शनिवार, 3 जनवरी 2026

मेरे DMA-DMA फिल्टर का TCS के शेयर पर 31.07.2019 से 28.12.2025 तक लगभग 6.5 वर्षों का Mega Backtest

 साथियो नमस्कार,

जैसा कि आपको पता है मेरे प्रसिद्ध निफ्टी की दुकान वाले वीडियो में मैने आपका परिचय मेरे नये आविष्कृत DMA-DMA फिल्टर से करवाया था। संक्षेप में यह DMA-DMA फिल्टर इस प्रकार से है किः- 

1. यदि कोई शेयर उसकी 200 डीएमए, 100 डीएमए, 50 डीएमए तीनो से उपर ट्रेड कर रहा हो तो वो बुल रन में है।

2. यदि कोई शेयर उसकी 200 डीएमए, 100 डीएमए, 50 डीएमए तीनो से नीचे ट्रेड कर रहा हो तो वो बेयर रन में है।

3. यदि कोई शेयर उक्त दोनो शर्तों को पूरा नहीं करता तो वो अनकन्फर्मड जोन में है।

यहां सिम्पल रूल्स इस प्रकार से हैः-

1. बुल रन में प्रविष्ट शेयर यदि उसकी 200 डीएमए से 15 प्रतिशत उपर तक ट्रेड कर रहा हो तो उस शेयर को खरीदा जा सकता है। ( डिस्क्लोजरः- यह ब्लाॅग पोस्ट शेक्षणिक उद्देश्य के लिये है। शेयर बाजार रिस्की होता है निवेश या ट्रेड संबधित कोई भी निर्णय इस ब्लाॅग पोस्ट के आधार पर ना लेकर अपने पंजीकृत निवेश सलाहकार की सलाह से ही लेवें।) 

2. बेयर फेज से प्रविष्ट शेयर जब तक उसकी 200 डीएमए से 15 प्रतिशत तक नीचे हो तब तक उसे एक बार अस्थायी रूप से बेचकर अर्थात रिवर्स ट्रेडिंग करके उसका फंड किसी लिक्वीड फंड जैसे आदि में रखा जा सकता है। इस प्रकार का अस्थायी रूप से बेचना स्टाॅप लाॅस नही है क्यों कि जैसे ही शेयर वापस बुल रन में आयेगा हम लिक्वीड फंड से पैसा वापस निकाल कर उसी शेयर को वापस खरीद लेते हैं। इससे गिरते हुये शेयर को होल्ड नहीं रखना पड़ता तथा पोर्टफोलियो में बेयर शेयर रखने से होने वाला ब्याज का नुकसान नहीं होता।

रिवर्स ट्रेडिंग की ज्यादा जानकारी के लिये मेरी पुस्तकें पढें या मरे चैनल पर रिवर्स ट्रेडिंग सर्च करके उसके वीडियो देखें।

इस फिल्टर की पुरी जानकारी करने के लिये आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए:-


अब हम इस इस ब्लाॅग पोस्ट में मेरे DMA-DMA फिल्टर का TCS के शेयर पर 31.07.2019 से 28.12.2025 तक लगभग 6.5 वर्षों का Mega Backtest करने वाले हैं। टेस्ट को बोरिगं होने से बचाने के लिये व आपके लिये रूचिकर बनानें के लिये जैसा कि मेरा लेखन स्टाॅईल है मैं इसे एक कहानी के रूप में लेता हूं। और मेरी कहानी के पात्र मेरे पुराने फाॅलोवर जानते हैं कि अक्सर चदूं और चिंकी होते हैं। तो चलिये आज की कहानी के पात्र भी चदूं और चिंकी को ही लेकर कहानी सुनने के साथ साथ बैकटेस्ट करना प्रारंभ करते हैं। सभी पाठक एक बार मेरे साथ आखं बदं करके उस सृष्टि के कर्ता उस परम सत्ता जिसे आप किस भी नाम से जानते व पुकारते हैं उसका धन्यवाद अता करके मेरे साथ साथ इस कहानी को पढ़ना प्रारंभ किजिए।

एक था चंदू व एक थी चिंकी जिनकी कहानी एक बार पहले भी आप मेरी बेस्ट सेलिंग पुस्तक ”शेयर बाजार में चंदू ने कैसे कमाया व चिंकी ने कैसे गवांया“ में पढ़ चुके हैं। अब समय के साथ साथ चिंकी को बार बार सुनने में आता था कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का कोई फायदा नहीं है इससे अच्छा तो ब्लूचिप शेयरों में एक बार पैसा लगाकर आराम से बैठो समय के साथ साथ आपकी वैल्थ बढ़ती रहेगी। चिंकी कहती थी बाय राईट सीट टाईट वो बताती थी कि 1992 में किसी ने विप्रो के 100 शेयर होते तो आज उसके पास 39 करोड़ रूपये बन चुके होते। इस प्रकार की कहानियां चिंकी चंदू को राज सुनाती थी। वो कहती थी कि दुनिया में सबसे बेवकुफ आदमी महेश कौशिक है जो कहता है यदि आपको किसी शेयर में 6.28 प्रतिशत का प्रोफिट मिल रहा है तो एक बार प्रोफिट बुक करके अपने पैसे को रोटेट कर लेना चाहिए। इससे तो सिर्फ आपका ब्रोकर अमीर होता है आप अमीर नहीं होते।

इस पर चंदू व चिंकी मे आपस में ठन गयी दोनो ने शर्त लगायी कि आज 31.07.2019 है। अपने दोनो 50-50 हजार रूपये से एक ही शेयर में निवेश या ट्रेड करेगें देखेगें कौन जीतता है। 

(मैने यहां बैकटेस्ट के लिये टीसीएस के शेयर का चयन किया है वो इसलिये नहीं है कि मैं कहानी में अपनी थ्यौरी को जितता हुआ दिखाना चाहता हूं वो इसलिये है कि मैने निफ्टी की दुकान पार्ट 1 वाले वीडियो में फाॅलोवर्स से कमेंट में राय मांगी थी कि इस थ्यौरी का बैकटेस्ट किस शेयर पर करना है अपना अपना सुझाव कमेंट में लिखें व कमेंट में जितने भी सुझाव आये उनमें सबसे ज्यादा टीसीएस का सुझाव आने से उसका चयन किया है)

चिंकी ने खुब दिमाग लगाकर टीसीएस के शेयर का चयन किया क्यों कि एक तो यह लार्ज कैप कपंनी थी दूसरी 2019 में एआई के दौर की शुरूआत थी चिंकी ने सोचा कि यह मल्टीनेशनल लार्ज कैप आईटी कपंनी है भविष्य में यह कई गुणा रिर्टन दे देगी व चंदू की ट्रेडिंग व 6.28 प्रतिशत के प्रोफिट वाली रणनीती को फेल कर देगी। व डिवीडेंड भी खुब जमकर देगी मजा आ जायेगा।

तो यहां हम बैकटेस्ट में यह मानकर चलेगें कि 0.25 प्रतिशत ब्रोकरेज शेयर खरीदते समय व शेयर बेचते समय 0.25 प्रतिशत ब्रोकरेज व डीमेट चार्जेज 19 रूपये  लगता है

