गुरुवार, 21 जून 2018

वर्ष 2017-18 के लिये टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स की पिछले एक साल की पुरी प्रफोर्मेंस

साथियो नमस्कार
विगत वर्ष मैने 1 जुलाई 2017 को एक पुस्तक प्रकाशित की थी जिसका नाम था इस पुस्तक में आपको तत्समय के टाॅप 100 शेयर बताये गये थे सबसे पहले हम इन 100 शेयरों के तत्समय के बाजार मूल्य व आज के बाजार मूल्य की तुलना करके ये निर्णय ले लेते हैं कि इन शेयरों की मेरी परफोरमेंस क्या रही थी।
आईये इस चित्र में तुलनात्मक अध्ययन देखते हैं फिर आगे कि बात करते हैं।

तो मार्केट चाहे कितना भी गिरा हुआ रहा हो जिन्होने पुस्तक के आधार पर पोर्टफोलियो बनाया उनका पोर्टफोलियो आज लगभग 10.41 प्रतिशत लाभ में है तथा इसमें 1.6 प्रतिशत के लगभग डिविडेन्ड से आय जोड़ें तो जिन्होने बिल्कुल ट्रेड नहीं किया उनको आज लगभग 12 प्रतिशत रिर्टन एक साल में मिला है।
अब मैने पुस्तक में बतायी गयी विधि से मेरी पत्नी के वास्तविक पोर्टफोलियो निर्माण को प्रति सप्ताह इस ब्लोग पर अपडेट भी किया था जिसके भाग 1 से जो पढना चाहें उसका लिंक ये है
वर्तमान में 13 मई से 20 जुन तक की बैलेंस शीट व खरीद बिक्री की सूची मैने आपको शेयर नहीं की थी वो एक साथ शेयर कर रहा हुं। पहले 13इ मई से 20 जुन तक की ट्रेड बुक का स्नेपशोट देख लेते हैंः-
तो आपने देखा होगा हम प्रति सप्ताह एक शेयर लेते गये जो उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में उपर हो तथा पेार्टफोलियो का कोई भी शेयर यदि उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हो जाता उसको बेचते गये।
विगत माह में हमने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयर को बेचकर 1249.87 रूपये नगद प्रोफिट भी कमाया इस सप्ताह दीवान हाउसिंग ने 2-50 प्रति शेयर से हमें 27-50 रूपये डीविडेन्ड दिया रेमण्ड ने 21 रूपये डीविडेन्ड दिया
चूंकि मार्केट में मिड कैप की जोरदार पिटाई अभी जारी है इसलिये अब हमारे पास जो शेयर होल्ड हैं व जो मुनाफा या घाटा है वो आपके सामने आप इस बैलेसं शीट में देख सकते हैं:-

तो इस प्रकार आपने देखा कि मेरी पिछली पुस्तक में अनुशंसित शेयरों का पोर्टफोलियो कुल मिलाकर 12 प्रतिशत आज भी लाभ में है परन्तु हमने प्रति सप्ताह एक एक शेयर लिया तथा रिवर्स ट्रेड भी की तो बैलेंस शीट में सिर्फ 6.21 प्रतिशत नुकसान है।
अब एक बार हम इस सिस्टम से ट्रेड बंद कर देगें तथा मैं अपना पुरा ध्यान 1 जुलाई 2018 को उपलब्ध करवाये जाने वाले वर्ष 2018-19 के टाॅप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स पर दूंगा इस बार जो फिल्टर यूज करूगां उसमें एक नया फिल्टर स्टोक का डीविडेन्ड पेयिंग होना भी शामिल किया जायेगा  इससे पिछली बार जो बाॅम्बे रेयान, श्रीराम इपिक  जैसे गलत शेयर मेरे फिल्टर में आ गये थे वो निकल जायेगें तथा पिछली बार रही कमियां इस बार दूर हो जायेगी।
ऐसा इसलिये भी जरूरी है कि मेरे ज्यादातर फोलोवर इतनी गुणा भाग नहीं रख पा रहे है सब ये ही मांग कर रहे हैं कि मेरी Shopkeeper अप्रोच की तरह उनको शेयर होल्ड करने का सिस्टम ही पसंद है रिवर्स ट्रेड के लिये 200 डीएमए का हिसाब किताब रखना व रोज रोज ट्रेक करना उनके बस की बात नहीं है तो कोई बात नहीं 
हमनें अभी तक जो भी शेयर रिवर्स ट्रेड किये थे वो उस प्राईस से काफी नीचे उपलब्ध है जिस पर हमने रिवर्स ट्रेड की थी तो अब यदि मै सीमा जी के अभी तक रिवर्स ट्रेड किये सभी शेयर उतने के उतने वापस ले लूें तो मुझे उस भाव से भी लगभग 20 हजार रूपये सस्ते में वो सभी शेयर वापस मिल रहे हैं जो मैने रिवर्स ट्रेड में बेचे थे।
तो अब मैं पहले तो रिवर्स ट्रेड में बेचे गये सभी शेयर वापस ले लूंगा फिर 2018-19 की जो 100 शेयर की बुक आयेगी उसमें प्रति सप्ताह रेंक 1 से वापस जांच की जायेगी तथा जो भी शेयर पहले से होल्ड नहीं होगा उसे बगैर 200 डीएमए की जांच किये ले लिया जायेगा तथा जो भी शेयर कभी भी 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे में आयेगा उसे Shopkeeper Aproch की तरह बेच कर प्रोफिट बुक किया जाता रहेगा तो अगले माह 1 जुलाई को नयी बुक आने के बाद 4 जुलाई 2018 से हम नये सिरे से खरीददारी शुरू करेगें तब तक हम अभी तक रिवर्स ट्रेड में बेचे हुये सभी शेयर वापस ले लेगें इसकी पुरी जानकारी 4 जुलाई के बाद प्रकाशित कर दी जायेगी सादर।
मेरी शादी के वीडियो की जानकारी 
एक बार हमने मेरी पत्नी के यूटयूब चैनल पर हमारी शादी का वीडियो अपलोड किया था ताकि आपको मेरी उस समय की सामाजिक व आर्थिक परिस्थिति का अनुमान लग सके परन्तु वीडियो पर कोपीराईट स्ट्राईक आ जाने से वीडियो बाद में हटा दिया था पर अभी भी मेरे व सीमा के दोनो के फोलोवर वो वीडियो वापस मांग रहे थे इस पर हमें यूटयूब से पता चला कि हम कोपीराईट गानों वाला वीडियो डालते हैं तो सिर्फ हमें विज्ञापनो से आय नहीं होगी ये आय उन कंपनियों को मिलेगी जिनके गाने इस वीडियो में है बाकी कोई समस्या नहीं है तो आपकी मांग पर ये वीडियो वापस मेरी पत्नी के चैनल पर आ या है जो उस समय की हमारी सामाजिक व आर्थिक स्थिति देखना चाहे या वैसे ही 22 साल पहले की Hindu शादी देखना चाहे तो इस लिंक पर देख सकता है हां कमेंट करना नहीं भूले हमें बहुत अच्छा लगेगा 

यदि आपको मेरी एप पर नोटिफिकेशन नहीं आ रहे हैं तो एक बार आप गूगल पले स्टोर पर जाकर एप अपडेट कर लेवें नोटिफिकेशन आने लगेगें उसके बाद
Play Store Link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sharegenius.sharegenius&hl=en_IN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content