बुधवार, 31 जनवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 30 वां, सप्ताह (18 जनवरी 2018 से 24 जनवरी 2018)

प्रिय पाठको, नमस्कार,
Click Here To Read English Translation Of This Series 
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 23 जनवरी 2018 को आन्ध्रा बैंक का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाने के कारण रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम के दायरे में आ रहा था इसलिये नियमों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुये इसमें रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम करके आन्ध्रा बैंक के 103 शेयर 56.20 के मूल्य पर बेचे।
यहां जो मेरे जागरूक पाठक है जो इस कहानी को शुरू से ध्यान से पढ रहें हैं वो एक बात पकड़ जायेगें कि आन्ध्रा बैंक के तो 102 शेयर ही थे पोर्टफोलियो में फिर 103 कैसे बेच डाले आपने?
असल में सीमा इस कहानी के अलावा भी आन्ध्रा बैंक के 107 शेयर पहले से होल्ड कर रही थी इसलिये उसके पास कुल 209 शेयर थे बेचते समय  उसने भूल से 102 की जगह 103 शेयर बेच डाले अर्थत पहले के जो 107 शेयर थे उसमें से अब 106 ही रह गये हैं।
यहां स्पष्टीकरण फिर से दे दूं ये शेयर जो मैं बता रहा हुं मेरी पुस्तक Top 100 डायवर्सिफाईड स्टोक्स में से लिये गये हैं सब के सब अच्छे शेयर हैं तथा मेरे नियम से यदि आप अच्छे शेयर खरीदते हैं तथा कम मात्रा में खरीदते हैं तो उनमें स्टोप लोस रखने की कोई जरूयरत नहीं है पर यहां पुस्तक में जो चिन्ता करने वाले पाठको के लिये नियम बनाया गया था कि जब भी शेयर 200 DMA से नीचे बंद हो जाये तब एक बार बेचकर निकल जाना है व 200 DMA के वापस उपर बंद होने पर वापस ले लेना है इससे चिन्ता मुक्त निवेश कर सकते हैं व मार्केट बहुत ज्यादा गिरता है तो पूरी तरह कैश पर आ सकते हैं व वापस जब शेयर लेगें तब यदि मार्केट में गिरावट लम्बी रहाती है तो उल्टे सस्ते दाम पर मिल सकते हैं ये सब आप पिछले भागेां में भी पढ चुके हैं यहां मैं ज्यादा सफाई नहीं दुंगा खाली ये बता देता हुं कि गलती को सुधरते हुये बैलेंस शीट में सिर्फ 102 शेयरों के विक्रय से प्राप्त राशि को ही कैश में शमिल किया गया है
24 जनवरी को जब नया शेयर लेने की बारी थी तब रेंक 35 का शेयर दीवान हाउसिंग 588 पर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था तो बस उसके 11 शेयर नये ले लिये 
नियम के अनुसार ट्रेड बुक का Screenshot देखिये:-

इस सप्ताह 18 जनवरी को गैल ने 7.65 रूपये प्रति शेयर  का हमें डिविडेन्ड भी दिया जिसकी राशि 114.75 भी बैलेंस शीट में जोड़ ली है आपको इस श्रखंला के पिछले भागेां में से एक बार फिर ये भाग वापस पढ लेने की मेरी सलाह है इससे आपकी यादें कुछ ताजा हो जायेगी:-
http://hindi.maheshkaushik.com/2017/09/blog-post_25.html
व सप्ताह के अतं में बैलेंस शीट इस प्रकार रहीः-
Regards
Mahesh Kaushik

सोमवार, 22 जनवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 29 वां, सप्ताह (11 जनवरी 2018 से 17 जनवरी 2018)

प्रिय पाठको, नमस्कार, 
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:- 
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया 
इस सप्ताह हमने उस आदर्श स्थिति का अनुभव किया जो मेरी शेयर बाजार की दुकान बनाने का मुख्य उदॅदेश्य रहा है। 
आप दुकान शब्द के प्रयोग से चौंक गये होगें यदि ऐसा है तो आपने मेरी पुस्तक में Shopkeeper Aproch के बारे में नहीं पढा है कोई बात नहीं, आप पुस्तक नहीं खरीदना चाहें तो  पुस्तक मत खरीदना आप फ्री मैं ज्ञान बटोरना जारी रखना चाहें तो मेरा एक वीडियो भी है जिसमें Shopkeeper Aproch के बारे में बताया गया है।

वो आदर्श स्थिति यह है कि प्रति सप्ताह एक शेयर बेचकर मुनाफा कमाना उसी के मूल पैसों को दुसरी कंपनी में निवेश करना। 
ये सप्ताह ऐसा ही था जब सीमा ने प्रिज्म सीमेंट के 56 शेयर 138.80 रूपये प्रतिशेयर पर बेचकर (जो उसने 114 रूपये प्रतिशेयर में खरीदे थे)  1280.73 रूपये का मुनाफा कमाया मैने मुनाफे की गणना करते समय दोनो तरफ के ब्रोकरेज व कर आदि कम कर दिये हैं आप चाहें तो चैक कर सकते हैं 1280.73 शुद्ध मुनाफा है।
इस सप्ताह रेंक 17 का शेयर Uflex Ltd उसकी 200 डीएमए से 14.50 प्रतिशत के लगभग उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने प्राप्त मूलधन में से वापस के 13 शेयर 477.45 रूपये प्रतिशेयर के भाव पर खरीदे आप इस ट्रेड बुक में देखिये:-
बहुत से मेरे पाठक कल जो मैने स्टोप लोस पहचानने का वीडियो अपलोड किया था उससे वहम में पड़ गये मेरे पास ऐसे बहुत से ईमेल और कमेंट आये कि क्या मैंने अपने उस सिद्धान्त को छोड़ दिया या बदल दिया है जिसमें मैं कहा करता था कि यदि आप अपनी मासिक आय का 10 प्रतिशत हिस्सा एक शेयर में लगाते हैं तथा अच्छे शेयर नेट सेल पर शेयर आदि देखकर लेते हैं तो स्टोप लोस रखने की कोई जरूररत नहीं है? 
यहां में वापस स्पष्ट कर दुं कि मैं खुद कभी स्टोप लोस नहीं रखता ना हि सीमा के शेयरों में स्टोप लोस रखते हैं यहां वीडियो तो उन मेरे बैचेन पाठकों के लिये बनाया है जो मुझ पर अति विश्वास करके जैसे ही मेरी कोई नयी टिप आती है उसमें अंधे होकर 3 से 5 लाख रूपये डाल कर रातों रात 1 से 2 लाख  छाप लेने का ख्वाब देखने लगते हैं और स्टोक यदि 10 से 20 रूपये टूट जाता है तो फिर  ये जुआरी भाई मुझे पानी पी पी कर कोसते हैं तो उनसे पीछा डुड़ाने के लिये स्टोप लोस बताना पड़ता है स्टोप लोस ऐसे व्यापारी भाईयों के लिये है माफ करना मैनें उनके लिये जुआरी शब्द का प्रयोग किया पर व्यापारी भाई उनके लिये ज्यादा सम्मानजनक शब्द रहेगा।
खैर Video ज्ञानवर्धक है तथा उसमें बताये गये स्टोप लोस का रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम के लिये भी प्रयोग किया जा सकता है।
Meri 1st Live Stream Ki recording:-
जिन्होनें वो वीडियो और मेरी पहली लाईव स्ट्रीम नहीं देखी है वो अब देख सकते हैं कल की लाईव स्ट्रीम में आपके इतने कमेंट नदी के पानी की तरह मेरी स्क्रीन पर आ रहे थे कि मैं आपके प्यार व स्नेह को देखकर अभिभूत हो गया बाद में मेरी बेटी ने मुझे बताया कि पापा आपका लाईव प्रसारण यूटयूब पर दुनिया भर में 5 वें स्थान पर ट्रेन्ड कर रहा था ये सब आप लोगों का प्यार है जो मुझे वापस लाईव आने के लिये मजबूर कर रहा है कल में जिनके नाम नहीं ले पाया या जिनके जबाब नहीं दे पाया वो नाराज मत होना मैं उनसे माफी चाहता हुं।
मैं जल्दी ही वापस लाईव आकर आपकी और भी समस्याओं का जबाब देने का प्रयास करूंगा अबके मैं जब भी लाईव आउंगा मेरी शेयरजिनियस ऐप से आधा घंटा पहले आपको Notification देकर बता दुंगा और ज्यादा से ज्यादा जबाब देने का प्रयास करूंगा।
 एक नयी बात और भी है कि यूटयूब ने मुझे ओफर दिया कि मैं सूपर चैट ओप्शन ले लूं जिसमें जो फोलोवर पैसे देगा उसका कमेंट उपर आ जायेगा व मैं पैसे देने वालों के जबाब पहले दे दुं उस आमदनी में मेरा भी  हिस्सा रहेगा  पर ऐसा करना मेरी आत्मा के खिलाफ है मैं पैसे कमाने के लिये लाईव नहीं आता हुं इससे तो लाटरी वाला सिस्टम अच्छा है कि कमेंटों की बहती हुयी नदी में से जो भी कमेंट सामने आ जाये उसका जबाब दे देवें व बाकी अगली बार तक इंतजार करें या दुसरे वीडियो पर ब्लोग पर कमेंट करते रहें मैं प्रयास करता हुं कि ज्यादा से ज्यादा को जबाब दे सकूं।
Balance Sheet:-

