यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
लिंकः-
तो इस सप्ताह में जब सीमा कौशिक ने वापस रेंक 3 से 200 डीएमए चैक करना प्रारंभ किया तो उसने पाया कि रेंक 9 का शेयर एमएमटीसी उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से उपर बंद हो गया है इस चार्ट में देखियेः-
इस सप्ताह सीमा कौशिक ने बुधवार को शेयर नहीं लिये क्यों कि हम राजस्थान के सिरोही जिले में रहते हैं जहां लगातार 8 दिन से हो रही अतिवृष्टि के कारण विधूत आपूति व इन्टरनेट सेवा के नहीं रहने से हम बुधवार को शेयर नहीं ले सके इसलिये उसने एमएमटीसी के 103 शेयर इस सप्ताह एक दिन विलम्ब से गुरूवार 27 जुलाई 2017 को 63 के भाव पर ले लिय इस ट्रेड बुक में देखियेः-
तो गुरूवार 27 जुलाई को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट निम्न प्रकार से थीः-
मेरे एक जिज्ञासू पाठक ने पुछा था कि सीमा ने पीटीसी इण्डिया का शेयर बेच दिया यदि ये शेयर वापस कम दाम पर मिलता है तो क्या इसे वापस लेगें इस क्रम में मेरा जबाब है कि नहीं लेगें क्यों कि हमारी पुस्तक में 100 शेयर है इस वर्ष तो हम उनमें से ही लेगें अगले वर्ष जब मेरी पुस्तक का वर्ष 2018-19 का संस्करण आयेगा तब यदि पीटीसी इण्डिया वापस किसी रेंक में आता है तो वहां जरूर लेगें अर्थात अगले वर्ष नयी किताब के रेंक 1 से वापस सारा खेल नये सिरे से शुरू किया जायेगा उसमें कोई लिया हुआ शेयर पहले से होल्ड है तो नहीं लिया जायेगा हां यदि हमने प्रोफिट बुक कर लिया है तथा अगले वर्ष वो वापस खरीदने की रेंज में आता है तो उसे लिया जायेगा।
आशा है आपका ज्ञान लगातार बढ रहा होगा मैं आपके लिये पुस्तक कैसे पहुंचा अब्दुल शेयर मार्केट के शून्य से शिखर तक भी तेजी से लिख रहा हुं पूर्ण होते ही आपकेा बता दिया जावेगा।
सादर।
Kya aapki book ka 19 20 ka koi edition aaya hai
जवाब देंहटाएंYes Sir please see new book here:-https://amzn.to/2PYXzB5 Regards
हटाएं