 किसी भी रणनीती का बैकटेस्ट करने के लिये हिस्टोरीकल डाटा डाउनलोड करना मैने मेरे इस वीडियेा में सीखाया है। यद्पि हम हिस्टोरीकल डाटा गूगल शीट में फार्मूला लगाकर भी ले सकते हैं परन्तु उसमें डाटा कहीं कहीं मिस हो जाते हैं। इसलिये मैं डाटा डाउनलोड करने के लिये एनएसई की वेबसाईट से डायरेक्ट डाउनलोड या मेहनत बचानी हो तो याहू फायनेंस से मैक्रो लगाकर डाउनलोड करना सबसे अच्छा मानता हूं यह सब डाटा डाउनलोड करना मैने इस वीडियेा में सीखा रखा हैः-


मैने बैकटेस्ट के लिये जो ऐक्सेल शीट में डाटा डाउनलोड किये थे व जिन डाटा के आधार पर यह कहानी लिखी जा रही है उस ऐक्सेल शीट को आपके लिये निम्न लिंक पर अपलोड कर दिया हैः-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1XnV9kAaTC1CLY90TDWRkapn7hqUDfMYR/edit?usp=sharing&ouid=111573829003502969131&rtpof=true&sd=true

 आप मेरा इससे संबधित वीडियेो जो निफ्टी की दुकान अपडेटेड विधि कक्षा 3 के नाम से मिलेगा उसको देखने के साथ साथ उक्त डाटा की शीट को कहानी पढ़ने के साथ साथ आवश्यकता अनुसार देख सकते हैं ताकि पूरी रामकहानी आपके समझ में आ जाये।



अब चिंकी ने 31 जुलाई 2019 को सिम्पली 50000 रूपये में से पूर्णांक में 2205.70 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से 22 शेयर खरीद लिये जिससे चार्जेज आदि काटने के बाद 1353.29 रूपये उसके बचत खाते में शेष रह गयी जो उसने अपने घरेलु खर्च में उपयोग कर ली चिंकी के इस लेन देन का ब्यौरा निम्न प्रकार हैः-

दिनांकक्लोज प्राईस (Rs)खरीदे गये शेयरब्रोकरेज (Rs)कुल निवेश (Rs)बचत खाते में शेष (Rs)
31.07.20192205.7022121.3148,646.711,353.29

आपको चिंकी के निवेश का परिणाम तो यहां हाथों हाथ ही बता देता हूं। चिंकी को 31 जुलाई 2019 से 15 अक्टूम्बर 2025 तक लभभग 6 वर्षों में उसके निवेश पर कुल 485 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से 22 शेयरों का 10670 रूपये डिवीडेंड मिला टीसीएस की डिविडेंड हिस्ट्री निम्न प्रकार से हैः-

TCS डिविडेंड हिस्ट्री (2019-2025)

रेकार्ड डेट (Record Date)डिविडेंड राशि (प्रति शेयर Rs)
18-Oct-201945 (5 + 40 Special)
25-Jan-20205
20-Mar-202012
04-Jun-20206
17-Jul-20205
15-Oct-202012
16-Jan-20216
27-May-202115
16-Jul-20217
19-Oct-20217
20-Jan-20227
26-May-202222
16-Jul-20228
18-Oct-20228
17-Jan-202375 (8 + 67 Special)
15-Jun-202324
20-Jul-20239
19-Oct-20239
19-Jan-202427 (9 + 18 Special)
16-May-202428
20-Jul-202410
18-Oct-202410
17-Jan-202576 (10 + 66 Special)
04-Jun-202530
16-Jul-202511
15-Oct-202511
कुल योग (Total)Rs 485
 व बैकटेस्ट की समाप्ति दिनांक 08 दिसबंर 2025 को टीसीएस के शेयर का क्लोज प्राईस 3236.50 रूपये था उस हिसाब से होल्ड 22 शेयरों की मार्केट वैल्यू 71203 रूपये बनी। अर्थात लगभग 50000 के प्रारंभिक निवेश पर 6 वर्ष में 21203 रूपये का रिर्टन मिला व डिविडेंड 10670 रूपये को भी शामिल कर लेवें तो कुल रिर्टन 31873 रूपये रहा । 
यहां चिंकी जी ने यदि 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से प्रतिवर्ष ब्याज गणना वाली फिक्स डिपोजिट 15 अक्टूम्बर 2025 तक करवायी होती तो उसके 50000 की परिपक्वता राशि 71812.03 रूपये होती अर्थात 21812.03 रूपये का रिर्टन तो बैंक एफ डी में मिल जाता सिर्फ 10000 रूपयों के लगभग डिविडेंड ही अतिरिक्त मिला
 खैर चिंकी की गणना आप समझ गये हैं। अब डीएमए डीएमए फिल्टर के आधार पर कार्य करने वाले चन्दू जी की गणना आगे समझेगें।
चंदू की ट्रेडिंग डीएमए डीएमए फिल्टर के किस लाॅजिक पर काम कर रही है इसके लिये आपको निफ्टी की दुकान अपडेटेड विधि की कक्षा 3 का वीडियो देखकर समझना पड़ेगा आपकी सुविधा के लिये उक्त वीडियो का लिंक यहां दे रहा हूंः-
चन्दू ने भी 31 जुलाई 2019 को उसकी शीट में इन बुल रन आउटपुट आने के कारण इसके 22 शेयर खरीद लिये गणना वही पहले जैसी है इस टेबल में देख लेवेंः-
खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याकुल निवेश (Rs)
31-Jul-20192,205.702248,646.71
अब चन्दू का टारगेट 6.28 प्रतिशत का था जो ठीक एक साल बाद 30 जुलाई 2020 को अचीव हुआ इससे पहले शीट में इन बीअर रन कहीं नहीं आया अर्थात रिवर्स ट्रेडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ी चन्दू का Sell side ट्रेड  निम्न गणना के अनुसार रहाः-
बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
30-Jul-20202,344.2251,572.84147.9351,424.91
होल्डिंग में मिले डिविडेंड सहित कुल लाभ निम्न गणना के अनुसार रहाः-
ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
2,778.201,606.004,384.20
शुरू में जिस 50000 से निवेश शुरू किया था उसमें पूर्णांक में शेयर खरीदने के कारण कुल राशि बचत खाते में बच गयी थी इस ट्रेड के बाद डिविडेंड व ट्रेड गेन सहित अब कुल कितनी राशि बचत खाते में हो गयी उसकी समरी :-
विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
प्रारंभिक पूंजी (Initial Capital)50,000.00
(घटाएं) शेयरों में निवेश (Investment)- 48,646.71
खरीद के बाद शेष राशि (Balance after Buy)1,353.29
(जोड़ें) शेयर बिक्री से प्राप्त शुद्ध राशि (Net Sell Amount)+ 51,424.91
(जोड़ें) प्राप्त कुल डिविडेंड (Total Dividend)+ 1,606.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)54,384.20
अब इसके पश्चात 31 अगस्त 2020 को वापस आउटपुट इन बुल रन आने पर नयी ट्रेड ली। इसमें चदूं का नियम यह था कि वो हर नयी ट्रेड में पिछले ट्रेडिंग गेन के 1/3 प्रोफिट को ग्रोथ एमाउंट के रूप में जोड़ कर वापस नयी ट्रेड में निवेश कर देता था ऐसा उसके गुरू महेश कौशिक ने बताया था आपको इस नियम की विस्तृत जानकारी इस सीरीज के कक्षा 4 के वीडियो से मिल सकेगी। इसलिये इस बार 50000 की जगह 50000 में ट्रेडिंग गेन 2778.20 की एक तिहाई राशि 926.06 रूपये जोड़ कर 50926.06 रूपये कें पूर्णांक में 31 अगस्त 2020 के क्लोज प्राईस 2257.25 पर कितने शेयर आते हैं व अब बचत खाते में क्या राशि शेष रह जायेगी। इसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
दिनांकक्लोज प्राईस (Rs)खरीदे गये शेयरब्रोकरेज (Rs)कुल निवेश (Rs)बचत खाते में शेष (Rs)
31.08.20202257.2522124.1549,783.654,600.55

दूसरी ट्रेड (31 अगस्त 2020) का 6.28% का प्रॉफिट टारगेट बहुत जल्दी, 14 सितंबर 2020 को ही पूरा हो गया।

चूंकि होल्डिंग पीरियड बहुत छोटा था (मात्र 14 दिन), इसलिए इस अवधि के बीच कोई डिविडेंड नहीं मिला (अगला डिविडेंड 15 अक्टूबर को था)।

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
14-Sep-20202,399.0152,778.12150.9552,627.17
इस ट्रेड में कुल लाभ विवरण
ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
2,843.520.002,843.52
Balance in Saving Account:-
विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
ट्रेड-2 के निवेश के बाद शेष (Balance after Trade 2 Buy)4,600.55
(जोड़ें) शेयर बिक्री से प्राप्त शुद्ध राशि (Net Sell Amount)+ 52,627.17
(जोड़ें) प्राप्त कुल डिविडेंड (Total Dividend)+ 0.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)57,227.72

पिछली ट्रेड (Trade-2) 14 सितंबर 2020 को पूरी हुई थी। अब हम देखते हैं कि अगला मौका (Buy Signal) कब मिला और उस ट्रेड का परिणाम क्या रहा।

पूंजी आवंटन (Capital Allocation) का नियम:

जैसा कि मैने पहले बताया था कि चंदू अपने गुरू से कम्पाउंडिग का नियम सीख कर आया था जिसके अनुसार, हम पिछली ट्रेड के मुनाफे का 1/3 हिस्सा अगली ट्रेड की निवेश राशि में जोड़ेंगे।

  • पिछला निवेश लक्ष्य (Trade-2): 50,926.06 रुपये

  • Trade-2 का प्रॉफिट: 2,843.52 रुपये

  • जुड़ने वाली राशि (1/3): 2,843.52 / 3 = 947.84 रुपये

  • नया निवेश लक्ष्य (Trade-3): 50,926.06 + 947.84 = 51,873.90 रुपये

पिछली ट्रेड (14 सितंबर 2020) के बाद, हमें अगला खरीद संकेत (Buy Signal) 3 जून 2021 को मिला। इस दौरान बाजार काफी समय तक 'Unconfirmed'  में रहा ।

ट्रेड-3: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase):

    • दिनांक: 3 जून 2021

    • भाव: 3141.25 रुपये

    • निवेश लक्ष्य: 51,873.90 रुपये (पिछली ट्रेड का लाभ जोड़कर)

    • शेयर खरीदे: 16 शेयर (पूर्णांक में)

    • कुल लागत: 50,385.65 रुपये

  2. बिक्री (Sale):

    • टारगेट: 3141.25 का 6.28% ऊपर = 3338.52 रुपये

    • टारगेट हिट दिनांक: 18 जून 2021 (मात्र 15 दिन में)

    • नेट प्राप्ति: 53,263.79 रुपये

  3. लाभ (Profit):

    • इस छोटी अवधि (3 जून से 18 जून) के बीच कोई डिविडेंड नहीं था।

    • कुल शुद्ध लाभ: 2,878.14 रुपये

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
03-Jun-20213,141.2516125.6550,385.65
बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
18-Jun-20213,338.5253,416.32152.5453,263.79

ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
2,878.140.002,878.14
विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (Previous Balance)57,227.72
(घटाएं) ट्रेड-3 में निवेश- 50,385.65
(जोड़ें) ट्रेड-3 से शुद्ध प्राप्ति+ 53,263.79
(जोड़ें) ट्रेड-3 का डिविडेंड+ 0.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)60,105.86

अगली ट्रेड (Trade-4) का विश्लेषण ।

तीसरी ट्रेड के बाद, अगला खरीद संकेत (In Bull Run) 6 जुलाई 2021 को मिला। आइए देखते हैं कि इस ट्रेड का नतीजा क्या रहा।

पूंजी आवंटन (Capital Allocation):

  • पिछला निवेश लक्ष्य (Trade-3): 51,873.90 रुपये

  • Trade-3 का लाभ: 2,878.14 रुपये

  • जुड़ने वाली राशि (1/3): 2,878.14 / 3 = 959.38 रुपये

  • नया निवेश लक्ष्य (Trade-4): 51,873.90 + 959.38 = 52,833.28 रुपये


ट्रेड-4: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase):

    • दिनांक: 6 जुलाई 2021

    • भाव: 3262.30 रुपये

    • निवेश लक्ष्य: 52,833.28 रुपये

    • शेयर खरीदे: 16 शेयर (पूर्णांक में)

    • कुल लागत: 52,327.29 रुपये

  2. बिक्री (Sale):

    • टारगेट: 3262.30 का 6.28% ऊपर = 3467.17 रुपये

    • टारगेट हिट दिनांक: 13 अगस्त 2021 (लगभग 1 महीने में)

    • नेट प्राप्ति: 55,317.07 रुपये

  3. लाभ और डिविडेंड:

    • होल्डिंग अवधि: 6 जुलाई से 13 अगस्त 2021

    • डिविडेंड: 16 जुलाई 2021 को 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिला। (16 x 7 = 112 रुपये)

    • ट्रेड से लाभ: 2,989.78 रुपये

    • कुल शुद्ध लाभ: 3,101.78 रुपये


विस्तृत सारणियाँ (Detailed Tables)

1. खरीद विवरण (Purchase Details)

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
06-Jul-20213,262.3016130.4952,327.29

2. बिक्री विवरण (Sale Details)

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
13-Aug-20213,467.1755,474.76157.6955,317.07

3. कुल लाभ विवरण (Total Profit Summary)

ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
2,989.78112.003,101.78

बचत खाता सारांश (Savings Account Update)

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (Previous Balance)60,105.86
(घटाएं) ट्रेड-4 में निवेश- 52,327.29
(जोड़ें) ट्रेड-4 से शुद्ध प्राप्ति+ 55,317.07
(जोड़ें) ट्रेड-4 का डिविडेंड+ 112.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)63,207.64

निष्कर्ष:

अब कुल पूंजी बढ़कर 63,207.64 रुपये हो गई है।

अब छठी ट्रेड की बात करते हैं इसमें टारगेट हिट होने  से पहले ही इन बेयर रन आ जाने से इस बार रिवर्स ट्रेडिंग हो गयी जैसा कि मैने निफ्टी की दुकान कक्षा 1 में बताया था। इस बार टारगेट हिट होने से पहले ही "In Bear Run" का सिग्नल आ गया, जिससे हमें अस्थायी नुकसान (Temporary Loss) बुक करना पड़ा।

पूंजी आवंटन (Capital Allocation):

  • पिछला निवेश लक्ष्य (Trade-5): 53,829.87 रुपये

  • Trade-5 का लाभ: 2,920.83 रुपये

  • जुड़ने वाली राशि (1/3): 973.61 रुपये

  • नया निवेश लक्ष्य (Trade-6): 54,803.48 रुपये


ट्रेड-6: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase):

    • दिनांक: 28 जनवरी 2022

    • भाव: 3690.05 रुपये

    • निवेश लक्ष्य: 54,803.48 रुपये

    • शेयर खरीदे: 14 शेयर

    • कुल लागत: 51,789.85 रुपये

  2. बिक्री / स्टॉप लॉस (Exit):

    • टारगेट: 3921.79 रुपये (यह हिट नहीं हुआ)

    • स्टॉप लॉस ट्रिगर (In Bear Run): 1 जून 2022 को पहली बार "In Bear Run" आया।

    • बिक्री भाव: 3355.20 रुपये (उस दिन का क्लोज प्राइस)

    • नेट प्राप्ति: 46,836.37 रुपये

  3. लाभ/हानि और डिविडेंड:

    • होल्डिंग अवधि: 28 जनवरी 2022 से 1 जून 2022

    • डिविडेंड: इस दौरान 26 मई 2022 को 22 रुपये प्रति शेयर का बड़ा डिविडेंड मिला। (14 x 22 = 308 रुपये)

    • ट्रेड से हानि (Loss): -4,953.49 रुपये

    • कुल शुद्ध हानि (Net Loss): -4,645.49 रुपये (डिविडेंड ने नुकसान थोड़ा कम किया)


विस्तृत सारणियाँ (Detailed Tables)

1. खरीद विवरण (Purchase Details)

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
28-Jan-20223,690.0514129.1551,789.85

2. बिक्री विवरण (Sale Details - Stop Loss)

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
01-Jun-20223,355.2046,972.80136.4346,836.37

3. कुल लाभ/हानि विवरण (Total Profit/Loss Summary)

ट्रेड हानि (Capital Loss)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध हानि (Net Loss)
- 4,953.49308.00- 4,645.49

बचत खाता सारांश (Savings Account Update)

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (Previous Balance)66,128.47
(घटाएं) ट्रेड-6 में निवेश- 51,789.85
(जोड़ें) ट्रेड-6 से शुद्ध प्राप्ति+ 46,836.37
(जोड़ें) ट्रेड-6 का डिविडेंड+ 308.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)61,482.98

निष्कर्ष:

इस ट्रेड में स्टॉप लॉस हिट होने के कारण आपकी कुल पूंजी घटकर 61,482.98 रुपये रह गई है।

जैसा कि मैने हेजार्ड फंड का नियम बताया था कि रिवर्स ट्रेडिंग में प्राप्त राशि को हेजार्ड फंड के रूप में किसी डेट ETF में निवेश कर देते हैं यहां चंदू ने LTGILTBEES डेट ETF का चुनाव किया क्यों कि उसके गुरूजी अक्सर वीडियोज में बताते थे कि लिक्वीडबीज की तुलना में LTGILTBEES ज्यादा बेहतर है।

01 जून 2022 को TCS की छठी ट्रेड से प्राप्त राशि (लगभग 46,836 रुपये) को LTGILTBEES (Date ETF) में निवेश करने और 13 फरवरी 2023 को बेचने पर जो परिणाम आया, उसका विवरण नीचे दिया गया है।

LTGILTBEES निवेश विवरण (Debt ETF Investment)

  1. निवेश (Investment) - 01 जून 2022:

    • निवेश योग्य राशि: 46,836.37 रुपये (Trade-6 से प्राप्त)

    • खरीद भाव (Buy Price): 22.05 रुपये

    • यूनिट्स (Units): 2118 यूनिट्स

    • कुल लागत (Total Cost): 46,818.65 रुपये (ब्रोकरेज सहित)

    • (शेष 17.72 रुपये बचत खाते में ही रह गए)

  2. बिक्री (Sale) - 13 फरवरी 2023:

    • बिक्री भाव (Sell Price): 23.16 रुपये

    • कुल बिक्री मूल्य: 2118 x 23.16 = 49,052.88 रुपये

    • खर्च (Brokerage + DP): 122.63 + 19 = 141.63 रुपये

    • शुद्ध प्राप्ति (Net Received): 48,911.25 रुपये

  3. लाभ (Profit):

    • इस डेट ईटीएफ में निवेश से आपको 2,092.59 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।


बचत खाता सारांश (Updated Savings Balance)

चूँकि यह पैसा TCS की अगली ट्रेड के लिए वापस बचत खाते में आ गया है, तो अब Chandu की कुल जमा राशि इस प्रकार है:

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (After Trade-6 Exit)61,482.98
(घटाएं) LTGILTBEES में निवेश- 46,818.65
(जोड़ें) LTGILTBEES से शुद्ध प्राप्ति+ 48,911.25
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)63,575.57

निष्कर्ष:

TCS की ट्रेड में हुए नुकसान की कुछ भरपाई इस डेट फंड के निवेश ने कर दी है। अब Chandu के पास अगली ट्रेड के लिए 63,575.57 रुपये उपलब्ध हैं। अब अगली ट्रेड 13 फरवरी 2023 को ही कर लेगें क्यों कि इन बुल रन है व डेट फंड बेचने से ट्रेडिंग की कुछ लिमिट हाथों हाथ मिल जाती है बाकी बचत खाते की राशि काम आ जायेगी चूंकि ट्रेड 6 कामयाब नहीं हुयी थी हमने उसी में रिवर्स ट्रेडिंग की थी इसलिये इस बार निवेश लक्ष्य ट्रेड 6 वाला ही अर्थात 54803.48 रूपये रखकर अगली ट्रेड लेनी है व प्रोफिट बुकिंग डिविडेंड आदि की गणना पहले की भांति ही करनी है।

पिछली ट्रेड में हुए नुकसान और डेट ईटीएफ से मिले रिटर्न के बाद, इस बार हमें सफलता मिली। यह ट्रेड करीब 10 महीने चली और प्रॉफिट के साथ-साथ अच्छा डिविडेंड भी देकर गई।

ट्रेड-7: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase) - 13 Feb 2023:

    • निवेश लक्ष्य: 54,803.48 रुपये (ट्रेड 6 वाला ही)

    • खरीद भाव (Close Price): 3,482.40 रुपये

    • शेयर खरीदे: 15 शेयर (पूर्णांक में)

    • कुल निवेश: 52,366.59 रुपये (ब्रोकरेज सहित)

  2. बिक्री (Sale) - Target Hit:

    • टारगेट: 3,482.40 + 6.28% = 3,701.09 रुपये

    • टारगेट हिट दिनांक: 15 दिसंबर 2023 (करीब 10 महीने बाद)

    • शुद्ध प्राप्ति (Net Received): 55,358.63 रुपये

  3. लाभ और डिविडेंड:

    • ट्रेड से शुद्ध लाभ: 2,992.04 रुपये

    • डिविडेंड: इस लंबी होल्डिंग अवधि के दौरान आपको 3 बार डिविडेंड मिला (जून, जुलाई, अक्टूबर 2023)।

      • 15-Jun-2023: Rs 24

      • 20-Jul-2023: Rs 9

      • 19-Oct-2023: Rs 9

      • कुल: (24+9+9) = 42 रुपये प्रति शेयर x 15 शेयर = 630 रुपये

    • कुल शुद्ध लाभ (Net Profit): 3,622.04 रुपये


विस्तृत सारणियाँ (Detailed Tables)

1. खरीद विवरण (Purchase Details)

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
13-Feb-20233,482.4015130.5952,366.59

2. बिक्री विवरण (Sale Details)

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
15-Dec-20233,701.0955,516.42157.7955,358.63

3. कुल लाभ विवरण (Total Profit Summary)

ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
2,992.04630.003,622.04

बचत खाता सारांश (Savings Account Update)

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (After LTGILTBEES)63,575.57
(घटाएं) ट्रेड-7 में निवेश- 52,366.59
(जोड़ें) ट्रेड-7 से शुद्ध प्राप्ति+ 55,358.63
(जोड़ें) ट्रेड-7 का डिविडेंड+ 630.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)67,197.61

निष्कर्ष:

अब Chandu की कुल पूंजी बढ़कर 67,197.61 रुपये हो गई है।

सातवीं ट्रेड (15 दिसंबर 2023) के बहुत ही कम समय बाद, नए साल की शुरुआत में ही 3 जनवरी 2024 को अगला खरीद संकेत (Buy Signal) मिल गया। यह ट्रेड बहुत ही शानदार रही और मात्र 12 दिनों में टारगेट हिट हो गया।

पूंजी आवंटन (Capital Allocation):

  • पिछला निवेश लक्ष्य (Trade-7): 54,803.48 रुपये

  • Trade-7 का लाभ: 2,992.04 रुपये

  • जुड़ने वाली राशि (1/3): 2,992.04 / 3 = 997.35 रुपये

  • नया निवेश लक्ष्य (Trade-8): 55,800.83 रुपये


ट्रेड-8: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase) - 3 Jan 2024:

    • निवेश लक्ष्य: 55,800.83 रुपये

    • खरीद भाव (Close Price): 3,691.75 रुपये

    • शेयर खरीदे: 15 शेयर

    • कुल निवेश: 55,514.69 रुपये

  2. बिक्री (Sale) - Target Hit:

    • टारगेट: 3,691.75 + 6.28% = 3,923.59 रुपये

    • टारगेट हिट दिनांक: 15 जनवरी 2024 (सिर्फ 12 दिन में)

    • शुद्ध प्राप्ति (Net Received): 58,687.74 रुपये

  3. लाभ और डिविडेंड:

    • होल्डिंग अवधि: 3 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024

    • डिविडेंड: इस छोटी अवधि में कोई डिविडेंड रिकॉर्ड डेट नहीं थी (अगला डिविडेंड 19 Jan को था, लेकिन आप 15 Jan को निकल गए)।

    • ट्रेड से लाभ: 3,173.05 रुपये

    • कुल शुद्ध लाभ: 3,173.05 रुपये


विस्तृत सारणियाँ (Detailed Tables)

1. खरीद विवरण (Purchase Details)

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
03-Jan-20243,691.7515138.4455,514.69

2. बिक्री विवरण (Sale Details)

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
15-Jan-20243,923.5958,853.88166.1358,687.74

3. कुल लाभ विवरण (Total Profit Summary)

ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
3,173.050.003,173.05

बचत खाता सारांश (Savings Account Update)

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (Previous Balance)67,197.61
(घटाएं) ट्रेड-8 में निवेश- 55,514.69
(जोड़ें) ट्रेड-8 से शुद्ध प्राप्ति+ 58,687.74
(जोड़ें) ट्रेड-8 का डिविडेंड+ 0.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)70,370.66

निष्कर्ष:

अब Chandu की कुल पूंजी पहली बार 70,000 का आंकड़ा पार कर 70,370.66 रुपये हो गई है।

आठवीं ट्रेड (15 जनवरी 2024) के बाद, हमें अगला खरीद संकेत (Buy Signal) 5 अगस्त 2024 को मिला। यह ट्रेड भी बहुत ही सफल रही और केवल 11 दिनों में टारगेट हिट हो गया।

पूंजी आवंटन (Capital Allocation):

  • पिछला निवेश लक्ष्य (Trade-8): 55,800.83 रुपये

  • Trade-8 का लाभ: 3,173.05 रुपये

  • जुड़ने वाली राशि (1/3): 3,173.05 / 3 = 1,057.68 रुपये

  • नया निवेश लक्ष्य (Trade-9): 56,858.51 रुपये


ट्रेड-9: विवरण (Summary)

  1. खरीद (Purchase) - 5 Aug 2024:

    • निवेश लक्ष्य: 56,858.51 रुपये

    • खरीद भाव (Close Price): 4,155.05 रुपये (TCS का भाव काफी बढ़ गया है)

    • शेयर खरीदे: 13 शेयर (महंगे भाव के कारण कम शेयर आए)

    • कुल निवेश: 54,150.69 रुपये

  2. बिक्री (Sale) - Target Hit:

    • टारगेट: 4,155.05 + 6.28% = 4,415.99 रुपये

    • टारगेट हिट दिनांक: 16 अगस्त 2024 (सिर्फ 11 दिन में)

    • शुद्ध प्राप्ति (Net Received): 57,245.31 रुपये

  3. लाभ और डिविडेंड:

    • होल्डिंग अवधि: 5 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024

    • डिविडेंड: इस छोटी अवधि में कोई डिविडेंड नहीं था।

    • ट्रेड से लाभ: 3,094.62 रुपये

    • कुल शुद्ध लाभ: 3,094.62 रुपये


विस्तृत सारणियाँ (Detailed Tables)

1. खरीद विवरण (Purchase Details)

खरीद दिनांकखरीद भाव (Rs)शेयर संख्याब्रोकरेज (0.25%)कुल निवेश (Rs)
05-Aug-20244,155.0513135.0454,150.69

2. बिक्री विवरण (Sale Details)

बिक्री दिनांकबिक्री भाव (Rs)कुल बिक्री राशिबिक्री खर्च (Brk+DP)शुद्ध प्राप्ति (Rs)
16-Aug-20244,415.9957,407.83162.5257,245.31

3. कुल लाभ विवरण (Total Profit Summary)

ट्रेड प्रॉफिट (Capital Gain)कुल डिविडेंड (Dividend)कुल शुद्ध लाभ (Net Profit)
3,094.620.003,094.62

बचत खाता सारांश (Savings Account Update)

विवरण (Description)राशि (Amount in Rs)
पिछला शेष (Previous Balance)70,370.66
(घटाएं) ट्रेड-9 में निवेश- 54,150.69
(जोड़ें) ट्रेड-9 से शुद्ध प्राप्ति+ 57,245.31
(जोड़ें) ट्रेड-9 का डिविडेंड+ 0.00
वर्तमान कुल शेष राशि (Final Balance)73,465.28

निष्कर्ष:

अब Chandu की कुल पूंजी बढ़कर 73,465.28 रुपये हो गई है।

16 अगस्त 2024 को नौवीं (9th) ट्रेड पूरी होने के बाद, डेटा में आगे कोई नया "In Bull Run" (खरीद संकेत) नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण यह है कि टीसीएस का भाव बढ़ने के बाद शायद 200 DMA से अंतर 10% से ज्यादा हो गया होगा या मूविंग एवरेज का क्रम बदल गया होगा।

अतः

TCS बैकटेस्टिंग का अंतिम परिणाम (Final Result)

अवधि: 31 जुलाई 2019 से 16 अगस्त 2024 (लगभग 5 साल)

विवरणराशि (Amount)
प्रारंभिक पूंजी (Initial Capital)50,000.00 रुपये
अंतिम पूंजी (Final Capital)73,465.28 रुपये
कुल शुद्ध लाभ (Total Net Profit)23,465.28 रुपये
कुल रिटर्न (Absolute Return)46.93%

मुख्य बिंदु:

  • कुल 9 ट्रेड्स ली गईं (8 सफल, 1 स्टॉप लॉस)।

  • एक बार स्टॉप लॉस (Trade-6) हिट हुआ, लेकिन डेट ईटीएफ (Date ETF) और अगली सफल ट्रेड्स ने उसकी भरपाई कर दी।

  • यह रणनीति (Strategy) सुरक्षित रूप से पूंजी को बढ़ाती रही।

तो क्या चिंकी जीत गयी? क्यों कि चिंकी के 50,000 के डिविडेंड सहित बढकर 81873 हो गये थे जबकि चंदू जी के 73465.28 ही हुए। नहीं ऐसा नहीं है क्यों कि एक तो हर शेयर टीसीएस की तरह ब्लूचिप नहीं होता जो ज्यादा नहीं गिरता व लगातार डिविडेंड देता रहता है दूसरा चंदू के बचत खाते में लगातार 10000 से 15000 राशि बची रही जिस पर हम कोई रिर्टन की गणना नहीं कर रहे व अतिंम प्रोफिट 16 अगस्त 2024 को बुक हुआ उसके बाद मिले 73465.28 को लगातार बगैर ब्याज के 8 दिसंबर 2025 तक ऐसे ही मानना क्या चंदू के साथ न्याय है? 
यह राशि भले ही हेजार्ड फंड में नहीं हो पर उसको दूसरे ट्रेड में काम में लिया जाता तो भी वो रिर्टन कमाती बचत खाते में भी 3 प्रतिशत ब्याज तो मिलता ही है। तो आईये चंदू के साथ न्याय करने के लिये माने की चदूं अपने बचत खाते में रखी अतिरिक्त राशि को में पार्क करता रहा जो लगभग 7 प्रतिशत रिर्टन देता रहा है। इसलिये बचत खाते की इस एक्स्ट्रा राशि पर 7 प्रतिशत रिटर्न का माने तो अतिंम स्थिती क्या रहेगी? मैं 7 प्रतिशत के रिर्टन को कम करके 6 प्रतिशत से ही गणना करता हूं क्यों कि 1 प्रतिशत हम ब्रोकरेज आदि मान लेते है।

बैकटेस्टिंग को और अधिक यथार्थवादी (Realistic) बनाने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। बचत खाते में पड़े खाली पैसे (Idle Cash) पर भी यदि हम 6% का साधारण रिटर्न (जैसे कि लिक्विड फंड या ऑटो-स्वीप) मानकर चलें, तो कुल मुनाफे में बड़ा अंतर आ जाता है।

 मैंने 31 जुलाई 2019 से लेकर 8 दिसंबर 2025 तक की पूरी अवधि का विश्लेषण किया है। इस दौरान जब-जब पैसा बचत खाते में खाली पड़ा था, उस पर 6% ब्याज की गणना की गई है।

यहाँ इसका विस्तृत विवरण दिया गया है:

बचत खाते पर ब्याज से आय (6% वार्षिक दर से)

नीचे दी गई सारणी में वह अवधि दिखाई गई है जब पैसा TCS के शेयरों में नहीं था (या कम राशि बची थी) और उसे लिक्विड फंड (LTGILTBEES) में मानकर ब्याज जोड़ा गया है।

अवधि (Period)दिनबचत खाता शेष (Rs)अनुमानित ब्याज (Rs)
31-Jul-2019 से 30-Jul-20203651,353.2981.20
30-Jul-2020 से 31-Aug-20203254,384.20286.08
31-Aug-2020 से 14-Sep-2020144,600.5510.59
14-Sep-2020 से 03-Jun-202126257,227.722,464.71
03-Jun-2021 से 18-Jun-2021156,842.0716.87
18-Jun-2021 से 06-Jul-20211860,105.86177.85
06-Jul-2021 से 13-Aug-2021387,778.5748.59
13-Aug-2021 से 02-Dec-202111163,207.641,153.32
02-Dec-2021 से 04-Jan-20223312,079.5465.53
04-Jan-2022 से 28-Jan-20222466,128.47260.89
28-Jan-2022 से 01-Jun-202212414,338.62292.27
01-Jun-2022 से 13-Feb-202325714,664.34619.52
13-Feb-2023 से 15-Dec-202330511,209.00561.99
15-Dec-2023 से 03-Jan-20241967,197.61209.88
03-Jan-2024 से 15-Jan-20241211,682.9423.05
15-Jan-2024 से 05-Aug-202420370,370.662,348.26
05-Aug-2024 से 16-Aug-20241116,219.9929.33
16-Aug-2024 से 08-Dec-202547973,465.285,784.64
कुल ब्याज आय (Total Interest)14,434.54

(नोट: 1 जून 2022 से 13 फरवरी 2023 के बीच बड़ी राशि (46k) पहले ही ETF ट्रेड में उपयोग हो चुकी थी, इसलिए ब्याज केवल बची हुई राशि (~14k) पर जोड़ा गया है ताकि दोहरा लाभ न जुड़े।)


बैकटेस्ट का अंतिम सारांश (Final Backtest Result)

(8 दिसंबर 2025 तक)

अब हम ट्रेडिंग से हुए मुनाफे और बचत खाते के ब्याज को जोड़कर देखते हैं कि 50,000 रुपये असल में कितने बने।

विवरणराशि (Rs)
1. प्रारंभिक निवेश (Initial Investment)50,000.00
2. ट्रेडिंग से अंतिम पूंजी (Trading Capital)73,465.28
(इसमें शेयर ट्रेडिंग का प्रॉफिट + डिविडेंड + डेट ETF प्रॉफिट शामिल है)
3. बचत खाते पर ब्याज आय (Interest on Idle Cash)+ 14,434.54
4. कुल अंतिम राशि (Grand Total)87,899.82

