सोमवार, 25 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का तेरहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ है। यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 20 सितम्बर 2017 को हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्यों कि रेंक 3 का शेयर आन्ध्रा बैंक की 200 डीएमए 55.95 थी और 21 सितम्बर 2017 को वो उसकी 200 डीएमए 55.95 से 12.60 प्रतिशत उपर पर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने 6400 रूपये की नयी धनराशि का निवेश करके आन्ध्रा बैंक के 102 शेयर 63.00 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में देखिये :-

इस सप्ताह की एक अन्य प्रमुख विशेषता रही कि इस सप्ताह हमारे तीन शेयरों में हमें डीविडेन्ड भी मिले एक ही सप्ताह में तीन कम्पनियों के डीविडेन्ड मिलना काफी खुशी का अहसास करा सकता है वो भी तब जब सीमा कौशिक को पुस्तक के अनुसार शेयर लेते बेचते 3 माह का अल्प समय ही हुआ है।
यहां एक बात और याद आ गयी है कि  इस कहानी के पिछले भागेां में 14 अगस्त 2017 को चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर ने 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड घोषित किया था जिसकी राशि 378 रूपये मैने बैलेंस शीट में जोड़ ली थी पर मुझे मेरे एक फोलोवर का ईमेल आया कि आप कृपया चैक करके बतायें कि चेन्नई पेट्रोलियम का डीविडेन्ड सीमा जी के खाते में जमा हुआ या नहीं क्यों कि मेरे खाते में अभी तक जमा नहीं हूआ  वो फोलोवर काफी चिन्ता में थे तथा मैं उनको जबाब देना चाहता था पर बाद में अधिक ईमेल आ जाने से उनका ईमेल कहीं नीचे दब गया ओर मैं जबाब देना भूल गया ।
यहां मैं ये बताना चाहुंगा कि डीविडेन्ड रेकार्ड डेट को ही खाते में जमा नहीं होता रेकार्ड डेट को जिनके पास शेयर होते हैं उनके खाते में कंपनी द्वारा इसीएस से भेजा जाता है सीमा को चेन्नई पट्रोलियम का डीविडेन्ड 30 अगस्त 2017 को उसके खाते में मिला है अर्थात रेकार्ड डेट के 15 दिन के लगभग में डीविडेन्ड आपके खाते में क्रेडीट हो जाता है।
यदि वो फोलोवर इस कहानी को पढ रहें हो तो कमेंट में बतायें कि ये उनको उनका उतर/ डीविडेन्ड मिल गया है क्यों कि इससे मुझे उनको जबाब नहीं दे पाने का अफसोस खत्म हो जायेगा।
तो इस सप्ताह निम्न तीन शेयरों की डीविडेन्ड की रेकार्ड डेट थी उनका डीविडेन्ड निम्न प्रकार से बैलेंस शीट में लिया जा रहा है:-
1. नेशनल फर्टिलाईजर ने 85 पैसे प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 19 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 92 शेयर पर 78 रूपया 20 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा। 
2. BASF ने 1 रूपया प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 20 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 5 शेयर पर 5 रूपये  डीविडेन्ड मिलेगा।  
1. Jain Irrigation ने 75 पैसे प्रति शेयर का  डीविडेन्ड घोषित किया है जिसकी रेकार्ड डेट 14 सितम्बर 2017 थी इसलिये इसमें हमें हमारे 59 शेयर पर 44 रूपये 25 पैसे डीविडेन्ड मिलेगा।  
तो इस सप्ताह हमने 127 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड से कमाये बूंद बूंद करके घड़ा भरता है अभी तक 505 रूपये 45 पैसे डीविडेन्ड की आय बैलेंस शीट में आ चुकी है इससे और नहीं तो ब्रोकेरेज तो निकल ही जाता है।
तो अंत में 20 सितम्बर 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट दिखाते हुये इस सप्ताह की कहानी को विराम देते हैं:-



रूकिये रूकिये जाईये नहीं कमेंट करके आपके उदगार तो व्यक्त करके जायें-

Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 14वां सप्ताह

सोमवार, 18 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का बारहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 11 सितम्बर को हमारे  Shoppers stop के शेयर जो हमने 30 अगस्त को ही खरीदे थे मात्र 12 दिन में 20 प्रतिशत मुनाफे में आ गये तो सीमा कौशिक ने उनको बेचकर निम्न ट्रेड बुक के अनुसार  1187.68 रूपये मुनाफा बुक कर लिया :-

आप इस ट्रेड बुक में एक शेयर और भी देख रहे हैं जो एचटी मिडीया के 41 शेयर 101.75 पर भी बेचे हैं ऐसा देख रहे होगें आप शायद यह भी सोचें की एचटी मिडीया का शेयर तो बुक में बतााया ही नहीं था फिर कब खरीदा व क्यों बेचा।
यहां जो मेरे रेगुलर फोलोवर है व मेरी एप यूज करते हैं उनको याद होगा कि 82 रूपये के लगभग एचटी मिडीया के शेयर मैने एप में रिकमांड किये थे और पूरी इमानदारी से मैं व मेरी पत्नी स्वयंम भी उन्ही शेयरों में निवेश करते हैं जो हम आपको बताते हैं।
इसलिये मेरी पत्नी ने भी एचटी मिडीया के शेयर खरीदे व ये मुनाफा Shoppers stop के साथ में कमा लिया।
जब मेरे बताये हुये शेयर जो एक साल या तीन से छह महिनों के लिये बताये हुये होते हैं और वो एक दो माह तक नहीं बढते तो मुझे इस प्रकार के कमेंट मिलते हैं आप जरा देखिये इन कमेंटस से भी आपको सीखने को मिलेगा।
कमेंटः-सर इस बार आपके बताये हुये शेयर इतनी तेजी से नहीं भागे जितनी तेजी से पहले भागते थे आपने मुझे लूट लिया सर
दूसरे फोलोवर का इस कमेंट पर जबाबः- भाई महेश कौशिक अपनी किताबें बेचकर हमारे से पैसा कमा चुका है तथा उसने हमें मंझधार में छोड़ दिया है उसकी ज्यादातर रिकमांडेशन फेल हो गयी है और वो शेयर बाजार से भाग गया है। इसलिये किसी को गुरू मत बनाओ अपनी अक्ल लगाओ।
मैने इस कमेंट पर जबाब दिया किः- भाई मैं शेयर बाजार से भागा नहीं हुं अभी तक जिदां हुं मैने आपको नहीं लूटा है आप किसी भी शेयर में बड़ी पूंजी थोड़े समय के लिये क्यों लगाते है तथा रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम प्रयोग में क्यों नहीं लाते हैं। तथा कोई भी रिकमांडेशन फेल नहीं हुयी है मैं खुद भी मेरे द्वारा बताये सभी शेयर होल्ड कर रहा हुं आप जैसे जो जल्दबाज व मना करने के बावजुद ज्यादा पूजीं एक साथ डाल देने वाले फोलोवर है उनके लिये ही रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम बताया हुआ है बाकी मैं खुद तो स्टोप लोस भी नहीं लगाता। तथा मेरी किताबें मैं स्वंय नहीं बेचता प्रकाशक बेच रहें हैं हां मुझे उससे कुछ रोयल्टी की आय होती है पर किताबें मैं रोयल्टी कमाने के लिये नहीं छोटे निवेशकों को सीखाने के लिये लिखता हुं आप धैर्य रखें सब ठीक होगा।
और उपर आप देख सकते हैं एचटी मिडीया मैं तो सब ठीक हो गया ।
तो चलिये ये तो हुयी मेरे कमेंटों की कहानी अब इस बुधवार 13 सितम्बर को हमें नया पैसा तो बाजार में लगाने की जरूरत नहीं पड़ी क्यों कि Shoppers stop बेचने से जो पैसा मिला उसी में से इस सप्ताह का शेयर खरीदा इस सप्ताह पुस्तक के शेयरों को चैक किया तो उनकी 200 डीएमए से स्थिति निम्न प्रकार से थीः-
इसमें जो पीले रंग वाले शेयर हैं उनमें मैं प्रोफिट बुक कर चुका हुं इन पर अगले साल जुलाई 2018 के बाद ये पुस्तक के नये एडीशन में जिस रेंक पर स्थान बना पाते हैं उनके अनुसार वापस विचार किया जायेगा।
हरे रंग वाले अभी हमारे पास होल्ड हैं।
लाल निशान वाले रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में हैं व काल्पनिक रूप से होल्ड है जब भी ये 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें वापस ले लेगें।
तो आपने देखा होगा रेंक 15 का शेयर जेके टायर उसकी 200 डीएमए से 7.50 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमने जेके टायर के 41 शेयर 154.50 पर ले लिये ये ट्रेड बुक देखिये।

