प्रिय पाठको
यदि आप अभी अभी मेरे साथ नये जुड़े हैं तो ये कहानी आपको इसके पहले भाग से पढ़नी चाहिये जिसका लिंक ये हैः-सीमा कौशिक ने मेरी पुस्तक से अपना शेयर बाजार का रिस्क फ्री डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो कैसे बनाया?
इस बार भी मैं दो सप्ताह की कहानी एक साथ अपडेट कर रहा हुं इसका कारण यह है कि एक तो मेरे तहसील में मार्च महिना चल रहा है और आप जानतें ही है कि सरकारी नौकरी में रेवन्यू एकाउंटेंट के लिये मार्च का महिना कितना व्यस्तता से भरा होता है जब वर्ष भर के बकाया राजस्व की वसूली एक साथ की जाने की कौशिश की जाती है।
वेसे मैं आपको ये खुशखबरी भी दे देता हुं कि मेरा तहसील रेवन्यू एकाउंटेंट अर्थात टीआरए से सहायक राजस्व लेखाअधिकारी ग्रेड ।। में भी स्थायी प्रमोशन हो गया है परन्तु मार्च का महिना देखते हुये राज्य सरकार ने मेरा स्थानांतरण एंव पदस्थापन अभी तक नहीं करके मुझे मार्च में पुराने पद पर ही कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
दुसरा में एक साथ दो पुस्तकों का लेखन भी कर रहा हूं एक आॅप्शन ट्रेडिंग पर लिख रहा हुं जिसमें आपको सुरक्षित तरिके से आॅप्शन में निवेश करना सीखाने के लिये मै पुरी मेहनत कर रहा हूं ।
दुसरी तरफ प्रभात प्रकाशन ने भी मुझे जिम्मेदारी दी है कि मैं उनके लिये एक स्पेशल पुस्तक लिखूं जो सिर्फ और सिर्फ प्रभात प्रकाशन से ही प्रकाशित हो।
मुझे नहीं पता कि प्रभात प्रकाशन ने मेरी जो पिछली पुस्तकों के अग्रेंजी व हिन्दी संस्करण के लिये मुझसे अनुबंध किये थे वो कब तक प्रकाशित होगी इस बार उन्होने मुझे 15 मार्च 2018 की तारिख बतायी थी शायद अब शीघ्र ही उनके संस्करण छपने वाले होगें।
चलिये अब सीमा के पोर्टफोलियो की कहानी आगे बढाते हैं मैं आपको पिछले दो सप्ताह की सीमा की ट्रेड बुक के स्क्रीनशोट को दिखाता हूंः-
इस स्क्रीनशोट से आप देख रहे होगें कि इस सप्ताह सीमा ने मार्केट कितना भी गिर रहा हो उसकी अशोक लैलेंड की होल्डींग को बेचकर 1174.70 रूपये का मुनाफा बुक किया।
कितने लोग हैं जो गिरते हुये मार्केट में प्रोफिट बुक कर रहे हैं असल में छोटे निवेशक मार्केट को व्यापार की तरह एक स्थायी नियम से नहीं करते जब मार्केट गिर रहा होता है तो वो नया खरीदने से डरते हैं गिर रहा हो तो बेचने से डरते हैं पर जब बढ रहा हो तो महगें स्तरों पर खरीदने से नहीं डरते ।
इस श्रखंला का उददेश्य आपकी इसी धारणा को तोड़ना है देखिये हम हर स्तर पर नयी खरीद कर रहें हैं जब शेयर 200 डीएमए के 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे बंद हो जाता है तो बेचने से बिल्कूल नहीं डरते ये नुकसान बुकिंग नहीं है हम सभी शेयर काल्पनिक रूप से होल्ड कर रहें है।
जैसे आन्ध्रा बैंक का उदाहरण देखें हमने 23 अगस्त को आन्ध्रा बैंक के 102 शेयर 63 रूपये की दर से खरीदे तथा जब आन्ध्रा बैंक उसकी 200 डीएमए से 5 प्रतिशत नीचे बंद हो गया तो 102 शेयर 56 की दर से वापस बेच दिये अब ये शेयर 41 रूपये पर ट्रेड कर रहा है उसकी 200 डीएमए 56 रूपये है हमारे पास आज भी आन्ध्रा बैक के 102 शेयर काल्पनिक रूप से होल्ड है पर इसमें दम हो तो ये इसकी 200 डीएमए के उपर बंद होकर दिखाये तब हम वापस ये 102 शेयर ले लेगें आप समझ रहे होगें जितने दिन आन्ध्रा बैंक नीचे रहेगा उसकी 200 डीएमए भी गिरती जायेगी जब ये 200 डीएमए से उपर बंद होगा तो जिस 56 पर हमने बेचा था उससे भी कम पर यानी 50 से 55 के बीच में ही वापस इसके शेयर ले लेगें एक प्रकार से इसमें भी हमें मुनाफा ही होगा।
आप रोज ई मेल करके व कमेंट मे पुछते हैं मनीकन्ट्रोल पर 200 डीएमए चैक करना या स्वंय गणना करना बहुत मुश्किल भरा कार्य है कोई शोर्ट कट हो तो बताओ अरे भाई मैं इतना व्यस्त होकर भी ये कर पा रहा हूं तो आप क्यों नहीं कर पा रहे हैं बाजार में एक दुकानदार को देखिये सुबह आठ बजे से रात 9 बजे तक कितना कठिन परिश्रम करता है।
योगेन्द्र उर्फ योगेश रावल को मैं रोज देखता हूं ऐसे दुकानदारी करते हुये फिर वो भी कितना हिसाब रखता है उसने अपनी दुकान में जो आलुू चावल दाल रेवड़ी 50 प्रकार की अगरबती 30 प्रकार की साबून 25 प्रकार के हेयर आयल 5 प्रकार की दालें सभी प्रकार के मसाले जर्दे के पैकेट सिगरेट बीड़ी खाने के तेल घी अटरम पटरम शटरम जो भी रखा है वो भी तो ध्यान रखता है कि कितने में लिये थे कितने में बेचने पर मुनाफा मिलेगा कितना मुनाफा लेना है आदि आदि क्या उसकी मेहनत की तुलना में आपको जो मेहनत करनी पड़ रही है वो ज्यादा है या कम है आप दिल पर हाथ रखकर कमेंट में बताईयेगा।
असल में आप अपने आप को जुआरी मानकर शेयर बाजार में काम करेगें तो मुहं की खानी ही पड़ेगी और व्यापारी मानकर गर्व से बगैर डरे बगैर लालच के करेगें तो जीत आपकी ही होगी।
आपके कमेंट आजकल कम आते हैं आप जानते हैं कि आपके कमेंट से मुझे भी नया सीखने को मिलता है व आपसे जुड़ाव महसूस होता है फिर आप कमेंट करने में कजूसीं क्यों करते हैं समझ से बाहर है मेरे।
उक्त ट्रेड बुक में आप देख सकते हैं कि दीवान हाउसिंग जिन्दल स्टील हिसार हिन्डालको भी रिवर्स ट्रेड की चपेट में आ गये पर हम उल्टा खुश हो रहे हैं क्यों कि अभी मार्च में सीमा को सीमा को इन्कम टैक्स भरने के लिये व 80 सी में टैक्स सेविग्सं के लिये एक्सीस लोग टर्म इक्वीटी फंड में डालने के लिये कैश की जरूरत भी है जो हमें इस रिवर्स ट्रेड से मिल रहा है मार्केट उल्टा ज्यादा गिरेगा तो बाद में जब भी ये शेयर उनकी 200 डीएमए से उपर बंद होगें तो हमें ये जिस भाव पर बेचे थे उससे भी सस्ते मिल सकते हैं कोई कोई 400 या 500 रूपये महंगा भी मिल गया तो इतने दिन कैश का मजा लेकर जो ब्याज कमाया है वो भी तो है ।
साथ में इस सिस्टम की ये भी तारिफ है कि जब से मार्केट गिर रहा है इसमें नया कैश जाना एकदम बंद हो गया है शेयर हम हर सप्ताह नया खरीद भी रहें है जिसमें रिवर्स ट्रेड से मिला कैश ही काम में आ रहा है।
इन दो सप्ताह में नयी खरीददारी ग्रीन प्लाई इण्डस्ट्रीज व जिन्दल सा में की आप 16 मार्च को मार्केट बंद होने के बद बैलेंस शीट का हाल देखियेः-
चलो मजा आ गया अभी भी 0.03% मुनाफे में ही है।
शुक्रवार को मेरे फोलोवरस ने अपडेट देखने के लिये मेरी शेयरजिनियस मल्टीबैगरस स्टोक्स एप खोली तो वो ओपन ही नहीं हुयी उसमें एकांउट सस्पेंट सीएटल कलाउड डोट कोम एरर आ रही थी इस पर मेरे फोलोवरस के मुझे इतने ई मेल आये कि मैं भी घबरा गया मैने मेरे इंजीनीयर को जो मेने एक फ्री लांसर को यूगोस्लोवाकिया से हायर कर रखा था उसको चेट किया तो उसने टका सा जबाब दे दिया कि मेरा एकाउंट क्लाउड स्टोरेज से संस्पेंड हो गया है अब कुछ नहीं हो सकता आपको नयी एप बनवानी पड़ेगी मुझे लगा कि मुझे उसने लूट लिया क्यों कि मुझे शक हुआ कि शायद वो मेरे से अतिरिक्त आय करना चाहता है इसलिये उसने जानबुझकर एप के डाटा डीलीट कर दिये होगें। ऐसे चीटर के साथ मैं नयी एप भी नहीं बनवाना चाहता था इसलिये मैने टेलिग्राम पर चैनल बना लिया कि आयंदा आपको अपडेट की सूचना इस चैनल से ही दे दूंगा। Link:-https://t.me/maheshkaushik
पर आज जब मैने पुछा कि आप नयी एप की कितनी फीस लेगें तो उसका रिप्लाई आया है कि मैं आपको नयी एप बिल्कूल मुॅफत बना कर दुगां सिर्फ मुझे पुरानी एप हटाकर नयी पब्लिश करनी पड़ेगी इससे मुझे इस बात का और यकिन हो गया कि दुनिया में ईमानदारी जिदां है तथा अच्छे लोगों के साथ भगवान कुछ भी गलत नहीं होने देता।
Update 19 March 2018:-जब मैने जब मैने मेरी शेयरजिनियस मल्टीबैगरस स्टोक्स एप की होस्टीगं कपंनी Seattle Clouds को ई मेल करके इस घटना की जानकारी दी तो उन्होनें एप को मेरा खाता बनाकर उसमें स्थानांतरित करने के बारे में जानकारी दी और मैने हसंते हसंते एप की होस्टीगं फीस जमा करवा दी है Seattle Clouds ने मेरे से एप होस्टींग की फीस लेकर एप को मेरे खाते में स्थानांतरित कर दिया है इसलिये अब एप फिर से काम करना प्रारंभ हो गयी है Thanks God , God Always Help Me
Update 19 March 2018:-जब मैने जब मैने मेरी शेयरजिनियस मल्टीबैगरस स्टोक्स एप की होस्टीगं कपंनी Seattle Clouds को ई मेल करके इस घटना की जानकारी दी तो उन्होनें एप को मेरा खाता बनाकर उसमें स्थानांतरित करने के बारे में जानकारी दी और मैने हसंते हसंते एप की होस्टीगं फीस जमा करवा दी है Seattle Clouds ने मेरे से एप होस्टींग की फीस लेकर एप को मेरे खाते में स्थानांतरित कर दिया है इसलिये अब एप फिर से काम करना प्रारंभ हो गयी है Thanks God , God Always Help Me
चलिये आपको पुरानी एप को अनइस्टांल करना पड़ेगा नयी एप जब स्टोर पर आ जायेगी तो मैं सूचित कर दूंगा तब तक आप मेरे टेलिग्राम चैनल को इस लिंक से सब्सक्राईब कर सकते हैंः-https://t.me/maheshkaushik
मैं बाकी ब्लोग इसलिये अभी अपडेट नहीं कर रहा क्यों कि गिरावट पूरी तरह स्थिर नहीं हुयी है।
कमेंट में कजूंसी नहीं चलेगी इस बार