निष्कर्ष:

  • कुल शुद्ध लाभ: 87,899.82 - 50,000 = 37,899.82 रुपये

  • कुल रिटर्न (Absolute Return): 75.80% (लगभग 6 साल 4 महीने में)

  • CAGR (सालाना औसत वृद्धि): लगभग 9.3%

यह दिखाता है कि पैसे को कभी भी खाली न छोड़कर उसे लिक्विड फंड या बचत खाते में काम पर लगाए रखना पोर्टफोलियो के रिटर्न को कितना बढ़ा सकता है (46.9% से बढ़ाकर 75.8% तक)।

तो चंदू ही जीत रहा है वो भी टीसीएस जैसे शेयर में जो माईनस 40 प्रतिशत तक नहीं गिरा यदि हमने बैकटेस्ट ऐसे शेयर पर किया होता जो 40 से 50 प्रतिशत तक गिर गया तो चंदू की जीत का अतंर बहुत बहुत ज्यादा बड़ा रहता। 

अब बारी है गुरू दक्षिणा देने की आपको यदि लगता है यह बैकटेस्ट बनानें में मैने बहुत मेहनत की होगी व मेरे सात सालों की मेहनत का परिणाम यहां शेयर किया होगा तो आपको गुरू दक्षिणा में कमेंट में एक थैंक यू लिखना है। भले ही मैं सबके कमेंट पढ़कर तत्काल जबाब नहीं दे सकूं पर जब भी मैं कमेंट पढूंगा आपके थैंक यू के कमेंट मेरा हिमोग्लोबीन बढाते रहेगें

181 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. इतनी मेहनत कर सभी का भला सिर्फ आप ही सोच सकते है गुरु जी

      हटाएं
    2. बहुत बहुत धन्यवाद गुरूजी। मैं समझ सकता हूं कि इतनी गणना करने में कितना दिमाग और समय लगा होगा।

      हटाएं
    3. Thank you guru ji..blog samjh m aa gya ab aapki next videos ka intezaar h

      हटाएं
    4. Thank you sir ji Aapke padhai ke karya ko salam.

      हटाएं
    5. Thank you Sir for your priceless efforts

      हटाएं
    6. Guru ji aapka bahut dhanyavad ,,, aapne hamesha market ko dekhne ka hamara najariya badla hai...

      हटाएं
    7. Thanks guruji 🙂🙂❤️❤️❤️❤️

      हटाएं
    8. Sir Jee Pranam!! New year ki shubhkamnaye aapko aur aapke parivar ko. Phir se ek baar superb strategy ke liye, dil se Dhanyawad!!

      हटाएं
  2. गुरूजी आपकी मेहनत इसमें साफ दिख रही है।आपको ईश्वर हमेशा स्वस्थ रखे और दीर्घायु प्रदान करें ।

    जवाब देंहटाएं
  3. Thanks very much sir , this is very hard work results, thanks lot

    जवाब देंहटाएं
  4. Thank you very much sir for your classes and your efforts....God bless you with Good Health

    जवाब देंहटाएं
  5. Dhanywad guruji. Mein nifty ki dukan mein b 95 step par hu. Thank you gurudev.

    जवाब देंहटाएं
  6. सर आप वास्तव में गुरु हो हम आपके आगे शीश झुकाते हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. Sir, u shared such a great knowledge with us , how u manage your time even after your other duites of family and office.. This is so kind of you.. May shyam Baba bless you 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  8. गुरुजी में वीडियोज फिर से देखूँगा शायद मिस हुआ हो। सवाल ये है की क्या एक साथ ज़्यादा कंपनीज़ में ये स्ट्रेटेजी लगाई जा सकती है? क्योकि कई बार टीसीएस में कई महीने ट्रेड नहीं मिला। हो सकता कोई और कमेपनी बुल रन में हो? तो इससे कैश उसे हो जाएगा? कृपया गाइड करें। धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Ji bilkul next class 4 me yahi aayega eski google finance sheet Nifty 250 stocks ki aayegi taki jisme bhi trigger mile usi me investment rotate karna batayenge

      हटाएं
    2. धन्यवाद सर् जी आपके पढने का तरीका बहुत ही बढ़िया हैं
      मेरे से कोई भी शेयर मार्केट की जानकारी मांगता हैं तो मै सबसे पहले आपका नाम और चैनल के बारे में बताता हूँ कि सर का youtube चैनेल देखो तो इन्वेस्टमेंट से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी

      हटाएं
  9. गुरुजी आपने हम जैसे छोटे निवेशक)/ trader के लिए इतना मेहनत करते हैं। आप बिना किसी लालच के इतना मेहनत करते हैं l आप को दिल से शुक्रिया। अगले भाग का इंतजार है।

    जवाब देंहटाएं
  10. चंदू कितना मगजमारी किया जबकि चिंकी आराम से सोई रही लेकिन इस दौरान चिंकी भी कोई दूसरा काम कर रही होगी। कही से लाभ कमा रही होगी। इस प्रकार उसके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है।
    धन्यवाद सर, 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां यह तो है पर ब्लूचिप शेयर होने से ऐसा हुआ यदि टाॅप 10 शेयरों में से नहीं होता तो चिंकी की होल्डिंग यदि 40 से 50 प्रतिशत गिर गयी होती तो समस्या होती

      हटाएं
    2. thank you guruji, a real share genius

      हटाएं
  11. thank you sir agle part ka besabri se intajar hai

    जवाब देंहटाएं
  12. Namste sir ji aapko follow kar kr thoda bahut kamane lge h. God bless you guru ji.

    जवाब देंहटाएं
  13. गुरु जी राधे राधे

    जवाब देंहटाएं
  14. आपने बहुत अच्छी तरह से लिख कर समझाया उसके लिय बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  15. धनंजय देवांगन4 जनवरी 2026 को 6:18 pm बजे

    बहुत बहुत धन्यवाद सरजी। आपने चंदू और चिंकी का उदाहरण देकर बहुत अच्छा समझाया। अब आपके अगले वीडियो का इंतजार है - धनंजय देवांगन, छत्तीसगढ़ मो. 7828872888

    जवाब देंहटाएं
  16. Guru ji ka gyan hamare bahut kam aayega 🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  17. Again Thanks Sir g. You are great. Next video ka intezar rahega

    जवाब देंहटाएं
  18. Thank You Sir for this Precious Post 💖

    जवाब देंहटाएं
  19. Thanku guru G aap free me itna sikate ho

    जवाब देंहटाएं
  20. Thanku sir..ye 7 years me aapse bahut kuch sikha h

    जवाब देंहटाएं
  21. सर प्रणाम, बहुत बहुत मेहनत से आपने शेयर बाजार रूपी सागर को मंथन कर , हमको मक्कन निकाल के दिया है इसके लिए कोई शब्द नहीं है जिसने हम आपका धन्यंबाद कर सकें । 🙏 बस आपको दिल की दुआए है जिससे आपको कभी भी जीवन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े यही हम सब के अति प्रिय शिव परमात्मा से प्रथना है ।

    जवाब देंहटाएं
  22. गुरुजी आपके ईमानदारी और मेहनत इसमें साफ नजर आ रही है हम भगवान से हाथ जोड़कर यह प्रार्थना करते हैं आपका स्वास्थ्य बनाए रखें जय हो गुरुदेव बहुत-बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  23. thank you sir for your time and effort..

