शुक्रवार, 2 मार्च 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 34 वां एवम 35 वां सप्ताह ( 17 फरवरी 2018 से 02 मार्च 2018)

प्रिय पाठको, नमस्कार,
नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया 
इस बार दो सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हूं।
इस सप्ताह 21 फरवरी 2018 को सुप्रीम पैट्रोकेम का शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गया इसलिये उसमें रिवर्स ट्रेड कर ली अर्थात उसको एक बार अस्थायी रूप से बेच दिया मन ही मन उसको काल्पनिक रूप से होल्ड रखा है जब भी वो वापस उसकी 200 दिन की मूविगं ऐवरेज के 5 प्रतिशत उपर बंद हो जायेगा तब उसको वापस ले लेगें।

इसी दिन बुधवार था जिस दिन हम कोई नया शेयर लेते हैं इसलिये इस सप्ताह की रेंक के अनुसार पुस्तक टोप 100 डायवर्सिफायड स्टोक्स में बताये अनुसार VRL लोजीस्टीक्स का शेयर खरीददारी की रेंज में आ रहा था इसलिये 419.55 पर उसके 15 शेयर लिये तथा इसी प्रकार 28 फरवरी वाले बुधवार को गुजरात गैस का शेयर उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की रेंज में आ रहा था इसलिये उसके 7 शेयर लिये। दोनो सप्ताह की ट्रेड बुक आप इस लिंक पर देख सकते हैं:-
आज शनिवार है तथा मेरी छुटटी भी है आज में शाम को 8.30 पर वापस यूटयूब पर लार्ईव आ रहा हुं आपके जो भी सवाल हो मुझसे पुछ सकते हैं हालांकि मै ओर आप दोनो समझते हैं कि 1 घंटे के लाईव शो में 47000 फोलोवरस में से में कितनों के सवाल ले पाउंगा और कितनो के जबाब दे पाउंगा पर आप निराश मत होना क्यों कि यदि आपका सवाल नहीं भी लिया जाये तो भी आप दूसरों के प्रश्नो के उतर से अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं क्यों कि इतने वर्षे के अनुभव से मैं समझता हूं कि ज्यादातर लोग एक जैसे ही सवाल करते हैं।
तो इस सप्ताह 1 मार्च 2018 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखिये जरा :-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content