रविवार, 30 जुलाई 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का पांचवा सप्ताह

यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
लिंकः-
तो इस सप्ताह में जब सीमा कौशिक ने वापस रेंक 3 से 200 डीएमए चैक करना प्रारंभ किया तो उसने पाया कि रेंक 9 का शेयर एमएमटीसी उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से उपर बंद हो गया है इस चार्ट में देखियेः-

इस सप्ताह सीमा कौशिक ने बुधवार को शेयर नहीं लिये क्यों कि हम राजस्थान के सिरोही जिले में रहते हैं जहां लगातार 8 दिन से हो रही अतिवृष्टि के कारण विधूत आपूति व इन्टरनेट सेवा के  नहीं रहने से हम बुधवार को शेयर नहीं ले सके इसलिये उसने एमएमटीसी के 103 शेयर इस सप्ताह एक दिन विलम्ब से गुरूवार 27 जुलाई 2017 को 63 के भाव पर ले लिय इस ट्रेड  बुक में देखियेः-


तो गुरूवार 27 जुलाई को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-

मेरे एक जिज्ञासू पाठक ने पुछा था कि सीमा ने पीटीसी इण्डिया का शेयर बेच दिया यदि ये शेयर वापस कम दाम पर मिलता है तो क्या इसे वापस लेगें इस क्रम में मेरा जबाब है कि नहीं लेगें क्यों कि हमारी पुस्तक में 100 शेयर है इस वर्ष तो हम उनमें से ही लेगें अगले वर्ष जब मेरी पुस्तक का वर्ष 2018-19 का संस्करण आयेगा तब यदि पीटीसी इण्डिया वापस किसी रेंक में आता है तो वहां जरूर लेगें अर्थात अगले वर्ष नयी किताब के रेंक 1 से वापस सारा खेल नये सिरे से शुरू किया जायेगा उसमें कोई लिया हुआ शेयर पहले से होल्ड है तो नहीं लिया जायेगा हां यदि हमने प्रोफिट बुक कर लिया है तथा अगले वर्ष वो वापस खरीदने की रेंज में आता है तो उसे लिया जायेगा।
आशा है आपका ज्ञान लगातार बढ रहा होगा मैं आपके लिये पुस्तक कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर मार्केट के शून्य से शिखर तक भी तेजी से लिख रहा हुं पूर्ण होते ही आपकेा बता दिया जावेगा।
सादर।

रविवार, 23 जुलाई 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का चौथा सप्ताह

यदि  आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें। 
इस सप्ताह एक तो पीटीसी इण्डिया के शेयर जो सीमा ने दूसरे सप्ताह में 97.80 के भाव पर 65 शेयर लिये थे अपने खरीद मूल्य से 20 प्रतिशत बढ गये अर्थात मंगलवार 18.08.17 को सीमा के ये शेयर 97.80 में 20 प्रतिशत मुनाफे के साथ 117.36 से उपर ट्रेड कर रहे थे ये शेयर 5 जुलाई 2017 को ही लिये थे तथा मात्र 13 दिवस में 20 प्रतिशत का लाभ अदभूत था। 
अब मेरे ज्यादातर पाठक यह शंका करेगें कि अब शेयर बेचने की क्या जरूरत थी हो सकता है कि शेयर और भी उपर बढ जाये आपकी बात सही है पर यहां शेयर बेचने के दो कारण हैः- 
पहला कारण उपर की पुस्तक में मैने शेयर निवेश की तीन विधियां बतायी है सीमा इनमें से तीसरे प्रकार की छोटी निवेशक है जिसके लिये 20 प्रतिशत मुनाफे में आते ही शेयर बेचने का नियम बताया है क्यों कि ऐसे छोटे निवेशक मार्केट में सिर्फ 1 से 2 लाख रूपये का ही निवेश करते हैं तथा शेयर बेचने से प्राप्त रकम वापस निवेश करने से उन्हे नयीं धनराशि का निवेश नहीं करना पड़ता। 
अर्थात इस सप्ताह सीमा मार्केट में कोई नयी धनराशि नहीं डालेगी उसको पीटीसी इण्डिया के शेयर बेचने से जो मूलधन वापस मिलेगा उसी से नया शेयर आ जायेगा अर्थात वही पैसा दुसरे शेयर में निवेशित हो जायेगा जिससे वहां भी कमाने के चांस मिल सकते हैं। 
दूसरा आपको एक कहानी बतानी पड़ेगी एक होटल था वहां 70 रूपये में भरपेट खाना मिलता था ज्यादातर समझदार लोग खाने की थाली लेते तथा पेट भर जाने पर 70 रूपये चुकता करके चुपचाप चले जाते। एक दिन घीसूभाई उस होटल में आ गये ( मेरी पुस्तक हाउ चन्दू अर्न एण्ड चिंकी लोस्ट इन द स्टोक मार्केट में घीसूभाई कौन थे ये बताया गया है मेरे नियमित पाठकों को याद आ गया होगा) 
उन्होने 4-5 चपातियां खायी तो उनका पेट भर गया पर वो लालच में आ गये कि 70 रूपये ही देने हैं इसलिये खाते रहे जब 10 रोटियां हो गयी तो उन्होने सोचा शाम का खाना भी खा लिया अब बस 1 रोटी कल के हिस्से की और खाकर 70 रूपये दे देगें परन्तु अभी आधी रोटी खा पाये थे कि उन्हें वहीं पर उलटी हो गयी खायी हुयी सभी रोटियां निकल गयी लोग घृणा से देखने लगे होटल वाले ने खरीखोटी सुनायी उसके बाद 70 रूपये देकर बाहर आये तो लोग हसं रहे थे पर घीसू भाई का पेट दर्द कर रहा था डाक्टर ने 200 रूपये की दवा दी तथा एक दीन सिर्फ दलिया खाना बताया। 
तो ऐसी ही बेदर्द हालत शेयर मार्केट में लालच करने वालों की होती है इसलिये जब शेयर मार्केट में मुनाफे से आपका पेट भर जाये तब आप थाली से उठ जायें तो अच्छा है
 अभी मार्केट का बुल रन है हो सकता है आपको मेरी कहानी अभी समझ में नहीं आये पर जब मार्केट गिरेगा तो घीसू भाई जैसे बहुत से छोटे निवेशक उल्टियां करते फिरेगें तब मेरी ये कहानी न केवल याद आयेगी बल्कि अपने आप समझ में भी आ जायेगी। 
तो सीमा ने अपने पीटीसी इण्डिया के 65 शेयर 117.50 पर बेचकर रूपये 1173.45 रूपये कमाये। 65 शेयर का 97.80 के भाव से खरीद मूल्य ब्रोक्रेज सहित 6405.28 रूपये था व विक्रय मूल्य से प्राप्त राशि 7637.50 में ब्रोके्रज 42.00+Tax 16.77=58.77 कम करने पर राशि 7578.73 रूपये प्राप्त हुयी अतः कुल लाभ 1173.45 रूपये का हुआ। 

 इसके बाद इस बुधवार 19.07.17 को रेंक 3 से रेंक 12 तक व रेंक 14 से रेंक 23 तक चैक करने पर रेंक 23 के शेयर Jain Irrigation का भाव उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर की रेंज में मिला:-

 तो सीमा ने Jain Irrigation  के 59 शेयर  108.10 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में देखिये:-