    जवाब देंहटाएं
  24. sie me 25/11/25 se consolideted wali vidhi daily 1 trade kar raha hu 4 profit/31 trade thanks

    जवाब देंहटाएं
  25. Fantastic work and thank you very much Guruji

    जवाब देंहटाएं
  26. mere paas TCS ka share 3/12/25 ko liya tha wo aapki dma wali vidhi ke anusar unconfirm jone me tha . please aap next video me eske bare me bhi bataye . thanks

    जवाब देंहटाएं
  27. धन्यवाद गुरु जी, चंदू और चिंकी पात्रों के साथ कहानी पढ़ कर और बैक टेस्ट देखकर आनंद आ गया। 2 प्रश्न हैं, पहला तो ये बताइएगा कि आप dma dma शब्द दो बार क्यों इस्तेमाल करते हैं? तथा आप वीडियो में 10% की बात कर रहे हैं लेकिन यहां 15% की बात कर रहे है, ऐसा क्यों? या फिर शायद मुझे ही कंफ्यूजन हो गया है।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  28. "आपके लिखने का अंदाज बहुत ही सरल और प्रभावशाली है। कठिन से कठिन बातों को आपने इतनी सहजता से पेश किया कि पढ़ते समय बिल्कुल भी बोरियत नहीं हुई। बहुत ही शानदार लेख!" Thank you sir 🙏

    जवाब देंहटाएं
  29. आपके द्वारा दिया गया विष्लेषण हम सभी के लिए बहुत लाभदायक है।

    जवाब देंहटाएं
  30. Thank you Sir , beautifully explained

    जवाब देंहटाएं
  31. Bahut bahut dhanyawad sir🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  32. Very very thankful for this informative video , very knowledgeable and interesting

    Thank you sir

    जवाब देंहटाएं
  33. महेश जी, इस बेहतरीन जानकारी और डेटा एनालिसिस के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी रिसर्च हमेशा की तरह बहुत सटीक और मददगार है। साझा करने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  34. London dekha ,
    Paris dekha,
    Aur dekha japan,
    Michael Dekha Elvis Dekha
    Sab Dekha Meri Jaan
    Saare Jag Mein Kahin Nahin Hai
    Mahesh sir jaisa mahan......

    जवाब देंहटाएं
  35. Thank you jo aap knowledge share karte ho itni mehnat se vo bhi free of cost aise bahut kam log hote he. Me apki har strategy pe ek bar live experiment jarur karta hu aur result bhi bahut badiya he. Mene etf and vwap/ low and darvas box strategy tino pe kam kiya badiya result aye , thank you sirji.

    जवाब देंहटाएं
  36. Bahut bahut dhanyawad sir🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  37. गुरुजी आपके ईमानदारी और मेहनत इसमें साफ नजर आ रही है हम भगवान से हाथ जोड़कर यह प्रार्थना करते हैं आपका स्वास्थ्य बनाए रखें जय हो गुरुदेव बहुत-बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  38. गुरुजी आपके ईमानदारी और मेहनत इसमें साफ नजर आ रही है हम भगवान से हाथ जोड़कर यह प्रार्थना करते हैं आपका स्वास्थ्य बनाए रखें जय हो गुरुदेव बहुत-बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  39. धन्यवाद महेश कौशिक सर

    जवाब देंहटाएं
  40. Thank you sir for this wonderful and effective technique. Very hard work done by you for this detailed explanation.
    Thanks with Regards
    PAWAN KUMAR CHOHAN

    जवाब देंहटाएं
  41. Thank You Guru ji. Mne 1-2 cources bhi kiye kosis ki sikhne ki prantu
    Nhi sikha kuch bhi aap ki videos dekh ker sikha or profit m aaya. Ab m
    Apne dosto ko recommendation deta hu to wo kahte hai ki hum ab green
    Zone m hi hai. Kisi ko sir bhi nhi bolta m but App ko dil se Guru G bol rha hu.

    जवाब देंहटाएं
  42. Thank you Mahesh Kaushik ji. Great work done. Hats off to you.

    जवाब देंहटाएं
  43. Heartiest Gratitude for your kindness towards valuable insights

    जवाब देंहटाएं
  44. DHANYBAD GURUJEE MARGDARSAN KARNE KE LEYE

    जवाब देंहटाएं
  45. Bahot bahot dhanyawad sir..Agale video ka intazar rahega

    जवाब देंहटाएं
  46. THANK YOU SO MUCH SIR. FOR MOST VALUEABLE IMFORMATION.

    जवाब देंहटाएं
  47. bahut badiya income alag hai , or kuch shikhna alag hai,

    जवाब देंहटाएं
  48. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  49. Thankyou sir ji . I'm big fan of your dedication. Selute karta hu sir...
    Bahut kuch keh sakta hu aapki tareef m par... shayad aapka experience kaphi jyada h.
    I m loaner of ur highly valuable Knowledge... Thanks again

    जवाब देंहटाएं
  50. गुरुदेव कोटी कोटी प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  51. Thank you Guruji. I really thankful to you 🙏🏻 . You have done very much hard work to explain this process. I will definitely follow this DMA DMA process.

    जवाब देंहटाएं
  52. गुरू जी सादर नमस्मार आप का यह विडीयो देख सीख मैने इसे अपने वास्तविक टेªड में प्रयोग कर रहा हूं अभी प्रारम्भ किया है यह मै एचडीएफसी के स्टाक के लिए कर रहा हूं आशा नहीं पूर्ण विश्वास है मै सफल ही हूंगा आपका आर्शिवाद जो ह मैने पुराने हिस्ट्रोलिकल प्राइज गुगल शीट के फारमूला से निकाले है क्यो कि अब एन एस ई की नई साईट से मै हिस्ट्रोलिकल प्राईस नहीं निकाल पाता हूं मैने आप को एक बार सूचित किया था आप का जवाब भी आया कि आप बताएगे अनुपम भटनागर 9838626102

    जवाब देंहटाएं
  53. Thank you sir ji mujhe to padne aur samjhne me bahut hi samasya hui to banane me kitne dikkat hua hoga

    जवाब देंहटाएं
  54. cagr 9.3 aya he. ..fir to m/f best rahega 12%+++

    जवाब देंहटाएं
  55. sirji Trade 5 missing hai isme lekin achha laga padhkar thak you

    जवाब देंहटाएं
  56. Thanks sir aapne bahut hi achchha likha hai. Aapka bahut bahut dhanyawad.

    जवाब देंहटाएं
  57. Thank you a lot Guru Ji for your hard and Generous work.
    May god bless you and always stay well. Namaste

    जवाब देंहटाएं
  58. bahut bahut dhanyavaad gurudev saadar naman

    जवाब देंहटाएं

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content