इस सप्ताह 13 सितम्बर 2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-


आपने मेरा नया विडियो नहीं देखा हो तो इस लिंक पर जाकर देख लेवेंः-

आपके कमेंट मेरा उत्साह बढाते हैं व नकारात्मक कमेंट मुझमें सुधार लाते हैं इसलिये जबाब मिले या नहीं कमेंट करने में कजूंसी नहीं चलेगी।
सादर।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का ग्यारहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 5 सितम्बर को जैन इरीगेशन का शेयर 104.10 पर बंद हो गया जो उसकी 200 डीएमए 97.27 के 5 प्रतिशत से उपर बंद हुआ था।
आपको याद होगा सीमा कौशिक ने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 108.10 के भाव पर दिनांक 23 जुलाई 2017 को खरीदे थे ।
आप यदि भुल गये है तो श्रखंला के Fourth भाग को इस लिंक पर जाकर वापस पढ सकते हैंः-
परन्तु दुर्भाग्य से जैन इरीगेशन का शेयर 10 अगस्त 2017 उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे जाकर बंद हो गया था इसलिये सीमा कौशिक ने ये 59 शेयर 91.95 के भाग पर बेच कर अपना घाटा 1048.37 रूपये बुक कर लिया था पर ये वास्तव में घाटा बुक करना न होकर रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से ट्रेड करना था आप इस बारे में इस श्रखंला के आठवें भाग में विस्तार से बताया था उसको एक बार वापस पढ लेवें आठवें भाग का लिंक हैः-
अब वो समय आ गया है कि हम रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से बेचे जैन इरीगेशन के शेयरों को वापस खरीद लेवें इसलिये 6 सितम्बर को सीमा ने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 104.10 के भाव पर वापस खरीद लिये इस बार केवल 6190.29 रूपये वापस निवेश करने पड़े ये ट्रेड बुक देखियेः-


 इसका अर्थ यह नहीं है कि हम इस सप्ताह नया शेयर नहीं खरीदेगें जैन इरीगेशन के शेयर खरीदना कोई नया शेयर खरीदना नहीं है ये तो एक प्रकार से हमारे पोर्टफोलियो में पहले ही काल्पनिक रूप से हमने होल्ड कर रखे थे।
रिवर्स ट्रेडिंग में बेचना अर्थात काल्पनिक रूप से होल्ड करना।
आपको यदि कुछ कम समझ आया हो तो मैं एक कहानी सूनाता हुं।
ये कहानी प्रसिद्व लेखक रोबर्ट कियोंस्की ने उनकी पुस्तक में लिखी है रोबर्ट कियोंस्की लिखते हैं कि मेरे पोर्टफोलियो में यदि 20 शेयर होते हैं तो उनमें से 2-3 शेयर ही मेरे लिये शिकारी कुतों की तरह शिकार करके लाते हैं अर्थात एक समय में पोर्टफोलियो के 20 में से 2-3 शेयर ही बढत दिखाते हैं बाकी आलसी कुतों की तरह पड़े पड़े सोते रहते हैं अर्थात शेष शेयर रेज बाउंड मूवमेंट दिखायेगें एक दिन 10 रूपये उपर जायेगें तो दुसरे दिन 10 रूपये नीचे आयेगें एक रेज में चलते रहते हैं।
परन्तु जब ये आलसी कुते काटने वाले कुते बन जाते हैं अर्थात बहुत ज्यादा नीचे जाने लगते हैं तो मैं उनको निकाल बाहर करता हुं।
आप रोर्बट कियोंस्की की पुस्तकें निम्न लिंक पर देख सकते हैंः-
ऐसे ही हमने जैन इरीगेशन के शेयर को निकाल कर बाहर कर दिया था परन्तु अब ये शेयर वापस शिकारी बनता दिख रहा है इसलिये हमने इसे वापस ले लिया है।
अब हमारा टारगेट क्या होगा?
पहले हमने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 108.10 के भाव से लिये थे तब हमारा टारगेट इनके खरीद मूल्य से 20 प्रतिशत उपर अर्थात 129.72 पर बेचने का होता परन्तु अब हमारा टारगेट क्या होगा क्या ये नये खरीद मूल्य 104.10 से 20 प्रतिशत उपर होगा?
नही?
क्यों नहीं?
क्यों कि ऐसा हुआ तो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का क्या अर्थ रह जायेगा हमने जो लोस 1048.37 रूपये बुक किया था उसको भी टारगेट में जोड़ना होगा। अर्थात 1048.37 में 59 का भाग देने पर प्रति शेयर 17.77 रूपये का जो नुकसान हुआ था वो भी टारगेट में जोड़ना पड़ेगा।
अर्थात
अब जैन इरीगेशन के 59 शेयर हम 104.10 से 20 प्रतिशत उपर में 124.92 रूपये में 17.77 जोड़कर 142.69 प्रति शेयर के भाव पर बेचते हैं तो हमें इस ट्रेड से 20 प्रतिशत मुनाफा व रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का नुकसान 1048.37 दोनो निकल जायेगें।
तो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम नेे एक्चूअल में हमारे प्रतिशेयर पुराने टारगेट 129.72 में लगभग 13 रूपये की वृद्धि करके इसको 142.69 प्रतिशेयर कर दिया है।
देखते हैं आगे आगे होता है क्या 
इस सप्ताह रेंक 26 का शेयर एचएसआईएल HSIL उसकी 200 डीएमए से लगभग 14.98 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमने 381.95 के भाव पर एचएसआईएल HSIL के 17 शेयर लेकर 6573.15 का ब्रोकरेज व कर सहित नया निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
तो इस सप्ताह 6 सितम्बर 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-
मिलते हैं अगले सप्ताह कमेंट में आपके विचारों से अवगत जरूर करवायेंः-
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का बारहवां सप्ताह


