Click Here To Read English Translation Of This Series
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह 23 जनवरी 2018 को आन्ध्रा बैंक का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाने के कारण रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम के दायरे में आ रहा था इसलिये नियमों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुये इसमें रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम करके आन्ध्रा बैंक के 103 शेयर 56.20 के मूल्य पर बेचे।
यहां जो मेरे जागरूक पाठक है जो इस कहानी को शुरू से ध्यान से पढ रहें हैं वो एक बात पकड़ जायेगें कि आन्ध्रा बैंक के तो 102 शेयर ही थे पोर्टफोलियो में फिर 103 कैसे बेच डाले आपने?
असल में सीमा इस कहानी के अलावा भी आन्ध्रा बैंक के 107 शेयर पहले से होल्ड कर रही थी इसलिये उसके पास कुल 209 शेयर थे बेचते समय उसने भूल से 102 की जगह 103 शेयर बेच डाले अर्थत पहले के जो 107 शेयर थे उसमें से अब 106 ही रह गये हैं।
यहां स्पष्टीकरण फिर से दे दूं ये शेयर जो मैं बता रहा हुं मेरी पुस्तक Top 100 डायवर्सिफाईड स्टोक्स में से लिये गये हैं सब के सब अच्छे शेयर हैं तथा मेरे नियम से यदि आप अच्छे शेयर खरीदते हैं तथा कम मात्रा में खरीदते हैं तो उनमें स्टोप लोस रखने की कोई जरूयरत नहीं है। पर यहां पुस्तक में जो चिन्ता करने वाले पाठको के लिये नियम बनाया गया था कि जब भी शेयर 200 DMA से नीचे बंद हो जाये तब एक बार बेचकर निकल जाना है व 200 DMA के वापस उपर बंद होने पर वापस ले लेना है इससे चिन्ता मुक्त निवेश कर सकते हैं व मार्केट बहुत ज्यादा गिरता है तो पूरी तरह कैश पर आ सकते हैं व वापस जब शेयर लेगें तब यदि मार्केट में गिरावट लम्बी रहाती है तो उल्टे सस्ते दाम पर मिल सकते हैं ये सब आप पिछले भागेां में भी पढ चुके हैं यहां मैं ज्यादा सफाई नहीं दुंगा खाली ये बता देता हुं कि गलती को सुधरते हुये बैलेंस शीट में सिर्फ 102 शेयरों के विक्रय से प्राप्त राशि को ही कैश में शमिल किया गया है।
24 जनवरी को जब नया शेयर लेने की बारी थी तब रेंक 35 का शेयर दीवान हाउसिंग 588 पर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था तो बस उसके 11 शेयर नये ले लिये।
नियम के अनुसार ट्रेड बुक का Screenshot देखिये:-
इस सप्ताह 18 जनवरी को गैल ने 7.65 रूपये प्रति शेयर का हमें डिविडेन्ड भी दिया जिसकी राशि 114.75 भी बैलेंस शीट में जोड़ ली है आपको इस श्रखंला के पिछले भागेां में से एक बार फिर ये भाग वापस पढ लेने की मेरी सलाह है इससे आपकी यादें कुछ ताजा हो जायेगी:-
http://hindi.maheshkaushik.com/2017/09/blog-post_25.html
व सप्ताह के अतं में बैलेंस शीट इस प्रकार रहीः-
http://hindi.maheshkaushik.com/2017/09/blog-post_25.html
व सप्ताह के अतं में बैलेंस शीट इस प्रकार रहीः-
Regards
Mahesh Kaushik
Mahesh Kaushik