रविवार, 13 अगस्त 2017

सीमा कौशिक के शेयर पोर्टफोलियो निमार्ण का सातवां सप्ताह

यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं और आपने इस आलेख के पिछले भाग को नहीं पढा है तो कृपया निम्न लिंक पर जाकर इस आलेख के प्रथम भाग से पढना आरंभ करें।
लिंकः-
इस सप्ताह निम्न प्रकार से चैक करने पर अपार इण्डस्ट्रीज का शेयर उसकी 200 डीएमए के 5 से 15 प्रतिशत के बीच में ट्रेड कर रहा था इस फोटो में देखियेः-

साथ ही मेरे अनेक फोलोवर्स ने तथा जिन्होने उक्त पुस्तक खरीदी है उन्होने ये मांग रखी है कि मैं पुस्तक में बताये गये सभी शेयर की एक्सेल शीट उपलब्ध करवाउं ताकि वो सीधे उसमें प्रतिदिन भाव व 200 डीएमए अपडेट कर सकें तो यहां मैं उकत एक्सेल सीट को डाउनलोड करने का लिंक आपको दे रहा हुं परन्तु याद रखें ये शीट पासवर्ड प्रोटेक्ट है तथा जिन्होन उक्त पुस्तक खरीदी है वो ही इस शीट को खोल सकेगें उनको पुस्तक में जो रेंक 100 पर शेयर दिया है उसका छह डीजिट का बीएसई कोड पासवर्ड के रूप में डालना है।
डाउनलोड करने का लिंकः-https://drive.google.com/file/d/0BwqVx444SxLaOXJsRWFwTG1JNnc/view?usp=sharing
पासवर्डः- रेंक 100 के शेयर का बीएसई कोड पुस्तक में देख कर डालें।
 यदपि जब मैने अपार इण्डस्ट्रीज की प्रमोटर्स होल्डींग चैक की तो मैने पाया कि प्रमोट्रस ने अपनी होल्डीगं 58.21 प्रतिशत से कम करके 57.96 प्रतिशत की है और घटती हुयी प्रमोट्रस होल्डींग मेरे नियमों के विपरीत है परन्तु चूंकि मैने उक्त टोप 100 अन्डरवैल्यूड स्टोक्स वाली पुस्तक में ऐसा कोई नियम नहीं बताया था इसलिय अपनीे इमानदारी की इज्जत करते हुये इस बार हमने घटती हुयी प्रमोट्रस होल्डींग के बावजुद अपार इण्डस्ट्रीज के 8 शेयर लेकर 6167.44 रूपये का निवेश कियाः-

हम वैसे निश्चिंत थे क्यों कि मार्केट में शेयरों के भाव हमेंशा नियम से नहीं चलते इसलिये चांस है कि हमें इसमें भी 20 प्रतिशत मुनाफा मिल सकता है और नहीं भी मिलता है तो हमारी रिवर्स ट्रेडिंग सिस्टम की तकनीक ने हमें भयमुक्त बना रखा है।
तो 09.08.2017 को मार्केट बंद होने के बाद सीमा की बैलेंस शीट का हाल देखियेः-

कुछ पाठकों को ये हालत खराब लग सकते हैं पर अभी तो 1.75 माह ही हुआ है अभी तो ये शुरूआत ही है आपको जाते जाते बता देते हैं चेन्नई पैट्रोलियम के शेयर की कहानी जो हमने 349 रूपये में लिया था जिसमें 418.80 रूपये पर प्रोफिट बुक करने पर 20 प्रतिशत लाभ होता जो कि दिनांक 7 अगस्त को 422 तक गया व दिनांक 08 अगस्त को 424 तक भी गया चुंकि शेयर दिनांक 14 अगस्त 2017 को 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड देने वाला था इसलिये हमने इस लालच में नहीं बेचा कि यदि 21 रूपये डीविडेन्ड लेने के बाद शेयर 400 तक भी बेचेगें तो फायदे में ही रहेगें पर मार्केट में हमेंशा जैसा सोचते हैं वैसा नहीं होता शेयर टुट कर 375 रूपये पर आ गया अब हमें केवल 21 रूपये प्रतिशेयर डीविडेन्ड से ही काम चला कर इसको वापस 20 प्रतिशत मुनाफे में आने तक होल्ड करना पड़ेगा कितना भी सयाना क्यों न हो कभी कभी घीसू भाई की तरह ज्यादा खा जाता है घीसू भाई की कहानी आपने पिछले भाग में पढी है जो भुल गये वो वापस पढ लेवें।
अब 9 अगस्त के बाद की कहानी के लिये अगले रविवार का इंतजार करें इस बार ये भाग थोड़ा लेट हुआ इसका कारण उपर की 100 शेयरों वाली सूची के अपडेट होने में लगने वाला समय रहा है।
एक और महत्वपूर्ण सूचना इस आलेख का पहला भाग पढकर अनेक पाठक जानना चाहते थे कि यूटयूब पर चैनल खोलकर गृहणियां पैसे कैसे कमा सकती है इस बारे में बताया जाये मेरी पत्नी ने एक नया चैनल खोल कर उसमें इस बारे में जानकारी देने की एक श्रखंला प्रारंभ की है नये चैनल का लिंक में दे रहा हुं जिनकी इसमें रूचि हो वो इस चैनल को सब्सक्राईब कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment increase quality of my work and also provide a comunication with you and me

Matched Content

ब्लॉग आर्काइव