रविवार, 3 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का दसंवा सप्ताह

इस भाग में आपको 24 अगस्त से 30 अगस्त तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 24 अगस्त 2017 को हमारे पोर्टफोलियो के शेयर चेन्नई पट्रोलियम जो हमने 28 जुन 2017 को 349 रूपये प्रति शेयर के भाव पर लिये थे उसमें हमें 20 प्रतिशत से उपर लाभ हो रहा था 349 का 20 प्रतिशत लाभ 69.80 रूपये होता है जिसके हिसाब से हमें 418.80 रूपये में ये शेयर बेचने थे पर 24 अगस्त को 419.15 का मार्केट प्राईस मिल रहा था इसलिये सीमा ने अपने 18 शेयर चेन्नई पट्रोलियम के बेच कर 1157.07 रूपये का शुद्व मुनाफा बा्रेकेज व कर आदि निकाल कर प्राप्त किया आपने यदि ये कहानी पहले भाग से ध्यान पूर्वक पढी है तो आपको ये भी पता होगा इन शेयरों पर उसे 378 रूपये डीविडेन्ड भी प्राप्त हुआ था।
इस सप्ताह चूंकि चेन्नई पट्रो के शेयर बेचने से ब्रोकरेज व कर कम करने पर हमें 7486.56 रूपये वापस प्राप्त हो गये इसलिये इस सप्ताह शेयर खरीदने के लिये कोई नयी धनराशि का निवेश करने की आवश्यकता भी नहीं रही।
चेन्नई पैट्रो बेचने की ट्रेड बुक देखियेः-

कुछ पाठक कह सकते हैं कि आपके बेचने के बाद चेन्नई पेट्रो 419 से और बढ गया था तो इसका कभी भी अफसोस नहीं करना क्यों कि आपने 20 प्रतिशत मुनाफा फिक्स किया हुआ है वो लेने के बाद हमने मूल राशि का वापस नये शेयर Shoppers Stop Ltd में निवेश किया वो भी तो बढ गया था।
इस सप्ताह Shoppers Stop Ltd का शेयर उसकी 200 डीएमए से 8 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था:-

 इसलिये हमने प्राप्त मूल राशि से Shoppers Stop के 18 शेयर 355.25 की दर से खरीद कर ब्रोकरेज व कर सहित 6442.99 का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखिये:-



तो मार्केट बंद होने के बाद दिनांक 30 अगस्त 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-

 आपने मेरा नया विडियो नहीं देखा हो तो इस लिंक से देख लेवें:-

सादर
आपका 
महेश चन्द्र कौशिक
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का ग्यारहवां सप्ताह

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव