प्रिय पाठको, नमस्कार,
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह हमने उस आदर्श स्थिति का अनुभव किया जो मेरी शेयर बाजार की दुकान बनाने का मुख्य उदॅदेश्य रहा है।
आप दुकान शब्द के प्रयोग से चौंक गये होगें यदि ऐसा है तो आपने मेरी पुस्तक में Shopkeeper Aproch के बारे में नहीं पढा है कोई बात नहीं, आप पुस्तक नहीं खरीदना चाहें तो पुस्तक मत खरीदना आप फ्री मैं ज्ञान बटोरना जारी रखना चाहें तो मेरा एक वीडियो भी है जिसमें Shopkeeper Aproch के बारे में बताया गया है।
वो आदर्श स्थिति यह है कि प्रति सप्ताह एक शेयर बेचकर मुनाफा कमाना उसी के मूल पैसों को दुसरी कंपनी में निवेश करना।
ये सप्ताह ऐसा ही था जब सीमा ने प्रिज्म सीमेंट के 56 शेयर 138.80 रूपये प्रतिशेयर पर बेचकर (जो उसने 114 रूपये प्रतिशेयर में खरीदे थे) 1280.73 रूपये का मुनाफा कमाया मैने मुनाफे की गणना करते समय दोनो तरफ के ब्रोकरेज व कर आदि कम कर दिये हैं आप चाहें तो चैक कर सकते हैं 1280.73 शुद्ध मुनाफा है।
इस सप्ताह रेंक 17 का शेयर Uflex Ltd उसकी 200 डीएमए से 14.50 प्रतिशत के लगभग उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने प्राप्त मूलधन में से वापस के 13 शेयर 477.45 रूपये प्रतिशेयर के भाव पर खरीदे आप इस ट्रेड बुक में देखिये:-
इस सप्ताह रेंक 17 का शेयर Uflex Ltd उसकी 200 डीएमए से 14.50 प्रतिशत के लगभग उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये सीमा ने प्राप्त मूलधन में से वापस के 13 शेयर 477.45 रूपये प्रतिशेयर के भाव पर खरीदे आप इस ट्रेड बुक में देखिये:-
बहुत से मेरे पाठक कल जो मैने स्टोप लोस पहचानने का वीडियो अपलोड किया था उससे वहम में पड़ गये मेरे पास ऐसे बहुत से ईमेल और कमेंट आये कि क्या मैंने अपने उस सिद्धान्त को छोड़ दिया या बदल दिया है जिसमें मैं कहा करता था कि यदि आप अपनी मासिक आय का 10 प्रतिशत हिस्सा एक शेयर में लगाते हैं तथा अच्छे शेयर नेट सेल पर शेयर आदि देखकर लेते हैं तो स्टोप लोस रखने की कोई जरूररत नहीं है?
यहां में वापस स्पष्ट कर दुं कि मैं खुद कभी स्टोप लोस नहीं रखता ना हि सीमा के शेयरों में स्टोप लोस रखते हैं यहां वीडियो तो उन मेरे बैचेन पाठकों के लिये बनाया है जो मुझ पर अति विश्वास करके जैसे ही मेरी कोई नयी टिप आती है उसमें अंधे होकर 3 से 5 लाख रूपये डाल कर रातों रात 1 से 2 लाख छाप लेने का ख्वाब देखने लगते हैं और स्टोक यदि 10 से 20 रूपये टूट जाता है तो फिर ये जुआरी भाई मुझे पानी पी पी कर कोसते हैं तो उनसे पीछा डुड़ाने के लिये स्टोप लोस बताना पड़ता है स्टोप लोस ऐसे व्यापारी भाईयों के लिये है माफ करना मैनें उनके लिये जुआरी शब्द का प्रयोग किया पर व्यापारी भाई उनके लिये ज्यादा सम्मानजनक शब्द रहेगा।
खैर Video ज्ञानवर्धक है तथा उसमें बताये गये स्टोप लोस का रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम के लिये भी प्रयोग किया जा सकता है।
Meri 1st Live Stream Ki recording:-
जिन्होनें वो वीडियो और मेरी पहली लाईव स्ट्रीम नहीं देखी है वो अब देख सकते हैं कल की लाईव स्ट्रीम में आपके इतने कमेंट नदी के पानी की तरह मेरी स्क्रीन पर आ रहे थे कि मैं आपके प्यार व स्नेह को देखकर अभिभूत हो गया बाद में मेरी बेटी ने मुझे बताया कि पापा आपका लाईव प्रसारण यूटयूब पर दुनिया भर में 5 वें स्थान पर ट्रेन्ड कर रहा था ये सब आप लोगों का प्यार है जो मुझे वापस लाईव आने के लिये मजबूर कर रहा है कल में जिनके नाम नहीं ले पाया या जिनके जबाब नहीं दे पाया वो नाराज मत होना मैं उनसे माफी चाहता हुं।
मैं जल्दी ही वापस लाईव आकर आपकी और भी समस्याओं का जबाब देने का प्रयास करूंगा अबके मैं जब भी लाईव आउंगा मेरी शेयरजिनियस ऐप से आधा घंटा पहले आपको Notification देकर बता दुंगा और ज्यादा से ज्यादा जबाब देने का प्रयास करूंगा।
एक नयी बात और भी है कि यूटयूब ने मुझे ओफर दिया कि मैं सूपर चैट ओप्शन ले लूं जिसमें जो फोलोवर पैसे देगा उसका कमेंट उपर आ जायेगा व मैं पैसे देने वालों के जबाब पहले दे दुं उस आमदनी में मेरा भी हिस्सा रहेगा पर ऐसा करना मेरी आत्मा के खिलाफ है मैं पैसे कमाने के लिये लाईव नहीं आता हुं इससे तो लाटरी वाला सिस्टम अच्छा है कि कमेंटों की बहती हुयी नदी में से जो भी कमेंट सामने आ जाये उसका जबाब दे देवें व बाकी अगली बार तक इंतजार करें या दुसरे वीडियो पर ब्लोग पर कमेंट करते रहें मैं प्रयास करता हुं कि ज्यादा से ज्यादा को जबाब दे सकूं।
Balance Sheet:-
Regards, Wait for Your Comment..................................
Next:-
Next:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me