तो 19.07.17 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः- 


अब आपकी बारी है आप कमेंट में अपनी राय से अवगत अवश्य करायें ।
मेरी इस तीसरी पुसतक का पैपरबेक संस्करण पोथी डोट कोम पर आ गया है मैं उसका लिंक दे रहा हुं आप वंहा से लेना चाहें तो ले सकते हैं वैसे इसमें कोई जादु की छड़ी नहीं है जो आपको हाथे हाथ फायदा देगी इसमें रेंक 1 से रेंक 100 तक के शेयरों के नाम व मैने उनको क्यों सेलेक्ट किया सिर्फ इतना सा बताया गया है इसका  पैपरबेक संस्करण पोथी डोट कोम लिंक हैः-
My Latest Stock Recommendation:-
अगले सप्ताह फिर मिलेगें। 

रविवार, 16 जुलाई 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का तीसरा सप्ताह

यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
प्रथम भाग का लिंकः-
 अब दिनांक 12 जुलाई 2017 को बुधवार के दिन सीमा कौशिक ने रेंक 3 से शेयरों की 200 डीएमए चैक करना प्रारंभ की परन्तु ज्यादातर शेयर पहले ही इतने बढ चुके थे कि वो अपनी 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से उपर कारोबार कर रहे थे जैसा कि पुस्तक में और इस आलेख के पहले भाग में बताया जा चुका है कि जो शेयर उसकी 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से उपर कारोबार कर रहा हो तो हम मानेंगें कि उसका भाव अभी इतना ज्यादा है कि हमें उसको अभी नहीं खरीदना चाहिये। 
तथा जो शेयर 200 डीएमए से नीचे हो या 200 डीएमए के आसपास हो तो हम इसलिये नहीं खरीदेगें कि शेयर का प्राईस अभी और भी नीचे आ सकता है अतः हम केवल वही शेयर खरीदेगें जो उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर से 15 प्रतिशत उपर के बीच में ट्रेड कर रहा हो इस मैथ्ड की ज्यादा जानकारी के लिये आपको मेरी पुस्तक How Chandu Earned And Chinki Lost In The Stock Market पढने की सलाह दी जाती है जो अमेजन फलीपकार्ट पेटीएम आदि पर उपलब्ध है।
चूंकि सीमा रेंक 1 व रेंक 2 के शेयर पिछले दो हफतों में खरीद चुकी है तो 12 जुलाई को रेंक 3 से रेंक 13 के शेयर करने पर निम्न सारणी के अनुसार देखिये कि केवल स्टील आॅथोरटी आफ ईण्डिया लिमिटेड का शेयर ऐसा था जो 200 डीएमए के 10.98 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था बाकी शेयर या तो 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से ज्यादा उपर ट्रेड कर रहे थे या 200 डीएमए से नीचे और उसके आस पास ट्रेड कर रहे थे:-

 पुस्तक में बताये नियम के अनुसार हर हफ्ते रेंक वार चैक करने पर केवल एक शेयर खरीदना है जो 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा हो तो सीमा कौशिक ने इस हफ्ते स्टील ओथोरटी के 103 शेयर 62 रूपये के भाव पर खरीदे ये पूफ्र देखिये ताकि आपको पता चले ये सिर्फ कहानी नहीं है सत्य घटना पर आधारित शिक्षा है कि शेयर मार्केट में कैसे निवेश करना चाहियेः-

दिनांक 12.07.2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-

अब अगले सप्ताह फिर मिलेगें।अगले सप्ताह सीमा रेंक 3 से रेंक 12 के शेयरों की 200 डीएमए से स्थिति फिर से चैक करेगी यदि इनमें से कोई शेयर 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर हुआ तो उसको लेगी नही तो रेंक 14 के शेयर से आगे बढेगी। 
अगला भाग इस लिंक पर पढियेः-
सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का चौथा सप्ताह
मुझे आप लोगों से एक शिकायत भी है कि इस आलेख के पिछले भागों पर इतने कम कमेंट आ रहें हैं कि मुझे पता भी नहीं चल रहा है कि मेरे पाठक इस सीरीज को जारी रखना चाहते हैं या नहीं।
आपके कमेंट मेरी एकमात्र फीस है वो मुझे नयी उर्जा देते हैं अतः आपको मेरा जबाब मिले या नहीं मिले क्यों कि मैं अकेला इतने जबाब नहीं दे पाता पर पढता सब हुं आप अपने कमेंट करना जारी रखें इसमें कजूंसी मेरी उर्जा कम कर रही है।
सादर।
महेश कौशिक

