साथियो नमस्कार
लम्बे समय के बाद आपसे ब्लोग पर मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है आज का ब्लोग स्विंग ट्रेड के बारे में मैने हालिया दिनों में जो आवष्किार किये हैं उनकी आवश्यकता और उनके फायदों पर विस्तार से प्रकाश डालने वाला है।
स्विंग ट्रेड की आवश्यकात क्यों पड़ी:- पिछले दो वर्षे में स्टोक मार्केट में बहुत तेजी से परिवर्तन हुये । जिससे ये साबित हो गया कि मार्केट में आप कितनी भी अच्छी फडांमेन्टल वाली कंपनिया चून कर निवेश कर लेवें जब कंपनियों के प्रमोटर्स ही धोखा करने पर उतारू हो जायेगें तो आप कुछ भी नहीं कर सकते।
मैने ब्लोग पर टांटिया कन्स्ट्रशन व Fedders इलैट्रिक जैसी कंपनियां बहुत सोच समझ कर रेकमांड की परन्तु बाद में पता चला कि प्रमोटर्स ने चुपके से लोयड ब्रान्ड ही अन्य कपंनी को बेच दिया व उसके बार रिजल्ट ही घोषित नहीं किया ऐसा ही कुछ टांटिया के साथ भी हुआ इससे मार्केट में मेरी प्रतिष्ठा को बहुत आघात लगा ।
मुझे बहुत दुख होता है जब मेरे बताये हुये शेयर नहीं चलते पहले जब मैं अकेला निवेश करता था तो कोई बात नहीं मेरे पोर्टफोलियो में शेयर 2 साल या 4 साल भी रखे रहते तो में चिन्ता नहीं करता था पर अब मेरे उपर मेरे 70 हजार फोलोवर की जिम्मेदारी भी है तथा सभी फोलोवर ल्म्बे समय तक इंतजार नहीं करते वो रोज कमा कर रोज खाने वाले फोलोवर है इसलिये मैने निवेश व ट्रेउिंग का एक मिला जुला रूप स्विंग ट्रेड में निकाला जिससे फोलोवर का ट्रेड करने का बुखार भी उतरता रहेगा तथा उनको नियमित आय भी होती रहेगी।
इसकी प्रारंभिजक जानकारी आपने इस वीडियो में देख ली होगी:-
पर उक्त वीडियो में जो वीधि बतायी गयी थी वो सिर्फ 3 बड़े लार्ज कैप शेयरों में करने के लिये थी वर्तमान में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली शेयरों की सूची आप इस लिंक पर देख सकते हैं:-
इसके अनुसार यदि आपके पास 1 लाख रूपये तक कैपिटल है तो आप इन टाॅप 3 शेयरों Reliance, TCS, HDFC Bank में रोज 4 शेयर उक्त विधि से लिमिट प्राईस पर लेते हैं तथा जब भी 2.5 प्रतिशत का रिर्टन मिले तब निकल जाते हैं मुझे बहुत खुशी हुयी जब मेरे फाॅलोवर्स ने ई मेल व उक्त वीडियो पर कमेंट करके बताया कि इस विधि से वो अब हर माह 5000 से 6000 कमा रहे हैं जबकि पहले वो इन्टरा डे करते थे तब हर माह 5000 से 6000 गवां रहे थे।
तो ये विधि इन्टरा डे का विकल्प है आपको उक्त 3 शेयरों में रोज 4-4 शेयर खरीदने के आर्डर उक्त वीडियो में बताये अनुसार भरकर रखने है तथा ये आर्डर एक साथ ट्रिगर नहीं होते कभी 1 शेयर ही आयेगा कभी 2 आयेगें तो कभी चारों आयेगें कभी एक भी नहीं मिलेगा।
बुरी से बुरी स्थिति में मान लेवें मार्केट लगातार बुरी तरह से गिरता ही रहता है रोज 4 के 4 शेयर इन तीनों कपंनियों के आपको मिलते रहते हैं तो भी एक दिन में आपका अधिकतम निवेश 20000 का होता है तथा आप 3 लाख रूपये की कैपिटल में आराम से 15 ट्रेडिंग सेशन भी ऐवरेज आउट कर सकते हैं तथा आप इन तीनो कपंनियो के हिस्टोरिकल डाटा से देख सकते हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि उक्त विधि में बताये अनुसार ऐवरेज आउट करने के बाद भी इन तीनों कपंनियों में 15 सेशन लगातार ऐवरेज आउट करने पर भी 2.5 प्रतिशत कमा कर निकलने का मौका नहीं मिला हो।
यदि आपके पास 3 लाख की पूंजी नहीं है 1 लाख ही हो तो आप सिर्फ एक शेयर रिलायंस में ही उक्त विधि का प्रयोग कर सकते हैं।
प्रश्नः- सर कैसे बेवकुफ हैं आप मैं जीरोधा में 1 लाख रूपये रखूंगा शेयर एक दिन में 1200 से 4800 के ही लूंगा तो बाकी पूंजी पर क्या रिर्टन मिलेगा।
उतरः- अरे भाई मान लो आप एक शेयर रिलायंस में ही स्विंग ट्रेड करना चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा बुरी स्थिति में आपके रोज 4800 के शेयर आ जायेगें मान लो आपको पुरे वीक में एक बार भी 2.5 प्रतिशत का रिर्टन नहीं मिलगा तो वीक के 5 दिन के लिये आपको ज्यादा से ज्यादा 25000 की जरूरत है तो भाई जीरोधा के फंड में सिर्फ 25000 की ट्रांसफर करें वीक के अतं में समीक्षा करें कितना फंड यूटीलाईज हुआ कितनी बार आपने 2.5 प्रतिशत कमाये अब अगले वीक के लिये अधिकतम 25000 की जरूरत मानकर 25000 से जितना फंड कम हो अगले वीक के लिये उतना ही टाॅप अप कर लेवें जैसे वीक एण्ड में 18000 का फंड रखा है व 7000 के शेयर रखे है तो सिर्फ 7000 ही ओर टाॅप अप कर लेगें तो आप अगले वीक में भी रोज 4 शेयर रिलायंस के लेते रह सकेगें।
अब बात आती है आपका फंड 1 लाख से भी कम है तो क्या करे तो आप निफटी 50 के 50 शेयरों में से कम कीमत वाले शेयर जैसे आईओसी यस बैंक का चयन कर सकते हैं इसके लिये आप पहले निम्न वीडियो देखेंः-
सीमा के शेयरों में निवेश का क्या हुआ?:- अगर आप मेरे इस ब्लोग पर पहली बार आये हैं तो आप पहले इस लिंक पर जाकर पढ़ लेवें कि कैसे मेरी पत्नी ने शेयरों का पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया था
इस ब्लोग के पिछले आलेख में बताया था कि कैसे 1 जुलाई 2018 से 28 अक्टूम्बर 2018 तक सीमा को 1219.80 की डीविडेन्ड की कर मुक्त आय हुयी।
इसके बाद 29 अक्टूम्बर 2018 से आज तक की उसकी आईसीआईसीआई की ट्रेड बुक देखिये:-
उसने रूरल इलैक्ट्रिक, पावर फायनेंस, इन्टरग्लोब एविऐशन में 20 प्रतिशत से उपर प्रोफिट बुक किया तथा लगभग 3800 रूपये कमाये।
इसके अलावा आप देख सकते हैं कि उसने 5 दिसम्बर 2018 के बाद किसी नये शेयर में निवेश नहीं किया तथा दो शेयरों एसकेएफ व अमर राजा बैटरी में 20 प्रतिशत की जगह 100-100 रूपये ही मुनाफा बुक कर लिया।
हालांकि उसने 4000 का प्रोफिट बुक किया पर उसने रूल क्यों तोड़ा क्यों उसने नये शेयर लेने बंद कर दिये क्यों उसने 20 प्रतिशत से कम लाभ बुक किया?
