प्रिय साथियो
इस बार तीन सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं।
नये पाठक भाग 1 से पढे तो उनको पुरा समझ में आयेगा भाग एक का लिंक हैः-
इन तीन सप्ताह में नियमानुसार प्रत्येक बुधवार को नये लिये गये शेयर
Date 25 April 2018
Avanti Feeds के तीन शेयर 2434.65 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7359.98 का निवेश हुआ
Date 2 May 2018
SKF India के 4 शेयर 1887.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7610.64 का निवेश हुआ
Date 9 May 2018
Inox Laser के 22 शेयर 293.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 6517.04 का निवेश हुआ
इस सप्ताह पेट्रोनेट एलएनजी और जिन्दल सा के शेयर उनकी 200 डीएमए से नीचे बंद हो जाने के कारण एक बार अस्थायी रूप से बेच लिये हम इनको काल्पनिक रूप से होल्ड ही मानेगें जब भी ये वापस 200 डीएमए के उपर बंद होगें तब वापस ले लेगें
Hindalco के 27 शेयर जो रिवर्स ट्रेड करके बेच दिये थे वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाने से 23 अप्रेल को 27 शेयर वापस ले लिये।
इसमें आप Parag Milk Food के 24 शेयर बेचे हैं वो भी देख रहे होगें ये उनके लिये एक सबक है जो Bhageria Industries बढेगा या नहीं मेरे को पुछ रहे हैं क्यों की मेरी हाल ही की रिकमांडेशन Bhageria Industries जो 307.50 पर थी के जिसका टारगेट 370+ था परंतु स्टोक 364 तक ही जाकर वापस घूम गया और अब 292 पर Trade कर रहा है
Read It here:-
May 2018 Trading Stock Bageria Industries
क्यों कि बाजेरिया की तरह 21 अक्टूम्बर 2017 को मेनै Parag Milk Food का शेयर 273.40 पर बताया था जैसा कि आमतौर पर होता है अगले दिन शेयर उपर ही खुला और 290 तक गया पर बाद में बाजेरिया की तरह गिरकर 15 नवंबर 2017 को 232 रूपये पर ही आ गया था पर सीमा को मुझ पर विश्वास था इसलिये उसने ये शेयर अपने पोर्टफोलियो में लिये तथा 20 प्रतिशत मुनाफा मिलने पर बेच दिये
Read Parag Milk Food Recommendation here:-
Parag Milk Food
11 मई 2018 को मार्केट बंद हो जाने के बाद सीमा की बैलेस शीट देखिये
आप कहेगें कि महेश भाई ये सिस्टम तो फेल ही है 45 हफते में क्या कमाया सिर्फ 73 रूपये?
इस पर मेरा जबाब ये हैः-
1. कोई फैक्ट्री बनती है तो पहले दिन से ही मुनाफा नहीं देती चार से पांच साल तो उसको बनते बनते लगते हैं फिर कहीं जाकर मुनाफा चालु होता है उसी प्रकार पोर्टफोलियो अभी बन रहा है एक बार जब रिवर्स ट्रेड वाले काल्पनिक शेयरों में गिरावट थमने के बाद जब वो वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें व वापस ले लिये जायेगें जब उनकी तेजी से जो मुनाफा बैलेस Sheet में दिखेगा वो शायद बहुत ज्यादा होगा।
2. दूसरी बात ज्यादातर छोटे निवेशकों की तो मूल पूजीं भी मार्केट में डूब जाती है सीमा जी ने मूल तो अभी तक नहीं खोया इसकी मूल की सुरक्षा भी इस विधि की विशेषता है।
3. तीसरा रिवर्स ट्रेड से इनकम टैक्स भी बच रहा है।
आगे आगे देखते हैं होता है क्या आप क्या सोचते हैं ये सिस्टम फेल है क्या?
Recent update:-
3 Multibagger Penny Stocks 2018
Last Update:-
Date 25 April 2018
Avanti Feeds के तीन शेयर 2434.65 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7359.98 का निवेश हुआ
Date 2 May 2018
SKF India के 4 शेयर 1887.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 7610.64 का निवेश हुआ
Date 9 May 2018
Inox Laser के 22 शेयर 293.95 के भाव पर लिये ब्रोकेरेज सहित कुल 6517.04 का निवेश हुआ
इस सप्ताह पेट्रोनेट एलएनजी और जिन्दल सा के शेयर उनकी 200 डीएमए से नीचे बंद हो जाने के कारण एक बार अस्थायी रूप से बेच लिये हम इनको काल्पनिक रूप से होल्ड ही मानेगें जब भी ये वापस 200 डीएमए के उपर बंद होगें तब वापस ले लेगें
Hindalco के 27 शेयर जो रिवर्स ट्रेड करके बेच दिये थे वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जाने से 23 अप्रेल को 27 शेयर वापस ले लिये।
इसमें आप Parag Milk Food के 24 शेयर बेचे हैं वो भी देख रहे होगें ये उनके लिये एक सबक है जो Bhageria Industries बढेगा या नहीं मेरे को पुछ रहे हैं क्यों की मेरी हाल ही की रिकमांडेशन Bhageria Industries जो 307.50 पर थी के जिसका टारगेट 370+ था परंतु स्टोक 364 तक ही जाकर वापस घूम गया और अब 292 पर Trade कर रहा है
Read It here:-
May 2018 Trading Stock Bageria Industries
क्यों कि बाजेरिया की तरह 21 अक्टूम्बर 2017 को मेनै Parag Milk Food का शेयर 273.40 पर बताया था जैसा कि आमतौर पर होता है अगले दिन शेयर उपर ही खुला और 290 तक गया पर बाद में बाजेरिया की तरह गिरकर 15 नवंबर 2017 को 232 रूपये पर ही आ गया था पर सीमा को मुझ पर विश्वास था इसलिये उसने ये शेयर अपने पोर्टफोलियो में लिये तथा 20 प्रतिशत मुनाफा मिलने पर बेच दिये
Read Parag Milk Food Recommendation here:-
Parag Milk Food
11 मई 2018 को मार्केट बंद हो जाने के बाद सीमा की बैलेस शीट देखिये
आप कहेगें कि महेश भाई ये सिस्टम तो फेल ही है 45 हफते में क्या कमाया सिर्फ 73 रूपये?
इस पर मेरा जबाब ये हैः-
1. कोई फैक्ट्री बनती है तो पहले दिन से ही मुनाफा नहीं देती चार से पांच साल तो उसको बनते बनते लगते हैं फिर कहीं जाकर मुनाफा चालु होता है उसी प्रकार पोर्टफोलियो अभी बन रहा है एक बार जब रिवर्स ट्रेड वाले काल्पनिक शेयरों में गिरावट थमने के बाद जब वो वापस 200 डीएमए के 5 प्रतिशत उपर बंद होगें व वापस ले लिये जायेगें जब उनकी तेजी से जो मुनाफा बैलेस Sheet में दिखेगा वो शायद बहुत ज्यादा होगा।
2. दूसरी बात ज्यादातर छोटे निवेशकों की तो मूल पूजीं भी मार्केट में डूब जाती है सीमा जी ने मूल तो अभी तक नहीं खोया इसकी मूल की सुरक्षा भी इस विधि की विशेषता है।
3. तीसरा रिवर्स ट्रेड से इनकम टैक्स भी बच रहा है।
आगे आगे देखते हैं होता है क्या आप क्या सोचते हैं ये सिस्टम फेल है क्या?
Recent update:-
3 Multibagger Penny Stocks 2018
Last Update:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me