सोमवार, 15 जनवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 28 वां, सप्ताह (4 जनवरी 2018 से 10 जनवरी 2018)

प्रिय पाठको,
 नमस्कार,
 Click Here To Read English Translation Of This Series
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:- 
 सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 9 जनवरी 2018 को जेके टायर का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा उपर बढकर बंद हो गया जिसमें हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी थी अतः नियमानुसार  जेके टायर के 41 शेयर 166.65 के भाव पर वापस खरीद लिये।
इस सप्ताह रेंक 36 का शेयर ब्लू स्टार लिमिटेड उसकी 200 डीएमए से 12 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था:-
इसलिये हमनें ब्लू स्टार लिमिटेड के 8 शेयर 807 के भाव पर ले लिये इस ट्रेड बुक में दोनो खरीददारी ब्लू स्टार व जेके टायर की आप एक साथ देख सकते हैं।
तो कछुए की चाल से हम धीरे धीरे चलते हुये अब 10.37 प्रतिशत मुनाफे तक आ गये हैं मुझे विश्वास है कि जब तक इस पुस्तक का 1 जुलाई 2018 वाला संस्करण आयेगा तब तक हमारा मुनाफा उस सीमा तक बढ जायेगा कि आप आश्चर्यचकित हो उठेगें।
यहां ये भी ध्यान देवें कि 10.37 प्रतिशत जो मुनाफा है वो सम्पूर्ण निवेश की गयी राशि पर है जिसमें से 12800 तो हमने इसी सप्ताह निवेश की है अर्थत इस सप्ताह निवेश की गयी राशि 12800 पर भी 10.37 प्रतिशत मुनाफा मिल रहा है अतः जब ऐसी स्थिति आ जायेगी कि प्रति सप्ताह एक शेयर बेच लेवें तथा एक शेयर नया ले लेवें तब नयी राशि मार्केट में डालनी बिल्कुल बंद हो जायेगी तब ये मुनाफे का प्रतिशत बहुत तेज गती से उपर की तरफ बढता हुआ दिखेगा।
 हां यदि मार्केट किसी कारणवश बुरी तरह से गिर जाता हे तो भी रिवर्स ट्रेडिंग के कारण सीमा को नुकसान तो नहीं होगा उसकी मूल राशि तो लगभग वापस मिल ही जायेगी व ऐसी स्थिति में 100 प्रतिशत कैश पर होना भी आपको रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम क्या है उसका असली अर्थ समझा देगा देखिये आगे आगे होता है क्या अब बैलेंस शीट के साथ इस सप्ताह की कहानी को विराम देते हैं:-
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 29 वां, सप्ताह (11 जनवरी 2018 से 17 जनवरी 2018)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव