सोमवार, 11 सितंबर 2017

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का ग्यारहवां सप्ताह

इस भाग में आपको 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 5 सितम्बर को जैन इरीगेशन का शेयर 104.10 पर बंद हो गया जो उसकी 200 डीएमए 97.27 के 5 प्रतिशत से उपर बंद हुआ था।
आपको याद होगा सीमा कौशिक ने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 108.10 के भाव पर दिनांक 23 जुलाई 2017 को खरीदे थे ।
आप यदि भुल गये है तो श्रखंला के Fourth भाग को इस लिंक पर जाकर वापस पढ सकते हैंः-
परन्तु दुर्भाग्य से जैन इरीगेशन का शेयर 10 अगस्त 2017 उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे जाकर बंद हो गया था इसलिये सीमा कौशिक ने ये 59 शेयर 91.95 के भाग पर बेच कर अपना घाटा 1048.37 रूपये बुक कर लिया था पर ये वास्तव में घाटा बुक करना न होकर रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से ट्रेड करना था आप इस बारे में इस श्रखंला के आठवें भाग में विस्तार से बताया था उसको एक बार वापस पढ लेवें आठवें भाग का लिंक हैः-
अब वो समय आ गया है कि हम रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम से बेचे जैन इरीगेशन के शेयरों को वापस खरीद लेवें इसलिये 6 सितम्बर को सीमा ने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 104.10 के भाव पर वापस खरीद लिये इस बार केवल 6190.29 रूपये वापस निवेश करने पड़े ये ट्रेड बुक देखियेः-


 इसका अर्थ यह नहीं है कि हम इस सप्ताह नया शेयर नहीं खरीदेगें जैन इरीगेशन के शेयर खरीदना कोई नया शेयर खरीदना नहीं है ये तो एक प्रकार से हमारे पोर्टफोलियो में पहले ही काल्पनिक रूप से हमने होल्ड कर रखे थे।
रिवर्स ट्रेडिंग में बेचना अर्थात काल्पनिक रूप से होल्ड करना।
आपको यदि कुछ कम समझ आया हो तो मैं एक कहानी सूनाता हुं।
ये कहानी प्रसिद्व लेखक रोबर्ट कियोंस्की ने उनकी पुस्तक में लिखी है रोबर्ट कियोंस्की लिखते हैं कि मेरे पोर्टफोलियो में यदि 20 शेयर होते हैं तो उनमें से 2-3 शेयर ही मेरे लिये शिकारी कुतों की तरह शिकार करके लाते हैं अर्थात एक समय में पोर्टफोलियो के 20 में से 2-3 शेयर ही बढत दिखाते हैं बाकी आलसी कुतों की तरह पड़े पड़े सोते रहते हैं अर्थात शेष शेयर रेज बाउंड मूवमेंट दिखायेगें एक दिन 10 रूपये उपर जायेगें तो दुसरे दिन 10 रूपये नीचे आयेगें एक रेज में चलते रहते हैं।
परन्तु जब ये आलसी कुते काटने वाले कुते बन जाते हैं अर्थात बहुत ज्यादा नीचे जाने लगते हैं तो मैं उनको निकाल बाहर करता हुं।
आप रोर्बट कियोंस्की की पुस्तकें निम्न लिंक पर देख सकते हैंः-
ऐसे ही हमने जैन इरीगेशन के शेयर को निकाल कर बाहर कर दिया था परन्तु अब ये शेयर वापस शिकारी बनता दिख रहा है इसलिये हमने इसे वापस ले लिया है।
अब हमारा टारगेट क्या होगा?
पहले हमने जैन इरीगेशन के 59 शेयर 108.10 के भाव से लिये थे तब हमारा टारगेट इनके खरीद मूल्य से 20 प्रतिशत उपर अर्थात 129.72 पर बेचने का होता परन्तु अब हमारा टारगेट क्या होगा क्या ये नये खरीद मूल्य 104.10 से 20 प्रतिशत उपर होगा?
नही?
क्यों नहीं?
क्यों कि ऐसा हुआ तो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का क्या अर्थ रह जायेगा हमने जो लोस 1048.37 रूपये बुक किया था उसको भी टारगेट में जोड़ना होगा। अर्थात 1048.37 में 59 का भाग देने पर प्रति शेयर 17.77 रूपये का जो नुकसान हुआ था वो भी टारगेट में जोड़ना पड़ेगा।
अर्थात
अब जैन इरीगेशन के 59 शेयर हम 104.10 से 20 प्रतिशत उपर में 124.92 रूपये में 17.77 जोड़कर 142.69 प्रति शेयर के भाव पर बेचते हैं तो हमें इस ट्रेड से 20 प्रतिशत मुनाफा व रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम का नुकसान 1048.37 दोनो निकल जायेगें।
तो रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम नेे एक्चूअल में हमारे प्रतिशेयर पुराने टारगेट 129.72 में लगभग 13 रूपये की वृद्धि करके इसको 142.69 प्रतिशेयर कर दिया है।
देखते हैं आगे आगे होता है क्या 
इस सप्ताह रेंक 26 का शेयर एचएसआईएल HSIL उसकी 200 डीएमए से लगभग 14.98 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमने 381.95 के भाव पर एचएसआईएल HSIL के 17 शेयर लेकर 6573.15 का ब्रोकरेज व कर सहित नया निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
तो इस सप्ताह 6 सितम्बर 2017 को शाम 6 बजे सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-
मिलते हैं अगले सप्ताह कमेंट में आपके विचारों से अवगत जरूर करवायेंः-
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का बारहवां सप्ताह


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव