सोमवार, 29 अप्रैल 2024

ऐसी जादुई गुगल फायनेंस शीट बनाना सीखें जो खुद बतायेगी अभी कौनसे ईटीएफ में एसआईपी करने का उचित समय है।

  साथियो नमस्कार,

आज मैं आपको एक ऐसी Automatic Google Finance शीट बनाना सीखाने जा रहा हूं जो गूगल फाइनेंस से ऑटोमेटिक अपडेट होगी व आपको यह शीट बतायेगी कि अभी कौनसे सेक्टर के ईटीएफ में एसआईपी करने का उचित समय आ गया है।

इस प्रकार की शीट बनानें के लिये सिर्फ डेस्कटाॅप या लैपटाॅप का ही इस्तेमाल कीजिये क्यों कि मोबाईल पर शीट के फाॅर्मुला टाईप करने में दिक्कत होती है एक बार शीट बना लेने के बाद आप चाहें तो इसे गूगल शीट्स ऐप डाउनलोड करके मोबाईल पर भी खोल व देख सकतें हैं परन्तु शीट बनानें में शुरू में आपको डेस्कटाॅप या लैपटाॅप का ही इस्तेमाल करना चाहिये। 


इसको हम स्टेप बाॅय स्टेप बनाना सीखेगें। सबसे पहले गूगल ड्राईव ओपन करें। यदि आपको यहां लिखे हुये स्टेप समझने में असुविधा हो रही है तो यूटयूब पर मैने इसका वीडियो बनाकर सभी स्टेप समझा रखें हैं आप यह वीडियो निम्न लिंक से देख सकते हैंः- https://www.youtube.com/watch?v=kA_h4VeuOaw



Drive में जाकर New पर क्लीक किजिये व फिर Google Sheets पर क्लीक किजिये इससे Untitled Spreadsheet नाम से एक नयी Google Sheet  Open हो जायेगी।

इस शीट में Untitled Spreadsheet पर क्लीक करके आप इसके नाम को Change कर सकतें हैं। आप अपनी इच्छा से कोई भी नाम दे सकते हैं जैसे यहां पर मैं Best ETF for SIP नाम दे रहा हूं।

शीट बनानें के सभी स्टेपस व इस शीट के पीछे मेरा क्या लाॅजिक काम करता है वो सब इस वीडियो में समझाये गये हैं ब्लाॅग पर मैं इस शीट में प्रयुक्त होने वाले फाॅर्मूले दे रहा हूं ताकि आपको वीडियो में फाॅर्मूला देखकर टाईप करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप यहां से फाॅर्मूले काॅपी करके अपनी शीट में पेस्ट कर सकते है।

शीट में प्रयुक्त होने वाले फॉर्मूले अब इस प्रकार हैः-

CMP के लिये फॉर्मूला:- =GOOGLEFINANCE(A2,"price")

124 DMA Ke Liye Formula:-

 =AVERAGE(QUERY(SORT(GOOGLEFINANCE(A2,"price",TODAY()-248,TODAY()),1,0),"select Col2 limit 124"))

SRTV Ka Formula:- =C2/D2

Link:- 

अब शीट में सभी कॉलम को  सेलेक्ट करें Data Menu में जाये उसमें Short Range सेलेक्ट करें फिर Adavanced Shorting Option में जाकर कॉलम E को Short कर लेवें इससे सबसे उपर वो ETF आ जायेगें जिनका रेशो इस समय सबसे कम चल रहा है। आप इस में मासिक एसआईपी लगभग 12 माह के लिये कर सकते हैं।

इस शीट में का प्रयोग कैसे करना है उसके लिये मेरी पाठशाला सीरीज के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के वीडियेा देख लेवें इसकी पूरी प्लेलिस्ट का लिंक निम्न हैः- https://www.youtube.com/watch?v=zQuN-TPh5oM&list=PL-X8WTMcEbY-AbygfL6h3QAofkvDPBhxV&pp=gAQBiAQB

बधाई हो अब आपकी खुद की शीट तैयार हो गयी है ये आपने खुद बनायी है इसलिये इसमें कभी कोई शेयर जोड़ना हो जोड़ सकते हैं कभी किसी का कोड चेंज हो कोई शेयर इन्डेक्स में से हटे या नया जुड़े तो आप अपनी शीट खुद सम्पादित कर सकते हैं आपको मुझे ई मेल करने की जरूरत नहीं होगी।

जो आलसी है इतनी भेजामारी नहीं करना चाहते वो मेरी शीट जिसका लिंक https://docs.google.com/spreadsheets/d/1QIJkk-aRJa2R9q3JcSDk7olffTGp5EOuOzGpk-gqOVY/edit?usp=sharing  है व वीडियो की में भी दिया है उसको खोलकर File Menu में जाकर Make a Copy पर क्लीक करके सीधे अपने Google Drive में नये नाम से  Save कर लेगें तो भी वो उसको Edit कर सकते हैं।

जो महाआलसी व महानालायक हैं उनका भी स्वागत है क्यों कि क्लास में सभी प्रकार के विधार्थी होते हैं तो मेरे महाआलसी व महानालायक प्यारे विधार्थियों आप शीट को सीधे मेरे लिंक से ओपन करना उसके लोड होने में कुछ टाईम लेगेगा क्यों कि मेरे 4 लाख फॉलोवर्स हैं उनमें से 99 प्रतिशत आपकी श्रेणी के ही हैं वे सब शीट खोलेगें तो शीट पर लोड होने से वो बहुत धीरे 5 मिनट में लोड होगी कभी कभी एरर भी देगी तो रिफ्रेश करना फिर आप उस शीट को यूज कर सकते हैं। इसमें कभी एडिट वगैरा की जरूरत हो तो आप खुद तो कर नहीं सकते आप मुझे ई मेल कर देना मुझे टाईम मिला तो अपडेट हो जायेगी ।

सादर

महेश चन्द्र कौशिक

थोड़ा कमेंट करके जायें आपके कमेंट पढ़कर मुझे खशी होगी

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

मार्केट चाहे उपर हो या नीचे यह गूगल फाइनेंस शीट बनायें व इससे सेलेक्ट करें स्विगं ट्रेडिंग के लिये बेस्ट स्टाॅक्स

 साथियो नमस्कार,

आज मैं आपको एक ऐसी Automatic Google Finance शीट बनाना सीखाने जा रहा हूं जो गूगल फाइनेंस से ऑटोमेटिक अपडेट होगी व मार्केट चाहे उपर हो या नीचे आप इस गूगल फाइनेंस शीट को बनाकर इससें स्विगं ट्रेडिंग के लिये बेस्ट स्टाॅक्स सेलेक्ट कर सकते हैं। 


इस प्रकार की शीट बनानें के लिये सिर्फ डेस्कटाॅप या लैपटाॅप का ही इस्तेमाल कीजिये क्यों कि मोबाईल पर शीट के फाॅर्मुला टाईप करने में दिक्कत होती है एक बार शीट बना लेने के बाद आप चाहें तो इसे गूगल शीट्स ऐप डाउनलोड करके मोबाईल पर भी खोल व देख सकतें हैं परन्तु शीट बनानें में शुरू में आपको डेस्कटाॅप या लैपटाॅप का ही इस्तेमाल करना चाहिये।

इसको हम स्टेप बाॅय स्टेप बनाना सीखेगें। सबसे पहले गूगल ड्राईव ओपन करें। यदि आपको यहां लिखे हुये स्टेप समझने में असुविधा हो रही है तो यूटयूब पर मैने इसका वीडियो बनाकर सभी स्टेप समझा रखें हैं आप यह वीडियो निम्न लिंक से देख सकते हैंः- https://www.youtube.com/watch?v=b0sofgWSPdw

Drive में जाकर New पर क्लीक किजिये व फिर Google Sheets पर क्लीक किजिये इससे Untitled Spreadsheet नाम से एक नयी Google Sheet  Open हो जायेगी।

इस शीट में Untitled Spreadsheet पर क्लीक करके आप इसके नाम को Change कर सकतें हैं। आप अपनी इच्छा से कोई भी नाम दे सकते हैं जैसे यहां पर मैं Best Stocks for Darvas Box Theory Swing Trading नाम दे रहा हूं।

अब शीट में सबसे पहली पंक्ति का शीर्षक देवें REIT and INVIT इसमें हम REIT and INVIT शेयरों में से कौनसे शेयर अभी स्विंग ट्रेडिंग करने लायक है उनका चयन करेगें।

पहले खाने में  Reit Invit के नाम देवें मेरी महेश कौशिक की पाठशाला की कक्षा एक में बताये गये वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=8GYcwJeSRKI के अनुसार हम सिर्फ NIfty Riet Invit Index में आने वाले 7 प्रमुख Reit Invit का चयन करके पहले कॉलम में उनके नाम लिखेगें व दूसरे कॉलम में उनके BSE Code लिखेगें।

BSE code इसलिये लिखें हैं क्यों कि Google Finance अभी NSE Code के डाटा से  Reit Invit नहीं पकड़ता इसलिये इसमें हमें Reit Invit  के लिये BSE Code की जरूररत होगी।

शीट में प्रयुक्त होने वाले फॉर्मूले अब इस प्रकार हैः-

CMP के लिये फॉर्मूला:- =GOOGLEFINANCE(B3,"price")

52 Week High =GOOGLEFINANCE(B3,"high52")

52 week high date:- =to_date(index(sort(GOOGLEFINANCE(B3, "high", today()-52*7, today(), "DAILY"),2,0),2,1))

52 week Low =GOOGLEFINANCE(B3,"low52")

52 Week Low Date =to_date(index(sort(GOOGLEFINANCE(B3, "low", today()-52*7, today(), "DAILY"),2,1),1,1))

Output =if(AND(G3>E3),"Stock in green zone","Stock in red zone")

फिर शीट के Formate Menu में जाये Conditional Formatting का चयन करें उसमें रेंज H3:H9 में से Formate Cell if :- Text Contains चयन करें Boxt में green लिखें फिर कलर में green कलर का चयन करके Done कर देवें इससे जिन Cells में green शब्द होगा वो हरे कलर से हाईलाईट हो जायेगी

इसी प्रकार फिर शीट के Formate Menu में जाये Conditional Formatting का चयन करें उसमें रेंज H3:H9 में से Formate Cell if :- Text Contains चयन करें Boxt में red लिखें फिर कलर में red कलर का चयन करके Done कर देवें इससे जिन Cells में green शब्द होगा वो red कलर से हाईलाईट हो जायेगी

नीचे प्लस का निशान दिया है उससे एक नयी शीट एडड करके उसमें Nifty Large Mid Cap 250 Index के 250 स्टॉक के एनएसई कोड भरें तथा पहले वाली शीट से सभी फॉर्मूला कॉपी करके लगा देवें यहां ध्यान रखें B3 के जगह A3 करना है क्यों कि यहां बीएसई कोड वाला बी कॉलम नहीं है।

ज्यादा जानकारी के लिये वीडियो में दिखायी गयी मेरी शीट में से फॉर्मूला देख सकते हैं।

Link:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1X9Qay0Y2-2YYKqcs_z5WUYf1C17RPrQPU9H6DaPftPI/edit?usp=sharing

अब शीट में सभी कॉलम को  सेलेक्ट करें Data Menu में जाये उसमें Short Range सेलेक्ट करें फिर Adavanced Shorting Option में जाकर कॉलम सी को Short कर लेवें इससे सबसे उपर वो शेयर आ जायेगें जिन्होने बहुत समय पहले 52 वीक हाई बनाया था अर्थात ये बहुत समय से कन्सोलीडेट हो रहे हैं इसलिये पहले इनमें प्राथमिकता से ट्रेड करनी है।

इस शीट में का प्रयोग कैसे करना है उसके लिये मेरी पाठशाला सीरीज के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 3 तक के वीडियेा देख लेवें इसकी पूरी प्लेलिस्ट का लिंक निम्न हैः- https://www.youtube.com/watch?v=zQuN-TPh5oM&list=PL-X8WTMcEbY-AbygfL6h3QAofkvDPBhxV&pp=gAQBiAQB

बधाई हो अब आपकी खुद की शीट तैयार हो गयी है ये आपने खुद बनायी है इसलिये इसमें कभी कोई शेयर जोड़ना हो जोड़ सकते हैं कभी किसी का कोड चेंज हो कोई शेयर इन्डेक्स में से हटे या नया जुड़े तो आप अपनी शीट खुद सम्पादित कर सकते हैं आपको मुझे ई मेल करने की जरूरत नहीं होगी।

जो आलसी है इतनी भेजामारी नहीं करना चाहते वो मेरी शीट जिसका लिंक उपर भी दिया है व वीडियो की में भी दिया है उसको खोलकर File Menu में जाकर Make a Copy पर क्लीक करके सीधे अपने Google Drive में नये नाम से  Save कर लेगें तो भी वो उसको Edit कर सकते हैं।

जो महाआलसी व महानालायक हैं उनका भी स्वागत है क्यों कि क्लास में सभी प्रकार के विधार्थी होते हैं तो मेरे महाआलसी व महानालायक प्यारे विधार्थियों आप शीट को सीधे मेरे लिंक से ओपन करना उसके लोड होने में कुछ टाईम लेगेगा क्यों कि मेरे 4 लाख फॉलोवर्स हैं उनमें से 99 प्रतिशत आपकी श्रेणी के ही हैं वे सब शीट खोलेगें तो शीट पर लोड होने से वो बहुत धीरे 5 मिनट में लोड होगी कभी कभी एरर भी देगी तो रिफ्रेश करना फिर आप उस शीट को यूज कर सकते हैं। इसमें कभी एडिट वगैरा की जरूरत हो तो आप खुद तो कर नहीं सकते आप मुझे ई मेल कर देना मुझे टाईम मिला तो अपडेट हो जायेगी ।

सादर

महेश चन्द्र कौशिक

थोड़ा कमेंट करके जायें आपके कमेंट पढ़कर मुझे खशी होगी

Matched Content