प्रिय पाठको, नमस्कार,
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह रेंक 39 का शेयर रेमण्ड लिमिटेड उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये उसके 7 शेयर 989.70 के भाव पर नये लेकर ब्रोकरेज व कर सहित कुल 6980.94 का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया
इस सप्ताह रेंक 39 का शेयर रेमण्ड लिमिटेड उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत उपर ट्रेड कर रहा था इसलिये उसके 7 शेयर 989.70 के भाव पर नये लेकर ब्रोकरेज व कर सहित कुल 6980.94 का निवेश किया इस ट्रेड बुक में देखियेः-
चूंकि बैलेंस शीट में कैश पहले से रखा है इसलिये कोई नयी राशि का निवेश करने की तरूयरत नहीं रही यह भी इस सिस्टम की एक विशेषता है कि जबतक मार्केट गिरता हुआ रहता है आपको कोई नया निवेश नहीं करना पड़ेगा तथा यदि मार्केट बहुत ज्यादा गिर गया व 100 शेयरों वाली लिस्ट में सभी शेयर 200 डीएमए के नीचे आ गये तो सप्ताह में हम जो एक शेयर खरीदते हैं उसकी खरीददारी भी रूक जायेगी ।
इसी प्रकार बढते मार्केट में इसमें निवेश अपने आप बढता है व घटते मार्केट में कैश बढता है और निवेश घटता है जिससे जैसे ही मार्केट वापस रिकवर होना शुरू होता है हम रिवर्स ट्रेड किये हुये शेयर भी वापस ले लेगें व जब तक दुसरे लोगों का लोस भी पुरा नहीं होगा तब तक हमारी प्रोफिट बुकिंग चालु हो जायेगी।
अहमदाबाद से एक डोक्टर साहब ने रिकवेस्ट भेजी थी कि उनको 100 शेयर वाली एक्सेल शीट अपडेट करने का समय नहीं मिलता है इसलिये मैं वापस अपडेट शीट शेयर करूं ताकि जो लोग शुरू से शुरूआत करना चाहते हैं वो रेंक 1 से शुरू कर सके नये लोग ध्यान रखे उनको रेंक 1 से ही शुरू करना है मैने अभी तक क्या प्रोफिट बुक किया या लोस बुक किया या रिवर्स ट्रेड की उसका कोई ध्यान नहीं रखना है आपको 1 जुलाई 2018 तक इसी एक्सेल शीट पर काम करना है 1 जुलाई 2018 को मेरी नयी एक्सेल शीट आ जायेगी आप उससे शेयर ले सकते हैं।Download Link:-https://drive.google.com/file/d/1GesokeHrpc5makAUzjgClmK-myoRs2dl/view?usp=sharing
Password:- If you buy my book top 100 diversified.,..then use rank 100 share BSE code 5***** as password
अब बारी है इस सप्ताह की बैलेस शीट कीः-
चलते एक आखरी बात मेरे इस वीडियो में मैने बताया था कि मेरे पास Renaissance Jewellery Ltd के शेयर जो मैने एक साल पहले 154 के भाव पर लिये थे अभी भी है जिनको 21 फरवरी 2018 को एक साल पुरा होगा होगा अब मैं विचार करूंगा कि इनको बेचना है या नहीं:-
इस पर मेरे बहुत से फोलोवरों ने कमेंट में बताया कि उनके पास भी ये Renaissance Jewelry Ltd शेयर अभी भी होल्ड है तथा मैं बेचते समय क्या देखता हुं वो उनको भी बताउं ताकि उनकेा भी पता चले कि उनको कब बेचना है?
मैं बेचने से पहले कितना प्रोफिट हो रहा हे उसकी आय बढी है या घट रही है प्रोफिट कंपनी का हो रहा है या नहीं हो रहा ये बस देखता हूं तथा प्रमोटर्स होल्डींग में कोई परिवर्तन है या नहीं ये भी देखता हूं
परन्तु इस शेयर में जब मैने इन्साईडर ट्रेडिंग में प्रमोटर्स की बिक्री देखी तो कल मैने भी प्रमोटर्स के साथ साथ बेच कर मुनाफा वसूली कर ली है यहां ये रोब बताने के लिये ये जानकारी नहीं दी है कि मैं अभी भी 100 प्रतिशत से उपर मुनाफा बुक कर रहा हुं यहां आपको सावधान करने के लिये जानकारी दी है कि मेरे भरोसे मत बैठे रहना आपकी अक्ल लगाकर आगे होल्ड करना या बेचना आपकी इच्छा रहेगी ...
इन्साईडर ट्रेडिंग कैसे देखते हैं इस वीडियो से सीख लेवें सादर
Next:-