इस भाग में आपको 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक की कहानी बतायी जायेगी दरअसल प्रत्येक बुधवार हमने शेयर लेने के लिये निर्धारित किया हुआ है तथा रविवार को कहानी ब्लोग पर अपडेट करने का शेड्यूल बनाया हुआ हैै।
यदि आपने पहले भाग से इस कहानी को नहीं पढा है तो मेरा निवेदन है कि पहले भाग से पढना प्रारभं करें पहले भाग का लिंक हैः-
इस सप्ताह 11 सितम्बर को हमारे Shoppers stop के शेयर जो हमने 30 अगस्त को ही खरीदे थे मात्र 12 दिन में 20 प्रतिशत मुनाफे में आ गये तो सीमा कौशिक ने उनको बेचकर निम्न ट्रेड बुक के अनुसार 1187.68 रूपये मुनाफा बुक कर लिया :-
आप इस ट्रेड बुक में एक शेयर और भी देख रहे हैं जो एचटी मिडीया के 41 शेयर 101.75 पर भी बेचे हैं ऐसा देख रहे होगें आप शायद यह भी सोचें की एचटी मिडीया का शेयर तो बुक में बतााया ही नहीं था फिर कब खरीदा व क्यों बेचा।
यहां जो मेरे रेगुलर फोलोवर है व मेरी एप यूज करते हैं उनको याद होगा कि 82 रूपये के लगभग एचटी मिडीया के शेयर मैने एप में रिकमांड किये थे और पूरी इमानदारी से मैं व मेरी पत्नी स्वयंम भी उन्ही शेयरों में निवेश करते हैं जो हम आपको बताते हैं।
इसलिये मेरी पत्नी ने भी एचटी मिडीया के शेयर खरीदे व ये मुनाफा Shoppers stop के साथ में कमा लिया।
जब मेरे बताये हुये शेयर जो एक साल या तीन से छह महिनों के लिये बताये हुये होते हैं और वो एक दो माह तक नहीं बढते तो मुझे इस प्रकार के कमेंट मिलते हैं आप जरा देखिये इन कमेंटस से भी आपको सीखने को मिलेगा।
कमेंटः-सर इस बार आपके बताये हुये शेयर इतनी तेजी से नहीं भागे जितनी तेजी से पहले भागते थे आपने मुझे लूट लिया सर
दूसरे फोलोवर का इस कमेंट पर जबाबः- भाई महेश कौशिक अपनी किताबें बेचकर हमारे से पैसा कमा चुका है तथा उसने हमें मंझधार में छोड़ दिया है उसकी ज्यादातर रिकमांडेशन फेल हो गयी है और वो शेयर बाजार से भाग गया है। इसलिये किसी को गुरू मत बनाओ अपनी अक्ल लगाओ।
मैने इस कमेंट पर जबाब दिया किः- भाई मैं शेयर बाजार से भागा नहीं हुं अभी तक जिदां हुं मैने आपको नहीं लूटा है आप किसी भी शेयर में बड़ी पूंजी थोड़े समय के लिये क्यों लगाते है तथा रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम प्रयोग में क्यों नहीं लाते हैं। तथा कोई भी रिकमांडेशन फेल नहीं हुयी है मैं खुद भी मेरे द्वारा बताये सभी शेयर होल्ड कर रहा हुं आप जैसे जो जल्दबाज व मना करने के बावजुद ज्यादा पूजीं एक साथ डाल देने वाले फोलोवर है उनके लिये ही रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम बताया हुआ है बाकी मैं खुद तो स्टोप लोस भी नहीं लगाता। तथा मेरी किताबें मैं स्वंय नहीं बेचता प्रकाशक बेच रहें हैं हां मुझे उससे कुछ रोयल्टी की आय होती है पर किताबें मैं रोयल्टी कमाने के लिये नहीं छोटे निवेशकों को सीखाने के लिये लिखता हुं आप धैर्य रखें सब ठीक होगा।
और उपर आप देख सकते हैं एचटी मिडीया मैं तो सब ठीक हो गया ।
तो चलिये ये तो हुयी मेरे कमेंटों की कहानी अब इस बुधवार 13 सितम्बर को हमें नया पैसा तो बाजार में लगाने की जरूरत नहीं पड़ी क्यों कि Shoppers stop बेचने से जो पैसा मिला उसी में से इस सप्ताह का शेयर खरीदा इस सप्ताह पुस्तक के शेयरों को चैक किया तो उनकी 200 डीएमए से स्थिति निम्न प्रकार से थीः-
इसमें जो पीले रंग वाले शेयर हैं उनमें मैं प्रोफिट बुक कर चुका हुं इन पर अगले साल जुलाई 2018 के बाद ये पुस्तक के नये एडीशन में जिस रेंक पर स्थान बना पाते हैं उनके अनुसार वापस विचार किया जायेगा।
हरे रंग वाले अभी हमारे पास होल्ड हैं।
लाल निशान वाले रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम में हैं व काल्पनिक रूप से होल्ड है जब भी ये 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें वापस ले लेगें।
तो आपने देखा होगा रेंक 15 का शेयर जेके टायर उसकी 200 डीएमए से 7.50 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये हमने जेके टायर के 41 शेयर 154.50 पर ले लिये ये ट्रेड बुक देखिये।
आपने मेरा नया विडियो नहीं देखा हो तो इस लिंक पर जाकर देख लेवेंः-
आपके कमेंट मेरा उत्साह बढाते हैं व नकारात्मक कमेंट मुझमें सुधार लाते हैं इसलिये जबाब मिले या नहीं कमेंट करने में कजूंसी नहीं चलेगी।
सादर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me