इस भाग में आपको 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ है।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 20 सितम्बर 2017 को हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्यों कि रेंक 3 का शेयर आन्ध्रा बैंक की 200 डीएमए 55.95 थी और 21 सितम्बर 2017 को वो उसकी 200 डीएमए 55.95 से 12.60 प्रतिशत उपर पर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने 6400 रूपये की नयी धनराशि का निवेश करके आन्ध्रा बैंक के 102 शेयर 63.00 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में देखिये :-
इस सप्ताह की एक अन्य प्रमुख विशेषता रही कि इस सप्ताह हमारे तीन शेयरों में हमें डीविडेन्ड भी मिले एक ही सप्ताह में तीन कम्पनियों के डीविडेन्ड मिलना काफी खुशी का अहसास करा सकता है वो भी तब जब सीमा कौशिक को पुस्तक के अनुसार शेयर लेते बेचते 3 माह का अल्प समय ही हुआ है।
यहां एक बात और याद आ गयी है कि इस कहानी के पिछले भागेां में 14 अगस्त 2017 को चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर ने 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड घोषित किया था जिसकी राशि 378 रूपये मैने बैलेंस शीट में जोड़ ली थी पर मुझे मेरे एक फोलोवर का ईमेल आया कि आप कृपया चैक करके बतायें कि चेन्नई पेट्रोलियम का डीविडेन्ड सीमा जी के खाते में जमा हुआ या नहीं क्यों कि मेरे खाते में अभी तक जमा नहीं हूआ वो फोलोवर काफी चिन्ता में थे तथा मैं उनको जबाब देना चाहता था पर बाद में अधिक ईमेल आ जाने से उनका ईमेल कहीं नीचे दब गया ओर मैं जबाब देना भूल गया ।
यहां मैं ये बताना चाहुंगा कि डीविडेन्ड रेकार्ड डेट को ही खाते में जमा नहीं होता रेकार्ड डेट को जिनके पास शेयर होते हैं उनके खाते में कंपनी द्वारा इसीएस से भेजा जाता है सीमा को चेन्नई पट्रोलियम का डीविडेन्ड 30 अगस्त 2017 को उसके खाते में मिला है अर्थात रेकार्ड डेट के 15 दिन के लगभग में डीविडेन्ड आपके खाते में क्रेडीट हो जाता है।
यदि वो फोलोवर इस कहानी को पढ रहें हो तो कमेंट में बतायें कि ये उनको उनका उतर/ डीविडेन्ड मिल गया है क्यों कि इससे मुझे उनको जबाब नहीं दे पाने का अफसोस खत्म हो जायेगा।
तो इस सप्ताह निम्न तीन शेयरों की डीविडेन्ड की रेकार्ड डेट थी उनका डीविडेन्ड निम्न प्रकार से बैलेंस शीट में लिया जा रहा है:-
1. नेशनल फर्टिलाईजर ने 85 पैसे प्रति शेयर का डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 19 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 92 शेयर पर 78 रूपया 20 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा।
1. नेशनल फर्टिलाईजर ने 85 पैसे प्रति शेयर का डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 19 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 92 शेयर पर 78 रूपया 20 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा।
2. BASF ने 1 रूपया प्रति शेयर का डीविडेन्ड घोषित किया है
जिसकी रेकार्ड डेट 20 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 5 शेयर पर
5 रूपये डीविडेन्ड मिलेगा।
1. Jain Irrigation ने 75 पैसे प्रति शेयर का डीविडेन्ड घोषित किया है
जिसकी रेकार्ड डेट 14 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 59 शेयर पर 44 रूपये 25 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा।
तो इस सप्ताह हमने 127 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड से कमाये बूंद बूंद करके घड़ा भरता है अभी तक 505 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड की आय बैलेंस शीट में आ चुकी है इससे और नहीं तो ब्रोकेरेज तो निकल ही जाता है।
तो अंत में 20 सितम्बर 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट दिखाते हुये इस सप्ताह की कहानी को विराम देते हैं:-
रूकिये रूकिये जाईये नहीं कमेंट करके आपके उदगार तो व्यक्त करके जायें-
Next:-