साथियो नमस्कार
मेरे पास पिछले कुछ दिनों से फोलावर्स की ऐसी ई मेल रिक्वेस्ट आ रही थी कि मैं आपको VWAP मैथ्ड व डीविडेंड मैथ्ड से खरीदने के लिये निफ़्टी के शेयरों के नाम बताऊं क्यों कि मेरा जो पिछला मैथ्ड से निफ़्टी के बेस्ट स्टोक सेलेक्ट करने का वीडियो था उसमें एनएसई ने जब से नयी वेबसाईट लांच की है तब से ऐसे शेयर की खोजबीन करना कुछ मुश्किल हो गया है यद्पि अभी भी आप एनएसई की पुरानी वेबसाईट को एक्सेस कर सकते हैं पर आखिर तो जब नयी वेबसाईट पुरी तरह काम करने लगेगी तब पुरानी को हटा लिया जायेगा।
तो आज से मैं प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को मेरे हिन्दी ब्लोग पर आपके लिये ऐसे निफ़्टी के पांच शेयर-पांच शेयर तलाश करके उनके नाम बताया करूंगा जो मैथ्ड से स्विंग ट्रेड करने के लिये बेस्ट हैं।
Video for VWAP Method:-
हमें सिर्फ 4.5 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत रिर्टन के लिये स्विंग ट्रेड ही करना है इसलिये ज्यादा कोई फण्डामेन्टल हम नहीं देखेगें हम सिर्फ उपर के वीडियो के अनुसार यह देखेगें कि शेयर ने उसके सालाना न्यूनतम स्तर से कम से कम 20 प्रतिशत उपर का बेस बना लिया है तथा उसका बाजार वर्तमान भाव उसके उच्चतम स्तर से नीचे गिरने से नहीं होकर उसके निचले स्तर से उपर कम से कम 20 प्रतिशत उपर बढ़ने के कारण है
इनका चयन करने के लिये मैने जिस विधि का प्रयोग किया है वो आप इस वीडियो में समझ सकते हैं-
तो 19 जनवरी 2020 के ये पांच शेयर निम्न प्रकार है-
VWAP मैथ्ड से स्विंग ट्रेड करने के लिये निफ़्टी के पांच शेयर:-
1. Grasim Industries Limited- ग्रासीम का 17 जनवरी 2020 का वर्तमान बाजार मूल्य 767.90 रूपये का है ग्रासीम का सालाना उच्चतम
स्तर 959.80 का था जो उसने 27 मई 2019 को बनाया था इसके बाद ग्रासीम इण्डस्टीज लगातार गिरता ही रहा तथा उसने न्यूनतम स्तर 633.60 का 7 अक्टूम्बर 2019 को बनाया उसके बाद ग्रासीम इण्डस्टीज 21 प्रतिशत के उपर बढ़कर 767 रूपये 90 पैसे तक आ गया है इसलिये मुझे लगता है इसका बेस बन गया है अब इसमें स्विंग ट्रेड VWAP मैथ्ड से करें तो ज्यादा रिस्क नहीं है ।
2. Infosys- इन्फोसिस का 17 जनवरी 2020 का वर्तमान बाजार मूल्य 767.45 रूपये का है Infosysका सालाना उच्चतम स्तर 847 का था जो
उसने 6 Sept 2019 को बनाया था इसके बाद Infosys लगातार गिरता ही रहा तथा उसने न्यूनतम स्तर 615.10 का 23 अक्टूम्बर 2019 को बनाया उसके बाद Infosys 24 प्रतिशत के उपर बढ़कर 767 रूपये 45 पैसे तक आ गया है इसलिये मुझे लगता है इसका बेस बन गया है अब इसमें स्विंग ट्रेड VWAP मैथ्ड से करें तो ज्यादा रिस्क नहीं है ।
3. Cipla-सिप्ला का 17 जनवरी 2020 का वर्तमान बाजार मूल्य 479.95 रूपये का है Cipla का सालाना उच्चतम स्तर 586 का था जो उसने 27
May 2019 को बनाया था इसके बाद Cipla लगातार गिरता ही रहा तथा उसने न्यूनतम स्तर 389.55 का 11 अक्टूम्बर 2019 को बनाया उसके बाद Cipla 23 प्रतिशत के उपर बढ़कर 479 रूपये 95 पैसे तक आ गया है इसलिये मुझे लगता है इसका बेस बन गया है अब इसमें स्विंग ट्रेड VWAP मैथ्ड से करें तो ज्यादा रिस्क नहीं है ।
4. Vedanta Ltd:-वेदान्ता का 17 जनवरी 2020 का वर्तमान बाजार मूल्य 159.35 रूपये का है Vedanta का सालाना उच्चतम स्तर 202.25 का था जो
उसने 16 Jan 2019 को बनाया था इसके बाद Vedanta लगातार गिरता ही रहा तथा उसने न्यूनतम स्तर 125.30 का 22 Aug 2019 को बनाया उसके बाद Vedanta 27 प्रतिशत के उपर बढ़कर 159 रूपये 35 पैसे तक आ गया है इसलिये मुझे लगता है इसका बेस बन गया है अब इसमें स्विंग ट्रेड VWAP मैथ्ड से करें तो ज्यादा रिस्क नहीं है ।
5. Bharti Infratel Ltd:-भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड का 17 जनवरी 2020 का वर्तमान बाजार मूल्य 216 रूपये का है Bharti Infratel का सालाना
उच्चतम स्तर 335 का था जो उसने 8 Feb 2019 को बनाया था इसके बाद Bharti Infratel लगातार गिरता ही रहा तथा उसने न्यूनतम स्तर 176.35 का 30 Oct 2019 को बनाया उसके बाद Bharti Infratel 22 प्रतिशत के उपर बढ़कर 216 रूपये तक आ गया है इसलिये मुझे लगता है इसका बेस बन गया है अब इसमें स्विंग ट्रेड VWAP मैथ्ड से करें तो ज्यादा रिस्क नहीं है ।
इस विधि से स्टोक सेलेक्शन में बीच में जी इन्टरटेनमेंट जैसे कुछ ऐसे स्टोक भी मिले थे जिनमें प्रमोटर्स के शेयर गिरवी रखे थे उन कंपनियों को मैने स्कीप कर दिया क्यों कि दूध का जला हुआ छाछ भी फूुंक फूंक कर ही पीता है मैं नहीं चाहता मेरा कोई प्यारा फोलोवर स्विगं ट्रेडिंग में भी किसी शेयर में ट्रेप हो जाये इसलिये पुरा दिन कमर झूका कर एक एक निफटी का शेयर छान छान कर ये पांच शेयर आपके लिये निकाले हैं आगे भगवान की इच्छा है।
ये इन पांच शेयरों की रिसर्च रिपोर्ट नहीं है ये सिर्फ ट्रेडिंग के लिये कौनसे शेयर अच्छे हो सकते हैं वो छांट कर दिये है इसलिये इनमें मैने सेबी के नियमों के तहत आवश्यक तीन साल के डाटा ग्राफ डिस्कलेमर डिस्कलोजर आदि नहीं दिये फिर भी मान कर चलें कि जो सलाह मैं आपको देता हूं उनमें मेरी खुद की व मेरी पत्नी की होल्डिंग होती ही है यहां सिप्ला व इन्फोसिस में हमारी होल्डिंग है इसलिये इन दो शेयरों में हमारा व्यक्तिगत इन्टरेस्ट है। यद्पि ये कोई रिसर्च रिपोर्ट व रेकमाडेंशन नहीं है सिर्फ मैने जो एक स्कैनर बताया था उसके अनुसार निफटी के शेयरों को आपको स्कैन करके दिया है।
यदि इनमें आप स्विंग ट्रेड करते है व आपको 4.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत प्रोफिट अगले महिने के तीसरे रविवार तक मिल जाता है तो भी आप वापस इन्ही में रिपीट कर सकते हैं अगले महिने के 3सरे रविवार को वापस इसी विधि से स्कैन कर 5 शेयर प्रकाशित करेगें उस समय इनमे से जो शेयर बाहर हो जाये उसे प्रोफिट बुक हो जाने के बाद नये शामिल शेयर से बदल सकते हैं पुरी विधि के लिये आपको उपर दिये वीडियो देखने होगें या 41 ट्रेडिंग टिप्स पुस्तक पढ़नी होगी ।
My Books Link:- https://amzn.to/30yw038
डिवीडेंन्ड मैथ्ड वाले शेयर-
Video for Dividend Method:-
इसके लिये आप निम्न लिंक पर जाकर अपकमिंग डिविडेन्ड पेयिंग स्टोक देख सकते हैं अभी निफटी 50 का ऐसा कोई स्टोक नहीं है जो आगामी 5 सप्ताह बाद डिवीडेन्ड देने वाला हो जब भी होगा इस लिंक पर अपडेट हो जायेगा:-
आपको ये आलेख कैसा लगा कमेंट में अपने सुझाव अवश्य देवें
सादर
आपका अपना
महेश चन्द्र कौशिक
पिछली कुछ रिकमाडेंशन/ रिसर्च रिपोर्ट के लिंक:-