यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
प्रथम भाग का लिंकः-
अब दिनांक 12 जुलाई 2017 को बुधवार के दिन सीमा कौशिक ने रेंक 3 से शेयरों की 200 डीएमए चैक करना प्रारंभ की परन्तु ज्यादातर शेयर पहले ही इतने बढ चुके थे कि वो अपनी 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से उपर कारोबार कर रहे थे जैसा कि पुस्तक में और इस आलेख के पहले भाग में बताया जा चुका है कि जो शेयर उसकी 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से उपर कारोबार कर रहा हो तो हम मानेंगें कि उसका भाव अभी इतना ज्यादा है कि हमें उसको अभी नहीं खरीदना चाहिये।
तथा जो शेयर 200 डीएमए से नीचे हो या 200 डीएमए के आसपास हो तो हम इसलिये नहीं खरीदेगें कि शेयर का प्राईस अभी और भी नीचे आ सकता है अतः हम केवल वही शेयर खरीदेगें जो उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर से 15 प्रतिशत उपर के बीच में ट्रेड कर रहा हो इस मैथ्ड की ज्यादा जानकारी के लिये आपको मेरी पुस्तक How Chandu Earned And Chinki Lost In The Stock Market पढने की सलाह दी जाती है जो अमेजन फलीपकार्ट पेटीएम आदि पर उपलब्ध है।
चूंकि सीमा रेंक 1 व रेंक 2 के शेयर पिछले दो हफतों में खरीद चुकी है तो 12 जुलाई को रेंक 3 से रेंक 13 के शेयर करने पर निम्न सारणी के अनुसार देखिये कि केवल स्टील आॅथोरटी आफ ईण्डिया लिमिटेड का शेयर ऐसा था जो 200 डीएमए के 10.98 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था बाकी शेयर या तो 200 डीएमए के 15 प्रतिशत से ज्यादा उपर ट्रेड कर रहे थे या 200 डीएमए से नीचे और उसके आस पास ट्रेड कर रहे थे:-
पुस्तक में बताये नियम के अनुसार हर हफ्ते रेंक वार चैक करने पर केवल एक शेयर खरीदना है जो 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा हो तो सीमा कौशिक ने इस हफ्ते स्टील ओथोरटी के 103 शेयर 62 रूपये के भाव पर खरीदे ये पूफ्र देखिये ताकि आपको पता चले ये सिर्फ कहानी नहीं है सत्य घटना पर आधारित शिक्षा है कि शेयर मार्केट में कैसे निवेश करना चाहियेः-
दिनांक 12.07.2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट देखियेः-
अब अगले सप्ताह फिर मिलेगें।अगले सप्ताह सीमा रेंक 3 से रेंक 12 के शेयरों की 200 डीएमए से स्थिति फिर से चैक करेगी यदि इनमें से कोई शेयर 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर हुआ तो उसको लेगी नही तो रेंक 14 के शेयर से आगे बढेगी।
अगला भाग इस लिंक पर पढियेः-
सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का चौथा सप्ताह
अगला भाग इस लिंक पर पढियेः-
सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का चौथा सप्ताह
मुझे आप लोगों से एक शिकायत भी है कि इस आलेख के पिछले भागों पर इतने कम कमेंट आ रहें हैं कि मुझे पता भी नहीं चल रहा है कि मेरे पाठक इस सीरीज को जारी रखना चाहते हैं या नहीं।
आपके कमेंट मेरी एकमात्र फीस है वो मुझे नयी उर्जा देते हैं अतः आपको मेरा जबाब मिले या नहीं मिले क्यों कि मैं अकेला इतने जबाब नहीं दे पाता पर पढता सब हुं आप अपने कमेंट करना जारी रखें इसमें कजूंसी मेरी उर्जा कम कर रही है।
सादर।
महेश कौशिक
मैंने आपकी स्विंग ट्रेड की रिलायंस की vwap एंड लौ की 1% ट्रेड आर्डर की strategy वाली vedio देखी, तब से में आपका प्रसंसक हो गया
जवाब देंहटाएंआपके chennal को सब्सक्राइब भी कर लिया
लेकिन analysis करने में एक बार 40 दिन का बजी average दिखा
जो बहुत ही बड़ा एवरेज है
कुछ ऐसा method या स्ट्रैटेजी बनाये नो ज्यादा से एक या दो सप्ताह मेही काम कर जाए
और profit दे सके
Thank you
Ashish
Ji sir I will try
हटाएंApke blog par pahli bar aya hu, is series ko Complete karein mujhe bahot achha lg rha hai
जवाब देंहटाएंआप अपना कार्य जारी रखे ।अभी ब्लॉग पर ट्रैफिक कम है अपने वीडियोस में ब्लॉग की चर्चा अवश्य करे ताकि लोग आपका ब्लॉग विजिट करें।
जवाब देंहटाएंSir ji pranaam pahli baar aaapka blog padh raha hu bahut pasand aaya. Mai bhi stok market me invest karna chahta hoon.
जवाब देंहटाएंMahesh ji aap ke videos dekhe hain maine paya ke kafi analytical hain jo shayad aur koi nahi bolta. aur yahi aap ko baki logon alag banata hai. Is blog ko aap ne honesty ke sath likha jis se log seekh saken. aap ke naye video ka intzar hai..thanks
जवाब देंहटाएंThank you sir with regards
हटाएंMahesh ji aap ne badi honesty ke sath likha hai blog...thanks
जवाब देंहटाएंThank you sir with regards
हटाएंaaj ke time aisa data agar ho sake to uplabdh karwaye ya bataye ke kaise milega.
जवाब देंहटाएंAbhi me 500 se 1cr wale video me har 4 months me mera trade account zerodha ka dikhata hun kabhi seema ke trade ka video bhi dal dunga
हटाएं