सोमवार, 15 जनवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 28 वां, सप्ताह (4 जनवरी 2018 से 10 जनवरी 2018)

प्रिय पाठको,
 नमस्कार,
 Click Here To Read English Translation Of This Series
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:- 
 सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 9 जनवरी 2018 को जेके टायर का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा उपर बढकर बंद हो गया जिसमें हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी थी अतः नियमानुसार  जेके टायर के 41 शेयर 166.65 के भाव पर वापस खरीद लिये।
इस सप्ताह रेंक 36 का शेयर ब्लू स्टार लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 12 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था:-
इसलिये हमनें ब्लू स्टार लिमिटेड के 8 शेयर 807 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में दोनो खरीददारी ब्लू स्टार व जेके टायर की आप एक साथ देख सकते हैं।
तो कछुए की चाल से हम धीरे धीरे चलते हुये अब 10.37 प्रतिशत मुनाफे तक आ गये हैं मुझे विश्वास है कि जब तक इस पुस्तक का 1 जुलाई 2018 वाला संस्करण आयेगा तब तक हमारा मुनाफा उस सीमा तक बढ जायेगा कि आप आश्चर्यचकित हो उठेगें।
यहां ये भी ध्यान देवें कि 10.37 प्रतिशत जो मुनाफा है वो सम्पूर्ण निवेश की गयी राशि पर है जिसमें से 12800 तो हमने इसी सप्ताह निवेश की है अर्थत इस सप्ताह निवेश की गयी राशि 12800 पर भी 10.37 प्रतिशत मुनाफा मिल रहा है अतः जब ऐसी स्थिति आ जायेगी कि प्रति सप्ताह एक शेयर बेच लेवें तथा एक शेयर नया ले लेवें तब नयी राशि मार्केट में डालनी बिल्कुल बंद हो जायेगी तब ये मुनाफे का प्रतिशत बहुत तेज गती से उपर की तरफ बढता हुआ दिखेगा।
 हां यदि मार्केट किसी कारणवश बुरी तरह से गिर जाता हे तो भी रिवर्स ट्रेडिंग के कारण सीमा को नुकसान तो नहीं होगा उसकी मूल राशि तो लगभग वापस मिल ही जायेगी व ऐसी स्थिति में 100 प्रतिशत कैश पर होना भी आपको रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम क्या है उसका असली अर्थ समझा देगा देखिये आगे आगे होता है क्या अब बैलेंस शीट के साथ इस सप्ताह की कहानी को विराम देते हैं:-
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 29 वां, सप्ताह (11 जनवरी 2018 से 17 जनवरी 2018)

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 27 वां, सप्ताह (28 दिसम्बर 2017 से 3 जनवरी 2018)

 प्रिय पाठको, 
 नमस्कार, 
 Click Here To Read English Translation Of This Series 
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:- 
 सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 28 दिसम्बर 2017 को जेपी ऐसोसियेट के जो शेयर हमने 18 रूपये 15 पैसे के भाव पर लिये थे उनमें 20 प्रतिशत मुनाफा मिल जाने के कारण उनको 22.70 के भाव पर बेचकर, ब्रोकरेज वगैरा कम करने के बाद Net 1512.96 रूपये मुनाफा कमाया 
इस ट्रेड बुक में देखियेः-
इसी प्रकार एक जनवरी 2018 को नेशनल फर्टिलाईतजर का शेयर जो हमने रिवर्स ट्रेड कर रखा था वापस उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाने के कारण 92 शेयर वापस ले लिये।
 इस बार हमारा टारगेट इसमें 20 प्रतिशत मुनाफे के स्थान पर Last ट्रेड में हुये नुकसान की पूर्ति सहित 20 प्रतिशत मुनाफा होगा।
 यदि ये लाईन आपके समझ में नहीं आयी तो इसका मतलब है कि आपने इस कहानी को पहले भाग से एक एक भाग मन लगाकर नहीं पढा है, ये बहुत गलत बात है, नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:- 
 सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस ट्रेड बुक में देखियेः-
अब इस सप्ताह 3 जनवरी 2018 को रेंक 34 का शेयर Future लाईफ स्टाईल फैशन लिमिटेड (FLFL) उसकी 200 डीएमए से 10 प्रतिशत के लगभग उपर, @361.95 पर ट्रेड कर रहा था तो बस नियमानुसार उसके 18 शेयर लेकर ब्रोकरेज सहित 6565.41 का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-

अब इस सप्ताह 3 जनवरी 2018 को सीमा की बैलेसं शीट देखिये व कमेंट में अपने विचारों से अवगत करवायें:-

Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 28 वां, सप्ताह (4 जनवरी 2018 से 10 जनवरी 2018)

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव