agree with you. This is the safest and best method for compounding

    जवाब देंहटाएं
  25. Mr. Kaushik, yeh ekdam systematic hai and risk bhi cover kiya gaya hai plus dividend ka bhi anudhan diya hai. But kya main sahi hoon ke calculation ke hisaab se, target achieve hone ke liye minimum 167*60 lagbhag 10000 trading din lagenge yane ke 41 years?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सर इस समय को कम करने के लिए अगला वीडियो आ रहा है जिसमें यह समय कम होकर लगभग 14 वर्ष तक रह जाएगा अगले वीडियो की रिसर्च और काम चल रहा है

      हटाएं
  26. Sir,
    Average करते समय etf अपनी पिछली खरिद से 2.5% नीचे हो या टोटल 2.5% niche ho?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पिछले खरीद से ढाई प्रतिशत नीचे

      हटाएं
    2. Sir kya hum 20lakh se shuru kar sakte hai. Kya ye safe hai. Aur kya hum 10cr. Ka target 4 saal mein achieve kar sakte hai, agar investment ko 10times badha de aur time period ko usi raftaar se kam karde. Pls answer.

      हटाएं
    3. सर आपकी कुल पूंजी आपकी जिम्मेदारियां आने वाले समय में पूंजी की आवश्यकता आपकी रिस्क लेने की क्षमता व पूंजी आपकी स्वयं की है इस सब निर्णय के आधार पर आपको स्वयं स्वविवेक से निर्णय लेना चाहिए।

      हटाएं
  27. नमस्कार सर जी
    यदि फस्ट तीन रैंक मैं जो etf आज शो हो रहे है उनमेंसे मेरेपास तीनो शेयर्स है। यदि वे तीनों ही पिछली खरीदारी से 2.5 % गिरे है. तो इन तीनोमेंसे जो अधिक गिरा हुवा है वही एक ही खरीदना है.. बाक़ी 2 छोड़ने है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी 1 दिन में सिर्फ एक बाकी दोनों अगले दिन यदि रैंक में आते हैं तो फिर उनमें से एक

      हटाएं
  28. Profit book karne k baad next purchasing amount kya rahega.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नेक्स्ट परचेसिंग अमाउंट हम 60 प्रॉफिट बुकिंग के बाद चेंज करते हैं इसके लिए आप मेरा 200000 से 10 करोड़ कैसे कमाए वाला वीडियो देखें उसी से समझ में आएगा

      हटाएं
  29. Sir कभी ऐसा होता है की 2:30-3.00 बजे हमने first rank वाला etf खरीद लिया उसके बाद कोई दूसरा etf market बंद होने से पहले first rank पर आ गया तो क्या उसको भी खरीदना है। कृपया बताएं। 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  30. सर, आज एसबीआई गोल्ड ईटीएफ 3% गिर गया पर टॉप 3 रैंक में सारे ईटीएफ पहले से हैं। तो एवरेज ना करना सही है?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यदि टोप 3 में है वह लास्ट खरीद से 2.50 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है तो एवरेज करना है यदि आप ऊपर कि मेरी खरीदारी का विवरण ध्यान से पड़ेंगे तो यह सब समझेंगे आप लोग पूरा पढ़ते नहीं इसलिए पूरा समझ नहीं पाते आप कृपया ऊपर का पूरा विवरण ध्यान से पढ़ें

      हटाएं
    2. मेरा संदेह दूर करने के लिए धन्यवाद sir. मुझे एहसास हुआ कि हमें टॉप 3 ईटीएफ से खरीदने और येवरेज करने की जरूरत है

      हटाएं
  31. Sir with due respect i would like to ask you one thing.. main apko 2 sal se follow kr ra hu, pichli videos bhi dekhi, har video m aap chote se amount se seedha 1 cr tak pocha dete ho excel sheet pe 4-5 sal m...to aap to isse b pehle se market m ho, ek bar aap bhi apna pnl dikhao na sir, hum bhi motivate honge usse.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Aapki baat sahi hai bich me maine kai bar apna profit loss dikhaya bhi tha par vo videos aate hi mere se loan donation charity's network marketing ponjy scheme investment spam aadi mangne wale ekdam se bad gaye esliye maine dikhna band kar diya mujhe proof dekar kya karna hai koi marji ho to kare nahi to na kare mera koi commission to hai nahi

      हटाएं
  32. Haan commission to nahi hai sir..lekin being your follower, apke kadmo pe chal rahe h, to ve kadam sahi jagah kitne samay main wastav main pochege iska bhi idea lagega apke through...isliye socha ki ek bar apka profit kis speed se chal raha hai, wo hum sab dekhe

    जवाब देंहटाएं
  33. Sir apke steps hum follow kr rahe h, to manjil kitne samay m milegi iska andaja apse behter is strategy main kon dega...isliye agar aap ek particular strategy(etf shop) ka ab tak ka result dikhate to Hume bhi sahi direction ki santushti milti

    जवाब देंहटाएं
  34. महोदय, क्या हमें 6% लाभ से ऊपर की यूनिटें बेचकर अर्जित लाभ को पुनः निवेश करना चाहिए?

    जवाब देंहटाएं
  35. Dear Sir, I have seen your ETF videos today for the first time and am really impressed with the way you have explained. I have one small question, you spoke about investing Rs. 3333 (for a total of 2 lakh rupess) then booking 6% profit and then reinvesting 3415 next time. Please clarify whether it has to be reinvested in the same ETF which we have sold and further whether for reinvesting we should wait for the ETF to come in the first 3 listed ETFs as per the sheet prepared by you. Regards

    जवाब देंहटाएं
  36. Sir mana ki ek etf me 6% profit book kr liya , ab aage 5 din bad whi etf dubara buy krne ki range me aa gya h 5din ya 15 din jo bhi, to kya use dubara buy krna h ya nhi.mtlb ek etf me profit booking k bad agge dubara usme position banani h ya nhi bataye sir

    जवाब देंहटाएं
  37. सर आपको सादर प्रणाम और दिल की गहराई से आभार प्रकट करता हूं।

    मैने पहली बार आपकी वीडियो देखी हैं और पिछले 3 दिनों से विधि को फॉलो कर रहा हूं।
    उम्मीद करता हूं मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकू।

    आप दीर्घ आयु हो।
    धन्यवाद।
    अरुण शर्मा।
    आपका आभारी

    जवाब देंहटाएं
  38. Sir kuch etf me buy order lagane pr order cancel hota h due to rbi restrictions Aisa likha ata h vo kyo ata h kuch etf order me aisa ho rha h sir pls reply me.....

    जवाब देंहटाएं
  39. महेश जी नमस्कार।

    आपकी स्ट्रेटजी यूट्यूब पर बेस्ट ट्रेडिंग स्ट्रेटजी है। निश्चित ही इस प्रकार से आर्थिक आजादी प्राप्त की जा सकती है। बुद्धिमान व्यक्ति इससे अवश्य लाभ उठाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  40. Sir ji , मान लीजिए किसी दिन etf buying की सिचुएशन बन रही हो और सेलिंग की भी बन रही हो तो क्या करना है, buying करना है, sell karna hai ya दोनो करने है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. sell karane ke baad same day vapas buy nahi kare kyonki vo intraday trade mana jayega and holding ke share sell hi nahi honge

      हटाएं
  41. उत्तर
    1. yes I do know that return is not guaranteed, but at least we can make an estimate, right? Like you have explained in the excel sheets taking 5 years projections, what was the average CAGR? any rough idea?

      हटाएं
  42. Mahesh sir, I am very fortunate to find you on YouTube in my starting investing journey and only booked profit in last two months...I am very glad to have a guru like you... प्रणाम गुरु जी

    जवाब देंहटाएं
  43. Namste sir...
    Sir hamare pass 2 lakh he to kya hame 2 lakh invest tak etf kharida or average karna he...?
    agar 3 ya 4 din me profit dikhe ko mile to kya etf bechana chaiye.?

    जवाब देंहटाएं
  44. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  45. Sir namaste,

    ek prashan hai ETF ki dukan se related -

    Calculation k according aapne first day se hi 6% profit calculate karna shuru kar diya aur uska profit add kar k next day badhe hue profit k sath recalculate kar diya. yaha mujhe thoda sa doubt hai quki practically aaj hi koi etf buy kiya aur aaj hi wo 6% return de de ye thoda mushkil hai. to mere hisab se sheet mein pahale 60 days tak investment hona chahiye aur fir 61th day se assume kare ki 6% profit milega aur accordingly caculation kare. fir mujhe lagta hai ki data aur accurate aur reasonable hoga. please aap is baat per dhyan de kar ek sheet is tarah ki bhi bana de to bahut kripa hogi.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
  46. आपको अपने विवेक से निर्णय लेना है मैं उनकी सीट के बारे में कुछ नहीं जानता हूं। आप अपने विवेक से निर्णय करें मैं सिर्फ अपनी Sheet फॉलो करता हूं

    जवाब देंहटाएं
  47. Sir, is vidhi se investment ko double hone me approximately kitne saal ka waqt lagta hai?

    जवाब देंहटाएं
  48. सर क्या इस विधि से अभी भी खरीदारी की जा सकती है और इतने समय पश्चात् इस विधि में आपका अनुभव कैसा रहा। क्या इस विधि से लगभग डेढ़ वर्ष में कोई सुधार की आवश्यकता आपको महसूस हुई, कृपया बताने का कष्ट करें। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. sabhi ka anubhav bahut hi achcha raha hai jyadatar follwers abhi bhi kar rahe hai aap apni risk profile ke anusar self decision leve ki aapko esko followo karna hai ya nahi

      हटाएं
  49. Sir kya ab is vidhi mai averaging 3.14% girne k baad krni chahiye? Aap ek video mai pie ki value ko importantance dere the or kya profit booking minimum 6.28% par krni chahiye?

    जवाब देंहटाएं

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content