एक कक्षा में गुरूजी अनेक विधार्थियों को पढ़ाते हैं पर उनमें से होनहार विधार्थी ही गुरू के ज्ञान को आत्मसात करके उसे पचा पाते हैं किसी कक्षा के विधार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी नहीं लाते क्यों कि उनमें गुरू के कथनों को सुनने व उस पर अमल करने की हिम्मत व लग्न नहीं होती।
मेरे एक होनहार शिष्य श्री विपिन अग्रवाल जी पहले इन्टरा डे करते थे जिसमें कभी उनको फायदा होता कभी नुकसान कुल मिलाकर गाड़ी नुकसान में ही चल रही थी जब से स्विंग ट्रेड पर मेरे वीडियो देखे उन्होनें इन्टराडे को तिलाजंली दे दी व स्विंग ट्रेड शुरू कर दी जब उन्होनें स्विंग ट्रेड में जीरोघा का 60 डे विनिगं ट्रेडर का अवार्ड जीत कर प्रमाण पत्र मुझे शेयर किया तो मेरा सीना गर्व से 56 इन्च का हो गया है:-
क्या पता बाकी शिष्य भी जाग जाये इसलिये मै उनका प्रमाण पत्र आप सब से शेयर कर रहा हूं। आप सब भी ज्यादा से ज्यादा विनिगं ट्रेडर बनें व अपने प्रमाण पत्र मेरे साथ शेयर करें आखिर एक गुरू को अपने शिष्यों की कामयाबी से ही खुशी मिलती है।
विपिन जी ने मेरी विधि की अक्षरक्षः पालना नहीं की उन्होने अपने दिमाग से स्विंग ट्रेड का कुछ मोडीफायड रूप इस्तेमाल किया था विपिन जी ने स्विंग ट्रेड कैसे की ये मैं अपने ब्लोग पर शेयर कर रहा हूं :-
विपिन जी इन्टराडे में शेयरों के प्राईस मूवमेंट से इतने डरे हुये थे कि मैंने स्विंग ट्रेड में बढ़ते शेयर चयन करने की जो विधि इस वीडियो में बताई थी उससे वो अभी तक सहमत नहीं हैं व सिर्फ गिरते शेयर जो उनके 52 वीक लो के आसपास हैं उनको ही चूज करते हैं।
निफ़्टी के बढते शेयर चूज करने की विधि का वीडियोः-
मेरे एक फोलोवर ने पुछा भी था कि जो शेयर 52 वीक लो पर ट्रेड कर रहा हो उसमें स्विंग ट्रेड करने की मैथ्ड बताये तो विपिन जी की ये विधि उनके लिये भी अच्छी है जो गिरे हुये शेयर में ट्रेड करना चाहते हैं।
यहां एक बार फिर से दोहरा दूं कि याद रखें स्विंग ट्रेड सिर्फ निफटी 50 के शेयरों में ही करनी है क्यों कि ये यदि अधिक गिरे हुये भी हो तो इनमें फयूचर एण्ड आप्शन की एक्सपायरी के समय इनमें शाॅर्ट कवरिंग आने से इनमें स्विंग गेन मिल ही जाता है।
विपिन जी की विधि बहुत ही सरल है व मेरी समझ में आज तक ये नहीं आया कि जब शेयर मार्केट में पैसा कमाना इतना सरल है तो लोग अन्धाधूंघ ट्रेड करके पैसा हारते क्यों हैं ?ये ही मेरी जिदंगी का मिशन भी है कि कोई भी छोटा निवेशक शेयर बाजार से पैसा कमाये ना कि डूबाये।
विपिन जी ने निफटी के 10-11 गिरते हुये 52 वीक लो के आसपास वाले कम कीमत वाले शेयरों का चुनाव किया जैसे यस बैंक, हिंडालको, पावर ग्रिड, गैल, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्लयू स्टील, जी लिमिटेड, एनटीपीसी आदि।
अब विपिन जी की कुल पूंजी 50000 ही बची थी बाकी तो इन्टराडे में डीलीवरी ले लेने से फसं गयी थी इसलिये मेरे बताये अनुसार वो चाहते थे कि उन्हे प्रतिदिन इतनी पूंजी का निवेश करना है कि मार्केट गिरे तो भी वो लगातार 25 दिन ऐवरेज आउट करने की क्षमता में रहे।
उनकी विधि में वो रोज इन 10 से 12 शेयरों में लिमिट आर्डर लगाते थे पर वो लिमिट आर्डर उस शेयर की पिछले दिन की VWAP पर ना लगाकर विपिन जी पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे लगाते थे जिसके आने की संभावना बहुत कम मामलों में होने से वो भले ही 10 से 12 शेयरों में लिमिट आर्डर भरते पर इनमें से कभी 1 कभी 2 या कभी मार्केट गिरा हो तो 3 आर्डर ही एक्जीक्यूट होते थे। कुल मिलाकर 12 शेयरों में रोज ऐसा लिमिट आर्डर लगाने पर औषतन रोज 2 शेयर आते हैं ऐसा मुझे विपिन जी ने बताया।
जैसे शेयर का पिछले दिन का लो यदि 188 हो तो वो इससे दो प्रतिशत नीचे अर्थात 184.25 का लिमिट ओर्डर भरते थे इस प्राईस पर शेयर आना होता तो आ जाता नहीं तो ओर्डर कैसंल हो जाता।
इसका मतलब वो रोज 2 शेयर लेगें तो 25 दिन लगातार एक भी शेयर मुनाफा नहीं देवे तो भी उनकी खरीदने की क्षमता बनी रहे इसके लिये उन्हे रोज 2000 रूपये के लगभग ही निवेश करना था।
विपिन जी के खाते में 50000 रूपये हैं वो रोज 12 शेयरों में मार्केट खुलने के पहले आफटर मार्केट ओर्डर में पिछले दिन के लो के 2 प्रतिशत नीचे के प्राईस पर लिमिट ओर्डर डालते थे व प्रत्येक ओर्डर में 1000 रूपये के लगभग शेयर आ जाये इतनी क्वांटीटी भरते थे।
अब औषतन 2 आर्डर रोज एक्जीक्यूट हो जाते अर्थात 2000 का निवेश हो जाता।
अगले दिन वापस इन्ही 12 शेयरों में फिर पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे लिमिट ओर्डर लगाते अर्थात वो रोज इन 12 शेयरों में ही लिमिट ओर्डर लगाते जिससे जो भी शेयर पिछले दिन के लो से 2 प्रतिशत नीचे गिर जाता वो ऐवरेज आउट अपने आप हो जाता।
इस प्रकार जो भी शेयर आते उनकी ऐवरेज प्राईस पर उन्होने कम से कम 4 प्रतिशत का फिक्स मुनाफा तय कर रखा था जब भी शेयर 4 प्रतिशत से उपर रिर्टन देता वो बेच लेते बस धीरे धीरे शेयर अपने न्यूनतम प्राईस पर आते जाते वो 4-4 प्रतिशत मुनाफा कमाते जाते कभी कोई शेयर 10 बार भी ऐवरेज आउट हो गया तो भी 10000 ही ब्लोक होते पर इतना ऐवरेज आउट होने पर हल्के से बाउंस बैक में ऐवरेज प्राईस पर 4 प्रतिशत मुनाफा मिलता रहा वो रोज कमाते रहे।
60 दिनों में कभी उन्होने 1000 रूपये के शेयर पर 4 प्रतिशत मुनाफा बुक किया तो सारे खर्च काट कर 20 रूपये ही बचे कभी 60 कमाये कभी 100 कमाये तो भी 200 कमाये कभी 400 भी कमाये कभी 700 से उपर लाभ भी एक ही दिन में हो जाता ऐसे करते करते औषतन रोज 100 रूपये भी कमाये तो 60 दिवस में 6000 की कमायी 50000 की पूंजी पर कर डाली जो 6 प्रतिशत मासिक रिर्टन है व 48 प्रतिशत सालाना रिर्टन है इस दर से उनके 50000 रूपयों से 1 करोड़ 20 लाख 94 हजार 784 रूपये बनते 14 वर्ष समय लगेगा।
विपिन जी को मेरी अग्रिम शुभकामनायें।
विपिन जी के लिये आपके उदगार कमेंट में आमत्रिंत है।
मैं व्यक्तिगत रूप से इस विधि का समर्थक अभी भी नहीं हूं मेरा मानना है कि गिरते शेयरों की जगह बढ़ते शेयरों में पिछली VWAP पर लिमिट ओर्डर डाल कर सप्ताह में एक दिन वाली विधि से ज्यादा कमायी होती है तथा इसमें इतना पैसा ब्लोक करके रखने की जरूरत भी नहीं है पर विधि अपनी अपनी है मम्मी दाल चावल रोटी सब्जी सब प्रकार के व्यंजन बनाती है जिसको जो रूचिकर होता है वो वही खाता है आपको विपिन जी की विधि रोचक लगे तो आप उसे आजमायें।
पर कमायी करके मुझसे प्रोग्रेस शेयर करते रहना उससे मुझे खुशी मिलेगी सादर।
zerodha, 60 day challange,year low trading,share trading,swing trading hindi.
Get Kaushik ji
जवाब देंहटाएंThank you Sir ji regards
हटाएंthanks sir your learning results
जवाब देंहटाएंThank you Sir aapka nam mahesh kaushik hai ya aapne cmnt me galati se daraj kar diya?
हटाएंthanks sir your learning results
जवाब देंहटाएंएक कनफुज़न है कि आपकी बुक चंदू ने कमाया में 200 डेज के 5% ऊपर बाय सेल का जो फार्मूला है उसे अपनाये या इसे स्विंग ट्रेड के लिए
हटाएंSourabh ji swing trade ke liye es formule ko skip kiya ja sakta hai kyonki swing trade me aap ek sath badi ammount ka invest nahi karte and continue average out karte rahate hai esliye vo formula unke liye hai jo long term investment karte hai vese bhi maine to upper nifty stocks selection ka video bataya hai usme jo stock choose honge vo sab 200 DMA ke upper hi honge regards
हटाएंSir 60 trading days na? matlab ki 3 mahine? Me itna return achha hai...
जवाब देंहटाएंThank you sir for knowledge...
R ji yes aapne sahi kaha hai vese 60 trading days accurate 2 month nahi huye par vipin ki story me profit ka actual number nahi diya hai vipin ne lum sum hi mujhe bataya hai regards
हटाएंआप ने चार्ट का कोई भी विडीयो नहीं डाला
हटाएंAashikji namskar..
जवाब देंहटाएंMe aapka fan aur follower hu..
Swing trading ka video men Kam see Kam 7 bar dekha.. aur suna.. vidhi bhi page pe note ki.. leking abhitak muze ek samazme nahi aya Jo 30saal me karod kaise hoge...
Me bhi swing trading shuru Kar Raha hu..
Dhanyawad.. aap Jo niswarth budhise kaam karte he vo jabardast he.. bhagavan aapako lambi aayu de.
Sir jo intraday ke sathan par wing trade wala video hai uske niche excel sheet ka link diya hai aap us sheet ko download karke usme calaculation dekhe esa power of compounding interest se hota hai yadi aap 2% monthly retrun kamate hai to compunding se 30 year me 10000 ke 1 cror se uper ho jate hai ye us sheet me dikhaya hai regards
हटाएंSwing trade विधि में 10000 रुपए पूरे utilise नहीं होता व 95% से ज्यादा unutilised रहते है और उन पैसों पर कोई interest नहीं मिलता. इसलिए 1 करोड़ बनाना बहुत मुश्किल है
जवाब देंहटाएंSir esme aap method sahi nahi samajhe hai 25000 capital ho to per day 1000 ke rate se week me 5000 and 5 week me 25000 ka nivesh karna hai es bich me money rotate hone lagati hai and almost 80% to 90% money utilized rahati hai me last 4 months se average 3% monthly retrun total capital par le raha hun regards
हटाएंSir
जवाब देंहटाएंOption trading ke liye koi book bataiye(Hindi me)
REGARD
SA ji bus meri book aane hi wali hai regards
हटाएंSir what is logic in av raging on weekly on particular day
जवाब देंहटाएंto avoid emotions and expectations before buying
हटाएंYou are grate sir nice guideline
जवाब देंहटाएंThank you Sir with regards
हटाएंसर जी को धन्यवाद् ज्ञानवर्धन के लिए
जवाब देंहटाएंThank you Sir with regards
हटाएंGreat knowledge sharing... Dhanyawad kaushik ji... Bhagwan aapko khub tarakki de... Meri hardik shubh kamnaye hamesha aapke saath...
जवाब देंहटाएंThank you Yogesh Sharma ji Sir with regards
हटाएंSIR
जवाब देंहटाएंGREAT JOB & VERY VERY THANKS FOR GUIDING US
CARRY ON SIR
Thank you VPR intratech sir regards
हटाएं