इसका जबाब उसको मिले जीरोधा के इस प्रमाण पत्र में छिपा हैः-
असल में उसको भी उपर के वीडियोज में बतायी गयी स्विंग ट्रेड वाली मैथ्ड बहुत अच्छी लगी इसमें रिस्क कम व छोटा सा 10 शेयर का पोर्टफोलियो रखकर लगातार कमाई कर सकते हैं।
अब सीमा की विधि को समझने के लिये आपको इस श्रखंला का एक वीडियो और देखना पड़ेगा जो निम्न है-
अब उक्त वीडियो में आये कमेंट में बहुत से दर्शकों ने मांगा था कि सीमा के स्विगं ट्रेड वाला पोर्टफोलियो शेयर करें उससे हमारा उत्साह बढ़ेगा व बहुत मार्गदर्शन होगा।
उसने सप्ताह के 5 दिनों के लिये निफ्टी 50 के निम्न Stocks फिक्स कर रखें हैः-
XXवार को Yes Bank
XXवार को IOC
XXवार का NTPC
XXवार को ONGC
XXवार को Tata Moters DVR
वार को XX लिख रहा हुं ताकि सब लोग एक ही वार को एक ही शेयर में स्विंग ट्रेड नहीं करने लगे क्योंकि इससे तो सिस्टम गड़बड़ हो जायेगा जैसे मेरी टिपों को फेल करने में आधा योगदान मेरे फोलोवर का भी है जब भी मैं कोई टिप डालता हुं वो एक साथ हड़बड़ी में उचें भाव पर ढेर सारे शेयर ले लेते हैं जिससे प्राईस एक बार तो तेजी से बढ़ता है पर बाद में वो ही वापस बेचने लगते हैं जिससे प्राईस और भी गिर जाता है।
अब वो प्रत्येक वार को पिछले दिन की VWAP पर इन शेयरों में 2000 का निवेश करती है जैसे वार को यस बैंक में 2000 का निवेश किया तो अगली बार वापस वो वार आने तक या तो 4 प्रतिशत प्रोफिट मिल जाये नही तो अगली बार उसी वार को वापस पिछले दिन VWAP की पर 2000 का और निवेश करके अपनी पोजिशन ऐवरेज आउट कर लेती है अब उसका टारगेट घटकर 3 प्रतिशत रह जाता है असल में टारगेट इसमें इस प्रकार तय करना होता हैः-
वो निफटी मिडकेप 50 के 4 शेयरों में भी वार वाईज 1000 का निवेश करती है इसका अर्थ यह है कि 8 बार 1000-1000 का ऐवरेज आउट करने पर भी लाभ नहीं मिलेगा तो टारगेट 1 प्रतिशत ही रह जायेगा आखिर इसमें भी तो मूलधन वापस ब्रोकरेज निकाल कर कुछ तो मिलेगा ही आपको उपर के वीडियो में ये मैने समझाया है आप तीनो वीडियो पुरे जरूर देखें ।
आपने सोचा होगा वार 5 है शेयर 4 क्यों असल में वो एक बार फिर मेरी रेकमाडेंशन के चक्कर में आ गयी उसने 5 वां शेयर पुदुमजी पेपर इस विधि से लिया है अभी 1000.1000 करके 6000 का निवेश हुआ है व टारगेट घटकर 2 प्रतिशत ही रह गया है इसमें जब भी वो लाभ लेकर निकल जायेगी पुदुमजी पेपर में मैने भी 10000 का निवेश किया है पर सीमा इसमें स्विगं ट्रेड से निवेश कर रही है वो मेरे एक मुश्त निवेश से ज्यादा सुरक्षित है मुझे तो मेरे 22.50 के निवेश पर मुनाफे में निकलने में इंतजार करना पड़ेाग पर स्विंग ट्रेड में तय है कि आखिर 1 प्रतिशत प्रोफिट से निकलने को तो मिल ही जायेगा ।
उसका ये भी मानना है एक बार पुदुमजी पेपर से निकलने के बाद 5 वां शेयर भी निफटी मिडकैप से ही ले लेगी क्यों कि इनमें ज्यादा जल्दी जल्दी रिर्टन उसको मिल रहा है क्यों कि इन्डेक्स के शेयर एफएण्ड ओ में भी होते हैं ज्यादातर मार्केट इनमें ट्रेड करता है तो इनमें उतार चढाव भी जल्दी होते हैं कल ही उसने यस बैंक में 4 प्रतिशत के टारगेट की जगह 12 प्रतिशत का प्रोफिट बुक किया है
Nifty Midcap Ke 4 Share and 5th Share:-
XXवार को GMR Infra
XXवार को Dish TV
XXवार का Rel Power
XXवार को IDFC First Bank
XXवार को Pudumajee Paper
अब उसकी वर्तमान होल्डिंग पर निगाह डाल लिजिये:-
मिलेगें अगले भाग में आपके कमेंट का मुझे ईतंजार रहेगा
Mahesh Kaushik
Swing Trade Method, New Swing Trade, Hindi Swing Trade, Intraday Vs Swing Trade
Very Good Idea. Could you give me Website where I Get History Data with Average Price? Please. Thank you
जवाब देंहटाएंJay NayaK ji aap NSE ki website se data and historical price download kar sakate hai puri detail es video me dekhe https://youtu.be/7pEfFq9tlEY
हटाएंबहुत बेहतरीन जानकारी सर
जवाब देंहटाएंThank you Sourabh ji with regards
हटाएंPranam Guruji Gajab knowledge hai aap ko Sarneshwarji aap par v ham par ashirwad banaye rakhe Dhanyavad
जवाब देंहटाएं