बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 31 वां, सप्ताह (25 जनवरी 2018 से 2 फरवरी 2018)

प्रिय पाठको, नमस्कार,
Click Here To Read English Translation Of This Series 
 नये पाठक इस कहानी को शुरू से इस लिंक सें पढकर पढते पढते आयें तब समझ आयेगी ये क्या कहानी है:-
सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया 
इस सप्ताह इस सप्ताह से एक तो मैने शुक्रवार तक की कहानी अपडेट करनी प्रारंभ कर दी है ताकि सप्ताह मार्केट वीक के साथ साथ हो जाये अर्थात शुक्रवार को वीकएण्ड होता है इसलिये शुक्रवार तक कहानी अपडेट कर दी है पहले गुरूवार से बुधवार तक की कहानी अपडेट की जाती थी पर अब मैं शनिवार से शुक्रवार तक कहानी अपडेट किया करूंगा ताकि मार्केट वीक के साथ साथ आपको अपडेट मिलते रहें।।
इस सप्ताह बुधवार को जिदंल स्टैनलैस स्टील हिसार का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा था इसलिये उसके 32 शेयर 202.15 के भाव पर ले लिये 

साथ ही इस सप्ताह 31 जनवरी को शिपगिं कोर्प व ट्राईडेन्ट तथा 1 फरवरी को अपार इण्डस्ट्रीज का शेयर 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बन्द हो गया इसलिये नियमानुसार उनमें रिवर्स ट्रेड कर ली  इस ट्रेड Book में सबूत देखियेः-
रिवर्स ट्रेड का अर्थ यह नहीं है कि हमने शेयर हमेंशा के लिये बेच दिये हैं असल में हमने शेयरों को काल्पनिक रूप से अपने पास रखा हुआ है तथा मार्केट में जो घीसू भाई जैसे ज्यादा सयाने हैं एक बार उनको रखवाली करने के लिये दे दिये हैं जबतक मार्केट गिरा हुआ रहेगा हम कैश रखेगें तथा घीसू भाई जैसे समझदार निवेशक हमारे शेयर रखेगें तथा जब भी मार्केट वापस उपर जायेगा तथा ये शेयर वापस उनकी 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा उपर बंद होगें तब तक हमारे ये रखवाले शेयरों को रखकर परेशान हो चुके होगें तथा तब वो उपर की तरफ थोड़ा सा मूव आते ही उन्हें वापस बेच देगें तब हम ले लेगें वापस बस यहि रिवर्स ट्रेड है जो बढते मार्केट में मेरे फोलावर्स को बहुत खराब लगती थी पर अब बहुत अच्छी लग रही है क्यों है ना ऐसा हि कमेंट में बताना मुझे आपके ख्यालात क्या है इस पर........
मैने इस श्रंखला के पिछले भागों  में आपको एक लिंक दिया था जिससे आप मेरी पुस्तक Top 100 डायवर्सिफाईड अन्डरवैल्यूड स्टोक्स की 200 डीएमए के साथ पुरी एक्सेल शीट डाउनलोड कर सकते हैं परन्तु अभी भी मेरे पास ऐसे ई मेल आते हैं कि मैं वो एक्सेल शीट वापस शेयर करूं कुछ मेरे फोलावर कहते  हैं कि उनको एक्सेल शीट अपडेट करने में दिक्कत होती है यदि 100 शेयरों वाली ये एक्सेल शीट भी साथ ही अपडेट होती रहे तो उनको 200 डीएमए से शेयर के मार्केट प्राईस का विचलन ज्ञात करने के लिये आसानी व सुविधा रहेगी।
कुछ पाठकों ने यह भी मांग की थी कि मैने जिन शेयरों में रिवर्स ट्रेड कर रखी है वो एक बार वापस बताऊं
तो चिन्ता की कोई बात नहीं है मैने इस एक्सेल शीट में आज दिनांक 07 फरवरी 2018 के ताजा भाव व 200 डीएमए अपडेट करवा दी है, इस शीट को जब आप डाउनलोड करेगें तेा आपको लाल निशान में दिखाये गये वो शेयर मिल जायेगें जिनमें अभी हमने रिवर्स ट्रेड कर रखी है।
मैं इसे आपकी सुविधा के लिये वापस शेयर कर रहा हुं । इस पुरी शीट को आप निम्न लिंक से डानलोड कर सकते हैं पर शीट पासवर्ड Protect है पासवर्ड वही है जो पिछली शीट का था अर्थात यदि आपने मेरी पुस्तक खरीदी हो तो रेंक 100 के शेयर का जो 6 संख्याओं का बीएसई कोड है वही पासवर्ड है अर्थात 5***** इस प्रकार 6 संख्याओं का रेंक 100 के शेयर का बीएसई कोड आपको पासवर्ड के रूप में भरना है जिससे शीट ओपन हो जायेगी।
Link For Download Excel Sheet:-
https://drive.google.com/file/d/0BwqVx444SxLaOXJsRWFwTG1JNnc/view?usp=sharing

जिन मेरे महान पाठाके ने अभी तक पुस्तक खरीदने की हिम्मत नहीं जुटायी है उनको तो इस शीट से वैसे भी कोई लाभ नहीं है। 
पुस्तक का लिंक 
Kindle ई बुक संस्करण:- http://amzn.to/2GXhNCD 
प्रिन्ट संस्करणः-https://pothi.com/pothi/book/mahesh-kaushik-top-100-diversified-undervalued-indian-stocks-fy-2017-2018
अब बारी है 2 फरवरी 2018 को मार्केट बंद होने के बार सीमा की बैलेंस शीट की देखिये अब ये स्थिति हैः-
इस सप्ताह रविवार को मैने 2 वीडियो यूटयूब पर अपलोड किये व आपसे 1/2 घंटा लाईव बात भी की इस वजह से इस सप्ताह का अपडेट आने में विलम्ब हुआ आपने पिछले वीडियो नहीं देखें हो तो अब देख सकते हैंः-
                                                   Hindi Video On Option Trading
                                                English Video On Option Trading
                                                       Recording Of Live Program
कमेंट में आपके विचारों से अवगत अवश्य करवावें। सादर।
Next:-

सीमा कौशिक के पोर्टफोलियो निमार्ण का 32 वां, सप्ताह ( 3 फरवरी 2018 से 9 फरवरी 2018)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव