बुधवार, 15 अगस्त 2018

शेयर बाजार में आयकर की खेती अर्थात इन्कम टैक्स हार्वेस्टिंग क्या है? What is Income Tax Harvesting In Stock Market?

साथियो नमस्कार
लम्बे समय के बाद आपसे मुखातिब होने के लिये माफी चाहता हूं।
आप ये आर्टिकल पूरा पढेगें तो आपके इतने दिन का इंतजार व्यर्थ नहीं जायेगा आज के आलेख में मैं आपको कुछ औपचारिक बातों व सीमा जी ( सीमा कौशिक मेरी पत्नी है व सीमा की रसोई यूटयूब चैनल पर खाना बनाना सीखाती है व उससे हुयी कमायी से निवेश करती है ये सब इस ब्लोग के पीछे के भागों में पुराने फोलोवर पढ चुके हैं) के पोर्टफोलियो की वर्तमान स्थिति बताने के बाद आपको इन्कम टैक्स की खेती कैसे करते हैं उसके बारे में बताउंगा।
जीं हा इन्कम टैक्स की खेती कैसे करते हैं ये एक जाना माना तरिका है जिसे अमेरिका में इन्कम टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं एक बार ट्रम्प साहब पर अमेरिका की राजनीति में आरोप लगे थे कि आप अपनी कमायी पर पुरा टैक्स नहीं देते तब ये मुददा सामने आया था कि उन्होने कोई गैर कानुनी काम नहीं किया उन्हानें जो किया था उसे टैक्स हार्वेस्टिंग अर्थात इन्कम टैक्स की खेती कहते है जो पूरी तरह कानूनी है जिसमें शेयर बाजार में हुये कैपिटल गेन्स पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता तो सीमा जी की कहानी के बाद आज इसी टैक्स हार्वेस्टिंग को आप लोग सीखेगें।
मेरे लम्बे समय तक ब्लोग लेखन व यूटयूब से दूर रहने का कारण मेरी व मेरी पत्नी की आयकर की विवरणीका का हिसाब तैयार करने व रिर्टन फाईल करने में व्यस्त रहना रहा है अब चूंकि दोनो इन्कम टैक्स रिर्टन फाईल कर दी है इसलिये मैं शांतिपूर्वक वापस ब्लोग लिख पा रहा हूं।
अब मैं आपको सबसे पहले सीमा के पोर्टफोलियो की एक जुलाई 2018 से लेकर आज तक की स्थिति बताता हूं।
जैसा कि आप जानते हैं कि काफी सारे शेयर हो जाने से सब की 200 डीएमए ट्रेक करने का समय नहीं मिलने से हमने रिवर्स ट्रेड में बेचे गये सभी शेयर वापस ले लिये थे। 
अब मैं आपको बार बार बैलेंस शीट तो बनाकर नहीं दिखा पाउंगा क्यों कि ऐसा करने पर मेरे दुसरे ब्लोग व रिसर्च रिपोर्टस अपडेट नहीं हो पाती है और मेरा सारा समय ये हिन्दी ब्लोग ही खा जाता है इसलिये आपको सीधे सीमा का पोर्टफोलियो शेयर कर रहा हूं आप देख सकते हैं कि अब उसकी शेयर बाजार की दुकान बन गयी है।
शेयर बाजार की दुकान क्या है?
जैसा कि मैने मेरी पुस्तक शेयर बाजार में सफल कैसे हों में बताया था कि आपको दुकानदार की तरह अलग अलग कंपनियों के शेयर होल्ड करके रखने चाहिये तथा जिसमें भी 20 प्रतिशत से उपर मुनाफा मिले उसको ले लेना चाहिये। 
बाकी होल्ड करके रखने चाहिये ये बचे हुये शेयर यदि अच्छी डिवीडेंट पेय करने वाली कंपनियों के होगें तो एक न एक दिन मुनाफे में बिक ही जायेगें तथा दुकानदार का सामान तो खराब होता है पर ये शेयर आपको रखे रखे डिविडेंड देते हैं।
जो ज्यादा जानकारी चाहें वो मेरी उक्त पुस्तक इस लिंक से खरीद सकते हैंः-
 तो अब ज्यादा समय बरबाद न करके सीमा की दुकान में रखा सामान सीधे देख लिजिये मैं आईसीआईसीआई के डीमेट खाते की इमेज शेयर कर रहा हूं आपको पता चल जायेगा कि हमने अनुशासनहीनता नहीं की है तथा सभी शेयर वो ही ले रखें हैं जो आपको बताये थे। 
तथा 1 जुलाई के बाद मेरी पुस्तक का जो 2018-19 का संस्करण आया था उसके अनुसार प्रत्येक बुधवार रेंक 1 से शेयर लिये हैं आप इस पोर्टफोलियो में वेदांता, हीरोमोटोकोर्प हिन्दूस्तान पैट्रोलियम के शेयर देख सकते हैं।
जिन्होनें अभी तक 2018-19 का ये संस्करण नहीं लिया है उनके लिये अभी भी लेट नहीं हुयी है इस पुस्तक का ई बुक संस्करण इस लिंक से ले सकते हैं:-https://amzn.to/2PaUSYv
 व पोथी डोट कोम से पैपरबैक संस्करण भी छपवा दिया है जो इस लिंक पर देखेंः-
ये रहा है सीमा जी की दुकान के माल का स्क्रीनशोट:-
 

1 जुलाई के बाद इस दुकान में रखे शेयरों ने निम्न प्रकार से डीविडेंड आय दी है जो कर मुक्त आय हैः-
14/08/2018 InterGlobe Aviation Dividend 42.00
09/08/2018 Blue Star Limited Dividend 80.00
08/08/2018 Magma Fincorp Dividend 26.00
03/08/2018 Exide Industries Dividend 20.80
02/08/2018 Bata India Dividend 32.00
30/07/2018 SKF Ltd Dividend 48.00
25/07/2018 Supreme Petrochem Dividend 63.00
02/07/2018 Dewan Housing Finance Dividend 27.50
कुल मिला कर 339.30 रूपये Dividend से भी कमाये 
साथ ही 8 Aug 2018 को सीमा ने बाटा इंडिया के शेयर बेच कर 20 प्रतिशत से उपर 1250 रूपये का लाभ भी बुक किया।
तो इस साल नियम क्या रहेगा? प्रत्येक बुधवार को 6900 रूपये का एक नया शेयर लेना। बुधवार को ही चैक करेगें जो जो शेयर 20 प्रतिशत से उपर लाभ में होगें उनको बेच लेगें। बाकी के होल्ड रखेगें व डीविडेंड का मजा लेगे।
होल्ड रखे शेयरों का क्या होगा?
अरे भाई उनसे तो खेती करेगी सीमा।
किस चीज की खेती करेगी ?
जिसकी खेती ट्रम्प साब करते थे या करते हैं।
लो आप समझ गये होगें इन होल्ड रखे शेयरों से ही इन्कम टैक्स की खेती करते हैं।
चलिये अब आपको इन्कम टैक्स की खेती करना सीखाते हैं।
पुरे साल हम किताब के हिसाब से हर बुधवार को शेयर लेगें व दुकान में रखे जो जो शेयर 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे में होगें उनको बेचते जायेगें।
साल के अतं में 20 March 2019 के बाद देखेगें सीमा के पोर्टफोलियो में कौनसे शेयर ऐसे हैं जो नुकसान में हैं।
हम नुकसान वाले सभी शेयरों को बेचकर नुकसान बुक कर लेगें व उसी दिन उसी समय उन्ही शेयरों को उतनी उतनी ही मात्रा में वापस खरीद लेगें।
इससे क्या फायदा होगा?
इससे हमारे शेयरों की संख्या में कोई अन्तर नहीं आयेगा क्यों कि हम उसी दिन उसी समय उतने ही शेयर वापस ले लेगें जितने बेच कर नुकसान बुक किया था।
पर जो नुकसान हमनें बुक किया था उस नुकसान को हम 20 प्रतिशत मुनाफा बुक करते रहने से जो शोर्ट टर्म कैपिटल गेन्स हुआ उसमें से कम कर सकते हैं।
कैसे?
मान लिजिये 20 मार्च 2019 तक सीमा 20 प्रतिशत से उपर मुनाफे वाले शेयरों को बेचते बेचते कुल 60000 रूपये की कमायी करती है तो आयकर कानुन के तहत इस पर 15 प्रतिशत की दर से 9000 रूपये शोर्टटर्म कैपिटल गैन्स देना पड़ता।
अब 20 मार्च को हमारे पास मान लिजिये जो शेयर होल्ड रखे हैं उनमें हमें कुल मिलाकर 45000 का नुकसान हो रहा है तो हम इस नुकसान को बुक करके हाथों हाथ शेयर वापस खरीद लेगें तो ये 45000 का नुकसान 60000 के प्रोफिट में से कम करने पर साल का नेट प्रोफिट 15000 ही बचा अब इस पर ही शोर्ट टर्म कैपिटल गेन्स 15 प्रतिशत की दर से 2250 रूपये ही चुकाना पड़ेगा तो 9000 के स्थान पर 2250 ही टैक्स बना इसलिये ये हुयी 6750 के इन्कम टैक्स की खेती ।
तो है ना मजेदार बिजनेस जिसमें ना तो गोदाम खरीदना ना माल सड़ने का डर उल्टा माल पड़े पड़े डीविडेन्ड देता है सो अलग। तथा हमारे बिजनेस में ना कोई जीएसटी भरना पड़ता है इसमें आयकर भरना पड़ता है उसके भी ज्यादातर भाग की  खेती बचे हुये शेयरों से हो जाती है ।
जिनके टैक्स हार्वेस्टिंग समझ नहीं आयी उनके लिये शेयर बाजार में कैपिटल गैन्स टैक्स पर मेरा एक पुरा नया वीडियो मेरे यूटयूब चैनल पर आने वाला है।
Link of my channel
आप कमेंट करके बतायें आपको मेरा ये आलेख कैसा लगा। 
क्या किसी को ये रहस्य समझ में आया कि सीमा ने पिछले साल एक कंपनी के शेयर में 6400 निवेश किये पर इस साल के शेयरों जैसे वेदांता हीरोमोटोकोर्प, इन्टर ग्लोब एवियेशन आदि में 6900-6900 का निवेश क्यों किया है किसी को समझ में आ गया हो तो कमेंट करके बताये नही तो अगले भाग में इस पर प्रकाश डालूगां।
सादर। आपके प्यार से लबालब कमेंटों की प्रतिक्षा में यदि जबाब नहीं दे सकूं तो अग्रिम माफी मांगते हुये आपका
महेश चन्द्र कौशिक
Key Words:- Income Tax Harvesting In stock Market Mahesh Kaushik Knowledge About Income Tax harvesting, How to save long term and short term capital gain tax

Matched Content