रविवार, 2 जून 2019

शेयरजिनियस डयूल बेनिफीट स्विंग ट्रेडिंग सिस्टम सीखें व कमायें दोहरा लाभ एक माह की शेयर होल्डिंग पर Dual Benefit Swing Trading System

नमस्कार दोस्तो
कैसे हैं आप? लम्बे समय के बाद ब्लोग लिखने के लिये माफी चाहता हूं। आज के ब्लोग पोस्ट में मैं आपको शेयरजिनियस ड्यूल ट्रेडिंग सिस्टम के बारे में बताउंगा। आजकल डीस्कांउट ब्रोकर आने के बाद चूंकि ब्रोकेरेज चार्ज बहुत कम हो गया है इसलिये वो जमाना चला गया जब लोग शेयर खरीदकर होल्ड करते थे व कम से कम 15 प्रतिशत रिर्टन मिलनें पर बेचते थे अब चूंकि ज्यादातर लोग स्विंग ट्रेड कर रहे हैं इसलिये हमें भी सिस्टम मोडीफाई करना होगा क्यों कि जब तक हम 15 प्रतिशत  शाॅर्ट टर्म गैन्स का इंतजार करेगें तब तक स्विगं ट्रेड वालों की बिकवाली आ जायेगी व शेयर वापस गिर जायेगा।
स्विंग ट्रेड के बारे में पिछले पोस्ट में बता दिया है जिन्होनें पिछला पोस्ट नहीं पढ़ा वो पहले इस लिंक पर पढ़ लेवें-
अब बात करते हैं स्विंग ट्रेडिंग सिस्टम के एक एंडवासंड रूप की जिसे हम शेयरजिनियस ड्यूल बेनिफिट ट्रेडिंग सिस्टम के नाम से संबोधित करेगें।
असल में ये एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एक माह की होल्डिंग में ही डीविडेन्ड भी मिलता है व ट्रेडिंग गेन्स भी मिलते हैं इसलिये दोहरा लाभ होने से इसे ड्यूल बेनिफिट सिस्टम कहा गया है।
ये सिर्फ निफ़्टी50 के 50 शेयरों में ही करना है क्यों कि जब हम निफ़्टी 50 के शेयरों में स्विंग ट्रेड करते हैं तब इनमें ज्यादा वोल्यूम का लाभ मिलने के साथ साथ ये सभी शेयर चूंकि फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में भी शेयर करते हैं जिससे यदि शेयर पुरे महिने गिरता भी रहा तो आखिर एक्सपायरी के पास में शाॅर्ट कवरिंग आने से हमें ट्रेडिंग गेन्स भी मिल जाते हैं।
ये पूरी विधि इस वीडियो में समझाई गयी है आगे का ब्लोग पोस्ट पढ़ने से पहले आप ये वीडियो देख लेवें तो ज्यादा बेहतर रहेगाः-


संक्षेप में इस विधि के मुख्य बिन्दू निम्न हैः-
1. इसे सिर्फ निफ़्टी 50 के शेयरों में इस्तेमाल करना है।
2. आप गूगल पर इकोनोमिक टाईम्स अप कमिंग डिवीडेंड लिखकर सर्च करके निफटी की कंपनियों की आगामी एक्स डिवीडेंड डेट का पता कर सकते हैं उपर के वीडियो में प्रैक्टीकल भी दिखाया है कि कैसे पता करना है।
3. अब एक्स डीविडेंड के 4 सप्ताह पहले वाले सप्ताह के दिन से खरीददारी शुरू करनी है जैसे यदि आपका शेयर 28 मई को एक्स डिविडेंड हो रहा है तो आप 30 अप्रैल, 7मई, 14 मई, 21 मई को खरीददारी करेगें।
4. ये खरीददारी 4 भाग में करनी है अर्थात आपको 20 शेयर खरीदनें है तो 5-5-5-5 शेयर 30 अप्रैल, 7मई, 14 मई, 21 मई को खरीदेगें अर्थात सप्ताह में केवल एक बार एक ही दिन खरीदने हैं।
5. आपको खरीददारी लिमिट Order से करनी होती है जैसे आज रविवार है मैं सोमवार को इस विधि से एक्सिस बैंक का शेयर खरीदना चाहता हूं तो मैं पिछले ट्रेडिंग सेषन शुक्रवार के एक्सिस बैंक के वोल्यूम वेजड ऐवरेज प्राईस पर मार्केट खुलने से पहले ही इस प्राईस पर लिमिट Order डाल दूंगा इस चित्र में दिखाया गया है कि कैसे आप पिछले दिन का वोल्यूम वेजड ऐवरेज प्राईस देख सकते हैं:-

 ज्यादा जानकारी आप इस वीडियो से भी ले सकते हैं इसमें सब प्रैक्टिकल दिखाया हैः-

6. अब डिविडेंड की रेकार्ड डेट को आपके पास शेयर होल्ड होने से आपको डिविडेंड तो मिल ही जायेगा उसके बाद एक्स डिविडेंड होनें के अगले दिन हमें देखना है कि क्या हमें शेयर की ऐवरेज प्राइस पर 4.5 प्रतिशत  मुनाफा हो रहा है? यदि हां तो हम बेचकर ये 4.5 प्रतिशत  मुनाफा ले लेेगें व प्राप्त मूल राशि को अगले ऐसे स्टाॅक में लगायेगें जो एक माह बाद एक्स डीविडेंड होगा।
7. यदि डीविडेंड मिलने के अगले दिन शेयर गिरा हुआ है और आपको 4.5 प्रतिषत मुनाफा नहीं मिल रहा तो अगले सप्ताह वापस उसी वार को आप 5 शेयर और लेकर ऐवरेज कर लेगें इस बार मुनाफे का टारगेट कम करके 4 प्रतिशत रखेगें
8. यदि अभी भी मुनाफा नहीं मिला तो अगले सप्ताह फिर से इसी विधि से 5 शेयर और लेगें व मुनाफे का टारगेट वापस कम करके 3.5 प्रतिशतकर देगें।
9. तो आपने उपर के वीडियो में देख ही लिया होगा कि जैसे जैसे ऐवरेज करें वैसे वैसे मुनाफे का टारगेट कम करते जायें ये 3 प्रतिशत फिर 2.5 प्रतिशत फिर 2 प्रतिषत तक कम हो जायेगा मेरा अनुभव कहता है कि इससे ज्यादा कम करने की कभी आवष्यकता ही नहीं हुयी पर यदि हो भी जाये तो ऐवरेज करते जायें मुनाफे का टारगेट कम करते जायें 1.5 प्रतिशतअगली ऐवरेज पर 1 प्रतिशत व आखिर में कम से कम 0.5 प्रतिशत इससे आप कभी भी फसेंगें नहीं ज्यादा से ज्यादा क्या होगा एक महिने की जगह दो महिने लग जायेगें आप पहले से ये मानकर चलें कि आपको इतनी बार और भी ऐवरेज करना पड़ सकता है व इतना Cash मैन्टेन करके चलें पर इसकी जरूरत नहीं होती क्यों कि निफटी के स्टोक्स में एक्सपायरी के पास इतना उतार चढ़ाव मिल ही जायेगा कि आप 4.5 प्रतिशत नहीं तो 3 से 2 प्रतिशत मुनाफा ले ही लेगें।
10. तो इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम अब आपकी बारी है उदगार व्यक्त करने की याद रखें कमेंट नहीं आने पर मेरा मन खट्टा हो जाता है व मेरी फिर आगे मेहनत करने की इच्छा नहीं होती मैं सोचता हुं जब कोई पढ़ता ही नहीं तो क्या फायदा बतानें का....सादर। आपका महेश चन्द्र कौशिक
Duel benefit swing trading system in Hindi. get short term gains and tax free dividends on nifty stocks.

29 टिप्‍पणियां:

  1. Sir me apki sabhi vedio bade dhayan see dekhta hun or mujhe badi achi or gyan se bhari lagti hain . apki har vedio ko mei kai baar dekhta Hun har baar naya kuch sekhne ko milta hai .
    Please aaap vedio banate rahen or nai logo ko rasta dikhate the.VERY VERY THANKS SIR

    जवाब देंहटाएं
  2. Namaste sirji,
    Agar Ex divided date pe 4.5% munafa mile to book nahi karna hai na?
    Aur ye uptrend vale stocks me karna hai ya nifty50 ke koi bhi share me chalega?
    Thank you sir apki vajah se hi share market kar pa rahe hai, 😊

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Sir mene September 2018 me yesbank me Swing trading ki Strategy apply kari (Excel sheet banake) par usme 6 bar se bhi jyada average kar ne par bhi profit book nahi hua , aur jyada average kar ne ke liye capital hi nahi bachega to phir aese time kya kar jab koi Stock me Suddenly news ki wajh se giravat aye?

      हटाएं
    2. Sir, Aaap 9 bar average out kar lenge to profit target 0.5% rah jayega meri method me aapko 25000 rupee hone par 1 share me 1000 per day invest bataya hai iska matlab week me 5000 ka nivesh hoga eska matlab ye nahi hai ki 5 week me punji khatam ho jayegi aap 5 share me 1000-1000 ka nivesh karenge to 5 me se 3 share ese honge jinme 5 week se pahale profit book ho jayega and unki punji vapas mil jayegi esse kisi kisi yes bank jese share me 9 bar average karke 0.5 percent target se bahar nikal sakate hai regards

      हटाएं
    3. Ex dividend date ko profit book nahi karna uske agle din se kar sakate hai ye method nifty 50 ke kisi bhi share me kar sakate hai uptrend wala hoga to jayada retrun milega regards

      हटाएं
  3. sir yadi fast week m 5 share kharide or unka bhav 4.5 nhi aya agle Thursday ko or fir Thursday second time 5 share fir liye or third Thursday 10 share ka avreg 4.5 se 3.5 lena hota h ki par week ka un week k andar hi un fast 5 share ki kimt 4.5 se 3.5 krna h kya

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. sir average price ke total share par target set karna hai jese 25 share ho gaye to pure 25 par 4 percent target hoga 30 ho gaye to pure 30 par 3.5 percent target hoga regards

      हटाएं
  4. सर क्या ये विधि पहले बताई गई विधि से रिस्क फ्री है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Swing trading hamesha risk free hai yadi aap rules follow karte hai and 25000 capital par weekly 5000 se above invest nahi karte and continue average out karna nahi chodte yadi capital khatam bhi ho jaye to bhi average out ke liye short period hetu fresh capital insert kare and average out ke sath sath target kam karte jaye regards

      हटाएं
  5. Sir, can buy future for this or sell PE a per this method.

    Thanks & regards

    जवाब देंहटाएं
  6. sir please explain logic behind buying only on a particular day on weekly basis

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Shrikrishna ji simple logic that it will make our trading system autonomous and we do not need to apply our emotions and expectations before average out Regards

      हटाएं
  7. Can i short instead of buying share which is in bearish tread of perticular share on weekly bases in dual benefit system.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Krunal Patel ji ye delivary base investment strategy hai and delivary me aap short nahi kar sakate regards

      हटाएं
  8. सर इस विधि को पिछले 6 माह से कर रहे है क्या कभी लॉस भी उठाना पड़ा??????

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Shatrujeet Ji "Nahi" es method me hum sirf blue chip nifty 50 ke stocks hi lete hai and continue small average out karne ke karan jab bhi short covering aati hai small targets mil hi jate hai esliye esme zero loss strategy rakhi jati hai Regards

      हटाएं
  9. सर यदि टारगेट कम करते करते 0.5% पहुंच गए फिर भी बाहर न निकल सके तो क्या उसके बाद भी अगले हफ्ते से एवरेज करना जारी रखेंगे ??????????

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Shartu jeet ji yes sir aap es video me dekhe kaise karna hai https://www.youtube.com/watch?v=tbpZvWfA5O4 regards

      हटाएं
  10. Nice...Sir Ji ..aapka video bahot acha laga....dheeraj se kam lenge to paisa to milega hi....rato rat amir nahi bana jata ....yeh aapke video se sikha.. but agar yahi technic chalate rahe to 1 lakh ke 1 cr 10 saal me ban hi sakte hai....on the way to make 1 cr.

    जवाब देंहटाएं
  11. Very good Sirji aap bahut hi detailed ke sath video banate ho or hame bahut hi sikhne ko milta hai share me dhiraj rakhne ki bahut jarurat hai v lag bhag aap ki har vidhi me hame dhiraj se kamai karne ka sikhne ko milta hai aap ka bahut bahut aabhar

    जवाब देंहटाएं
  12. App ki Karya or samjhane ka tarika bahut hi badiya hai sir humko sikhne ka mouka mil rha hai .JAY HIND JAY BHARAT

    जवाब देंहटाएं
  13. नमस्कार । प्रश्न है कि Swing Trading उपयोगी है या Long term निवेश बेहतर है? कृपया इस पर मार्ग दर्शन प्रदान करे।।

    जवाब देंहटाएं

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content