रविवार, 9 जुलाई 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का दुसरा सप्ताह

यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
लिंकः-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया?
दिनांक 5 जुलाई 2017 को बुधवार के दिन सीमा कौशिक ने रेंक 2 का शेयर पीटीसी इडिंया लिमिटेड चैक किया जो पुस्तक में बताये अनुसार अपनी 200 डीएमए से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था।
जैसा कि पुस्तक में बताया गया था कि यदि शेयर 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा हो तो निवेश करना उचित रहता है सीमा कौशिक ने 5 जुलाई 2017 को मार्केट प्राइस 97.80 पर पीटीसी ईण्डिया के 65 शेयर खरीद लिये इस ट्रेड बुक में देखियेः-

 तो दिनांक 05.07.17 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-
तो अगले रविवार को फिर मिलते हैं ये बताने के लिये कि आगे क्या होता है।
उक्त पुस्तक की ज्यादा जानकारी निम्न लिंक से लिजियेः- 
मैं आपके सभी कमेंटस का जबाब तो नहीं दे सकूंगा पर आप कमेंट जरूर करें ताकि मुझे आपके विचारों से अवगत होने का मौका मिले
Regards
Mahesh Kaushik

रविवार, 2 जुलाई 2017

सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया?

मेरे प्यारे पाठको,
 नमस्कार,
आपको याद होगा हाल ही मैं मेरी एक अंग्रेजी पुस्तक "Top 100 Diversified Undervalued Indian Stocks For FY 2017-2018" का ई वर्जन पब्लिश हुआ है  और यह पुस्तक अभी सिर्फ एन्ड्रोईड डीवाईस पर किन्डले एप से पढने के लिये उपलब्ध है
हालांकि इसका पेपरबैक संस्करण पोथी डोट कोम से प्रकाशित होकर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा। चूंकि इसका हिन्दी वर्जन पब्लिश करने की मेरी कोई योजना नहीं है क्यों कि मैं अभी अपनी आगामी पुस्तक "कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर बाजार के शून्य से शिखर तक" को पूर्ण करने में लगा हुआ हुं तथा अन्य कई उत्पादक गतिविधियों में व्यस्त होने से इतना समय ही नहीं है कि मैं इसका हिन्दी संस्करण भी आपको दे सकूं। 
इसलिये इस बार मैने मेरे हिन्दी पाठकों के लिये मेरे हिन्दी ब्लोग का चयन किया है जिसमें में आपको इस पुस्तक का प्रैक्टीकल उपयोग तथा इसकी परफोरमेन्स स्टेप बाई स्टेप सीखाना चाहता हुं।
चलिये अब बताते हैं आपको संक्षेप में कि इस पुस्तक में क्या लिखा था इसमें मैने भारत के बाजार की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली 500 कपंनियों में से 100 ऐसी कंपनियों का सेलेक्शन किया है जिनकी नेट सेल पर शेयर ज्यादा है परन्तु प्राइस के अनुसार उनके सेक्टर में उनका प्राईस/नेट सेल पर शेयर रेशो सबसे कम है। 
इस प्रकार इसमें 100 अलग अलग सेक्टरों की 100 कंपनियों की सूची व उनका संक्षिप्त विवरण दिया है जिनका मार्केट प्राईस /नेट सेल पर शेयर उनके सेक्टर में कम होने के साथ साथ वो भारतिय शेयर बाजार की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली 500 कपंनियों में से एक है।
ज्यादा जानकारी के लिये तो आपको ये पुस्तक खरीदनी पड़ेगी जिसका लिंक में आगे उपलब्ध करवा दुंगा।
अब इस पुस्तक को खरीदने के बाद मैने निवेश करने की तीन अलग अलग विधियां बतायी है।
1. पहली विधी में यदि आप लोन्ग  टर्म निवेशक है तथा आपके पास बहुत पैसा है जो आपको कंही न कंही लगाना है तथा आप अपने शेयरों के भाव रोज चैक नहीं करते आपको शेयर कुछ गिर भी जाये तो कोई चिन्ता नहीं होती तथा आप 3 से 5 साल के लिये निवेश करना चाहते हैं उनके लिये पहली विधी बतायी है।
2. दुसरी विधी मघ्यम अवधि के निवेशकों के लिये है जो एक से तीन साल निवेश करना चाहते हैं।
3. तीसरी विधी उन छोटे निवेशकों के लिये है जो अपने शेयरों के प्राईस बार बार चैक करते हैं जिनकों प्राईस नीचे गिरने पर चिन्ता भी होती है तथा जो छोटी अवधि के लिये निवेश करते हैं।
जैसा कि पहले कहा है मैं यहां पुरी किताब हिन्दी में नहीं करके दे रहा इसलिये आपको ज्यादा जानकारी के लिये 199 रूपये खर्च करके पुस्तक लेनी ही होगी ज्यादातर मैरे फोलोवर ने तो पहले ही ले ली है इसलिये आप यदि पहली बार मेरे ब्लोग पढ रहे हैं तो ही आपको पुस्तक लेने की आवश्यकता है। 
ये पुस्तक किन्डले अनलिमिटेड पर आप फ्री भी पढ सकते हैं। 
नये फोलोवरों को मेरी सलाह है वो जल्दबाजी करके पुस्तक नहीं खरीदें क्यों कि इसमें कोई ऐसी जादु की छड़ी नहीं दी है जो आपको रातों रात करोड़पति बना देगी आप सिर्फ इस श्रखंला के लेख पढते रहें आपको साल भर में लगे कि इस विधी से कुछ फायदा है तो अगले साल इस पुस्तक का भाग 2 ले सकते हैं। 
तो इस श्रखंला में मैं आपको प्रैक्टीकल व सच्चे उदाहरणों से समझाउंगा कि सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया? 

सीमा कौशिक मेरी पत्नी है जो एक गृहणी है तथा उपर बताये गये तीन प्रकार के निवेशकों में से तीसरे दर्जे में आती है आप चाहे अपने आप को लोन्ग टर्म निवेशक कहते हों परन्तु मैं जानता हुं कि ज्यादातर निवेशक शोर्ट टर्म वाले ही होते हैं वो जब किसी शेयर में फसं जाते हैं तो अपनी आत्मा की शांति के लिये लोन्ग टर्म वाले बन जाते हैं। 
अर्थात सीमा कौशिक छोटी निवेशक है तथा छोटी अवधि में बगैर घाटा खाये शेयरों में निवेश करना चाहती है। 
उसने मेरी पुस्तक "Top 100 Diversified Undervalued Indian Stocks For FY 2017-2018" से उसी प्रकार निवेश करने की योजना बनायी जैसा पुस्तक में बताया गया है कि छोटे निवेशकों को प्रति सप्ताह पुस्तक में दिये गये 100 शेयरों में से रेंकवाईज ऐसे शेयर का चयन करना है जो उसकी 200 डीएमए से उपर ट्रेड कर रहा हो तथा उसमें से रेंकवाईज जो शेयर सबसे उपर रेंक में हो उसमें 6400 रूपये का निवेश करना है।
 फिर इस शेयर को तब तक होल्ड करना है जब तक कि या तो उसमें हमें खरीद मूल्य का 20 प्रतिशत मुनाफा नहीं हो जाये या ये शेयर जब उसकी 200 दिन की मूविंग ऐवरेज से 5 प्रतिशत नीचे जाकर बंद नहीं हो जाये। अर्थात हम या तो 20 प्रतिशत मुनाफा बुक करेगें या जब शेयर उसकी 200 दिन की मूविंग ऐवरेज से नीचे बंद हो जायेगा तो उसको अस्थायी रूप से बेचकर बचा हुआ कैश वापस ले लेगें तथा उसका इंतजार करेगें जब भी वो 200 दिन की मूविंग ऐवरेज से 5 प्रतिशत उपर आकर बंद होगा तब उतने ही शेयर वापस ले लेगें जितने हमने बेचे थे। 
आप यदि इसे नहीं भी समझे हैं तो इस लेख के आगामी भागों को साक्षी भाव से देखते रहिये कि क्या होता है तब आप सब कुछ समझ जायेगें। चलिये अब संक्षेप में देखतें है कि क्या हुआ सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक के रेंक 1 शेयर की जिसका नाम चेन्नई पैट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड है कि 200 दिन की डीएमए बुधवार 28.06.2017 को 331 के आसपास थी और शेयर 349 पर ट्रेड कर रहा था इसलिये 200 डीएमए से उपर होने के कारण सीमा कौशिक ने 18 शेयर चेन्नई पैट्रोलियम कोरपोरेशन के ले लिये जैसा कि नीचे की ट्रेड बुक स्नेपशोट में देखिये:-

कुल मिलाकर सीमा को 6329.49 रूपये का निवेश करना पड़ा था जैसा कि पुस्तक में बताया है आपको एक सप्ताह मे एक ही शेयर में निवेश करना है। 
सीमा प्रत्येक बुधवार या गुरूवार को निवेश करेगी तथा अगले बुधवार को रेंक 2 के शेयर की 200 डीएमए चैक करेगी यदि वो उससे 5 से 15 प्रतिशत उपर हुआ तो रेंक 2 का शेयर लेगी नहीं हो रेंक 3 को चेक करेगी वो भी फिट नहीं हुआ तो रेंक 4 के शेयर पर विचार करेगी पर एक सप्ताह में एक ही शेयर लेगी। 
तो अगले रविवार को फिर मिलते हैं ये बताने के लिये कि आगे क्या होता है। अब 28.06.07 सीमा की बैलेंस शाीट निम्न प्रकार थीः- 

उक्त पुस्तक की ज्यादा जानकारी निम्न लिंक से लिजियेः- 
एक प्रश्न आपके मन में आ रहा होगा जब मेरी पत्नी गृहणी है तो शेयरों में लगाने के लिये पैसा कहां से आता है? 
क्या मैं उसे अपने पैसे उधार देता हुं? 
नहीं ऐसा नहीं है वो गृहणी है पर उसका यूटयूब पर खाने से संबधित चैनल है जिसका नाम है सीमा की रसोई तथा इस पर विज्ञापनों से उसको इतनी आय हो जाती है कि वो इस सिस्टम के तहत प्रति सप्ताह निवेश कर सकती है।
 अब आप कमेंट में ये मत पुछना कि महेश सर यूटयूब पर चैनल खोल कर कैसे पैसा कमा सकते हैं? 
आप यूटयूब पर इससे सबंधित विडीयो देख सकते हैं आपको पता चल जायेगा कि यूटयूब पर विज्ञापनों से आय कैसे करते हैं 
उपर की कहानी एकदम सच्ची बतायी जा रही है ईमानदारी के सबूत के तौर पर ट्रेड बुक का स्क्रीनशोट भी उपर दिया है, तथा आप सीमा की रसोई चैनल भी इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं:-
 और सब्सक्राईब करते हैं तो स्वभाविक है हमें और भी खुशी होगी। 
अगला भाग इस लिंक पर पढियेः-
सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का दुसरा सप्ताह
Regards
Mahesh Kaushik

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव