साथियो नमस्कार
मैनें मेरे यूटयूब चैनल Mahesh Chander Kaushik ( You Tube) पर ETF की दुकान बनाकर नियमित मुनाफा कमानें की एक विधि बतायी थी। इस विधि के 2 वीडियो मेरे यूटयूब चैनल पर है। यदि आप पहली बार इस ब्लोग पर आये हैं तथा आपने ये दोनो वीडियो नहीं देखें हैं तो पहले इन लिंकों पर जाकर दोनो वीडियो देखकर इस विधि को समझ लिजिये।
Link of Part 1 ( ETF Shopkeeper approach)
Link of Part 2 ( ETF Shopkeeper approach)
अब जैसा कि आपको पता है मैं आपको जो विधि बताता हूं उसी में मैं खूद भी कार्य करता हूं। इस विधि के लिये भी मैने 2 लाख रूपये अलग से आवंटित कर दिये तथा मैं मेरे जीरोधा के खाते में इस विधि का प्रयोग कर रहा हूं।
मेरे फोलोवर्स ने इस विधि का बैकटेस्ट कोई किया हो तो उसके डाटा जानने की प्रार्थना की थी इसलिये मैने सोचा मैं इस विधि का जो रियल प्रयोग कर रहा हूं उसकेा ही इस व्लोग पर कुछ दिनों तक सूचीबद्ध करता रहूं तो मेरे फॉलोवर्स के लिये यह एक रिअल बैकटेस्ट ही बन जायेगा।
इसलिये कुछ दिनों तक जो भी मैं रिअल ट्रेड मेरे खाते में लूंगा वो इस ब्लोग पर अपडेट करता रहूंगा।
दिनांक 10.04.2023
आज इस विधि का प्रांरभ किया आज दोपहर लगभग 2.30 पर TNIDETF ईटीएफ मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर था तथा 53.14 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 63 शेयर खरीद लिये।
दिनांक 11.04.2023
आज दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर TNIDETF था जो मेरे पास पहले से ही है इसलिये रैंक 2 का शेयर SBIETFIT जो 298.68 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 12 शेयर खरीद लिये।
दिनांक 12.04.2023
आज दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर SBIETFIT व रैंक 2 पर TNIDETF था जो मेरे पास पहले से ही है इसलिये रैंक 3 का शेयर MONQ50 जो 53.54 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 63 शेयर खरीद लिये।
दिनांक 13.04.2023
आज दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर KOTAKIT था जो 29.39 पर ट्रेड कर रहा था अब दो लाख रूपये से प्रारंभ करने पर इसमें 3333 के लगभग निवेश करना था इसलिये आज इसके 114 शेयर खरीद लिये।
दिनांक 14.04.2023, 15.04.203, 16.04.203 को मार्केट बंद था
दिनांक 17.04.2023
आज दोपहर लगभग 2.30 पर मेरी गूगल शीट में रैंक 1 पर KOTAKIT था जो मेरी पिछली खरीद से 4.83 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा था। तो क्या 2.50 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होने के कारण क्या इसे ऐवरेज करना है?
इसका उतर है नहीं।
क्यों कि यदि रैंक 2 व 3 में कोई नया शेयर है जो पहले से पोर्टफोलिओ में नहीं है तो पहले उसे खरीदने को प्राथमिकता देनी है। क्यों कि जब भी आईटी सेक्टर में तेजी आयेगी तो जो ईटीएफ हमने सबसे आखरी में लिया था पहले उसमें प्रोफिट बुक होगा ये बिन्दू हमने एलकेमिस्ट विधि के वीडियोज में समझ लिया था। ऐवरेज तभी करेगें जब 1,2,3 तीनों में कोई नया ईटीएफ नहीं हो तब हम देखेगें कि यदि कोई ईटीएफ 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है तो उसको ऐवरेज करेगें।
यहां रैंक 2 पर ICICITECH था जो मैनें अभी तक लिया हुआ नहीं है इसलिये आज इसके 27.99 के भाव पर 120 शेयर ले लिये।
रैंक 3 पर SBIETFIT था ये भी मेरी पहली खरीद से 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ था परन्तु जब तक रैंक 1 या 2 या 3 में कोई नया शेयर मिल रहा है तब तक ऐवरेज नहीं करना है जब तीनों रैंक पर खरीदे हुये ईटीएफ में से ही हो तथा उनमें 1 या 2 या तीनों ETF 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हुये हो उस दिन उस ईटीएफ को ऐवरेज के लिये खरीदना है जो सबसे ज्यादा नीचे मिलेगा।
दिनांक 18.04.2023
आज 3 बजे के करीब गूगल शीट में निम्न प्रकार से ईटीएफ थे
1. SBIETFIT
2. ITBEES
3. AXISTECETF
अब इनमें से रैंक 2 का ईटीएफ ITBEES मेरे पास नहीं है इसलिये आज 3333 के निवेश के हिसाब से के बाजार भाव 28.33 पर इसके 118 शेयर ले लिये।
आजकल आईटी सेक्टर गिरा हुआ है इसलिये इसी सेक्टर के ईटीएफ आ रहे हैं। मुझे इस बात का कोई डर नहीं है कि ये आगे और भी गिर जायेगें क्यों कि अभी तक एक भी ईटीएफ ऐवरेज नहीं हुआ है तथा मैं 3333 इतनी छोटी राशि लेकर चला हूं कि 4 बार ऐवरेज हो भी जायेगा तो भी एक ईटीएफ में कुल निवेश 13332 ही होगा तथा 4 बार ऐवरेज होने के लिये उस ईटीएफ को टॉप 3 सबसे ज्यादा गिरे हुये में आना व लास्ट खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ दोनो शर्तें पूर्ण करनी होगी जो काफी गिरने के बाद पूर्ण होगी इसलिये अभी दुकान में माल आ रहा है बिकने का टाईम आयेगा उस समय जब आईटी सेक्टर में बहुत तेजी होगी।
बेचने के समय भी हम रोज एक ईटीएफ बेचेगें जो 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा हुआ हो तथा उस दिन हमारी ईटीएफ की दुकान का सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ हो। बेचते समय भी रोज सिर्फ 1 ही ईटीएफ बेचेगें। आगे आगे देखिये होता है क्या?
दिनांक 19.04.2023
आज 2.51 पर उक्त गूगल शीट में निम्न प्रकार से ईटीएफ थेः-
1. AXISTECETF
2. SBIETFIT
3. KOTAKIT
अब स्वभाविक है कि अभी तक मेरे पास रैंक 1 वाला ईटीएफ AXISTECETF नहीं था इसलिये आज 3333 के निवेश के हिसाब से 276.90 के बाजार भाव से इसके 13 शेयर ले लिये
दिनांक 20.04.2023
आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-
1. AXISTECETF
2. SBIETFIT
3. KOTAKIT
उक्त तीनों ही ईटीएफ मेरे पास पहले से मौजूद थे तो अब मैने देखा कि तीनों में से कौनसा ईटीएफ ऐसा है जो मेरी पिछली खरीद के 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ है?
तो AXISTECETF ऐसा था जो अभी हाल ही में लेने के कारण मात्र 0.38 प्रतिशत ही गिरा हुआ था परन्तु पहले के खरीदे हुये दो ईटीएफ SBIETFIT, KOTAKIT 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हुये थे। इनमें KOTAKIT 6.09 प्रतिशत गिरा हुआ था व SBIETFIT 7.15 प्रतिशत गिरा हुआ था इसलिए SBIETFIT के ज्यादा गिरा हुआ होने के कारण आज इसमें ऐवरेज करने का समय आ गया है।
आज पहली ऐवरेज हुयी है जो 277.33 के भाव पर SBBIETFIT के 13 शेयर ले लिये हैं।
दिनांक 21.04.2023
आज 2.58 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-
1. KOTAKIT
2. SBIETFIT
3. ICICITECH
उक्त तीनों ही ईटीएफ मेरे पास पहले से मौजूद थे तो अब मैने देखा कि तीनों में से कौनसा ईटीएफ ऐसा है जो मेरी पिछली खरीद के 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ है?
इनमें KOTAKIT 5.65 प्रतिशत गिरा हुआ था इसलिए आज इसमें ऐवरेज करने का समय आ गया है।
आज 27.73 के भाव पर KOTAKIT के 121 शेयर ले लिये हैं।
दिनांक 24.04.2023
आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-
1. Axistechetf
2. Icicitech
3. kotakit
उक्त तीनों शेयर पहले से ही मेरे पास है व कोई भी उसकी अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरा हुआ है। अतः आज हम कोई ईटीएफ नहीं खरीदेगें। उक्त वीडियेा में जैसा कि मैने गाया है
कल भी सुरज निकलेगा कल भी पंछी गायेगें.....कल भी मार्केट खुलेगा कल भी ईटीएफ आयेगें
इसलिए आज कुछ नहीं खरीदा कल का ईतंजार करेगें
दिनांक 25.04.2023
आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-
1. Mahktech
2. Sbietfit
3. Axistecetf
उक्त तीनों इनमें से हैंगसेंग टेक टोटल रिर्टन इण्डेक्स पर आधारित MAHKTECH ईटीएफ मेरे पास नहीं होने से 13.84 के प्राईस पर इसके 242 शेयर ले लिये
दिनांक 26.04.2023
आज 2.52 पीएम पर गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ थेः-
1. Mahktech
2. Sbietfit
3. Axistecetf
उक्त तीनों शेयर पहले से ही मेरे पास है व कोई भी उसकी अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरा हुआ है। अतः आज हम कोई ईटीएफ नहीं खरीदेगें। उक्त वीडियेा में जैसा कि मैने गाया है
कल भी सुरज निकलेगा कल भी पंछी गायेगें.....कल भी मार्केट खुलेगा कल भी ईटीएफ आयेगें
इसलिए आज कुछ नहीं खरीदा कल का ईतंजार करेगें
दिनांक 27.04.2023 व 28.04.2023
उक्त दोनों दिनों में 2.50 पीएम के आस पास गूगल शीट में निम्न 3 ईटीएफ ही आ रहे थे
MAHKTECH
KOTAKIT
AXISTECETF
जो तीनों ही पहले से मेरे पास है व कोई भी उनकी पिछली खरीद से ज्यादा गिरा हुआ नहीं है। अभी दुकान में कतिपय ईटीएफ 3 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा भी दिखाने लगे हैं परन्तु पहली मुनाफा बुकिंग के लिये कम से कम 6 प्रतिशत टारगेट का इंतजार है।
दिनांक 02.05.2023
आज HNGSNGBEES के 12 शेयर 283.74 के भाव पर लिये।
दिनांक 03.05.2023
आज शीट में कोई नया शेयर नहीं आने व पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं होने से कोई शेयर नहीं लिया
दिनांक 04.05.2023, 05.05.2023, 08.05.2023
पिछले 3 दिनों से शीट में कोई नया शेयर नहीं आने व पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं होने से कोई शेयर नहीं लिया
पिछले कुछ दिनों से शीट में लिये हुये शेयर ही आ रहे हैं व कोई भी शेयर ऐसा नहीं है जो पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हो। इसलिये कुछ फोलोवर्स व्यथित हो गये हैं उनके प्रश्न आने लगे हैं कि सर ऐसा चला तो रोज मुनाफा कैसे होगा?
आपकी बात सही है पर व्यथित नहीं होना है जब कोई सेक्टर गिरेगा तो कुछ दिनों तक लगातार खरीददारी भी ट्रिगर करेगा हमें उस समय भी व्यथित नहीं होना है व सिस्टम से काम कर रहें है तो अच्छा है कि अगले दिन का इंतजार करें।
जब कोई सेक्टर बढेगा व उसके ईटीएफ मुनाफा देने लगेगें तब भी हमें एक दिन में एक ही ईटीएफ में मुनाफा बुक करना है जिसमें 6 प्रतिशत से उपर मुनाफा हो व सबसे ज्यादा मुनाफा हो। आज AXISTECETF 4 प्रतिशत से उपर मुनाफा दिखा भी रहा है परन्तु हम 6 प्रतिशत का इंतजार कर रहे हैं।
इसलिये सब्र रखें विधि पर श्रद्धा व टारगेट आने के इंतजार तथा खरीददारी के लिये ट्रिगर नहीं होने पर सबूरी इस विधि के मूल मन्त्र है।
दिनांक 09.05.2023
कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ
दिनांक 10.05.2023
आज 2.50 पर MONQ50 द्वितीय स्थान पर था जो उसकी पिछली खरीद से 2.50 प्रतिशत गिरा हुआ था इसलिये 52.10 पर इसके 65 शेयर ले लिये
दिनांक 11.05.2023
कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ
दिनांक 12.05.2023
विश्व भर में चांदी के दामों में भारी गिरावट आ जाने से आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से प्रथम रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ HDFCSILVERआज 71.34 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।
दिनांक 15.05.2023
आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से 2nd रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ SILVERBEES आज 71.82 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।
दिनांक 16.05.2023
आज प्रथम तीनों स्थानों पर सिल्वर ईटीएफ थे जिनमें से 1st रेंक वाला सिल्वर ईटीएफ DSPSILVETF आज 71.62 के मूल्य पर 47 शेयर लिये हैं।
दिनांक 17.05.2023
कोई नया शेयर नहीं ना ही पिछली खरीद से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ
दिनांक 18.05.2023
आज लिस्ट में दूसरे स्थान पर SILVER नामक ईटीएफ नया आया। पहले के कोई भी ईटीएफ 2.50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं गिरे हुये हैं। इसलिये आज SILVER ईटीएफ के 73.18 के औषत मूल्य पर 46 शेयर ले लिये।
आज कमेंट में एक प्रश्न अच्छा पुछा गया कि यदि लिस्ट में प्रथम 3 स्थान पर कोई नया शेयर हो तथा पिछले में से कोई 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ भी प्रथम 3 स्थान में कहीं हो तो पहले नया शेयर लेना है या ऐवरेज पहले करना है।
इसका सीधा सा उतर है नये शेयर को हमेंशा पहले प्राथमिकता देनी है। ऐवरेज को तभी करना है जब नया शेयर लिस्ट में नहीं हो। व ऐवरेज के लिये अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे होने की शर्त तो है ही।
दिनांक 19.05.2023
आज लिस्ट में प्रथम 3 स्थानों पर कोई नया शेयर नहीं था ना ही कोई शेयर पिछली खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ था। परन्तु आज दुकान का एक ईटीएफ AXISTECHETF टारगेट क्रोस करके 6.10 प्रतिशत मुनाफे में था आप इस तस्वीर में देखियेः-
अब मैं यदि पुरे 6 प्रतिशत का मुनाफा कमाता तो मुझे लिमिट प्राईस 293.51 रखना था क्यों कि मार्केट प्राईस पर यदि में बेचता तो मैने निम्न तस्वीर के अनुसार देखा कि मार्केट में खरीदने वाले आर्डर 293.01 पर है। इसलिये मैं कम से कम 293.51 पर बेचना चाहता था अतः मैनें भी लालच किया तथा तथा 6.10 प्रतिशत के अतिंम ट्रेडिंग प्राईस पर 293.79 पर ही लिमिट आर्डर डाला जो कि ट्रेडिंग का आखरी आधा घंटा बचा था व ट्रिगर ही नहीं हुआ।
अब कुछ फोलोवर्स मुछं मरोड़ेगें कि देखो हम तो पहले ही कहते थे ईटीएफ में लिक्वीडीटी प्रबोलम होती है आप जब बेचना चाहतें हैं तो बिकता नहीं। परन्तु अरे मेरे ज्यादा होशियारो ऐसा नहीं है ये सिर्फ आपके वहम डाला गया है। ये लिक्वीडीटी प्रोब्लम नहीं है उपर की तस्वीर में आपने देखा ही है कि मार्केट में बायर के आर्डर हैं 292.17 पर बेचो तो 9989 शेयर भी कोई खरीदना चाहता है मुझे तो सिर्फ 13 ही बेचनें है। समस्या लिक्वीडीटी की नहीं है समस्या वेल्यूएशन की है यहां आजकल लाईव आई एनएवी भी आप जीरोधा पर देख सकते हैं जो मैने उस समय देखी व उसका स्क्रीनशॉट ले लिया आप भी देखियेः-
अर्थात 293.58 इसकी एनएवी के अनुसार ईसका फेयर वैल्यूएशन है मैं इसके एक पैसा भी कम करके आर्डर डालता अर्थात 293.57 भी डालता से मेरी पुस्तक एसआईपी के चम्तकार से आर्थिक आजादी कैसे पायें में बताये अनुसार इन्टरमीडिएटरीज की एल्गोरीदम से अपने आप मेरे लिये बॉय आर्डर लग जाता।
परन्तु मैने ऐसा किया नहीं क्यों कि मैं भी एनएवी से उपर ही बेचना चाहता था कोई बात नहीं मैं कल का ईतंजार करूंगा।
दिनांक 22.05.2023
आज राजस्थान में महाराणा प्रताप जयंति की छुट्टी थी इसलिये मैं यह भूल गया कि आज मार्केट खुला है मैने आज शेयर मार्केट की भी छुट्टी ही मान ली व दिन में परिवार के साथ अच्छा लंच करके सो गया बाद में याद आया महाराणा प्रताप जयंति की छुट्टी सिर्फ राजस्थान में होती है व आज शेयर मार्केट बंद नहीं था परन्तु अब क्या कर सकते हैं कल देखते हैं।
दिनांक 23.05.2023
आज अपना ईटीएफ AXISTECETF 9.41 प्रतिशत प्रोफिट में आ गया आप निम्न तस्वीर में देख सकतें हैंः-
इसलिये मार्केट प्राईस पर ही बेच दिया जो एलटीपी से थोड़ा सा कम अर्थात 302.97 की जगह 302.01 पर ही बिका परन्तु फिर भी 9 प्रतिशत से ज्यादा पहला प्रोफिट मिला।
वाह दुकान अब प्रोफिट देना चालु हो गयी है इस पहले प्रोफिट को गणेश जी के मदिंर में अर्पित किया जायेगा जिसका व्लोग बनाकर महेश चन्द्र कौशिक सीमा की रसोई चैनल पर डाल Diya Hai। आप लोग जरूर देखना व इस पहले प्रोफिट वाले गणपति मदिंर के व्लोग के नीचे कमेंट करना ताकि मुझे पता लगे कि कितने लोग ये पढ़ते व सीखते हैं।
Video Link:- https://youtu.be/ePReyYLeO8c
आप उक्त तस्वीर में देख सकते हैं कि ICICITECH 8.72 प्रतिशत प्रोफिट पर व ITBEES 7.70 प्रतिशत प्रोफिट पर था परन्तु इनको आज नहीं बेचना दुकान का सिस्टम है कि एक दिन में सिर्फ एक ही शेयर बिकेगा ताकि रोज कमाई चालु रहे इसलिये यदि ये प्रोफिट में बने रहते हैं तो इनको आगामी 2 दिनों में बेचा जायेगा।
जो रोज आईटी सेक्टर में निवेश से परेशान हो रहे थे उनको अब सिस्टम समझ आ गया होगा।
साथ ही आज 23 मई 2023 को ही सिल्वरबीज ईटीएफ प्रथम तीन स्थानों पर भी था व 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ भी था। याद रखें ऐवरेज करने के लिये 3 शर्तें पूर्ण होनी चाहिये अर्थात 1. अतिंम खरीद से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा होना व 2. शीट में प्रथम 3 रैंक पर होना व 3. प्रथम 3 रैंक वाले पहले से खरीदे हुए होने से आज खरीद हेतुकोई नया ईटीएफ उपलब्ध नहीं होना।
ये तीनो शर्तें पूर्ण होने से आज सिल्वरबीज ईटीएफ के 48 शेयर 69.96 के भाव पर ले लिए
दिनांक 24.05.2023
आज ICICITECH बेचा जो 7.40 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 248.40 प्रोफिट मिला
दिनांक 25.05.2023
आज ITBEES बेचा जो 6.25 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 208.86 प्रोफिट मिला
दिनांक 26.05.2023
आज KOTAKIT बेचा जो 6.08 प्रतिशत प्रोफिट में था उस पर खर्चे काटकर 407.66 प्रोफिट मिला इस पर ज्यादा प्रोफिट मिलने का कारण इसमें निवेश एक बार ऐवरेज किया हुआ था जो 6705.79 का निवेश था।
अब दुकान चालु हो गयी है रोज प्रोफिट होने लगे हैं। अभी भी दो आईटी ईटीएफ 6 प्रतिशत से ज्यादा प्रोफिट में है परन्तु दुकान का नियम है रोज एक ही ईटीएफ बेचेगें। यदि ऐवरेज किया हुआ हो तो ऐवरेज सहित एक ETF बेचेगें जैसे जो आज KOTAKIT बेचा वो एक बार ऐवरेज हुआ था परन्तु ऐवरेज चाहे कितनी ही बार हो बेचते समय एक साथ बेचेगें जैसे आज एक साथ बेचा है।
अब आपके पूर्ण विधि समझ आ गयी होगी इसलिये आगे मैं इस ब्लोग पोस्ट को अपडेट नहीं करूंगा। परन्तु आगे इस विधि में कम्पाउंडिंग के तड़के के साथ 2 लाख से 10 करोड़ बनानें की पूर्ण विधि डवलप कर ली है जिसका वीडियो मेरे चैनल पर अलग से आने वाला है।
अमेजन पर मेरी पुस्तकों का लिंकः- https://amzn.to/3KzEYEM
मेरे यूटयूब चैनल का लिंकः- https://www.youtube.com/channel/UC8AhWQSB09yTlNVp6Y4aACw
मेरी पत्नी सीमा की रसोई के कुकिंग चैनल का लिंकः- https://www.youtube.com/@SeemaKiRasoi
हमारे व्लोग महेश चन्द्र कौशिक सीमा की रसोई का लिंकः-https://www.youtube.com/@MaheshKaushikSeemaKiRasoiVlogs